PDA

View Full Version : अजब-गजब


bindujain
08-01-2013, 05:49 PM
बाजी जीता जिंदगी हारा

http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/ZX9yG4PTo_8PMXmJv5s.Og--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9aW5zZXQ7aD0yNTA7cT04NTt3PTI0NA--/http://media.zenfs.com/en_us/News/ybrand.jagran.hi/08-01-2013-31hatk.jpg

ट्यूनिशिया। शर्त जीतने के लिए कुछ लोग किसी भी हद से गुजरने से गुरेज नहीं करते हैं। चाहे उन्हें इसका खामियाजा ही क्यों न भुगतना पड़े। यहां के एक आदमी पर शर्त जीतने का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसे अस्पताल पहुंचना पड़ा। शर्त तो वह जीत गया लेकिन असहनीय दर्द के चलते वह जीवन की बाजी हार गया। यहां के दो दोस्तों के बीच अंडे खाने की शर्त लगी। इसके अनुसार एक ने दूसरे को 28 अंडे खाने पर रकम देने की बात कही। ताव में आकर दूसरे युवक ने एक के बाद एक करके सभी 28 अंडे खा लिए। लेकिन यह क्या? थोड़ी ही देर में उसे शर्त महंगी पड़ गई, जब अंडों के सेवन से व्यक्ति के पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द इतना बढ़ गया कि उसे शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचाया न जा सका।

bindujain
09-01-2013, 04:34 AM
कौन अच्छा और कौन बुरा?

तीन व्यक्तियों के चरित्र निम्न प्रकार से हैं -

पहला व्यक्ति - राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए कुटिल राजनीतिज्ञों तथा ज्योतिषयों के परामर्श लेता है। उसकी दो प्रेमिकाएँ हैं। चेन स्मोकर है तथा दिन में 8-10 मार्टिनी पीता है।

दूसरा व्यक्ति - दो बार आफिस से निकाला जा चुका है, दोपहर तक सोता है, कॉलेज में अफीम का नशा करता था, प्रतिदिन शाम होने के बाद शराब का सेवन करता है।

तीसरा व्यक्ति - युद्धप्रिय वीर है, शुद्ध शाकाहारी है, धूम्रपान नहीं करता, विशेष अवसरों पर बियर पीने के अलावा शराब का सेवन नहीं करता, किसी महिला से किसी प्रकार का गलत सम्बन्ध नहीं है।

उपरोक्त तीन चरित्रों में से किसे अच्छा माना जाएगा और किसे बुरा?

अब मैं आपको बता दूँ कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट का चरित्र उपरोक्त पहले व्यक्ति जैसा था, विन्सटन चर्चिल का उपरोक्त दूसरे व्यक्ति जैसा और एडोल्फ हिटलर का उपरोक्त तीसरे व्यक्ति जैसा।

अब बताइये कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट, विन्सटन चर्चिल और एडोल्फ हिटलर में किसे अच्छा माना जाता है और किसे बुरा?

bindujain
09-01-2013, 04:36 AM
जानने योग्य कुछ रोचक बातें

जावा और सुमात्रा में करीब 3,500 प्रकार के रंग-बिरंगे पक्षी पाए जाते हैं।

जापान में करीब 3,000 प्रकार के फूल पाए जाते हैं हैं।

‘टर्न’ नाम की चिड़िया हर साल लगभग 20,000 मील का सफर तय करती है।

नारियल का पेड़ याने कि ‘पाम ट्री’ 6 मीटर से लेकर 30 मीटर तक ऊँचे होते हैं।

बैंक ऑफ अमरीका पहले बैंक ऑफ इटली के नाम से जाना जाता था।

सूर्य में पाई जाने वाली गैसों का 94 प्रतिशत केवल हाइड्रोजन गैस होती है।

विशुद्ध सोने के आभूषण बनाए ही नहीं जा सकते।




.

bindujain
09-01-2013, 04:47 AM
मोबाइल फोन से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारी

विश्व के 4 अरब से अधिक मोबाइल फोन में से लगभग 1 अरब स्मार्ट फोन हैं।

लगभग 3 अरब मोबाइल फोन sms के लिए सक्षम हैं और, शायद आपको विश्वास न हो, लगभग 1 अरब से कुछ कम मोबाइल फोन में sms की सुविधा ही नहीं है

कुल फेसबुक प्रयोगकर्ताओं का एक तिहाई हिस्सा लगभग बीस करोड़ मोबाइल फोन के द्वारा फेसबुक में आते हैं।

मोबाइल इन्टरनेट प्रयोग का 91% प्रतिशत सिर्फ सोशल नेटवर्क्स के लिए ही पयोग किया जाता है जबकि डेस्कटॉप इन्टरनेट प्रयोग का 79% हिस्सा ही सोशन नेटवर्क्स के लिए प्रयुक्त होता है।

संसार की कुल जनसंख्या के 70% प्रतिशत लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं।

सन् 2014 में मोबाइल इन्टरनेट प्रयोग डेस्कटॉप इन्टरनेट प्रयोग से आगे हो जाएगा।




.

bindujain
09-01-2013, 05:17 AM
आसाराम बोले, रेप पर कड़ा कानून मत बनाओ, ‘बाजारू’ औरतें..
http://hindi.in.com/media/images/2013/Jan/08jan_asram.jpg
नई दिल्ली। अध्यात्मिक गुरु आसाराम के दिल्ली गैंग रेप पीड़ित पर दिए विवादास्पद बयान की भारी आलोचना हो रही है। आसाराम ने सोमवार को बयान देकर दिल्ली गैंग रेप मामले में सारा दोष पीड़ित लड़की के सिर थोपने की कोशिश की। लेकिन आसाराम ने अपनी गलती पर माफी मांगने के बदले एक और बयान दे डाला। इस बार आसाराम ने रेप के खिलाफ कड़े कानून पर ही सवाल उठा दिये। आसाराम ने कहा कि पुरुषों के खिलाफ माहौल बन रहा है। महिलाओं की सुरक्षा हो इससे तो हम सहमत हैं। महिलाओं का सम्मान हम जितना बढ़ाना चाहते हैं उतना तो लोग सोच भी नहीं सकते हैं। फिर भी कानून ऐसा न बने कि कोई झूठा-मूठा, एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई बाजारू महिलाओं का इस्तेमाल करके कोई कानून का दुरुपयोग न करे।

bindujain
09-01-2013, 07:51 AM
दो महिनों तक अलमारी में छुपा के रखा, पिता को भी नहीं लगी बेटे के करतूत की भनक

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/09/1365_woman-in-cupbord.jpg

गुरदासपुर. गुरदासपुर की बाठ वाली गली निवासी कालेज का अध्यापक दो बच्चों की मां को बहला फुसला कर उसके साथ सात महीने तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे छुटकारा पाने की कोशिश की तो अध्यापक ने उसकी अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा।

उक्त अध्यापक ने दो महीने महिला को चंडीगढ़ में रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वह उसे अपने घर पर लाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला के पति की शिकायत पर अमृतसर की देहाती पुलिस ने रविवार देर रात को दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को गुरदासपुर के बाठ वाली गली स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसएसपी (ग्रामीण) अमृतसर प्रितपाल सिंह विर्क ने कर दी है। लेकिन उन्होंने महिला से दुष्कर्म और उसकी वीडियो रिकार्डिग के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उनका कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।

bindujain
09-01-2013, 07:59 AM
देर शाम लांघी थी घर की दहलीज, लौटी लुटी अस्मत के साथ

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/09/6107_rape-1.jpg

माहिलपुर (होशियारपुर). चब्बेवाल पुलिस ने सारंगवाल गांव में एक नाबालिगा को साजिश के तहत शादी का झांसा देकर घर से बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने और धमकियां देने के मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चब्बेवाल पुलिस के अनुसार मुख्यारोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सारंगवाल गांव की 15 वर्षीय नाबालिगा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके गांव का ही
युवक कमलजीत पुत्र रामकिशन पिछले कई दिनों से उससे शादी करने पर जोर देता था और धमकी भी दिया करता था। कमलजीत ने धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगा, जिसके लिए उसे जेल जाना पड़ेगा।
नाबालिगा ने आरोप लगाया कि कमलजीत का साथ उसकी मां पुष्पा भी दिया करती थी। सोमवार को वह देर सायं शौच के लिए घर से बाहर निकली तो कमलजीत ने उसे शादी का झांसा देकर उसे जबरदस्ती अगवा कर चग्गरां से फिर होशियारपुर अपनी बहन मंदीप कौर के घर ले गया व उसे जबरन कमलजीत के साथ कमरे में बंद कर दिया।

jai_bhardwaj
09-01-2013, 07:17 PM
कौन अच्छा और कौन बुरा?

तीन व्यक्तियों के चरित्र निम्न प्रकार से हैं -

पहला व्यक्ति - राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए कुटिल राजनीतिज्ञों तथा ज्योतिषयों के परामर्श लेता है। उसकी दो प्रेमिकाएँ हैं। चेन स्मोकर है तथा दिन में 8-10 मार्टिनी पीता है।

दूसरा व्यक्ति - दो बार आफिस से निकाला जा चुका है, दोपहर तक सोता है, कॉलेज में अफीम का नशा करता था, प्रतिदिन शाम होने के बाद शराब का सेवन करता है।

तीसरा व्यक्ति - युद्धप्रिय वीर है, शुद्ध शाकाहारी है, धूम्रपान नहीं करता, विशेष अवसरों पर बियर पीने के अलावा शराब का सेवन नहीं करता, किसी महिला से किसी प्रकार का गलत सम्बन्ध नहीं है।

उपरोक्त तीन चरित्रों में से किसे अच्छा माना जाएगा और किसे बुरा?

अब मैं आपको बता दूँ कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट का चरित्र उपरोक्त पहले व्यक्ति जैसा था, विन्सटन चर्चिल का उपरोक्त दूसरे व्यक्ति जैसा और एडोल्फ हिटलर का उपरोक्त तीसरे व्यक्ति जैसा।

अब बताइये कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट, विन्सटन चर्चिल और एडोल्फ हिटलर में किसे अच्छा माना जाता है और किसे बुरा?

मेरे विचार से तीसरी श्रेणी के व्यक्ति अधिक ठीक हैं क्योंकि उनमे एक ही प्रकार का व्यसन है ... वह है युद्धप्रियता का ... यदि इसे सकारात्मक दृष्टि से देखें तो इसे "नेतृत्व क्षमता" के रूप में समझ सकते हैं किन्तु यदि इसे नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं तो इस बुराई को अन्य अच्छाइयों के समक्ष कमतर आंकते हुए अनदेखा कर सकते हैं। एक बात यह भी संभव है कि कालान्तर में इस बुराई को अच्छाई में परिवर्तित भी किया जा सकता है।

bharat
10-01-2013, 07:14 AM
कौन अच्छा और कौन बुरा?

तीन व्यक्तियों के चरित्र निम्न प्रकार से हैं -

पहला व्यक्ति - राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए कुटिल राजनीतिज्ञों तथा ज्योतिषयों के परामर्श लेता है। उसकी दो प्रेमिकाएँ हैं। चेन स्मोकर है तथा दिन में 8-10 मार्टिनी पीता है।

दूसरा व्यक्ति - दो बार आफिस से निकाला जा चुका है, दोपहर तक सोता है, कॉलेज में अफीम का नशा करता था, प्रतिदिन शाम होने के बाद शराब का सेवन करता है।

तीसरा व्यक्ति - युद्धप्रिय वीर है, शुद्ध शाकाहारी है, धूम्रपान नहीं करता, विशेष अवसरों पर बियर पीने के अलावा शराब का सेवन नहीं करता, किसी महिला से किसी प्रकार का गलत सम्बन्ध नहीं है।

उपरोक्त तीन चरित्रों में से किसे अच्छा माना जाएगा और किसे बुरा?

अब मैं आपको बता दूँ कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट का चरित्र उपरोक्त पहले व्यक्ति जैसा था, विन्सटन चर्चिल का उपरोक्त दूसरे व्यक्ति जैसा और एडोल्फ हिटलर का उपरोक्त तीसरे व्यक्ति जैसा।

अब बताइये कि फ्रैंकलिन डी. रूजावेल्ट, विन्सटन चर्चिल और एडोल्फ हिटलर में किसे अच्छा माना जाता है और किसे बुरा?
कितनी अजीब बात है मित्र!!

bindujain
12-01-2013, 07:44 PM
शादीशुदा लोग जीते हैं लंबा जीवन!

लंदन। अकेले रहने वाले महिला और पुरूष की तुलना में शादी शुदा लोग अधिक लंबा जीवन जीते हैं। यह कुछ इस तरह का खुलासा है जिससे अकेले और खुशहाल रहने वाले महिला और पुरूष भी जल्द से जल्द अपना पार्टनर तलाश करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
ब्रिटेन के दैनिक ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि ऐसे महिला और पुरूष जो शादीशुदा हैं या रिश्तों को लंबे समय तक बनाए रखकर उनको स्थायित्व देते हैं। वे अकेले रहने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा दिन जीते हैं।
अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अगर व्यक्तित्व और व्यवहार पर भी नजर डाली जाए तो इस पर भी लंबा जीवन जीने में वैवाहिक स्थिति का बड़ा प्रभाव देखा जा सकता है।

bindujain
12-01-2013, 07:59 PM
कुत्ते का ऐसा रूप देखकर लोग शेर समझ बैठेhttp://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/dog11.jpg
वर्जीनिया। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में एक कुत्ते को किसी ने शेर का रूप देकर सड़क पर छोड़ दिया, लोग इससे इतना डरे की रात में पुलिस को फोन कर दिया। सड़क पर इस कुत्ते को देखकर पुलिस भी इतना डरी की उसने चिड़ियाघर में फोन करके इस बात की तसल्ली की कि कहीं वहां से शेर भाग तो नहीं गए।

bindujain
12-01-2013, 08:00 PM
15 साल की दुल्हन को मिला 90 साल के दूल्हे से तलाक!
दुबई। सऊदी अरब में 90 वर्षीय दूल्हे से जबरन विवाह कराए जाने के दो ही दिन बाद भाग जाने वाली 15 वर्षीय नाबालिग दुल्हन को आखिरकार तलाक मिल गया है।
हाल में 90 साल के बुजुर्ग के 15 साल की लड़की से शादी करने की खबर से मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी बवाल हुआ था। मानवाधिकार संगठनों ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। बुजुर्ग ने कहा था कि उसने लड़की के माता पिता को मेहर के रूप में 17 हजार 500 डॉलर की राशि दहेज देकर शादी रचाई थी। लड़की के पिता यमन मूल के हैं और मां सऊदी नागरिक हैं।

bindujain
12-01-2013, 08:25 PM
मुफ्त कपड़ों की कीमत!http://www.samaylive.com//pics/article/2013_01_12_04_36_38_PARIS%207.jpg
पेरिस में एक दुकानदार ने सिर्फ कच्छी में आने वाले ग्राहकों को कपड़े मुफ्त में देने का एलान क्या किया कि लोग दुकान पर टूट पड़े. यह ऑफर पहले सौ ग्राहकों के लिए था. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह सेल भी कच्छी के लिए ही थी. अंडरवियर पहनकर आने वालों को मुफ्त में अंडरवियर मिल रहा था. स्पेन के एक फैशन ब्रांड ने यह सेल लगाई थी. दुकान ने शर्त रखी थी कि सिर्फ कच्छी (अंडर-वियर) में आने वाले पहले सौ ग्राहकों को ही मुफ्त में कपड़े मिलेंगे.

bindujain
12-01-2013, 08:25 PM
मुफ्त कपड़ों की कीमत!http://www.samaylive.com//pics/article/2013_01_12_04_36_39_PARIS%202.jpg

bindujain
12-01-2013, 08:27 PM
मुफ्त कपड़ों की कीमत!http://www.samaylive.com//pics/article/2013_01_12_04_36_39_PARIS%203.jpg

bindujain
12-01-2013, 08:28 PM
मुफ्त कपड़ों की कीमत!

http://www.samaylive.com//pics/article/2013_01_12_04_36_42_PARIS%206.jpg
पेरिस में एक दुकानदार ने सिर्फ कच्छी में आने वाले ग्राहकों को कपड़े मुफ्त में देने का एलान क्या किया कि लोग दुकान पर टूट पड़े. यह ऑफर पहले सौ ग्राहकों के लिए था. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह सेल भी कच्छी के लिए ही थी. अंडरवियर पहनकर आने वालों को मुफ्त में अंडरवियर मिल रहा था. स्पेन के एक फैशन ब्रांड ने यह सेल लगाई थी. दुकान ने शर्त रखी थी कि सिर्फ कच्छी (अंडर-वियर) में आने वाले पहले सौ ग्राहकों को ही मुफ्त में कपड़े मिलेंगे.

bindujain
14-01-2013, 07:32 PM
मोबाइल फोन से सम्बन्धित कुछ रोचक जानकारी

विश्व के 4 अरब से अधिक मोबाइल फोन में से लगभग 1 अरब स्मार्ट फोन हैं।
लगभग 3 अरब मोबाइल फोन sms के लिए सक्षम हैं और, शायद आपको विश्वास न हो, लगभग 1 अरब से कुछ कम मोबाइल फोन में sms की सुविधा ही नहीं है।
कुल फेसबुक प्रयोगकर्ताओं का एक तिहाई हिस्सा लगभग बीस करोड़ मोबाइल फोन के द्वारा फेसबुक में आते हैं।
मोबाइल इन्टरनेट प्रयोग का 91% प्रतिशत सिर्फ सोशल नेटवर्क्स के लिए ही पयोग किया जाता है जबकि डेस्कटॉप इन्टरनेट प्रयोग का 79% हिस्सा ही सोशन नेटवर्क्स के लिए प्रयुक्त होता है।
संसार की कुल जनसंख्या के 70% प्रतिशत लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं।
सन् 2014 में मोबाइल इन्टरनेट प्रयोग डेस्कटॉप इन्टरनेट प्रयोग से आगे हो जाएगा।

bindujain
14-01-2013, 07:34 PM
जानने योग्य कुछ रोचक बातें

जावा और सुमात्रा में करीब 3,500 प्रकार के रंग-बिरंगे पक्षी पाए जाते हैं।
जापान में करीब 3,000 प्रकार के फूल पाए जाते हैं हैं।
‘टर्न’ नाम की चिड़िया हर साल लगभग 20,000 मील का सफर तय करती है।
नारियल का पेड़ याने कि ‘पाम ट्री’ 6 मीटर से लेकर 30 मीटर तक ऊँचे होते हैं।
बैंक ऑफ अमरीका पहले बैंक ऑफ इटली के नाम से जाना जाता था।
सूर्य में पाई जाने वाली गैसों का 94 प्रतिशत केवल हाइड्रोजन गैस होती है।
विशुद्ध सोने के आभूषण बनाए ही नहीं जा सकते।

bindujain
16-01-2013, 06:07 PM
यौवन मधुरस महिलाएं 34 की उम्र में ज्यादा सेक्सी

http://1.bp.blogspot.com/_5iTjgTOWDy0/Sl34d3PiAdI/AAAAAAAAAM4/qHWJLwVC0HU/s400/indian.jpg

आम तौर पर लोगों में यह मान्यता है कि उम्र ढलने के साथ सेक्स की चाहत भी घटती जाती है लेकिन ब्रिटेन में महिलाओं पर हुई एक रिसर्च एक अलग नजरिया प्रस्तुत करती है। रिसर्च के जरिए पता चला है कि महिलाएं 34 की उम्र में अपने आपको सबसे ज्यादा सेक्सी फील करती हैं। यानी कि 28 से 38 का वक्त महिलाओं के लिए सेक्स के लिहाज से सबसे ज्यादा अहम होता है।

अपने पूरे जीवनकाल में यही एक दौर ऐसा है जब वे न सिर्फ ज्यादा सेक्सी दिखती हैं बल्कि उनके भीतर कामेच्छा भी ज्यादा प्रबल होती है। ब्रिटेन में हुए सर्वे के तहत करीब 1000 महिलाओं के यौन जीवन का गहराई से सर्वे किया। सर्वे में महिलाओं से उनकी सेक्सुअल लाइफ के बारे में सवाल पूछे गए। खास बात यह है कि महिलाओं ने इन नितांत निजी सवालों का बड़े बिंदास अंदाज में जवाब दिया। सर्वे से यह भी पता लगा कि विवाहेत्तर संबंधों के प्रति रुझान भी इसी उम्र में ज्यादा देखने को मिलता है। आइए देखें उनके जवाबों से क्या नतीजे निकले।

सर्वे के दौरान ज्यादातर महिलाओं के जवाब से यह पता लगा कि ज्यादातर महिलाएं 34 की उम्र में खुद को सबसे ज्यादा सेक्सी फील करती हैं। करीब 56 फीसदी महिलाओं ने बताया कि वे जवानी की तुलना में बाद के दिनों में अपनी सेक्सुअल लाइफ से ज्यादा संतुष्ट रहीं। इतना ही नहीं 28 से 38 साल में वे सेक्स को सबसे ज्यादा एन्जवाय भी करती हैं। सर्वे में शामिल महिलाओं से यह भी पता लगा कि वे 45 से 60 साल के बीच 4.5 बार सेक्स करती थीं।

सेक्स अडवाइजर कैथरीन कहती हैं कि आमतौर पर हम सोचते हैं कि उम्र बढ़ने के साथ हमारी सेक्सुअल लाइफ पहले जैसी नहीं रह जाती। लेकिन ऐसा नहीं है। यह रिसर्च इसी बात की पुष्टि करती है कि महिलाएं बढ़ती उम्र के साथ भी सेक्सुअल लाइफ का आनंद उठाती हैं।

मनोवैज्ञानिकों का इस बारे में मानना है कि आम तौर पर 30 के बाद महिलाएं खुद को ज्यादा निश्चिंत महसूस करती हैं। इस उम्र तक उन्हें सेक्स का भी काफी अनुभव हो जाता है लिहाजा वे इसे ज्यादा एंज्वाय करती हैं। सेक्स के आरंभिक दिनों में योनि में होने वाली पीड़ा अथवा गर्भधारण के भय से भी धीरे-धीरे मुक्त होने लगती हैं।

इस उम्र तक आम तौर पर महिलाओं को सुरक्षित सेक्स का भी ठीक-ठाक आइडिया हो जाता है, लिहाजा वे पहले के मुकाबले पर-पुरुष से संबंध बनाने से नहीं हिचकतीं। उन्हें यह अंदाजा हो जाता है कि सुरक्षित यौन संबंध बनाने से वे किसी झंझट में नहीं फसेंगी, लिहाजा इस उम्र में वे विवाहेत्तर संबंधों की ओर ज्यादा आकर्षित होती हैं।

dipu
16-01-2013, 07:25 PM
very good information

anjaan
18-01-2013, 09:05 AM
बहुत ही रोचक सूत्र है, धन्यवाद :bravo::bravo::bravo:

bindujain
18-01-2013, 09:14 AM
:bravo::iagree:

jai_bhardwaj
09-02-2013, 07:21 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24737&stc=1&d=1360423295


किसी व्यक्ति के मोबाइल का बिल यदि 13 करोड़ आ जाए तो होश उड़ना स्वाभाविक है। कांदिवली के विश्वनाथ शेट्टी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

शेट्टी साहब पिछले 10 साल से एमटीएनएल का डॉल्फिन नेटवर्क यूज करते हैं। उनके पास पोस्टपेड कार्ड है। औसतन 1000 रुपये का बिल उनके पास हर माह आता है। वह बिल आते ही उसे जमा भी कर देते हैं। पिछले महीने उनके पास 1300 रुपये का बिल आया, वह भी उन्होंने जमा कर दिया। गत बृहस्पतिवार को जब फोर्ट से कांदिवली स्थित अपने घर लोकल ट्रेन से जा रहे थे, तो उनके मोबाइल पर एसएमएस आया, जिसमें उनके मोबाइल का नया बिल 13,18,47,813 रुपये बताया गया।

शेट्टी इस एसएमएस को देखकर घबरा गए और ट्रेन से उतरकर कांदिवली में ही सीधे सर्विस प्रोवाइडर के पास गए। वहां शेट्टी को बताया गया कि कांदिवली ऑफिस इस संबंध में कुछ नहीं कर सकता। यह एसएमएस बीकेसी ऑफिस से आया है, आप वहीं जाइए।

शेट्टी अगले दिन बीकेसी दफ्तर जाने की सोच ही रहे थे कि उनके पास 2 घंटे के अंदर दूसरा एसएमएस आया कि डीयर कस्टमर आप पिछले एसएमएस को इग्नोर कर दीजिए, आपका मोबाइल बिल है 1318 रुपये। शेट्टी को, स्वाभाविक है इस दूसरे एसएमएस से काफी राहत मिली। लेकिन, एमटीएनएल के इस सिस्टम एरर से शेट्टी की कुछ घंटे के लिए ही सही, नींद तो उड़ ही गई थी।

jai_bhardwaj
09-02-2013, 07:23 PM
चीन के तीस वर्षीय ली होंग्झिओं ने एक अनोखा विश्व कीर्तिमान बनाया है। पेशे से स्टंटमैन, ली ने लकड़ी की बनी हुई 23 बेन्चों अपने दांतों से 11 सेकंड तक साध कर उपस्थित जनसमुदाय को अचंभित कर दिया। प्रत्येक बेंच एक मीटर लंबी, 45 सेंटीमीटर ऊंची और तीन किलो वजनी थीं। ली से पहले का गिनीज रिकॉर्ड मात्र 14 बेन्चों का था।



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24738&stc=1&d=1360423416

jai_bhardwaj
09-02-2013, 07:24 PM
लंदन। आपने चोरी के एक से बढ़कर एक किस्से सुने होंगे लेकिन ऐसी शायद ही कोई घटना सुनी हो जिसमें चोरी से ज्यादा चोर चर्चित हुआ हो। यहां के एक पर्यटक के साथ चोरी की घटना के बाद जिसने भी चोर के बारे में सुना, दंग रह गया। हो भी क्यों न यह चोर इंसान नहीं बल्कि एक पक्षी जो था। हुआ यूं कि न्यूजीलैंड से एक परिवार छुट्टियों में यहां घूमने आया था। सैर सपाटे के दौरान एक स्थान पर खूबसूरत नजारे की तस्वीर खींचने के लिए इस परिवार ने हाइवे किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। सभी लोग फोटो उतारने में व्यस्त हो गए। आस-पास महौल सुरक्षित देख इन लोगों ने गाड़ी लॉक करने की जहमत नहीं उठाई इसी बीच एक तोता उड़ते हुए गाड़ी के पास आया और जब तक यह परिवार समझ पाता खिड़की से गाड़ी में प्रवेश कर बाहर पड़े सारे पैसे ले उड़ा। जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो परेशान पुलिस यह सोचती रह गई कि इस चोर को दबोचने के लिए किस जगह दबिश दे।

bindujain
10-02-2013, 09:00 PM
http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/slideshow/12-2011/2912/cow_291211.jpg
जय गौ माता

bindujain
10-02-2013, 09:01 PM
http://2.bp.blogspot.com/-ZTvoBXLpm90/UCZcZnqhyrI/AAAAAAAAAIo/U7Ek5AY1huM/s1600/gas-cylinder-as-post-office-letter-box-funny-jugaad.jpg
what n idea sirji