PDA

View Full Version : Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज को हटाने का तरीका


aspundir
23-01-2013, 07:47 PM
http://4.bp.blogspot.com/-EJOKwL7dKso/UP6oAR9l8AI/AAAAAAAAEmQ/56QHerf_sL0/s320/Error-Reporing-Servoce.png

कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है। जो अक्सर हमारे सामने आती रहती है। एक ऐसी ही समस्या Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज की आती है। ये मेसेज अक्सर हमारे सामने आ जाता है। कुछ लोग तो इस मेसेज को बंद करने के चक्कर में विंडो को फोर्मेट करके दुबारा डालते है। हर समस्या का समाधान फोर्मेट नहीं होता। कुछ इसी ट्रिक होती है, जिन्हें करने के बाद हम अपनी विंडो की छोटी छोटी समस्या को दूर कर सकते है।

aspundir
23-01-2013, 07:47 PM
http://2.bp.blogspot.com/-T472Lswy-LA/UP6oHb133KI/AAAAAAAAEmY/Io7sPEot4CE/s320/Disable+Windows+Xp+Error+Reporting+Service.jpg (http://2.bp.blogspot.com/-T472Lswy-LA/UP6oHb133KI/AAAAAAAAEmY/Io7sPEot4CE/s1600/Disable+Windows+Xp+Error+Reporting+Service.jpg)
इसके बाद चित्र के अनुसार Advanced पर क्लीक करके Error Reporting पर क्लीक करे। इसके बाद चित्र के अनुसार Disable error reporting पर क्लीक करके ok करे। फिर Apply पर क्लीक करके अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इस ट्रिक को करने के बाद आपको कभी Windows Xp Error Reporting Service के मेसेज का सामना नहीं करना होगा आप बिना फोर्मेट करे ही इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे।