PDA

View Full Version : अब मर्जी से बदल सकेंगे गैस डीलर


dipu
12-01-2013, 10:30 AM
ट्रांसपेरेंसी पोर्टल के बाद ग्राहकों को नई मनचाही सेवा देते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने मोबाइल पोर्टिबिलिटी की तर्ज पर गैस वितरक पोर्टिबिलिटी योजना शुरू की है। पहले चरण में शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने योजना को चंडीगढ़ से शुरू किया। अगले चरण में इसे देश के 25 और उसके बाद अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। इसके तहत कोई भी एलपीजी ग्राहक एक कंपनी के एक वितरक से दूसरे के पास स्थानांतरित हो सकता है। इसके लिए ग्राहक के घर बदलने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।


दूसरे चरण में कंपनी बदलने की सेवा भी ग्राहकों को मिलेगी। इसके साथ ही मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन सेवा व एंड्रायड फोन के लिए सॉफ्टवेयर भी इजाद किया है। इसे स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने के बाद कोई भी व्यक्ति फोन से ऑनलाइन रिफिल बुकिंग, शिकायत करने के साथ ही उसे डिलीवर सिलेंडर की हिस्ट्री देख पाएगा।

abhisays
12-01-2013, 04:05 PM
यह तो अच्छी खबर है। :bravo:

dipu
12-01-2013, 04:05 PM
यह तो अच्छी खबर है। :bravo:

बिलकुल सही कहा आपने

arvind
12-01-2013, 04:12 PM
क्या अन्तर पड़ेगा बंधु? सभी तो एक ही थैले के चट्टे-बट्टे है।

हां, सरकार इसके द्वारा गैस मूल्यवृद्धि के मामले मे जो विरोध झेल रही है, उसपर मरहम लगाने का असफल प्रयास जरूर कर रही है।

arvind
12-01-2013, 04:14 PM
ट्रांसपेरेंसी पोर्टल के बाद ग्राहकों को नई मनचाही सेवा देते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने मोबाइल पोर्टिबिलिटी की तर्ज पर गैस वितरक पोर्टिबिलिटी योजना शुरू की है। पहले चरण में शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने योजना को चंडीगढ़ से शुरू किया। अगले चरण में इसे देश के 25 और उसके बाद अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। इसके तहत कोई भी एलपीजी ग्राहक एक कंपनी के एक वितरक से दूसरे के पास स्थानांतरित हो सकता है। इसके लिए ग्राहक के घर बदलने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। (आपकी जिंदगी से जुड़ी पांच खबरें, जरूर पढ़ें)


दूसरे चरण में कंपनी बदलने की सेवा भी ग्राहकों को मिलेगी। इसके साथ ही मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन सेवा व एंड्रायड फोन के लिए सॉफ्टवेयर भी इजाद किया है। इसे स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने के बाद कोई भी व्यक्ति फोन से ऑनलाइन रिफिल बुकिंग, शिकायत करने के साथ ही उसे डिलीवर सिलेंडर की हिस्ट्री देख पाएगा।

इसे हटा देना उचित होगा।

dipu
12-01-2013, 05:18 PM
Nice .........................................