PDA

View Full Version : ठीक है ..??


malethia
24-12-2012, 11:54 AM
चलती बस में गैंग रेप के बाद पूरे देश में लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के नाम संदेश दिया। लेकिन इस संदेश की सारी गंभीरता उसी वक्त खत्म हो गई, जब संदेश खत्म होने के बाद पीएम ने पूछा 'ठीक है।' गलती से पीएम का यह पूछना टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो गया और लोगों ने इसे हाथोंहाथ ले लिया। देखते ही देखते #TheekHai ट्विटर में टॉप पर आ गया। पेश हैं #TheekHai के कुछ टॉप ट्वीट्स:

‏Bhaskar Chatterjee ‏@BhaskarChat
क्या मजाक है। भारत के प्रधानमंत्री भाषण खत्म करने के बाद कैमरामैन से पूछ रहे हैं कि ठीक है। क्या सोनिया वहां खड़ी थीं?

The Bad Doctor ‏@doctoratlar


डियर मनमोहन सिंह, जब आप बोल चुके तो हम सबने जाना कि आपका चुप रहना ही बेहतर होता है।

Faking News ‏@fakingnews
LOL! #TheekHai भारत में ट्रेंड कर रहा है। सरकार को ट्रेंडिग टॉपिक्स सेंसर करने की इजाजत देकर ट्विटर अरबों कमा सकता है।

palki sharma ‏@palkisu
अब मैंने जाना कि प्रधानमंत्री को अहम मुद्दों पर क्यों नहीं बोलने दिया जाता। वह चीजों को बदतर ही करते हैं।

Malay Lakhani ‏@malaylakhani
जब प्रधानमंत्री एक साधारण से स्टेटमेंट के अप्रूवल के लिए कैमरामैन से पूछते हैं, तो वह खुद देश के लिए कड़े फैसले कैसे ले पाएंगे?

Arvind Narayanan ‏@narvind0110
उन्हें माफ कर दो... यह बस रोबॉट में एक प्रोग्रामिंग की गड़बड़ी थी, जो कि #theekhai!

Rima Kallingal ‏@rimakallingal
मुझे लगता है कि सरकार लोगों का मूड हल्का करने के लिए एक जोकर के बाद दूसरा जोकर भेज रही है। पहले HM, फिर PM!!!

आम आदमी ‏@ShatrughanSingh
अरे यार, मनमोहन सिंह पर इतना गुस्सा मत दिखाओ। वह तो सोनिया जी से उसी तरह पूछ रहे थे, जैसे एक अच्छा इंप्लॉयी अपने बॉस से काम के फीडबैक के बारे में पूछता है कि #TheekHai

Niha Masih ‏@NihaMasih
मुख्यमंत्री कहती हैं कि उनके हाथ बंधे हैं, गृह मंत्री कहते हैं कि उन्हें पद संभाले केवल 4 महीने ही हुए हैं। पीएम कहते हैं कि ठीक है। क्या कोई थोड़ा जिम्मेदार हो सकता है?

साभार - नवभारत टाइम्स

Teach Guru
24-12-2012, 12:25 PM
बहुत बढ़िया...........

bindujain
24-12-2012, 09:52 PM
चलती बस में गैंग रेप के बाद पूरे देश में लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के नाम संदेश दिया। लेकिन इस संदेश की सारी गंभीरता उसी वक्त खत्म हो गई, जब संदेश खत्म होने के बाद पीएम ने पूछा 'ठीक है।' गलती से पीएम का यह पूछना टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो गया और लोगों ने इसे हाथोंहाथ ले लिया। देखते ही देखते #TheekHai ट्विटर में टॉप पर आ गया। पेश हैं #TheekHai के कुछ टॉप ट्वीट्स:

‏Bhaskar Chatterjee ‏@BhaskarChat
क्या मजाक है। भारत के प्रधानमंत्री भाषण खत्म करने के बाद कैमरामैन से पूछ रहे हैं कि ठीक है। क्या सोनिया वहां खड़ी थीं?

The Bad Doctor ‏@doctoratlar


डियर मनमोहन सिंह, जब आप बोल चुके तो हम सबने जाना कि आपका चुप रहना ही बेहतर होता है।

Faking News ‏@fakingnews
LOL! #TheekHai भारत में ट्रेंड कर रहा है। सरकार को ट्रेंडिग टॉपिक्स सेंसर करने की इजाजत देकर ट्विटर अरबों कमा सकता है।

palki sharma ‏@palkisu
अब मैंने जाना कि प्रधानमंत्री को अहम मुद्दों पर क्यों नहीं बोलने दिया जाता। वह चीजों को बदतर ही करते हैं।

Malay Lakhani ‏@malaylakhani
जब प्रधानमंत्री एक साधारण से स्टेटमेंट के अप्रूवल के लिए कैमरामैन से पूछते हैं, तो वह खुद देश के लिए कड़े फैसले कैसे ले पाएंगे?

Arvind Narayanan ‏@narvind0110
उन्हें माफ कर दो... यह बस रोबॉट में एक प्रोग्रामिंग की गड़बड़ी थी, जो कि #theekhai!

Rima Kallingal ‏@rimakallingal
मुझे लगता है कि सरकार लोगों का मूड हल्का करने के लिए एक जोकर के बाद दूसरा जोकर भेज रही है। पहले HM, फिर PM!!!

आम आदमी ‏@ShatrughanSingh
अरे यार, मनमोहन सिंह पर इतना गुस्सा मत दिखाओ। वह तो सोनिया जी से उसी तरह पूछ रहे थे, जैसे एक अच्छा इंप्लॉयी अपने बॉस से काम के फीडबैक के बारे में पूछता है कि #TheekHai

Niha Masih ‏@NihaMasih
मुख्यमंत्री कहती हैं कि उनके हाथ बंधे हैं, गृह मंत्री कहते हैं कि उन्हें पद संभाले केवल 4 महीने ही हुए हैं। पीएम कहते हैं कि ठीक है। क्या कोई थोड़ा जिम्मेदार हो सकता है?

साभार - नवभारत टाइम्स

:iagree:ठीक है :iagree:

aspundir
24-12-2012, 10:39 PM
बहुत बढ़िया...........

sombirnaamdev
24-12-2012, 10:42 PM
The Bad Doctor ‏@doctoratlar


डियर मनमोहन सिंह, जब आप बोल चुके तो हम सबने जाना कि आपका चुप रहना ही बेहतर होता है।

sahi kaha

Awara
25-12-2012, 07:51 PM
दिल्ली में हुए गैंग रेप मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए दूरदर्शन के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
लेकिन बात इतनी सी नहीं है..


हुआ यूं कि दूरदर्शन वाले आए नहीं तो एएनआई वालों से रिकार्डिंग कराई गई और उस रिकार्डिंग के संपादन में छूट गए प्रधानमंत्री के दो शब्द...ठीक है...और फिर सोशल मीडिया में इस ठीक है की भद कर दी गई. ज़ाहिर था गाज गिरी जो अपना काम करने लेट से पहुंचे जिसकी वजह से ये सब शायद हुआ.



प्रधानमंत्री के संदेश को रिकॉर्ड करने के लिए दूरदर्शन की टीम को सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचना था. लेकिन दूरदर्शन की कैमरा टीम नौ बजकर चालीस मिनट पर प्रधानमंत्री आवास पहुंची. जबकि इंजीनियरिंग टीम के कर्मचारी सुबह दस बजे के बाद ही पहुंच पाए.

इसके चलते ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई पर अपना संदेश रिकॉर्ड कराया. एएनआई की टीम भी वहां दूरदर्शन के साथ प्रधानमंत्री का संदेश रिकॉर्ड करने के लिए पहुंची थी.
एएनआई की इस रिकॉर्डिंग को बिना संपादन के सभी न्यूज़ चैनलों पर दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री रिकॉर्डिंग के बाद ‘ठीक है’ कहते सुनाई पड़ते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की काफी आलोचना भी हुई. हालांकि बाद में इस रिकॉर्डिंग का संपादन करके उसे दुरुस्त कर लिया गया.

दूरदर्शन के सूत्रों के मुताबिक पांच कर्मचारियों की निलंबन का इस चूक से कोई लेना देना नहीं है.
बताया जा रहा है दो कैमरामैन और तीन इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

हालांकि इन कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स, रोड पर पहुंचने वाली सभी सड़कों पर लगे जाम के चलते ही वे समय पर नहीं पहुंच पाए थे.

सोमवार के इंडिया गेट इलाके में आम लोगों के धरना प्रदर्शन और इस प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस के किए इंतज़ामों के चलते शहर में ट्रैफिक का बुरा हाल था. इसके अलावा एक वजह ये भी बतायी जा रही है कि बहुत कम समय के नोटिस पर इन कर्मचारियों को रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचना था. जो संभव नहीं हो पाया.

jai_bhardwaj
27-12-2012, 11:00 PM
साभार : अंतरजाल


महामहिम जी,
न्याय चाहिए

लाठी-गोली पुलिस की टोली
नेताओं की मीठी बोली
पानी की वो तेज फुहारें
आँसू गैस खून
की होली

ऐसे जुल्म जबर्दस्ती का
अब हमको पर्याय
चाहिए

कभी कोख में मरना पड़ता
कभी-खाप-को-सुनना-पड़ता
महानगर की सड़कों पर भी
डर-डर के है चलना
पड़ता

घिसे पिटे पाठों से हटकर
एक नया अध्याय
चाहिए

करके जुल्म छूटते कामी
मिलती है हमको बदनामी
लाचारी कानून दिखाए
लोग निकालें
मेरी खामी

बहुत हुई असहाय व्यवस्था
अब तो कोई उपाय
चाहिए

- ओम प्रकाश तिवारी

Abhishek ojha
29-12-2012, 04:21 PM
Man mohan ji ne kya kahaa us per.

Ab kuchh kahane sunane se kuchh nahi hoga. Ab kuchh karne ka samay a gaya hai.