PDA

View Full Version : जय हो राहुल बाबा की!


Awara
20-01-2013, 08:35 AM
जय हो राहुल बाबा की!

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23399&stc=1&d=1358656532

Awara
20-01-2013, 08:42 AM
राहुल गाँधी कल कांग्रेस के उपाध्यक्ष बन गए। अब वो ऑफिसियल तौर पर पार्टी में नंबर 2 हो गए हैं। पुरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता हल्ला मचा रहे हैं की देश के युवाओं का उद्धार करने के लिए 42 साल के युवा राहुल गाँधी ने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है अब 2014 में कांग्रेस को फिर से सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।

अच्छा!

तो आइये जानते है राहुल गाँधी के बारे में, आखिर क्या है उनमे। क्या खास हैं? सब बोल रहे है की देश का युवा उनको प्रधानमन्त्री के रूप में देखना चाहता है। क्या वाकई में ऐसा है?

:think::think::think::think::think:

Awara
20-01-2013, 08:54 AM
पहले देखते हैं, राहुल गाँधी का पार्लियामेंट में रिकॉर्ड कैसा रहा है,

Congress general secretary Rahul Gandhi tops the list of MPs who had lower attendance in Parliament. The PM Candidate of UPA in 2014 has barely attended Lok Sabha ever since he got elected as MP.

During May 2011 to May 2012, Rahul was present in Parliament just for 24 days out of the 85 sittings which means he didn’t even attend 1/3rd of them. This was revealed in the ‘Representative at Work’, which was a report on third year performance of the 15th Lok Sabha done by an NGO ‘Mass for Awareness’

The record of least attendance goes for A Raja (4 days), who was jailed in connection with 2G Spectrum Scam. Former Karnataka CM Kumaraswamy was present for just 16 days, Scamsters Madhu Koda and Suresh Kalmadi attended the parliament for 25 and 30 days respectively.

BJP senior LK Advani, Congress leaders Nirmal Khatri, PL Punia, JP Agarwal, AIADMK leader Tambidurai have cent percent attendance in Parliament.


राहुल बाबा को प्रधानमन्त्री के लिए प्रोजेक्ट करना तो वही बात हुई, जो अफसर ऑफिस कभी कभी आता है, उसी को पुरे दफ्तर का बॉस बनाने की बात बात करना। :giggle:

malethia
20-01-2013, 11:05 AM
देखा जाये तो एक तरह से राहुल को भविष्य का प्रधानमन्त्री ही घोषित किया गया है ,तो क्यों न लगे हाथ लोगो के विचार भी देख लेते है जो उन्होंने ट्वीट किये है !
Meethi Chhuri ‏@riya043
राहुल गांधी प्रधानमंत्री और मैं एविएशन मिनिस्टर। मेरे पास किंडरगार्टन में पेपर प्लेन्स उड़ाने का एक्सपीरिएंस है।

Abhishek Singhvi ‏@AMSinghvi
कांग्रेस ने राहुल गांधी को साल 2014 के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, उनके स्पर्म को 2034 के लिए पीएम कैंडिडेट घोषित किया जाना चाहिए।

SanghParivar.Org ‏@SanghParivarOrg
कांग्रेस राहुल गांधी को 'ब्रह्मास्त्र' के तौर पर पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर रही है लेकिन बाकियों को यह 'आहुति' नजर आती है।

Sagarika Ghose ‏@sagarikaghose
क्या कांग्रेस के नए उपाध्यक्ष अपना पहला इंटरव्यू तुरंत प्रेस को देंगे? या हम अभी भी उनसे कोई सवाल करने के हकदार नहीं।

Bestest ‏@iBestest
"पीएम पद को लेकर लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी के लिए बैटिंग की है..." - हां हां... अगर उनकी पत्नी सीएम बन सकती हैं तो राहुल पीएम क्यों नहीं बन सकते?

Dhruv J Morzaria ‏@Dhruvjm
"@PMOlndia: Rahul Gandhi as PM ??? तब लोग 'प्रधानमंत्री बोलते क्यों नहीं हैं?' के स्थान पर 'हमारे प्रधानमंत्री बोलते ही क्यों हैं? का सवाल पूछेंगे

Tajinder Pal S Bagga ‏@tajinderbagga
RG (राहुल गांधी) जब ट्विटर कॉमेंट को देखकर बहुत चिंतित हो जाते हैं, जब दिग्गी कहते हैं 'चिंता मत करिए राहुल बाबा, बेइज्जती उसी की होती है, जिसका नाम होता है'

Noops ‏@noopes2
क्या यहां युवा नेता के लिए कोई कट ऑफ है? पीएम के लिए प्रोजेक्ट 42 साल के राहुल गांधी को युवा कहा जाता है। मैं क्या हूं? एक बच्चा या नवजात?

Sachin Gupta ‏@sachin_pbs
अब हर कोई समझ सकेगा कि शशि कपूर के डायलॉग 'मेरे पास मां है' (दीवार फिल्म में) के बाद अमिताभ क्यों खामोश हो जाते हैं?

Akshaye Rathi ‏@akshayerathi
राहुल गांधी प्रधानमंत्री और केआरके (कमाल राशिद खान) को नैशनल अवॉर्ड।

मल्लिका-ए-नखरा ‏@Awesome_Soni
पोगो पर अब नया किड शो आ रहा हैः #Rahul Gandhi as #PM.

amrit pal singh ‏@amritviews
मैंने मोबाइल पर एसएमएस जोक्स सब्सक्राइब कराया है। यह एसएसएस मुझे 'Rahul Gandhi as PM' से मिला है।

Awara
20-01-2013, 11:20 AM
ट्विटर पर लोगो के विचार पढ़ का आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं, राहुल जी के उपाध्यक्ष बनने से युवा वर्ग कितना खुश हुआ है। :giggle:

आइये जरा youtube भी घूम कर आते हैं और उनके सामान्य ज्ञान के बारे में भी कुछ ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।

gdZ3VpBX_sM

राहुल जी के बारे में देश के सबसे बड़े वकीलों में से एक राम जेठमलानी की राय भी तो देखिये।

qVdH-ctKbfA

युवाओं के चहेते राहुल बाबा का बिहार में एक बार बड़ा जबरदस्त स्वागत हुआ था, जब उन्होंने अपने भाषण में गुजरात के बारे में कुछ कहाँ था।

c8cmPpUNMtk

aksh
20-01-2013, 03:28 PM
पता नही मीडिया ने इस बात को इतनी महत्वपूर्ण खबर क्यों मान लिया है..?? इस पद पर आने से पहले भी वो उस पार्टी मे तो हैसियत रखते ही थे..!! आज सिर्फ उसे ओफिसियल का टैग मिला है..!!