PDA

View Full Version : Gadget


bindujain
13-01-2013, 09:24 AM
एप्पल आईपैड-4http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/7779_apple.jpg

bindujain
13-01-2013, 09:25 AM
आईपैड-4

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/7616_1.jpg

एप्पल का आईपैड-4 ने सिटी के गैजेट मार्केट में धूम मचा रखी है। आईओएस6 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईपैड-4 के 16जीबी का मॉडल सिटी में लगभग 31,900 रुपए में मिल रहा है। इस 4जी मॉडल में 9.7 इंच रेटिना डिस्प्ले है जो इसे रेजर शार्प और वाइब्रेंट डिस्प्ले देता है। एप्पल आईपैड-4 को आईपैड-3 के मुकाबले फास्ट प्रोसेसर, अपग्रेड वाइफाई और बैटर फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ मार्केट में आया है। इन फीचर्स के कारण हर दूसरे दिन सिटी में एक आईपैड-4 बिक रहा है। आईपैड-3 के मुकाबले आईपैड-4 सिटी के गैजेट लवर्स को ज्यादा पसंद आ रहा है। इसका एक बड़ा कारण आईपैड-4 का बैटरी बैकअप लगभग १क् घंटे है। वहीं, सिटी में एप्पल के आईफोन-5 की अवेलेबिलिटी का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। लगभग 45,900 रुपए का आईफोन-5 सिटी के गैजेट मार्केट में अब मिल रहा है।

bindujain
13-01-2013, 09:26 AM
‘लूमिया-920’

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/7617_2.jpg

नोकिया ने 10 जनवरी 2013 को लूमिया सीरिज ‘विंडोज फोन-8’ के 920 और 820 मॉडल लॉन्च किए है। डीबी सिटी स्थित नोकिया एक्सक्लूसिव शोरूम पर यह दोनों मॉडल्स नेक्स्ट वीकेंड के आसपास अवेलेबल हो जाएंगे। नोकिया ने पहली बार इन दोनों मॉडल्स के साथ विंडोज फोन-8 ऑपरेटिंग सिस्टम, मॉडर्न ड्युअल-कोर प्रोसेसर और एचडी स्क्रीन के साथ फस्र्ट टाइम मोबाइल मार्केट में लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल्स में नोकिया ने वायरलैस चार्जिग और 8.7 मेगापिक्सल कैमरा खास फीचर्स हैं। 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाले 920 मॉडल की कीमत लगभग 38,199 रुपए है। वहीं, 820 मॉडल में 8जीबी इंटरनल मेमोरी है और इसकी कीमत 27,559 रुपए के आसपास है।

bindujain
13-01-2013, 09:27 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/7785_32.jpg
कैमरा कंपनीज और स्टोर्स के स्पेशल ऑफर्स

अगर कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं तो इंतजार नहीं करना चाहिए यह बेस्ट बाइंग टाइम है। कई कंपनियों के डिफरंट मॉडल्स ने अपने कैमरा के प्राइज कम किए हैं। सिटी मार्केट में कई डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल रहे हैं। डीबी सिटी स्थित रिलायंस डिजिटल के डिपार्टमेंट मैनेजर गौरव नागर ने बताया कि उनके यहां डीएसएलआर कैमरे की खरीद पर ट्राय-पॉड फ्री दिया जा रहा है। साथ ही कई मॉडल्स पर 5000 रुपए तक का कैश-बैक ऑफर चल रहा है। स्टोर 23,950 रुपए के निकॉन पी510 कैमरे पर लगभग 2400 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, डीबी सिटी स्थित कैनन के एक्सक्लूसिव स्टोर पर कैमरे के साथ 4जीबी एसडी कार्ड और कैरी केस फ्री मिल रहा है। कैनन की ‘ए-सीरिज’ के मॉडल्स पर लगभग 1 हजार रुपए तक प्राइज कम हुए हैं।

bindujain
13-01-2013, 09:30 AM
एंड्रॉयड के लिए बिलकुल फ्री ऐप, नहीं होने देगा कभी एक्सीडेंट!http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/300x259/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/12/8305_app.jpg
डिस्ट्रैक्टेड ड्राइविंग सिमुलेटर ऐप : यह उन लोगों के लिए काम का एप्लीकेशन है जो ड्राइविंग के दौरान अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख पाते। यह खास ऐप ड्राइविंग के दौरान एकाग्रता बनाए रखने के लिए ट्रेंड करता है। वाहन चलाते समय थोड़ी देर केलिए भी ध्यान भटकना, दुर्घटना की वजह बन जाता है। यह ड्राइविंग के दौरान किसी खतरे से आगाह करता है।

dipu
13-01-2013, 09:56 AM
nice ..................................

bindujain
14-01-2013, 04:59 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8468_gala.jpg

सैमसंग स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। इसका गैलेक्सी एस3 मिनी मॉडल इसी साल भारत में चार बेहतरीन कलर्स के साथ लॉन्च हो जाएगा। रेड, आनिक्स ब्लैक, टाइटन ग्रे और एंबर ब्राउन कलर्स में यह सेट काफी अच्छा दिखेगा।

वैसे भी प्रतिस्पर्धा की दौर में सैमसंग ने इस साल कई बेहतरीन सेट्स की कीमतें कम करने का फैसला किया है। हम आपको यह बता दें कि सैमसंग का यह सेट जर्मनी में लॉन्च हो चुका है और बहुत जल्द एंड्रॉयड जेली बीन 4.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन के साथ एशिया में लॉन्च होगा। यह पहले वियतनाम और इंडोनेशिया के बाजार में आएगा फिर बाकी के देशों में अपना जलवा दिखाएगा।

bindujain
14-01-2013, 05:00 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8642_11.jpg

ऑपरेटिंग सिस्टम
इसकी सबसे पहली खासियत तो इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन जेली बीन 4.1.2 होगा, जो फोन की ऑपरेटिंग और भी लाइव बना देगा।

bindujain
14-01-2013, 05:02 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8642_2.jpg
डिस्प्ले
इसके बाद इस सेट की जान होगी इसकी स्क्रीन। 4 इंच सुपर एलोलेड डिस्प्ले फोन को स्मार्ट लुक देती है। साथ ही इसकी स्क्रीन मजबूत भी होगी। यानी बहुत अधिक खतरा नहीं होगा।

bindujain
14-01-2013, 05:03 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8476_3.jpg
प्रोसेसर
इस सेट की तीसरी खासियत इसका बेहतरीन प्रोससेर है। 1 गेगा हर्ट्ज कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर इस फोन की स्पीड को बेहतरीन बनाता है। हालांकि और स्मार्टफोन की तुलना में स्पीड थोड़ी कम है, लेकिन परेशानी तब आती जब यह मिनी नहीं होता, पर मिनी होने के कारण इसकी स्पीड बेहतरीन होगी। इसमें 400 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी है।

bindujain
14-01-2013, 05:04 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8644_4.jpg

कैमरा
इस फोन की अगली खूबी इसका कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिनी सेट्स के लिए बेहतरीन होता है। नॉर्मल शेयरिंग के लिए तस्वीरों की क्वालिटी काफी अच्छी होती है।

bindujain
14-01-2013, 05:05 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8477_52.jpg

मेमोरी
मेमोरी के लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं को दो विकल्प दिए हैं। एक 8 जीबी और दूसरी 16 जीबी। आप दोनों में से कोई भी मॉडल चुन सकते हैं।

bindujain
14-01-2013, 05:06 AM
बेहतरीन कलर्स से सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी करेगा सबका सपना पूरा
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/13/8644_6.jpg
कलर
ये हैंडसेट्स चार कलर्स में उपलब्ध रहेंगे। रेड, आनिक्स ब्लैक, टाइटन ग्रे और एंबर ब्राउन। आप अपनी पसंद के अनुसार इसे चुन सकते हैं।

bindujain
14-01-2013, 05:10 AM
ये है दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत भी सुनेंगे तो कहेंगे, वाह!
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/12/4125_watch.jpg
लॉस वेगास। लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के चौथे दिन अजब-गजब चीजें पेश की गईं। सबसे पतली घड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही 3डी प्रिंटिंग से बड़े आकार के खूबसूरत प्रिंट मिलेंगे। वहीं कार में क्लाउड के आने से ड्राइविंग के दौरान एंड्रॉयड फोन के अन्य फीचर्स को यूज करने की सुविधा मिल सकेगी वह भी 10 इंच की स्क्रीन पर।

bindujain
14-01-2013, 05:11 AM
ये है दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत भी सुनेंगे तो कहेंगे, वाह!

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/12/3965_1.jpg

सबसे पतली घड़ी

- ई इंक और सेंट्रल स्टैंडर्ड टाइमिंग कंपनी ने मिलकर सीएसटी-01 नाम से दुनिया की सबसे पतली घड़ी सीईएस में पेश की।
- निर्माण में लचीले कंपोनेंट्स का इस्तेमाल। वजन-12 ग्राम और मोटाई 0.5 मिलीमीटर है।

bindujain
14-01-2013, 05:12 AM
ये है दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत भी सुनेंगे तो कहेंगे, वाह!

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/12/4284_4.jpg

कीमत

- यह घड़ी ब्रेसलेट या चूड़ी की तरह लगती है। घड़ी का प्रीऑर्डर किकस्टार्ट पर कर सकते हैं, कीमत करीब सात हजार रुपए है। चार्जिग बैटरी 15 साल चलेगी। इस साल की दूसरी तिमाही में बिक्री को उपलब्ध होगी।

bindujain
14-01-2013, 02:58 PM
मोबाइल एप्*लीकेशन बताएगी कहां पार्क की है कार

http://hindi.gizbot.com/files/2012/06/photo-full.jpg

अगर आपके पास कार है तो उसे पार्क करने में इतनी दिक्*कत नहीं होती होगी जितना उसे ढेर सारी कारों के बीच में ढ़ूड़ने में, जी हां दोस्*तों यह केवल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी एक बड़ी समस्*या है। दिल्*ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में आजकल जब भी हम किसी बड़े फंक्*शन में जाते है तो लौटते समय हमें अपनी कार को पार्किंग एरिया में ढूंड़ने में काफी मशक्*कत करनी पड़ती है।
मगर अब आपको अपनी कार पल भर में मिल जाएगी बशर्ते आपके पास आईफोन होना चाहिए क्*योंकि अब एक ऐसी आईफोन एप्*लीकेशन आ चुकी है जिसकी मदद से ढेर सारी कारों के बीच में आप अपनी कार सर्च कर सकते हैं। फाइंड माई कार नाम की इस एप्*लीकेशन को ब्*लूटूथ डिवाइस के साथ प्रयोग करते हैं। कार फाइंडर नाम की नई एप्*लीकेशन एप्*प स्*टोर में 0.99 डॉलर यानी 55 रुपए में उपलब्*ध है। वहीं कार में लगने वाली डिवाइस 25 डॉलर 1,388 रुपए में उपलब्*ध है।
कैसे प्रयोग करें कार फाइंडर एप्*लीकेशन
फाइंडर एप्*लीकेशन को प्रयोग करना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले, एप्*लीकेशन को प्रयोग करने से पहले अपने आइफोन को पहली बार अपने कार पैनल से कनेक्*ट कर उसे इंस्*टाल कर लें,
जब कार में एप्*लीकेशन पूरी तरह से इंस्*टॉल हो जाएगी इसके बाद यह आपके आइफोन से कार की लोकेशन के बारे में सारी जानकारी देती रहेगी। आईफोन में एप्*लीकेशन ओपेन करने पर ऑटोमेटिक यह आपकी कार लोकेशन के साथ साथ आप कार से कितनी दूरी पर है, कार कहां पार्क की है जैसी सभी जानकारी देती रहेगी।

bindujain
14-01-2013, 03:00 PM
फेसबुक ने लांच की नई फोटो एप्*लीकेशन इंस्*ट्राग्राम
http://hindi.gizbot.com/files/2012/05/facebook_logo.jpg

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में अपना आईपीओ बाजार में उतारा है मगर मार्क जुकरबर्ग को अपने आईपीओ से जितनी उम्*मीद थी उस हिसाब से उन्*हें निराशा ही हाथ लगी है। अगर आप को ध्*यान हो तो कुछ समय पहले फेसबुक ने इंस्*ट्राग्राम नाम की कंपनी को खरीदा था जो एक तरह की मोबाइल एप्*लीकेशन बनाती है।
फेसबुक ने अपने साइट के लिए इस नई एप्*लीकेशन को लांच कर दिया है जिसकी मदद से यूजर अब अपने आईफोन से फोटो खींच की उसे सीधे फेसबुक में शेयर कर सकते हैं। कंपनी के प्रोडेक्*ट मैनेजर ड्रिक स्*टूप के अनुसार इंस्*ट्राग्राम एप्*लीकेशन को यूजर आईपैड और आईफोन दोनों में प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा एप्*लीकेशन की मदद से एक से ज्*यादा फोटो एक साथ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक ने इंस्*ट्राग्राम को खरीदने के लिए अरबो डॉलर खर्च किए थे।

bindujain
14-01-2013, 03:01 PM
अपने फोन में कैसे इंस्*टॉल करें इंस्*ट्राग्राम एप्*लीकेशन


http://hindi.gizbot.com/files/2012/09/instragram.jpg

इंस्*ट्राग्राम पूरे विश्*व में कॉफी पॉपुलर एप्*लीकेशन है, जिसकी मदद से आप फोन द्वारा खींची गईं फोटो में कई इफेक्*ट दे सकते हैं। लेकिन क्*या आप जानते हैं इसे फोन में कैसे डाउनलोड करते हैं। इंस्*ट्राग्राम को अपने एंड्रॉएड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस बात की जांच कर लें कि आपको फोन में इंटरनेट कनेक्*टीविटी के साथ गूगल प्*ले में एकाउंट है या नहीं साथ ही आपको को कौन सा वर्जन इंस्*टॉन करना है क्*योंकि इंस्*ट्राग्राम पे और फ्री दो वर्जनों में उपलब्*ध है।
एप्*पल आईओएस
सबसे पहले अपने फोन के आईट्यून में जाकर इंस्*ट्राग्राम एप्*लीकेशन डाउनलोड करें
इसके बाद फोन में दिए गए स्*लाइड बार को ओपेन करें और इंस्*ट्राग्राम के शार्टकट टैब पर क्ल्कि करें
आप अपने आईफोन में इंस्*ट्राग्राम का प्रयोग कर सकते हैं।
आईफोन में एप्*लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करे
एंड्रॉयड
एंड्रॉएड फोन में इंस्*ट्राग्राम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्*ले में जाकर इंस्*ट्राग्राम एप्*लीकेशन डाउनलोड करें।
एप्*लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपकी स्*क्रीन में इंस्*ट्राग्राम का शार्टकट आईकॉन अपने आप जा जाएगा अब जब भी आपको एप्*लीकेशन का प्रयोग करना है तब फोन की स्*क्रीन में दिए गए आइकॉन में क्लिक कर इंस्*ट्राग्राम का प्रयोग कर सकते हैं।
एंड्रॉएड स्*मार्टफोन में एप्*लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
इंस्*ट्राग्राम में दिए गए फीचरों पर एक नजर
100 प्रतिशत फ्री कस्*टम डिजाइन
फेसबुक, ट्विटर, टम्*बलर, फोर स्*क्*वॉयर में फोटो शेयर करने की सुविधा दी गई है
एंड्रॉएड 2.2 और ओपेन जीएल ईएस 2 सपोर्ट
फुल फ्रंट और बैक कैमरा सपोर्ट
आईफोन, आईपॉड टच और आईपैड सपोर्ट

bindujain
15-01-2013, 09:26 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8198_1.jpg

सबसे बड़ी टीवी

पिछले साल की तरह सैमसंग ने इस साल भी धमाका करने का ठान लिया है। उसने 85 इंच ग्रांड अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी पेश किया। दुनिया में इस टेक्नोलॉजी का यह पहला टेलीविजन है। हालांकि एलजी ने भी कुछ इसी तरह का टीवी पेश किया लेकिन उसका स्थान दूसरा रहा। सैमसंग ने पहले बाजी मार ली। इस टीवी का डिजाइन और आवाज जबरदस्त है। इसकी कीमत 2क् लाख ७क् हजार रुपये करीब होगी। सीईएस 2013 में इसे सबसे लार्जेस्ट टीवी का खिताब मिला।

bindujain
15-01-2013, 09:27 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8187_21.jpg

सबसे पतली घड़ी

ई इंक और सेंट्रल स्टैंडर्ड टाइमिंग कंपनी ने मिलकर सीएसटी-01 नाम से दुनिया की सबसे पतली घड़ी सीईएस में पेश की। इसके निर्माण में लचीले कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। वजन सिर्फ 12 ग्राम है और मोटाई 0.५ मिलीमीटर है। यह घड़ी ब्रेसलेट या चूड़ी की तरह लगती है। घड़ी का प्रीऑर्डर किकस्टार्ट पर कर सकते हैं, कीमत करीब सात हजार रुपए है। इसकी चार्जिग बैटरी 15 साल चलेगी। इस साल की दूसरी तिमाही में बिक्री को उपलब्ध होगी।

rajnish manga
15-01-2013, 09:28 PM
अत्याधुनिक गैजेट्स का परिचय, उनकी हाईलाईट्स, उनकी कीमतें, अपने समकक्ष दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ उनकी तुलना आपके सूत्र का विशेष आकर्षण है. धन्यवाद और शुभकामनाएं, बिन्दु जी.

bindujain
15-01-2013, 09:28 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8188_31.jpg

5 इंच सोनी एक्सपीरिया जेड

सोनी एक्सपीरिया जेड फोन नाम से एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसे पानी से कोई खतरा नहीं। यानी वो वाटर रेसिस्टेंट सेट होगा, फिर आपका यह सेट कितना भी पानी में गिर जाए, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला और ना ही आपको मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत होगी।

bindujain
15-01-2013, 09:30 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8189_4.jpg

डुवल साइड डिस्प्ले योटा फोन

यह रसिया का फोन है। इसका डिस्प्ले डुअल है। यानी यह दोनों तरफ दिखाई देगी। एक तरफ से हाई रिजॉल्यूशन एलसीडी एंड्रॉयड फोन और दूसरे साइड से इलेक्ट्रॉनिक पेपर जिसमें आप पर्सनल इंफॉर्मेशन, इमेजेज और अपनी जरूरत की सभी चीजें सेव कर सकते हैं। इस साल के मध्य तक यह फोन लॉन्च हो जाएगा।

bindujain
15-01-2013, 09:32 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8190_5.jpg

]पेबल ई-पेपर वॉच [/COLOR]

किकस्टार्टर कैंपेन के जरिए 85,000 पेबल वॉच के लिए ऑर्डर लिए गए थे। इस हल्की, छोटी, पतली, वॉटर रेजिस्टेंट स्मार्ट वॉच को लास वेगास के सीईएस में पेश किया गया। अब 23 जनवरी से इनकी डिलीवरी की जाएगी। घड़ी को ब्लूटूथ के जरिए एपल और एंड्रायड फोन से जोड़ा जा सकेगा। फोन में टेक्स्ट मैसेज आने पर घड़ी वाइब्रेट होगी। मैसेज 114x168 पिक्सल की ईपेपर स्क्रीन पर दिखेगा। घड़ी में एक बैकलाइट ऑप्शन भी है, जिससे अंधेरे में भी संदेश पढ़े जा सकेंगे।

bindujain
15-01-2013, 09:33 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8191_62.jpg

आर्मर सीरीज आईफोन केस

ओटरबॉक्स ने वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, ड्रॉप प्रूफ और क्रश प्रूफ एक केश बनाया है जिसमें 30 मिनट तक आपका मोबाइल सेफ रह सकता है। अगर 6.6 फीट की ऊंचाई से आपका फोन गहरे पानी में गिर जाता है तो यह केश गारंटी दिलाता है कि आधे घंटे तक आपका फोन सुरक्षित रहेगा।

bindujain
15-01-2013, 09:34 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8193_7.jpg



किंग्सटन का 1 टेट्राबाइट पेन ड्राइव

किंग्सटन ने दुनिया का पहला 1 टेट्राबाइट का पेन ड्राइव पेश किया है। इसे आप नेक्सट जेनरेशन का पेन ड्राइव कह सकते हैं। यह सुपर क्वालिटी देगा। एक तरह से नॉर्मल यूजर इसमें अनलिमिटेड डाटा सेव कर सकते हैं।

bindujain
15-01-2013, 09:35 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8194_8.jpg

सोनी साइबर शॉट आरएक्स 1

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सोनी ने 24.3 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा पेश किया जिसमें 35 एमएम का फुल फ्रेम है। इसमें सीएमओएस सेंसर कैमरा का यूज किया गया है। इसके जरिए आप वीडियो रिकॉर्डिग भी कर सकते हैं।

bindujain
15-01-2013, 09:36 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8195_9.jpg

एएसयूएस का एमएक्स279एच मॉनिटर

सीईएस में एएसयूएस ने फुल एचडी एच आईपीएस एलईडी और फ्रेमलेस मॉनिटर पेश किया है। प्रीमियम डिजाइन क्वालिटी का यूज किया गया है। यह मॉनिटर काफी पतला है। 17.5 एमएम थिनेस्ट मॉनिटर होने का खिताब इसे इसबार मिला है।

bindujain
15-01-2013, 09:37 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/01/15/8196_10.jpg

सैमसंग का यॉम फ्लैक्सिबल सेलफोन

फ्लैक्सिबल डिस्प्ले स्क्रीन वाले प्रोटोटाइप फोन को सैमसंग ने यॉम नाम दिया है। लचीली होने की वजह से फोन की स्क्रीन गिरने के बाद भी टूटेगी नहीं। यॉम स्क्रीन में ओएलईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। शो में दिखाए गए प्रोटोटाइप की स्क्रीन पांच इंच और रेजोल्यूशन 720 पिक्सल का है। फिलहाल इसके बाजार में आने में समय लग सकता है। कंपनी ने एक वीडियो दिखाकर बताया कि सैमसंग की योजना इस तकनीक को टैबलेट में लाने की भी है।

bindujain
13-02-2013, 05:04 AM
नोकिया के 3 नए हैंडसेट लांच
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104358_01.jpg

नोकिया ने अपना नया मोबाइल फोन, नोकिया C6 बाजार में उतारा है. नए फोन को दिखाती मॉडल

bindujain
13-02-2013, 05:05 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104358_02.jpg
नई दिल्*ली में कंपनी के एक्*सक्*यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अंसी वानजोकि और भारत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्*टर डी शिवकुमार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान.

bindujain
13-02-2013, 05:06 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104400_03.jpg
नई दिल्*ली में कंपनी के एक्*सक्*यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अंसी वानजोकि और भारत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्*टर डी शिवकुमार नोकिया के C3, C6 और E5 को दिखाते हुए.

bindujain
13-02-2013, 05:06 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104401_08.jpg
नई दिल्*ली में कंपनी के एक्*सक्*यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अंसी वानजोकि और भारत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्*टर डी शिवकुमार नोकिया के C3, C6 और E5 को दिखाते हुए.

bindujain
13-02-2013, 05:07 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104402_D-Shivakumar.jpg
भारत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्*टर डी शिवकुमार प्रेस को मोबाइल फोन के बारे में समझाते हुए.

bindujain
13-02-2013, 05:08 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/042010/042610104402_Anssi-Vanjoki-2.jpg
नई दिल्*ली में कंपनी के एक्*सक्*यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अंसी वानजोकि प्रेस को नोकिया के नए मोबाइल फोन के बारे में बताते हुए.