PDA

View Full Version : गीत सरिता


Chitralekha
06-12-2012, 09:54 PM
मित्रो, खास आपके लिए हाज़िर है गीत सरिता जिसमे हम लोग नए पुराने फ़िल्मी गानों के बोल पोस्ट किया करेंगे।

धन्यवाद

Chitralekha
06-12-2012, 10:21 PM
फिल्म : साजन बिना सुहागन (१९७८)
गीत: इन्दीवर
संगीत : उषा खन्ना
स्वर : येशुदास



मधुबन खुशबु देता है सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है

सूरज न बन पाए तो बनके दीपक जलता चल
फूल मिले या अंगारे सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है अश्कों को दमन देता है
जीना उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है

चलती है लहराके पवन के सांस सभी की चलती रहे
लोगों ने त्याग दिए जीवन के प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है

Chitralekha
06-12-2012, 10:22 PM
फिल्म : टूटे खिलौने (१९७८)
गीत : कैफ़ी आज़मी
संगीत : बप्पी लहेरी
स्वर : येशुदास



माना हो तुम बेहद हसीं ,ऐसे बुरे हम भी नहीं
देखो कभी तो प्यार से ,डरते हो क्यूँ इकरार से

खुलता नहीं कुछ दिलरुबा , तुम हम से खुश हो या हो खफा
तिरछी नजर , तीखी अदा ,लगते हो क्यूँ बेजार से
देखो कभी तो प्यार से ,डरते हो क्यूँ इकरार से

तुम दो कदम , दो साथ अगर , आसान हो जाये सफ़र
छोडो भी ये दुनिया का डर, तोड़ो न दिल इनकार से
देखो कभी तो प्यार से ,डरते हो क्यूँ इकरार से

Chitralekha
06-12-2012, 10:23 PM
फिल्म : स्वामी ( १९७७ )
गीत : अमित खन्ना
संगीत : राजेश रोशन
स्वर : येशुदास



का करूँ सजनी, आए न बालम
खोज रही हैं पिया परदेसी अँखियाँ - २
आए न बालम जब भी कोई, आहट होए, मनवा मोरा भागे
देखो कहीं, टूटे नहीं, प्रेम के ये धागे
ये मतवारी प्रीत हमारी
छुपे न छुपाए - (२)
सावन हो तुम मैं हूँ तोरी बदरिया
आये न बालम, का करूँ... भोर भई और, साँझ ढली रे, समय ने ली अंगड़ाई
ये जग सारा, नींद से हारा, मोहे नींद न आई
मैं घबराऊँ, डर डर जाऊँ
आए वो न आए - (२)
राधा बुलाए कहाँ खोए हो कन्हैय्या
आए न बालम, का करूँ...

arvind
07-12-2012, 11:32 AM
चित्रलेखा जी, बहुत सुंदर प्रस्तुति है।

aspundir
09-12-2012, 01:41 PM
सुंदर प्रस्तुति...................