PDA

View Full Version : भारत में अन्डे खाने की जरुरत नहीं


dipu
31-01-2013, 09:44 AM
https://fbcdn-sphotos-d-a.akamaihd.net/hphotos-ak-ash3/538991_473207742736948_444282464_n.jpg


राजीव दीक्षित Rajiv Dixit
निचे दिए गए लिंक पे जाके विडियो देखे :

nXaQ0JS5iIs

डॉक्टर बहुत कहते है के अन्डे खाना बहुत आवश्यक है और उनका हिसाब किताब प्रोटीन वाला है ...प्रोटीन इसमें जादा है विटामिन A जादा है । हमारे डॉक्टर जो पढाई करते है जैसे MBBS , MS, MD ये पूरी पढाई परदेश से आई है मने यूरोप से आयें हैं और यूरोप में जो लोग होंगे उनके पास मांस और अन्डे के इलावा और कुछ नही होगा । तो उनकी जो पुस्तके है उनमे वोही लिखा जायेगा जो उहाँ पर उपलभ्ध है । और यूरोप में सब्जी होती नही , दाल होती नही हैं पर अंडा बहुत मिलता है कियोंकि मुर्गियां बहुत है । अब हमारे देश में वोही चिकित्सा पड़ा रहे है पर उस चिकित्सा को हमने हमारे देश की जरुरत के हिसाब से बदल नही किया मने उन पुस्तकों में बदल होना चाहिए , उसमे लिखा होना चाहिए भारत में अन्डे की जरुरत नही है कियोंकि भारत में अन्डे का बिकल्प बहुत कुछ है । पर ये बदल हुआ नही और डॉक्टर वो पुस्तक पड़ कर निकलते है और बोलते रहते है अन्डे खाओ मांस खाओ । आयुर्वेद की पढाई पड़ कर जो डॉक्टर निकलते है वो कभी नही कहते के अन्डे खाओ । अन्डे में प्रोटीन है पर सबसे जादा प्रोटीन तो उड़द की डाल में है , फिर चने की डाल , मसूर की डाल ; अन्डे में विटामिन A हैं पर उससे जादा दूध में है ।
राजीव दीक्षित Rajiv Dixit

sumitbagvar
21-03-2013, 12:36 AM
bhai me bahut dino baad is forum par aaya hun aur ye dekhkar bahut achcha laga ki aap Rajeev ji ko jante hai aur unki bato ka prachar kar rahe hai.