PDA

View Full Version : पोर्न के खिलाफ चुप्पी टूटनी चाहिए


ravi sharma
10-01-2013, 05:32 PM
पोर्न के खिलाफ चुप्पी टूटनी चाहिए

ravi sharma
10-01-2013, 05:33 PM
पहले पोर्न को लेकर शर्म आती थी अब पोर्न निर्भय होकर हमारे घर में घुस आया है। पोर्न के कारोबार में बड़े कारपोरेट घराने शामिल हैं,वे बड़ी निर्लज्जता के साथ पोर्न का धडल्ले से धंधा कर रहे हैं, सरकारी और निजी क्षेत्र की संचार कंपनियां पोर्न से अरबों डालर कमा रही हैं। जब से इंटरनेट आया है और ब्रॉडबैण्ड का कनेक्न आया है तब से हमारी केन्द्र सरकार भी जाने-अनजाने पोर्न का हिस्सा हो गयी है,प्लास्टिक मनी के प्रचलन में आने के बाद हमारी राष्ट्रीयकृत बैंक भी पोर्न की कमाई में शामिल हो चुकी हैं। आज पोर्न सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और सबसे कम उस पर बातें हो रही हैं।


भारतीय समाज की विशेषता है कि वह जिन सामाजिक बीमारियों का शिकार है उनके बारे में कभी भी गंभीरता के साथ चर्चा नहीं करता। इंटरनेट आने के बाद पोर्न का जितना तेज गति से विकास हुआ है उतनी तेज गति से किसी भी चीज का विकास नहीं हुआ। पोर्न ने हमारे सामाजिक जीवन में खासकर युवाओं के जीवन में जिस तरह का हस्तक्षेप और दखल शुरू किया है उसे यदि अभी तत्काल नहीं रोका गया तो भारतीय समाज की शक्ल पहचानने में नहीं आएगी।

dipu
10-01-2013, 05:43 PM
bilkul .................................................. ..

anjana
10-01-2013, 09:17 PM
Sahi kaha bandu