PDA

View Full Version : Ipl 2013 news and updates


dipu
31-01-2013, 02:54 PM
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क को यहां रविवार को होने वाली 101 आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के लिये सर्वाधिक बेसप्राइज चार लाख डालर : करीब दो करोड़ दस लाख रूपये मिली है।

सूची में पोंटिंग और क्लार्क के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जोहान बोथा और भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं । इन्हें एक लाख डालर : 53 . 3 लाख रूपये : बेसप्राइज मिला है ।
सिंह को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने छह लाख डालर में खरीदा था लेकिन वह 11 मैचों में 10 विकेट ही ले सके । इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़ दिया ।
क्लार्क पहले पुणे वारियर्स के साथ थे जबकि पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेला था । बोथा को तीन लाख डालर : एक करोड़ 60 लाख रूपये : का बेसप्राइज मिला है ।
सूची में सात भारतीय, दो इंग्लिश खिलाड़ी और आयरलैंड के केविन ओब्रायन शामिल हैं ।
क्लार्क दो साल पहले टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि पोंटिंग की गिनती भी टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में नहीं होती है । पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे डेरेन सैमी पहली बार बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे । उनकी बेसप्राइज एक लाख डालर है ।
अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के मैट प्रायर और रवि बोपारा शामिल हैं जो पिछले सत्र में बिक नहीं सके थे । उन्हें क्रमश: एक लाख और दो लाख डालर बेसप्राइज मिला है ।
सूची में सितारा खिलाड़ियों के नहीं होने से नीलामी में उतनी रौनक नहीं रहेगी । एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ इस बार कोई बड़ी नीलामी नहीं हो रही है । सभी टीमें इक्के दुक्के खिलाड़ियों की कमी पूरी करेंगी । खिलाड़ियों के करार 2013 सत्र के बाद खत्म होंगे लिहाजा किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदना इस बार मुमकिन नहीं है ।’’

dipu
31-01-2013, 02:55 PM
TEAMS

1. Chennai Super Kings

2. Delhi Daredevils

3. Kings XI Punjab

4. Kolkata Knight Riders

5. Mumbai Indians

6. Pune Warriors India

7. Rajasthan Royals

8. Royal Challengers Bangalore

9. Sunrisers Hyderabad

dipu
31-01-2013, 02:57 PM
http://s13.postimage.org/ikjlc7lk7/IPL_2013_Schedule.jpg

dipu
03-02-2013, 05:16 PM
ग्लैमर और रोमांच के परफेक्ट कॉकटेल आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी टी-20 क्रिकेट की तरह मजेदार रही। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के पीछे दीवानी दिखीं, वहीं नई नवेली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों को अपने साथ किया।

पांच घंटे तक हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने 101 में से 37 क्रिकेटर खरीदे। आईपीएल-6 के लिए हुए ऑक्शन में 11.89 मिलियन डॉलर्स खर्च किए गए।

खिलाड़ियों के लिए बह रही आईपीएल नीलामी नाम की गंगा में सबसे महंगी डुबकी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई। 24 साल के मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 1 मिलियन डॉलर (5.33 करोड़ रुपए) में खरीदा।

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंथा मेंडिस को पुणे वारियर्स ने 725,000 डॉलर में अपने नाम किया। दुनियाभर के बल्लेबाजों में एक रहस्य बने हुए मेंडिस इस साल की नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

ऑस्ट्रेलिया के ही फास्ट बॉलर केन रिचर्डसन आईपीएल-6 की नीलामी में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें पुणे वारियर्स ने 7,00,000 डॉलर में खरीदा।

चेन्नई सुपरकिंग्स से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद तक हर फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले विदेशी खिलाड़ियों पर हाथ मारने की जद्दोजहद की। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए लगभग हर टीम का मालिक उतावला दिखा। तो भारतीय खिलाड़ियों में पंजाब के मनप्रीत गोनी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा सबसे बेचैन दिखीं।

पंजाब (8), राजस्थान रॉयल्स (10) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10) को छोड़कर सभी शेष 6 फ्रेंचाइजियों ने 11 विदेशी खिलाड़ियों के कोटे को पूरा किया। सहारा पुणे वारियर्स ने तब तक बोली लगाई जब तक उनके कोटे के 33 खिलाड़ी पूरे नहीं हो गए।

मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी ने जहां 20 लाख डॉलर (लगभग 10.66 करोड़ रुपए) खर्च करते हुए 5 खिलाड़ी खरीदे, वहीं रॉयल चैलेंजर्स के विजय माल्या ने 7 क्रिकेटरों को खरीदने में 1815000 डॉलर (लगभग 9.68 करोड़ रुपए) लुटाए।

सहारा पुणे वारियर्स ने चार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 25,00,000 डॉलर (लगभग 13.33 करोड़ रुपए) खर्च किए।

न्यू एंट्री सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-6 की नीलामी में दांव पर लगे 101 खिलाड़ियों में से 6 नगीनों को चुना। इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में सन टीवी ने 1420,000 डॉलर्स (लगभग 7.57 करोड़ रुपए) खर्च किए।

dipu
03-02-2013, 05:17 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/02/03/1069_1.jpg

dipu
03-02-2013, 05:19 PM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

---> ऑस्ट्रेलिया के डेनियल क्रिश्चियन को बेंगलुरु ने 1 लाख डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर क्रिस्टोफर बार्नवेल को rcb ने 50,000 डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा। गेल और रामपाल के बाद तीसरा कैरिबियन प्लेयर बेंगलुरु की टीम में।

---> वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल का बेस प्राइज 50 हजार डॉलर। rcb ने 290,000 डॉलर में खरीदा।

---> भारतीय गेंदबाज पंकज सिंह का बेस प्राइज 50 हजार डॉलर। rcb ने 150,000 डॉलर में खरीदा।

---> भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट का बेस प्राइज 1 लाख डॉलर। दिल्ली ने लगाई पहली बोली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 525,000 डॉलर में खरीदा।

---> मोइसेस हेनरीक्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 लाख डॉलर में खरीदा। बेस प्राइज था 1 लाख डॉलर

---> आरपी सिंह - बेस प्राइज 100000 डॉलर। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच जम कर लगी बोली। विजय माल्या ने मारी बाजी। आर पी सिंह को बेंगलुरु ने $400,000 में खरीदा।

dipu
03-02-2013, 05:23 PM
सनराइजर्स हैदराबाद

---> साउथ अफ्रीकन कीपर क्विंटन डी कॉक को हैदराबाद ने 20000 डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> न्यूजीलैंड के स्पिनर नाथन मैक्कुलम को हैदराबाद ने बेस प्राइज (1 लाख डॉलर) पर खरीदा।

---> इंडियन स्टार सुदीप त्यागी को हैदराबाद सनराइजर्स ने बेस प्राइज 1 लाख डॉलर पर खरीदा।

---> वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी को 400,000 डॉलर्स में हैदराबाद ने खरीदा।

---> श्रीलंका के थिसारा परेरा के लिए चेन्नई, बेंगलुरु और राजस्थान में रही खींचातानी। सनराइजर्स हैदराबाद ने परेरा को 675,000 डॉलर में खरीदा।

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/02/03/8908_41.jpg

dipu
03-02-2013, 05:23 PM
राजस्थान रॉयल्स

---> ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर को राजस्थान रॉयल्स ने 4 लाख डॉलर में खरीदा। बेस प्राइज था - 1 लाख डॉलर

---> श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल परेरा को राजस्थान रॉयल्स ने 20,000 डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> वेस्ट इंडीज के फिडेल एडवर्ड्स का बेस प्राइज 1 लाख डॉलर। राजस्थान रॉयल्स ने 210,000 डॉलर में खरीदा।

dipu
03-02-2013, 05:24 PM
किंग्स इलेवन पंजाब

---> पंजाब के मनप्रीत गोनी का बेस प्राइज 2 लाख डॉलर। किंग्स इलेवन पंजाब ने 500,000 डॉलर में खरीदा।

---> कॉन्ट्रोवर्शियल पोमर्शबैक के लिए भिड़ीं नीता अंबानी और प्रिटी जिंटा, पंजाब ने 300,000 डॉलर में खरीदा।

dipu
03-02-2013, 05:25 PM
सहारा पुणे वारियर्स

---> ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर केन रिचर्डसन का बेस प्राइस 1 लाख डॉलर। चेन्नई ने लगाई पहली बोली। पुणे भी कूदा मैदान में। सहारा ने 7 लाख डॉलर में खरीदा।

---> श्रीलंकन स्पिनर अजंथा मेंडिस के लिए मुंबई और पुणे में मुकाबला। बेस प्राइज 50 हजार डॉलर। पुणे वारियर्स ने 725,000 डॉलर में खरीदा।

---> भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर को सहारा पुणे वारियर्स ने 675,000 डॉलर में खरीदा। बेस प्राइज था 1 लाख डॉलर

---> ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को फिर से पुणे वारियर्स ने खरीदा। वे बेस प्राइज 4 लाख डॉलर्स पर बिके।

dipu
03-02-2013, 05:26 PM
चेन्नई सुपरकिंग्स

---> वेस्ट इंडियन पेसर जेसन होल्डर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 लाख डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> श्रीलंकाई स्पिन अकिला धनंजय। चेन्नई ने 2 लाख डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> ऑस्ट्रेलिया के बेन लाफलिन को बेस प्राइज 2 लाख डॉलर पर चेन्नई ने खरीदा।

---> साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का बेस प्राइज 20 हजार डॉलर। मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई ने लगाई बोली। सुपरकिंग्स ने 625,000 डॉलर में खरीदा।

---> डर्क नेनेस को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 लाख डॉलर में खरीदा। बेस प्राइज 2 लाख से तीन लाख ज्यादा पर बिके।

dipu
03-02-2013, 05:27 PM
मुंबई इंडियंस

---> न्यूजीलैंड के जेकब ओरम को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 50,000 डॉलर पर खरीदा।

---> ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर कोल्टर नील को मुंबई इंडियंस ने 450,000 डॉलर में खरीदा।

---> ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख डॉलर में खरीदा। इस ऑक्शन में अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी बने मैक्सवेल

---> ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूग्स को मुंबई इंडियंस ने बेस 1 लाख डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा

---> रिकी पोंटिंग को उनके बेस प्राइज 400000 डॉलर्स में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।

dipu
03-02-2013, 05:28 PM
कोलकाता नाइटराइडर्स

---> केकेआर की दिन की दूसरी खरीद। साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर रेयान मैकलेरन को 50,000 डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> श्रीलंकन स्पिनर सचित्रा सेनानायके का बेस प्राइज 50 हजार डॉलर। चेन्नई ने लगाई पहली बोली। मुंबई भी मुकाबले में। कोलकाता नाइटराइडर ने मारी बाजी। केकेआर ने सचित्रा को 625,000 डॉलर में खरीदा।

dipu
03-02-2013, 05:32 PM
दिल्ली डेयरडेविल्स

---> श्रीलंका के जीवन मेंडिस को दिल्ली ने 50 हजार डॉलर के बेस प्राइज पर खरीदा।

---> न्यूजीलैंड के जेसी राइडर को 260,000 डॉलर में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।

---> साउथ अफ्रीका के जोहान बोथा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 450,000 डॉलर में खरीदा। पिछले साल बोथा को राजस्थान ने 950,000 डॉलर्स में खरीदा था।

dipu
04-02-2013, 06:11 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल की एक टीम राजस्थान रॉयल्स पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। टीम पर फॉरेन एक्सचेंज मैनटीनेंस एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का आरोप है। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंदरा इस टीम के को-ओनर हैं।

यह फैसला इंडियन प्रीमियर लीग के छठे एडिशन के लिए नए खिलाड़ियों की जमात बनने के एक दिन बाद आया है। रविवार को सभी 9 फ्रेंचाइजियों ने 101 खिलाड़ियों के 'ढेर' में से 37 नगीनों को चुन लिया। हालांकि, जो खिलाड़ी बिके नहीं वे किसी भी मामले में कम नहीं, फिर भी वे इस क्रिकेटिया माया नगरी के समीकरण में फिट नहीं बैठे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों में काफी खींचतान दिखी। खासकर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हर कंगारू को अपने दल में शामिल करने के लिए बेताब दिखीं। इसी दीवानगी ने साल के सबसे महंगे क्रिकेटर का ताज ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पहना दिया।

जब चेन्नई के फाइव स्टार होटल में खिलाड़ियों के लिए बोली लग रही थी, तब मैक्सवेल दूर ऑस्ट्रेलिया में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों की खबर ले रहे थे। आईपीएल ऑक्शन की बेचैनी ने उन्हें बैटिंग में तो फ्लॉप कर दिया, लेकिन जैसे ही वे 5.33 करोड़ रुपए में बिके, वैसे ही उन्होंने गेंद से धमाल दिखाना शुरू कर दिया। मैक्सवेल ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ रविवार को हुए वनडे में 4 विकेट चटकाए।

उनकी इसी गेंदबाजी ने मैच को पलट दिया और कंगारुओं ने वेस्ट इंडीज को पर्थ के वाका मैदान पर 54 रनों से रौंद दिया। मैक्सवेल की इसी खूबी ने उन्हें आईपीएल-6 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है।

dipu
04-02-2013, 06:11 PM
यह था खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियों का पैमाना

आईपीएल की नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने एडवाइजर्स से सलाह-मशविरा करने के बाद ही आई थीं। किस खिलाड़ी को लेना है और किस को छोड़ना है, यह रणनीति मालिकों ने पहले से ही तैयार कर रखी थी।

नीलामी के पैटर्न को देख कर यह बात साफ है कि खिलाड़ियों को चुनने के लिए उनके रिकॉर्ड के साथ-साथ संभावनाओं और पोटेंशियल पर भी खास ध्यान दिया गया। फ्रेंचाइजियों ने तीन बातों को दिमाग में रख कर अपनी प्लानिंग की थी। यह तीन फैक्टर्स थे-

हार्ड हिटर - खिलाड़ी कम गेंदों में अधिक से अधिक रन बनाने की ताकत रखता हो।

ऑलराउंडर - विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही किफायती गेंदबाजी करने में भी माहिर हो। ऐसा ऑलराउंडर जो कि जरूरत के समय विकेट भी निकाल सके।

कंसिस्टेंसी - टेलेंट के साथ ही खिलाड़ी के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है, यह भी फ्रेंचाइजियों का एक पैमाना था।

dipu
04-02-2013, 06:13 PM
ग्लेन मैक्सवेल - 1 मिलियन डॉलर (मुंबई इंडियन्स)

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पर्थ में हुए वनडे में उन्होंने ताबड़तोड़ 51 रन बनाए थे। टी-20 में उनका बैटिंग स्ट्राइक-रेट 144.19 का है। हार्डहिटर होने के साथ ही मैक्सवेल एक उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं। पर्थ में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में उन्होंने 4 विकेट चटका कर अपनी उपयोगिता साबित भी की।

गेम चेंजर परफॉर्मेंस

हाल ही में संपन्न हुई बिग बैश लीग में उनकी एक पारी उनके सेलेक्शन का आधार हो सकती है।

मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने 21 दिसंबर 2012 को आतिशी तरीके से 82 रन बनाए थे। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उस मैच में उनका सामना ब्रेट ली और सुनील नारायण जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों से था।

मैक्सवेल ने महज 50 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। महज 17 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद मेलबर्न की टीम मुश्किल में थी। ऐसे में मैक्सवेल ने ब्रेड हॉज के साथ मिल कर पारी को संभाला।

उन्होंने 9वें ओवर में हाथ खोलते हुए जीवन मेंडिस के खिलाफ लगातार चौके और छक्के लगाए थे। इसके बाद हेनरीक्स की गेंदबाजी पर भी उन्होंने लगातार दो चौके लगाए। महज 49 मिनट के खेल में उन्होंने अपनी टीम को 17 रन के स्कोर से उठा कर 148 तक पहुंचा दिया था। इसी के दन पर मेलबर्न की टीम 177 रन का स्कोर खड़ा कर पायी। इस ब्लास्टिंग हाफ सेंचुरी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था।

dipu
04-02-2013, 06:14 PM
अजंथा मेंडिस - 725,000 डॉलर (पुणे वारियर्स)

श्रीलंका के इस स्पिनर को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। टी-20 में 8 रन देकर 6 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड लिए हुए मेंडिस का नाम दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार है। उनकी स्पिन गेंदबाजी को समझने में हर टीम के बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। यही वजह है कि महज 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल कर वे 56 विकेट ले चुके हैं। 2008 में डेब्यू करने वाले मेंडिस ने अपने छोटे से करियर में 2 बार मैच में 5 विकेट और 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड उनका टेस्ट और वनडे में भी है।

गेम चेंजर परफॉर्मेंस

वैसे तो मेंडिस ने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी स्पिन बॉलिंग से प्रभावित किया है, लेकिन 18 सितंबर 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हंबनतोता में हुए इंटरनेशनल टी-20 में अजंथा ने महज 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इससे पहले वे 8 अगस्त 2011 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी महज 16 रन देकर 6 विकेट चटका चुके हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के उस पहले ग्रुप मुकाबले में मेंडिस ने जिम्बाब्वे को 17.3 ओवरों में 100 रन के योग पर ऑल आउट करने में अहम रोल निभाया था। मैच में दो बार वे हैट्रिक के करीब भी पहुंचे थे, लेकिन इस कारनामे को नहीं कर पाए। कातिलाना गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप में वे 15 विकेट चटका कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

dipu
04-02-2013, 06:15 PM
केन रिचर्डसन - 700,000 डॉलर (पुणे वारियर्स)

22 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर पर सहारा पुणे वारियर्स ने अपना दूसरा सबसे महंगा दांव लगाया। महज 20 टी-20 खेले रिचर्डसन इस साल की नीलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

रिचर्डसन को 3.73 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत मिलना सभी को हैरान करता है। महज 20 मैचों में उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए हैं। कम विकेट होने के बावजूद उनका इकॉन्मी रेट प्रभावशाली रहा है। टी-20 के खेल में किफायती गेंदबाजी की अहमियत ज्यादा रहती है। बॉलिंग में 7.60 की इकॉन्मी रेट, 18.5 का स्ट्राइक रेट और 23.45 का एवरेज फ्रेंचाइजियों को उनकी ओर आकर्षित कर गया।

गेम चेंजर परफॉर्मेंस

20 दिसंबर 2012 को एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए रिचर्डसन ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया था। सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में उन्होंने 177 रन के स्कोर का बचाव करते हुए महज 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उसी मैच में शॉन टेट ने भी 3 विकेट लिए थे, लेकिन रिचर्डसन का बेहतर इकॉन्मी रेट उन्हें मैच का स्टार बना गया।

उनकी कातिलाना गेंदबाजी के बूते एडिलेड की टीम ने 51 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। मैच के 17वें ओवर में रिचर्डसन हैट्रिक के करीब पहुंच कर चूक गए थे।

dipu
04-02-2013, 06:16 PM
अभिषेक नायर - 675,000 डॉलर (पुणे वारियर्स)

सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर रहे अभिषेक नायर। सहारा पुणे वारियर्स ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपए की कीमत देकर खरीदा। मुंबई के इस स्टार ऑलराउंडर ने रणजी से लेकर टी-20 तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

अब तक खेले 52 टी-20 मैचों में वे 126.61 की स्ट्राइक रेट से 785 रन और 8.84 की इकॉन्मी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं। इस रणजी सीजन में उन्होंने 96.60 की बेहतरीन औसत से 966 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे। 2008-10 तक वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वे अब भी तीसरे नंबर पर हैं। अभिषेक ने जहां मुंबई के लिए 18 छक्के लगाए हैं, वहीं सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 39 और हरभजन सिंह ने 22 छक्के लगाए हैं।

गेम चेंजर परफॉर्मेंस

रणजी ट्रॉफी 2012-13 के ग्रुप मुकाबले में बंगाल के खिलाफ हुए मैच में अभिषेक नायर ने अपना बेस्ट ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया था। 1-4 दिसंबर 2012 को खेले गए उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए थे। दूसरी इनिंग में भी वे 5 चौकों और 1 छक्के लगाते हुए 73 रन बना कर नाबाद रहे।

मैच की चौथी पारी में उन्होंने महज 13 रन देकर 6 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने कप्तान मनोज तिवारी समेत 6 बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम के लिए मैच बचाया था।

dipu
04-02-2013, 06:18 PM
थिसारा परेरा - 675,000 डॉलर (सनराइजर्स हैदराबाद)

श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा का बेस प्राइज महज 50,000 डॉलर का रखा गया था। लेकिन उनके टेलेंट ने उन्हें 675,000 डॉलर की कीमत दिलवाई। परेरा के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बोली लगाई थी, लेकिन हैदराबाद ने सबसे बड़ी कीमत बोल कर परेरा को अपने साथ कर लिया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज और सीधे हाथ के गेंदबाज परेरा का टी-20 में लोहा दुनिया मान चुकी है। 151 का बैटिंग स्ट्राइक रेट और 18.9 का बॉलिंग स्ट्राइक रेट उन्हें एक परफेक्ट टी-20 प्लेयर बनाता है। अब तक खेले 73 टी-20 मैचों में वे 59 विकेट ले चुके हैं और 89 चौके-छक्के लगा चुके हैं।

गेम चेंजर परफॉर्मेंस

वैसे तो परेरा के खेल में निरंतरता देखने को मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 जनवरी 2013 को मेलबर्न में हुए टी-20 में उन्होंने मैच विनिंग परफॉर्मेंस देकर सबको अपना फैन बना लिया। उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत मेहमान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 2-0 से हराया था।

परेरा ने पहले बैटिंग में कमाल दिखाते हुए महज 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नॉटआउट 35 रन बनाए थे। उसके बाद गेंद से कमाल करते हुए उन्होंने महज 25 रन देकर कप्तान जॉर्ज बैली का कीमती विकेट चटकाया था। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

dipu
04-02-2013, 06:19 PM
टी-20 क्रिकेट का खेल जितना तेज और रोमांच पैदा करने वाला है, उतने ही अनोखे और बिरले इसके रिकॉर्ड्स हैं। गेंदबाजों के लिए सबसे चैलेंजिंग फॉर्मेट में किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड बनाना वाकई अद्भुत है।

किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन ऐसे ही एक कारनामे को देख कर पंजाबी जाट मनप्रीत गोनी पर फिदा हो गईं। चेन्नई के फाइव स्टार होटल में हुई आईपीएल-6 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस स्टार फास्ट बॉलर को 5 लाख डॉलर (लगभग 2.66 करोड़ रुपए) में खरीदा।

मनप्रीत गोनी इससे पहले डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इस साल वे झप्पी देने के लिए मशहूर प्रिटी जिंटा की टीम के लिए जी जान लगाएंगे।

महज 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 121 विकेट चटका चुके मनप्रीत गेंद के नाम टी-20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका इस बॉलर्स के लिए सबसे चैलेंजिंग फॉर्मेट में दुनिया का कोई अन्य गेंदबाज नहीं कर पाया है।

dipu
04-02-2013, 06:20 PM
सबसे ज्यादा मेडन

टी-20 क्रिकेट में बिना रन दिए पूरा एक ओवर डालने से बड़ी एक गेंदबाज के लिए कोई उपलब्धि नहीं होती। जहां बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की फिराक में होता है, वहां बिना एक भी रन खर्च किए 3 ओवर डालने का कारनामा पंजाब के मनप्रीत डोमेस्टिक क्रिकेट में कर चुके हैं।

मध्यप्रदेश के खिलाफ 25 मार्च 2012 को मुंबई में हुए टी-20 मैच के दौरान गोनी ने 4 ओवर की गेंदबाजी में से 3 ओवर मेडन डाले थे। उस मैच में उन्होंने महज 5 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

टी-20 क्रिकेट में 2 मेडन ओवर डालने का काम तो कई बॉलर्स ने किया है, लेकिन 3 मेडन फेंकने वाले गोनी दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं।

dipu
04-02-2013, 06:21 PM
आतिशी बल्लेबाजी से बने हीरो

साल 2008 में गोनी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से आईपीएल में खेले थे। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से चेन्नई को जीत दिलाई थी।

उस मैच के निर्णायक ओवर में चेन्नई टीम को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पिनर शोएब मलिक को मोर्चे पर लगाया।

मलिक को सामने देखते ही गोनी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। इस शॉट से दबाव में आए मलिक ने अगली गेंद वाइड डाल दी। अब चेन्नई के पास एक एक्स्ट्रा रन के साथ अतिरिक्त गेंद भी थी। अगली बॉल पर गोनी ने बेहतरीन चौका जड़ा। इन दो बाउंड्रीज ने मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया था।

bindujain
04-02-2013, 09:13 PM
शिल्पा की राजस्थान रॉयल्स पर 98.5 करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की टीम माने जाने वाली राजस्थान रॉयल्स पर फेमा का शिंकजा कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] के आरोपों को सही ठहराते हुए फेमा एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने राजस्थान रॉयल्स पर 98.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले साल अगस्त में ईडी ने राजस्थान रॉयल्स को फेमा का उल्लंघन कर 60 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा लाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नियम के मुताबिक एडजुकेटिंग अथॉरिटी फेमा उल्लंघन की राशि का तीन गुना तक जुर्माना लगा सकती है।

ईडी के जांच अधिकारियों और राजस्थान रॉयल्स की दलील सुनने के बाद फेमा एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने जुर्माने की रकम 45 दिन के भीतर जमा करने का आदेश दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने इसको फेमा अपीली न्यायाधिकरण में चुनौती देने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार दो साल की जांच और सुनवाई के बाद यह फैसला आया है। दरअसल एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने ईडी के तीन अलग-अलग कारण बताओ नोटिस पर जुर्माने का फैसला सुनाया है, जो कुल 98.5 करोड़ रुपये के हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के मालिक जयपुर आइपीएल क्रिकेटप्राइवेट लिमिटेड [जेआइपीएल] और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपये, जबकि मॉरिशस के ईएम स्पोर्टिग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है। साथ ही ब्रिटेन के मेसर्स एनडी इन्वेस्टमेंट्स और इसके निदेशकों को 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है।

dipu
05-02-2013, 05:09 PM
इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का दौर जारी है। मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी का दिल जहां कंगारुओं पर अटका है, वहीं प्रिटी जिंटा ने पंजाबी पुत्तर मनप्रीत गोनी के लिए दीवानगी दिखाई।

हर फ्रेंचाइजी अपने साथ बेस्ट खिलाड़ियों को सस्ते से सस्ते में खरीदना चाहता है।

इन सब उथल-पुथल के बीच आईपीएल को एक नया मिलियनेयर खिलाड़ी मिल गया। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 1 मिलियन डॉलर में खरीद कर सनसनी मचाई।

किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस उभरते खिलाड़ी को इतनी बड़ी कीमत पर खरीदा जाएगा। 2 लाख डॉलर्स के बेस प्राइज से शुरू हुई बोली 10 लाख डॉलर तक पहुंची।

मैक्सवेल को अपना बनाने के लिए सबसे पहला हाथ नीता अंबानी ने उठाया। सीनियर अंबानी की पत्नी को नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने चुनौती देने की कोशिश जरूर की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

नीता ने पहले 3 लाख डॉलर की बोली लगाई। फिर सनराइजर्स के मालिकों ने तपाक से इसमें 25 हजार डॉलर जोड़ते हुए अपनी दावेदारी 3.25 लाख डॉलर्स पर पेश कर दी।

अब मुकाबला गरम होने लगा। नीता अंबानी ने अपनी जिद दिखाते हुए बोली 3 लाख से 3.5 लाख डॉलर कर दी। मुंबई को लगा कि कहीं मैक्सवेल हाथ से निकल न जाएं, इसलिए उन्होंने तुरंत ही 5 लाख डॉलर कर दिया।

हैदराबाद और मुंबई 25-25 हजार डॉलर बढ़ाते हुए मैक्सवेल को 1 मिलियन डॉलर तक ले गई और नीता अंबानी ने इस जंग में बाजी मार ली।

dipu
05-02-2013, 07:07 PM
In a continuation of their auction strategy, Chennai Super Kings have beefed up their bowling department further by signing five Indian uncapped bowlers. The players are UP fast bowlers Imtiaz Ahmed and Ankit Rajpoot, Haryana quick Mohit Sharma, Karnataka pacer Ronit More and Tamil Nadu left-arm spinner R Karthikeyan.

Imtiaz is the most experienced of the lot with 15 first-class matches to his name. In the Ranji Trophy this season, Imtiaz was the leading wicket-taker from Uttar Pradesh taking 37 from nine matches at an average of 25.45, including three five-wicket hauls. He was with the Pune Warriors in IPL 2011 but did not get a game.

His UP team-mate Rajpoot made his first-class debut this season against Karnataka in the Ranji Trophy and collected 31 wickets from seven matches at an average of 18.80. He has not played limited-overs domestic matches so far.

Mohit played eight Ranji matches this season, taking 37 wickets, averaging 23.24 runs per wicket. Mohit has also played six List A matches, the last one being a warm-up match against England XI in January before the five-match ODI series. He took two wickets in the match, of Ian Bell and Craig Kieswetter, in eight overs.

More made his first-class debut this season playing two matches, and also has seven List A and one domestic Twenty20 to his name. The lone spinner among the new signings, Karthikeyan, plays for TI Cycles in the first division league of the Tamil Nadu Cricket Association.

Stephen Fleming, Super Kings' coach, had said two days before the auction that the team would focus on local seam bowling options. At the auction on Sunday, Super Kings bought three quicks - Dirk Nannes, Ben Laughlin and Jason Holder, allrounder Chris Morris and spinner Akila Dananjaya.

dipu
26-02-2013, 02:12 PM
Legendary fast bowler Wasim Akram on Monday stepped down from the post of mentor and bowling coach of IPL champions Kolkata Knight Riders citing personal reasons.

Akram has been an integral part of the team for the past three seasons and also been a part of the core team along with chief coach Trevor Bayliss and captain Gautam Gambhir that helped in devising the strategy for the champion side.




According to team management, Akram has expressed his desire to spend more time with his family as his two sons Taimur and Akbar are barely in their teens.

Akram has been leaving out of suitcase for a number of years now due to his increased media commitments as well as the hectic travelling and camps related to Indian Premier League.

dipu
26-02-2013, 02:12 PM
Former Australia skipper Ricky Ponting will replace Harbhajan Singh as captain of the Mumbai Indians for the sixth edition of the Indian Premier League , starting on April 3.



Pointing, who retired from international cricket late last year, was bought by Mumbai Indians at a base price of US$ 400,000 during the IPL players' auction held in Chennai earlier this month.



Mumbai Indians said in a statement that decision to name Ponting as the skipper for the forthcoming season was taken after consultation with its newly-appointed chief mentor Anil Kumble, head coach John Wright and icon player Tendulkar.

"Ricky has a lot of experience to lead a competitive and a high-profile side like Mumbai Indians in the IPL. Sachin readily agreed to my suggestion that Mumbai Indians is best served when he leads the batting unburdened by the rigours of captaincy. It was our idea (Sachin and mine) to bring in Ricky as the captain of the Mumbai Indians," Kumble said in the statement.

On his new role in the Mumbai Indians team, Ponting said: "It's a huge honour and I thank Mrs Ambani and the Mumbai Indians management for the faith they have reposed in my abilities.
"Mumbai Indians has the potent combination of Indian and international cricketers and I look forward to leading the team to play to its full potential."
Mumbai Indians owner Nita Ambani added: "On behalf of the Mumbai Indians family, I welcome Ricky Ponting to the team as the leader of the side. Today we have world's two biggest cricketing greats in Sachin and Ricky, and I am sure the duo will be an inspiration for the youngsters in the team.

"Sachin will always be an integral and important part of Mumbai Indians' leadership. Ricky will bring in fresh perspective in the team leadership and will have the support of the best cricketing minds like Sachin, Anil and John Wright," she added.
Mumbai Indians will start their IPL 2013 campaign on April 4 in Bangalore.

dipu
26-02-2013, 02:13 PM
IPL franchise Royal Challengers Bangalore appointed Virat Kohli as their captain for the upcoming sixth edition of Indian Premier League.

Kohli succeeds former New Zealand captain Daniel Vettori, who was at the helm during last season.

Kohli's appointment follows a productive IPL VI auction in which RCB strengthened their bowling line-up significantly and added capable all-rounders to increase the amount of flexibility in the selection of the playing squad.

"We are delighted to announce Virat as our captain. His hunger to learn, lead, motivate and set an example is unquestionable," team owner Vijay Mallya was quoted as saying in a press release.

Virat is the 11th highest run-scorer in overall IPL history with 1639 runs and a strike rate of 119.28.

He has scored eight half centiries and is also the 3rd highest run scorer in Champions League T20 history.

"Glad to be appointed captain of RCB. I thank the owners for reposing their faith and I am looking forward to the challenge and the responsibility to carry the team to greater heights," Kohli stated.

jai_bhardwaj
26-02-2013, 08:34 PM
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की गेंदबाजी कोच से इस्तीफा दे दिया है। तीन सीजन तक केकेआर को सेवा देने वाले अकरम ने यह फैसला निजी कारणों से लिया है।

केकेआर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अकरम अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने चाहते हैं, इसलिए वे अब केकेआर के साथ नहीं रहेंगे। अकरम के इस्तीफे पर अफसोस जताते हुए केकेआर ने कहा है कि वे उन्हें काफी मिस करेंगे। अकरम ने केकेआर के लिए काफी काम किया है। उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम यह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में अकरम फिर से टीम के साथ जुड़ें।

हालांकि केकेआर ने अभी उस नाम का खुलासा नहीं किया है जो टीम में अकरम के बदले आएंगे। ट्रेनर एड्रियन ले राउक्स, फिजियो एंड्रयू लीपस और सहायक कोच विजय दाहिया टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान केकेआर के को-ऑर्नर हैं।

dipu
31-03-2013, 06:00 PM
KKR vs DD
Wednesday, April 3rd 2013, 20:00 IST
Match 1, Kolkata
RCB vs MI
Thursday, April 4th 2013, 20:00 IST
Match 2, Bengaluru
SH vs PWI
Friday, April 5th 2013, 20:00 IST
Match 3, Hyderabad
DD vs RR
Saturday, April 6th 2013, 16:00 IST
Match 4, Delhi
CSK vs MI
Saturday, April 6th 2013, 20:00 IST
Match 5, Chennai
PWI vs KXIP
Sunday, April 7th 2013, 16:00 IST
Match 6, Pune
SH vs RCB
Sunday, April 7th 2013, 20:00 IST
Match 7, Hyderabad
RR vs KKR
Monday, April 8th 2013, 20:00 IST
Match 8, Jaipur
MI vs DD
Tuesday, April 9th 2013, 20:00 IST
Match 9, Mumbai
KXIP vs CSK
Wednesday, April 10th 2013, 20:00 IST
Match 10, Mohali
RCB vs KKR
Thursday, April 11th 2013, 16:00 IST
Match 11, Bengaluru
PWI vs RR
Thursday, April 11th 2013, 20:00 IST
Match 12, Pune
DD vs SH
Friday, April 12th 2013, 20:00 IST
Match 13, Delhi
MI vs PWI
Saturday, April 13th 2013, 16:00 IST
Match 14, Mumbai
CSK vs RCB
Saturday, April 13th 2013, 20:00 IST
Match 15, Chennai
KKR vs SH
Sunday, April 14th 2013, 16:00 IST
Match 16, Kolkata
RR vs KXIP
Sunday, April 14th 2013, 20:00 IST
Match 17, Jaipur
CSK vs PWI
Monday, April 15th 2013, 20:00 IST
Match 18, Chennai
KXIP vs KKR
Tuesday, April 16th 2013, 16:00 IST
Match 19, Mohali
RCB vs DD
Tuesday, April 16th 2013, 20:00 IST
Match 20, Bengaluru
PWI vs SH
Wednesday, April 17th 2013, 16:00 IST
Match 21, Pune
RR vs MI
Wednesday, April 17th 2013, 20:00 IST
Match 22, Jaipur
DD vs CSK
Thursday, April 18th 2013, 20:00 IST
Match 23, Delhi
SH vs KXIP
Friday, April 19th 2013, 20:00 IST
Match 24, Hyderabad
KKR vs CSK
Saturday, April 20th 2013, 16:00 IST
Match 25, Kolkata
RCB vs RR
Saturday, April 20th 2013, 20:00 IST
Match 26, Bengaluru
DD vs MI
Sunday, April 21st 2013, 16:00 IST
Match 27, Delhi
KXIP vs PWI
Sunday, April 21st 2013, 20:00 IST
Match 28, Mohali
CSK vs RR
Monday, April 22nd 2013, 20:00 IST
Match 29, Chennai
RCB vs PWI
Tuesday, April 23rd 2013, 16:00 IST
Match 30, Bengaluru
KXIP vs DD
Tuesday, April 23rd 2013, 20:00 IST
Match 31, Mohali
KKR vs MI
Wednesday, April 24th 2013, 20:00 IST
Match 32, Kolkata
CSK vs SH
Thursday, April 25th 2013, 20:00 IST
Match 33, Chennai
KKR vs KXIP
Friday, April 26th 2013, 20:00 IST
Match 34, Kolkata
RR vs SH
Saturday, April 27th 2013, 16:00 IST
Match 35, Jaipur
MI vs RCB
Saturday, April 27th 2013, 20:00 IST
Match 36, Mumbai
CSK vs KKR
Sunday, April 28th 2013, 16:00 IST
Match 37, Chennai
DD vs PWI
Sunday, April 28th 2013, 20:00 IST
Match 38, Raipur
RR vs RCB
Monday, April 29th 2013, 16:00 IST
Match 39, Jaipur
MI vs KXIP
Monday, April 29th 2013, 20:00 IST
Match 40, Mumbai
PWI vs CSK
Tuesday, April 30th 2013, 20:00 IST
Match 41, Pune
SH vs MI
Wednesday, May 1st 2013, 16:00 IST
Match 42, Hyderabad
DD vs KKR
Wednesday, May 1st 2013, 20:00 IST
Match 43, Raipur
CSK vs KXIP
Thursday, May 2nd 2013, 16:00 IST
Match 44, Chennai
PWI vs RCB
Thursday, May 2nd 2013, 20:00 IST
Match 45, Pune
KKR vs RR
Friday, May 3rd 2013, 20:00 IST
Match 46, Kolkata
SH vs DD
Saturday, May 4th 2013, 16:00 IST
Match 47, Hyderabad
RCB vs KXIP
Saturday, May 4th 2013, 20:00 IST
Match 48, Bengaluru
MI vs CSK
Sunday, May 5th 2013, 16:00 IST
Match 49, Mumbai
RR vs PWI
Sunday, May 5th 2013, 20:00 IST
Match 50, Jaipur
RCB vs SH
Monday, May 6th 2013, 20:00 IST
Match 51, Bengaluru
RR vs DD
Tuesday, May 7th 2013, 16:00 IST
Match 52, Jaipur
MI vs KKR
Tuesday, May 7th 2013, 20:00 IST
Match 53, Mumbai
SH vs CSK
Wednesday, May 8th 2013, 20:00 IST
Match 54, Hyderabad
KXIP vs RR
Thursday, May 9th 2013, 16:00 IST
Match 55, Mohali
PWI vs KKR
Thursday, May 9th 2013, 20:00 IST
Match 56, Pune
DD vs RCB
Friday, May 10th 2013, 20:00 IST
Match 57, Delhi
PWI vs MI
Saturday, May 11th 2013, 16:00 IST
Match 58, Pune
KXIP vs SH
Saturday, May 11th 2013, 20:00 IST
Match 59, Mohali
KKR vs RCB
Sunday, May 12th 2013, 16:00 IST
Match 60, Ranchi
RR vs CSK
Sunday, May 12th 2013, 20:00 IST
Match 61, Jaipur
DD vs KXIP
Monday, May 13th 2013, 16:00 IST
Match 62, Delhi
MI vs SH

dipu
18-05-2013, 05:39 PM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/18052013/BP1936489-large.jpg

dipu
22-05-2013, 08:15 PM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/22052013/BP1964678-large.jpg

dipu
23-05-2013, 08:11 PM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/23052013/BP1972454-large.jpg

dipu
25-05-2013, 09:16 PM
चेन्नई के पांच पांडवों की कहानी

सुरेश रैना को आईपीएल का सचिन तेंडुलकर यूं ही नहीं कहा जाता है। रैना ने 98 मैचों में 41.41 की औसत से 2802 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।

आर अश्विन ने 66 मैचों में 6.33 के जबरदस्त इकॉनमी रेट से 64 विकेट लिए हैं। वह चेन्नई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

मुरली विजय ने 63 मैचों में 128.51 के स्ट्राइक रेट से 1582 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शानदार शतक भी शामिल हैं।

रविंद्र जडेजा 36 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में 25 विकेट भी लिए हैं।

बात चेन्नई के कप्तान की करें तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले 95 मैचों में से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 58 में जीत हासिल की है तो 36 मैचों में उसे हार मिली है। उनकी कप्तानी में जीत का औसत 61.70 फीसदी रहा है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो धोनी ने 95 मैचों की 82 पारियों में 26.94 के औसत और 141.19 के स्ट्राइक रेट से 2180 रन बनाए हैं। इसमें उनके 12 अर्धशतक भी शामिल हैं।