PDA

View Full Version : लाइफस्टाइल


bindujain
12-01-2013, 08:04 PM
क्यों खास है बजाज पल्सर 200 एनएस!http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/pulsar_pulsar_1213.jpg
टॉप ड्राइव में बात बजाज पल्सर 200एनएच की। जो बजाज की सबसे सफल बाइक में से एक है। बजाज ने पल्सर में लगातार परिवर्तन किए हैं। जिसे लोगों ने पसंद भी किये हैं।

bindujain
12-01-2013, 08:05 PM
कैसी है मर्सीडीज बेंज की बी क्लास कार?http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/mercedez_benz_1213.jpg
नई दिल्ली। मर्सीडीज लग्जरी कार मैन्यूफेक्चर हैं। इनकी हिंदुस्तान में सबसे सस्ती कार है ‘बी’ क्लास। जो 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 1.2 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है।

bindujain
12-01-2013, 08:06 PM
क्या गाड़ी है, पहली ही नजर में कर दे दीवाना!http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/rexton_car_drive_1213.jpg
नई दिल्ली। टॉप ड्राइव में बात महिंद्रा सैंग्यॉन्ग रेक्सटन आरएक्स सेवन की। प्रीमियम व्हीकल महिंद्रा ने बाजार में उतारा है। पहली नजर में देखने के बाद आप इम्प्रेस हुए बगैर नहीं रह पाएंगे।

bindujain
12-01-2013, 08:09 PM
आईफोन और सस्ता, कंपनी ने कहा कभी नहीं हो सकता
http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/ip_11113.jpg
नई दिल्ली। आईफोन ब्रांड के तहत स्मार्टफोन आईपैड और टेबलेट का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी एप्पल ने कहा है कि बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सस्ता आईफोन पेश करने की उसकी योजना नहीं है।
कंपनी के विपणन प्रमुख फ्लि चिलर के हवाले से चीन के समाचार पत्र शंघाई ईवनिंग न्यूज ने कहा है कि एप्पल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सस्ता मोबाइल फोन लाने की कोई योजना नहीं है। चिलर ने समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा है कि एप्पल का दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी मात्र 20 प्रतिशत है जबकि उसका मुनाफा मार्जिन 75 प्रतिशत तक है।

bindujain
12-01-2013, 08:11 PM
आईफोन-एंड्रॉयड फोन को कंट्रोल करेगी‘स्मार्टवॉच’http://static.ibnlive.in.com/pix/labs/sitepix/01_2013/05jan_watch1.jpgस्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी ‘पेबल ई-पेपर वॉच’ ने ऐसी स्मार्ट घड़ी बाजार में उतारी है जो 21वीं सदी की स्मार्ट घड़ी मानी जा रही है। ये घड़ी पूरी तरह से कस्टमाइज है। पेबल घड़ी आपके आईफोन और एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के वाई-फाई, ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपके आने वाले साइलेंट और वाइब्रेट कॉल्स, ईमेल और मैसेज के बारे में जानकारी देगी।
पेबल की ये स्मार्ट घड़ी सिर्फ एप्पल के आईफोन 3जीएस, 4, 4एस और 5 के साथ ही काम करेगी। इसके अलावा एंड्रॉयड डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 पर काम करेगी। लेकिन ये ब्लैकबेरी और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम नहीं कर पाएगी।