PDA

View Full Version : आप की राय


dipu
05-01-2013, 06:58 PM
05/01/13

क्या आप भाजपा नेता के इस बयान से सहमत हैं कि महिलाओं के 'मर्यादा' पार करने के कारण ही बलात्कार होते हैं?

:think:

bharat
06-01-2013, 03:46 AM
सिर्फ महिलाएं या सिर्फ पुरुष ही को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है! हर घटना में अन्य बहुत सी बातें होती हैं जो कारण बनती हैं या बन सकती हैं! लेकिन कितना ही बड़ा कारन क्यूँ न हो, इस पाप को जस्टिफाई नहीं कर सकता!

dipu
06-01-2013, 09:52 AM
:bravo: .................................................. :iagree:

dipu
06-01-2013, 10:03 AM
पुरुषोंमें टेस्टोस्टेरोन और सेरोटोनिन के विचलित प्रमाण की वजह से टेस्टोस्टेरोन की आक्रामकता उभरती है.
स्त्रियोंमें टेस्टोस्टेरोन की मात्रा २० गुना कम होती है .यही वजह होती है की स्त्रियाँ पुरुषोंकी तुलनामे कम आक्रमक व् निष्क्रिय होती है .होर्मोन्स की वजहसे शारीरिक समाधान के लिए तत्पर और आतुर दीखते है.
संस्कृति व् सभ्यता ने विवाह संस्थासे केवल मनुष्य प्रानीमे सेक्षुल बर्ताव को अ-मुक्त करनेकी संकल्पना है. जिसकी वजहसे आदिम प्रेरणा का अविष्कार अवरोधित होता है.
सेरोटोनिन उचित मात्रामे न रहनेसे और टेस्टोस्टेरोन की मात्र बढ़ जानेसे इस तत्परता में पुरुष नियंत्रण खो देता है. यही वजह होती है बलात्कार होनेकी..

जैसे एक पालतू बिल्ली भूखी न होने पर भी चूहा देखकर उस पर झडपति ही है.. क्युकी उसकी दिमागकी वायरिंग उसे मजबूर करती है

dipu
06-01-2013, 02:31 PM
https://fbcdn-sphotos-g-a.akamaihd.net/hphotos-ak-snc6/735147_402374859849577_611479468_n.jpg

miraclemack
07-01-2013, 11:14 AM
no we are not agree with BJP.

aksh
07-01-2013, 01:56 PM
05/01/13

क्या आप भाजपा नेता के इस बयान से सहमत हैं कि महिलाओं के 'मर्यादा' पार करने के कारण ही बलात्कार होते हैं?

:think:

गर्मी के मौसम मे आग लगने की सम्भावना बढ जाती है...और आग लगने की घट्नाये ज्यादा होती है पर इसका मतलब क्या निकाला जाये कि आग लगने की घटनाओ के लिये गर्मी का मौसम जिम्मेदार है...??

पर शायद गर्मी के मौसम से आग लगने की घटनाओ मे होने वाली बढोत्तरी का सही कारण समझ लिया जाये तो शायद इस कथन के सही मर्म को समझा जा सकता है...!!

bharat
07-01-2013, 02:12 PM
गर्मी के मौसम मे आग लगने की सम्भावना बढ जाती है...और आग लगने की घट्नाये ज्यादा होती है पर इसका मतलब क्या निकाला जाये कि आग लगने की घटनाओ के लिये गर्मी का मौसम जिम्मेदार है...??

पर शायद गर्मी के मौसम से आग लगने की घटनाओ मे होने वाली बढोत्तरी का सही कारण समझ लिया जाये तो शायद इस कथन के सही मर्म को समझा जा सकता है...!!

Mitra bahut hi complicated way mein baat kahi aapne. Do baar padhne k baad kuch kuch samajh aaya...

bharat
07-01-2013, 02:14 PM
गर्मी के मौसम मे आग लगने की सम्भावना बढ जाती है...और आग लगने की घट्नाये ज्यादा होती है पर इसका मतलब क्या निकाला जाये कि आग लगने की घटनाओ के लिये गर्मी का मौसम जिम्मेदार है...??

पर शायद गर्मी के मौसम से आग लगने की घटनाओ मे होने वाली बढोत्तरी का सही कारण समझ लिया जाये तो शायद इस कथन के सही मर्म को समझा जा सकता है...!!

Possible ho to debate vibhaag ke under kuch dusre sutron par bhi apne vichaar dein..