PDA

View Full Version : बैंक खाते नहीं खोले तो होगी कार्रवाई


ravi sharma
18-12-2012, 06:36 AM
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद शहरी गरीबों के स्मॉल अकाउंट खोलने से इनकार करना बैंक अधिकारियों को भारी पड़ेगा। वंचित लोगों की शिकायत पर कार्रवाई होगी। इसकी निगरानी के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर एक कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है। यह अगले हफ्ते तक पूरी तरह से काम करना प्रारंभ कर देगा।

ravi sharma
18-12-2012, 06:37 AM
उल्लेखनीय है कि गैस सब्सिडी के साथ जननी सुरक्षा योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी तमाम सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे हितग्राही के बैंक खाते में आना है। इसके लिए दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खाते खोले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक शहरी क्षेत्रों में ही बड़ी संख्या में वंचित तबके के पास बैंक खाते नहीं हैं। वजह इस तबके के पास एड्रेस और आईडी प्रूफ का न होना। बैंक नो योर कस्टमर (केवाईसी) के शर्तें पूरी किए बिना बैंक खाते नहीं खोल सकती। इसी को ध्यान में रखकर आरबीआई ने पिछले वर्ष स्मॉल अकाउंट का नियम बनाया था। ये खाते बिना किसी प्रूफ के खोले जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी बैंकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
यहां करें शिकायत
- टोल फ्री नंबर 18002334035
- कार्यालय : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 9 अरेरा हिल्स, जेल रोड, भोपाल- 462011

ravi sharma
18-12-2012, 06:37 AM
क्यों है जरूरत
- गांव से शहर प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपए का चेक मिलता है। बैंक खाता न होने के कारण वंचित तबका जरूरत होने के बाद भी पैसा नहीं ले सकता।
- वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राही चेक लेकर भटकते रहते हैं।

ravi sharma
18-12-2012, 06:37 AM
यह था नियम
स्माल अकाउंट का आरबीआई के नियम 2 (ए) में प्रावधान है। इसके तहत व्यक्ति किसी भी बैंक की शाखा में एक फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकता है। उसे सिर्फ दो फोटो संलग्न करना पड़ेगी। खाता खुलवाने के बाद उसे नो योर कस्टमर (केवाईसी) की शर्तें पूरी करने के लिए एक साल मिलेगा।
जो बैंक इस योजना के तहत जरूरतमंद तबके के खाते नहीं खोल रहे हैं, वे वास्तव में देश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। हमारे कॉल सेंटर में आने वाली शिकायतों को सीधे केंद्रीय वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजा जाएगा। जहां दोषी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
- उमेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, लीड बैंक

malethia
18-12-2012, 07:02 AM
अति ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए धन्यवाद ,मित्र ..............
आप द्वारा प्रदान की गयी जानकारियाँ प्रत्येक सदस्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगी !आप समय समय पर आप हमें ऐसी नयी जानकारियों से अवगत कराते रहें !

ravi sharma
18-12-2012, 07:05 AM
अति ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए धन्यवाद ,मित्र ..............
आप द्वारा प्रदान की गयी जानकारियाँ प्रत्येक सदस्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगी !आप समय समय पर आप हमें ऐसी नयी जानकारियों से अवगत कराते रहें !
:iagree::egyptian::hello:धन्यवाद

abhisays
18-12-2012, 07:07 AM
रिज़र्व बैंक के यह काफी अच्छा कदम उठाया है। रवि जी आपको यह जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद। :rep::rep: