PDA

View Full Version : मुझे शिकायत है..


aksh
21-01-2013, 02:34 PM
मित्रो मैं आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखते हुए ये सूत्र शुरू कर रहा हूँ जिसमें कि हम अपने रोजमर्रा के जीवन में जो परेशानियाँ झेलते हैं दूसरों के व्यवहार की वजह से या किसी की आदत की वजह से, उसके बारे में लिखेंगे. नियम सिर्फ एक दो ही हैं एक तो भाषा शालीन होनी चाहिए और दूसरा प्रविष्टि की शुरुआत इन शब्दों के साथ होनी चाहिए ... " मुझे शिकायत है " धन्यवाद.

aksh
21-01-2013, 02:34 PM
मुझे शिकायत हैं उन महानुभावों से जो बैंक या अन्य स्थान पर बिना पेन लिए चले जाते हैं और फिर दुसरे का पेन लेकर खुद ही लेकर चल देते हैं. मैं स्वयं इस तरह की बेवजह ठगी का शिकार हो चूका हूँ.

aksh
21-01-2013, 02:35 PM
मुझे शिकायत है उन पड़ोसियों से जो अपने घर का कूड़ा करकट ऊपर से ही सड़क पर फेंक देते हैं और इतना भी ध्यान नहीं रखते कि ऐसा करने से कूड़ा करकट इधर उधर फैलता है और गन्दगी को बढ़ावा देता है.

aksh
21-01-2013, 02:35 PM
मुझे शिकायत है उन लोगों से जो अपने वाहन को सड़क पर इस तरह से पार्क करते हैं कि सड़क पर दुसरे वाहनों के लिए और पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं बचती और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

dipu
21-01-2013, 03:08 PM
very nice thread thanks aksh

aksh
21-01-2013, 05:12 PM
very nice thread thanks aksh

आप भी अपने कुछ अनुभव बांट सकते है..!! शुक्रिया दोस्त.

jai_bhardwaj
21-01-2013, 06:04 PM
मुझे शिकायत है ऐसे यात्रियों से जो स्वयं घर से फुटकर पैसे ले कर नहीं चलते हैं और रास्ते में बस परिचालक अथवा ऑटो चालक से फुटकर पैसों के लिए झगडा करते हैं।

jai_bhardwaj
21-01-2013, 06:27 PM
मुझे ऐसे अधिकारियों से शिकायत है जो समय को अनुपयोगी मानते हुए किसी को भी स्वयं से मिलने के लिए घंटो प्रतीक्षा कराते हैं।

aksh
21-01-2013, 06:52 PM
मुझे शिकायत है उन बैंक अधिकारियो से जो बैंको मे बढ्ती भीड के बावजूद भी कैश लेन देन करने वाले काउंटर नहीं बढाते है..और इसकी वजह से एक साथ बहुत सारे व्यक्तियो का समय खराब होता है..!! और अगर किसी को बैंक मे एक से अधिक कार्य हो तो उस दिन की छुट्टी तय मानी जा सकती है..!!

jai_bhardwaj
21-01-2013, 06:55 PM
मुझे शिकायत है ऐसे पुरुषों से जो महिलाओं अथवा अन्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर बैठ कर यात्रा करते हैं और यदि विशेष आरक्षित वर्ग का यात्री आ जाए तो उससे झगड़ते भी हैं।

jai_bhardwaj
21-01-2013, 06:57 PM
मुझे शिकायत है ऐसे यात्रियों से जो निर्धारित बस स्टाप से कुछ मीटर आगे बढ़ने पर अपने घर के सामने ही चालाक से बस को रोकने के लिए कहते हैं।

aksh
21-01-2013, 06:58 PM
मुझे शिकायत है उन यात्रियो से जो खुद ट्रैन के जनरल ड्ब्बे मे सवार होने के बाद ये चाहते है कि अब ट्रैन मे और लोग ना चढे..और दरवाजा लोक कर के सामान से रास्ता अवरुद्ध कर देते है..!!

jai_bhardwaj
21-01-2013, 06:59 PM
मुझे शिकायत है ऐसे 'बंद' अथवा 'सड़क-रोको-आन्दोलनों' से जिनके कारण छोटे छोटे बच्चों एवं रोगियों को असह्य कष्ट पहुंचता है।

aksh
21-01-2013, 07:04 PM
मुझे शिकायत है उन नेताओ से जो अपने निजी फायदे के लिये जनता की धार्मिक, भाषायी और क्षेत्रीय भावनाओ को भडकाते है..!!

jai_bhardwaj
23-01-2013, 07:25 PM
मुझे शिकायत है उन यातायात सिपाहियों से जो ड्यूटी के समय चौराहों पर न होकर किनारे सिगरेट फूँक रहे होते हैं और जनता जाम से जूझ रही होती है।

malethia
23-01-2013, 07:30 PM
मुझे शिकायत है उन कार मालिको से जो लाखों रूपये की गाडी तो खरीद लेते है पर ट्रेफिक रूल टूटने पर चालान ना काटने के लिए गिडगिडाते है या रिश्वत देने की कोशिश करते है या फिर अपने ऊँचे रसूख का हवाला देते है !

malethia
23-01-2013, 07:32 PM
मुझे शिकायत है उन मंत्रियों से जिनके काफिले के कारण चौराहे पर घंटो का जाम लगा रहता है और आम जनता परेशान होती रहती है !

aksh
23-01-2013, 10:14 PM
मुझे शिकायत है उन लोगों से जो सडक पर अपने व्यवहार से दूसरो के लिये परेशानी का कारण बनते है और जब कोइ पुलिस वाला या अन्य कोइ अधिकारी उनको ऐसा करने से रोकता है या फिर चालान आदि कार्यवाही करने की बात करता है तो वो सीधे अपने किसी परिचित अधिकारी को फोन लगाते है और उस कार्यवाही करने वाले को अपना फोन पकडा कर कह्ते है..

"लो अपने बाप से बात कर लो..."

aksh
23-01-2013, 10:17 PM
मुझे शिकायत है उन बडे अधिकारियो से जो अपने ऐसे रिश्तेदारो की कानून से बच निकलने मे मदद करते है..और कानून का पालन करवा रहे अधिकारिओँ के साथ साथ कानून की भी इज्जत भी घटा देते है...!! और अपने इन कथित रिश्तेदारो को ये कहने का मौका देते है..." एक फोन घुमाया और #ले को सीधा कर दिया.."

bindujain
24-01-2013, 05:22 AM
मुझे शिकायत है उन बडे अधिकारियो से जो अपने ऐसे रिश्तेदारो की कानून से बच निकलने मे मदद करते है..और कानून का पालन करवा रहे अधिकारिओँ के साथ साथ कानून की भी इज्जत भी घटा देते है...!! और अपने इन कथित रिश्तेदारो को ये कहने का मौका देते है..." एक फोन घुमाया और #ले को सीधा कर दिया.."
:bravo::bravo::bravo:

aksh
24-01-2013, 11:14 AM
:bravo::bravo::bravo:

शुक्रिया मित्र..!!

jai_bhardwaj
24-01-2013, 07:26 PM
मुझे शिकायत है

ऐसे कर्मचारियों से जो गलती करने के बाद भी यह बात कह कर अपराधमुक्त होना चाहते हैं कि 'जो काम करेगा .. गलतियां भी उसे से ही होंगी ...'

aksh
29-01-2013, 07:46 PM
मुझे शिकायत है ऐसे लोगों से जो दूसरो से बहुत अधिक मेहनत की उम्मीद रखते है और जब खुद पर जिम्मेदारी आती है तो सीधा सीधा शोर्ट कट ढूंढ ही लेते है..!!

aksh
30-01-2013, 10:28 AM
मुझे शिकायत है उन दफ्तरो से जो शिकायत विभाग को अनुपयोगी मानते हुये किसी निम्न क्षेणी के कर्मचारी को वहाँ पर नियुक्त कर देते है..!!

aksh
30-01-2013, 11:11 AM
मुझे शिकायत है अपने आप से...क्योंकि मै जरा सा भी कुछ गलत होते देख कर शिकायत बहुत करता हूँ...!!

agyani
30-01-2013, 11:53 AM
ये कैसी शिकायत है अक्ष जी .......................................?

aksh
30-01-2013, 11:55 AM
ये कैसी शिकायत है अक्ष जी .......................................?

बडी ही अजीब बात है..?? आपको क्या अजीब लगा..??

agyani
30-01-2013, 12:05 PM
बडी ही अजीब बात है..?? आपको क्या अजीब लगा..??

अक्ष जी , माफ करना ,शायद मै ठीक से समझ नही पाया था , अभी पुन: पढने पर समझ आ गई है ।

aksh
30-01-2013, 05:21 PM
अक्ष जी , माफ करना ,शायद मै ठीक से समझ नही पाया था , अभी पुन: पढने पर समझ आ गई है ।

आपका दोष नहीं है...!! मैने ही पोस्ट मे गलती देख कर उसे एडिट कर दिया था और आप उस समय तक अपना पोइंट भेज चुके थे...!!:laughing::laughing:

dipu
30-01-2013, 08:08 PM
https://fbcdn-sphotos-f-a.akamaihd.net/hphotos-ak-ash3/553021_340864242693503_522712393_n.jpg


ये फोटो अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह जी (जिहोने जालियाँवाला बाग के नरसंहार के जनरल डायर को लंदन मेँ जाकर मारा था) के पौत्र सरदार जीत सिंह का है जो आज इस तरह अपना जीवन चलाने को मजबूर हैं।

माफ करना क्रांतिकारियों हम शर्मिंदा है

aksh
30-01-2013, 11:43 PM
एक मजदूर का जीवन जीने मे कोइ शर्म नहीं है दोस्त..!! शर्म इस बात मे है कि जो राजनीतिज्ञ बन कर दलाली कर रहे है वो मलाई मार कर मजे कर रहे है..और इनके हिस्से मे ये सब आ रहा है..!!

jai_bhardwaj
03-02-2013, 05:41 PM
मुझे शिकायत है ऐसे अतिथियों से जो मेजबान की स्थिति-परिस्थिति दो दरकिनार करते हुए नई नई स्वादिष्ट फरमाइश करते रहते हैं।

jai_bhardwaj
03-02-2013, 05:47 PM
मुझे शिकायत है ऐसे बाबाओं से जो मिथ्या प्रचार प्रसार करते हुए स्वयं को महिमामंडित करते रहते हैं।

मुझे ऐसे नागरिकों से भी शिकायत है जो अपनी अतृप्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए इन तथाकथित बाबाओं के चंगुल में फँस कर अपने धन-शरीर-सम्मान को नष्ट कर देते हैं।

dipu
03-02-2013, 06:30 PM
मुझे शिकायत है ऐसे बाबाओं से जो मिथ्या प्रचार प्रसार करते हुए स्वयं को महिमामंडित करते रहते हैं।

मुझे ऐसे नागरिकों से भी शिकायत है जो अपनी अतृप्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए इन तथाकथित बाबाओं के चंगुल में फँस कर अपने धन-शरीर-सम्मान को नष्ट कर देते हैं।

:hello::hello::hello:

aksh
05-02-2013, 10:52 AM
मुझे शिकायत है ऐसे फिल्मकारो से जो अपनी फिल्म को मुफ्त की पब्लिसिटी देने के लिये खुद ही विवाद पैदा करते है..!

rajnish manga
05-02-2013, 07:23 PM
मुझे शिकायत है ऐसे नेताओं से हर विषय पर उलटे सीधे बयाँ देते रहते हैं और बाद में यह कहते हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.

और

मुझे शिकायत ऐसे नाइयों से है जिन्हें कुर्सी पर बैठने से पहले समझाने के बावजूद बचे हुए बालों का निर्ममता पूर्वक कत्ले आम करते हैं.

और

ऐसे बेंक कर्मियों से जो पास बुक पूरी करने के स्थान पर कहते हैं कि पास बुक रख जाइए. फिर जब पास बुक लेने जायेंगे तो पास बुक मिलेगी नहीं.

jai_bhardwaj
06-02-2013, 07:00 PM
मुझे शिकायत है ऐसे सदस्यों से जो किसी अन्य मंच/साईट/ब्लॉग की समस्या को इस मंच में आकर प्रचारित/प्रसारित करते हैं।

aksh
07-02-2013, 11:25 AM
मुझे शिकायत है उन औरतो से जो बालिका बधू की आनन्दी जैसी बहू चाहती है पर खुद दादी सा जैसा नहीं बनना चाहती..!!

rajnish manga
07-02-2013, 12:56 PM
कई बरस पहले हिंदी की पाक्षिक पत्रिका "सरिता" में इसी शीर्षक से नियमित रूप से एक स्तम्भ छपा करता था जिसमे पाठक रोजमर्रा की ज़िंदगी की दिक्कतों को 'मुझे शिकायत है.... ' के अंदाज़ में ही चित्रित करते थे. यह कॉलम ख़ासा मजेदार था और बड़ा लोकप्रिय रहा. इस फोरम पर भी इसे शुरू करने के लिए अक्ष भाई का तथा इसमें रुचिपूर्वक 'शिकायती' सहयोग देने के लिए फोरम के सदस्यों के हम आभारी हैं. यहाँ जन कल्याण की भावना के दर्शन भी होते हैं, पाखण्ड का पर्दाफ़ाश भी किया जाता है और कई लोगों द्वारा जाने-अनजाने किया जाने वाले दोगले व्यवहार (अपने लिए कुछ और मानदंड तथा अन्यों के लिए कुछ और) के बारे में भी अच्छे विचार प्रस्तुत किये जा रहे हैं. आशा है कि यह सूत्र भी 'सरिता' के कॉलम की तरह ही लोकप्रियता प्राप्त करता जाएगा.

bindujain
08-02-2013, 01:36 PM
ऐ बूंदों ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
जब पड़ती हो , बस तन तरती हो |
मन बेचारा जो प्यासा है ,
उसपर कहाँ कब झरती हो ?

bindujain
08-02-2013, 01:37 PM
ऐ हवा ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
मस्त मौला हो जब बहती हो ,
मुख को चूम चूम रहती हो ,
मन बेचारा जो जलता है ,
उससे कब कुछ कहती हो ?

bindujain
08-02-2013, 01:37 PM
ऐ खुशबू ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
मंत्र मुग्ध जब कर देती हो ,
सब कुछ सुगन्धित कर देती हो ,
मन बेचारा जो सादा है ,
उसे कब छू देती हो ?

bindujain
08-02-2013, 01:38 PM
ऐ मदिरा ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
नशा भरपूर कर देती हो ,
गम भुला ज़रूर देती हो ,
मन बेचारा गम में जगता है ,
उसे कब सुला देती हो ?

bindujain
08-02-2013, 01:46 PM
पंकज श्रीवास्तव की कविता...मुझे शिकायत है!

मुझे शिकायत है भगवान से
जिसकी मर्जी बगैर पत्ता भी नहीं हिला
मगर दमकता रहा अन्याय का किला
मुझे शिकायत है गॉड से
जिसने खुद को करुणा का सागर कहा
मगर सारे समंदरों को आंसुओं से भरा
मुझे शिकायत है अल्लाह से
जिसने इंसाफ की नगड़िया बजाई
मगर गुनहगारों को इज्जत दिलाई
मैं आहत हूं धर्मोपदेशकों,
तुमसे और तुम्हारी ढाल बनी आसमानी किताबों से
जिनमें दर्ज हैं मध्ययुगीन चुटकुलों का जवाब
भारी हैं उन पर, कक्षा छह की विज्ञान की किताब
भावनाएं तो मेरी भी हैं
भड़कती भी हैं श्रीमान,
लेकिन बने रहें धरती पर, जैसे अंधे कूप
विश्व में कहीं न हो प्रतिबंध का कोई रूप....।

aksh
08-02-2013, 02:05 PM
मुझे शिकायत है उन सम्मानित सदस्यो से जो किसी सूत्र की भावना का ख्याल नहीं करते..!! :help::thinking:

(बात मजाक मे कही जा रही है पर सूत्र की भावना की ओर इशारा करने के लिये है..)
( ये सूत्र कविता के लिये नहीं है..और अगर कविता भी कही जाये तो सूत्र की भावना के साथ..प्रत्येक पोस्ट की शुरुआत केवल " मुझे शिकायत है के साथ ही करनी है..)

aksh
09-02-2013, 01:03 PM
मुझे शिकायत है उन मेजबानो से जो भोज पर आमंत्रित अपने मेहमानो के सामने पर प्लेट रेट का जिक्र करना नही भूलते..!!

jai_bhardwaj
09-02-2013, 05:10 PM
मुझे शिकायत है उन हलवाइयों से जो किसी कार्यक्रम के लिए मँगाई गयी सामग्री या तो चुरा लेते हैं या फिर बाद में पता चलता है कि 'अमुक' सामग्री को प्रयुक्त ही नहीं किया गया है और वह ऐसी ही पैकेटबंद पडी हुई है।

abhisays
09-02-2013, 05:46 PM
मुझे शिकायत है उन मानवाधिकार संगठनो से जो तो आतंकवादियो को फांसी देने का विरोध तो करते हैं लेकिन कभी उनके हाथ से मारे गए निर्दोष लोगों की बात नहीं करते।

bindujain
10-02-2013, 08:20 AM
मुझे शिकायत है उन नेताओं से जो अपराधियों का पक्ष लेते है

Sikandar_Khan
10-02-2013, 08:51 AM
मुझे शिकायत है उन लोगोँ से जो अपने से छोटे लोगोँ इज्जत नही देते हैँ |

jai_bhardwaj
10-02-2013, 07:24 PM
मुझे शिकायत है उन बस चालकों से जो कहीं पर किसी भी स्थान से सवारी तो चढ़ा लेते हैं किन्तु जब कोई सवारी किसी अनिर्धारित स्थान पर उतरना चाहती है तो चालक उतारने में आनाकानी करते हैं।

agyani
10-02-2013, 07:33 PM
कमाल है ये शिकायत तो मुझे भी महसूस होती है ! यदि उस अनिर्धारित ठहराव का किराया देकर टिकट ना ली जाए तो बस परिचालक आनाकानी किये बगैर सीटी बजाकर बस रुकवा देता है ................................ये भी तो भ्रष्टाचार है जिसे नेता नही आम आदमी ही करता है

aksh
11-02-2013, 11:24 AM
मुझे शिकायत है उन लोगों से जो काम के समय काम नहीं करते और फिर किस्मत को दोष देते है..!!

rajnish manga
12-02-2013, 10:20 AM
मुझे शिकायत है उन बस चालकों से जो कहीं पर किसी भी स्थान से सवारी तो चढ़ा लेते हैं किन्तु जब कोई सवारी किसी अनिर्धारित स्थान पर उतरना चाहती है तो चालक उतारनेमें आनाकानी करते हैं।



:bravo:

मुझे भी बस चालकों से यह शिकायत है कि वो रस्ते में आने वाली दारु की दुकान पर बस रोक कर बोतल खरीदने में कोई बुराई नहीं देखते लेकिन यदि कोई रास्ते में लघु शंका निवारण करने के लिए बस रोकने की इल्तिजा करता है तो उसको उपदेश देना शुरू कर देते हैं.

rajnish manga
01-03-2013, 12:39 PM
मुझे शिकायत है मोबाइल फोन के ऐसे टी.वी. विज्ञापनों से जिनमे मोबाइल फोन की स्क्रीन को इस प्रकार दिखाया जाता है जैसे यह मोबाइल स्क्रीन न हो कर टैलीविज़न स्क्रीन हो और जैसे 2g, 3g, 4g सुविधा से सुसज्जित ये मोबाइल फोन टेलिविज़न में परिवर्तित हो जाते हों.

jai_bhardwaj
01-03-2013, 06:53 PM
मुझे शिकायत है ऐसे दम्पतियों से जो अपने लाड़-प्यार से पहले तो बच्चे की गलतियों को अनदेखा करते हैं किन्तु बाद में संतान के कुमार्गी होने का विलाप करते हैं।

aksh
02-03-2013, 12:42 PM
मुझे शिकायत है उन भ्रामक टी वी विज्ञापन देने वालो से जो देर रात को बिना किसी प्रमाणिकता वाली दवाओँ के विज्ञापन करके भोले भाले लोगों को ठगते है..

jai_bhardwaj
02-03-2013, 05:50 PM
मुझे शिकायत है ऐसे कर्मचारियों से जो प्रातः कार्य पर आधा घंटे विलम्ब से आने के बावजूद सायं एक घंटा पहले ही कार्य बंद कर देते हैं।

ravi sharma
02-03-2013, 06:50 PM
मुझे शिकायत है जो शिकायत करते है

ravi sharma
02-03-2013, 06:52 PM
मुझे शिकायत है जो शिकायत नहीं करते है

jai_bhardwaj
03-03-2013, 08:41 PM
मुझे शिकायत है ऐसे सदस्यों से अपने झूठे स्वार्थ के लिए किसी का भी किसी भी सीमा तक अपमान कर बैठते हैं और बाद में खेद व्यक्त करते हुए स्थान स्थान पर क्षमा करने के लिए बैनर लटका देते हैं।

bindujain
04-03-2013, 09:01 PM
मुझे शिकायत है उन सलाहकारो से जो बिन्मांगे हा विषय में सलाह देते रहते है

aksh
04-03-2013, 09:48 PM
मुझे शिकायत है उन सलाहकारो से जो बिन्मांगे हा विषय में सलाह देते रहते है

और मुझे शिकायत है...जल्दीबाजी मैं हिन्दी लिखने से हुयी अशुद्धियोँ से...!!:hello::hello::egyptian:

aksh
06-03-2013, 05:22 PM
मुझे शिकायत है सार्वजनिक स्थलो पर धूम्रपान करने वाले लोगों से...!! हमारे सार्वजनिक स्थान धूम्रपान करने के सबसे मुख्य स्थल के रूप मे सामने आ रहे है..!!

aksh
08-03-2013, 05:56 PM
मुझे शिकायत है कि फोरम पर शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को शिकायत के बारे मे उठाये गये कदम या कदमो की जानकारी नही दी जाती है..!!

rajnish manga
09-03-2013, 06:07 PM
मुझे शिकायत है कि फोरम पर शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को शिकायत के बारे मे उठाये गये कदम या कदमो की जानकारी नही दी जाती है..!!

:gm:

यह शिकायत बड़ी माकूल है और निरीह भी क्योंकि यह तो वही हुआ कि अक्ष जी द्वारा स्थापित भड़ास निकालने वाले कक्ष (सूत्र) में आ कर जोर जोर से बोलना और अपनी ही प्रतिध्वनि सुन कर वापिस आ जाना. खैर, इतना भी कम नहीं.

aksh
10-03-2013, 11:24 PM
मुझे शिकायत है उन अधिकार प्राप्त सरकारी अधिकारियो से जो सरकारी पैसे को अपना पैसा समझ कर खर्च नहीं करते है..और अक्सर पैसे के दुरुपयोग मे लिप्त रहते है..!!

jai_bhardwaj
11-03-2013, 07:20 PM
मुझे शिकायत है ऐसे नागरिकों से जो अपने घरों का कूड़ा और गंदगी सड़क पर डाल देते हैं जिससे होकर निकलने वाले पैदल पथिकों को परेशानी होती है।

abhisays
22-04-2013, 10:51 AM
मुझे शिकायत है उन लड़कियों से जो आधुनिकता के नाम पर देह दिखाऊ कपडे पहनती हैं और खुद को बड़ा मॉडर्न समझती हैं।

sunita_awasthi
22-04-2013, 05:11 PM
मुझे शिकायत है उन लड़कियों से जो आधुनिकता के नाम पर देह दिखाऊ कपडे पहनती हैं और खुद को बड़ा मॉडर्न समझती हैं।
:thinking::thinking:
Why posted gals body showing pic in forum?

abhisays
22-04-2013, 08:11 PM
:thinking::thinking:
Why posted gals body showing pic in forum?

फोरम तो समाज का आईना है जैसा समाज होगा वैसा फोरम। इनसे बचा नहीं जा सकता।

sunita_awasthi
23-04-2013, 04:36 PM
फोरम तो समाज का आईना है जैसा समाज होगा वैसा फोरम। इनसे बचा नहीं जा सकता।
:thinking:
It seems, either you are a politician or a film maker.
:think:

abhisays
26-04-2013, 02:34 AM
:thinking:
It seems, either you are a politician or a film maker.
:think:


No!

I am just an aam aadmi. :giggle:

aksh
26-04-2013, 11:53 AM
no!

I am just an aam aadmi. :giggle:

मुझे शिकायत है कि आप एक राजनीतिक दल है...!! अर्थात अब आम आदमी भी राजनीतिज्ञ बन गया है..!!

bindujain
26-04-2013, 04:31 PM
मुझे सिकायत है की जब कोई आम व्यक्ति जनप्रतिनिधि बन जाता है तो वो अपने आप की क़ानून से ऊपर समझने लगता है