PDA

View Full Version : महज ढाई घंटे का खेल... और दनादन बने top 5 record


dipu
02-02-2013, 07:47 PM
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर हो रहा पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच ऐतिहासिक बन गया। इस मुकाबले में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला टॉस होने के साथ ही शुरू हो गया था।

महज 32 साल की उम्र में दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार हो चुके ग्रीम स्मिथ के लिए उनके रिकॉर्ड-मेकिंग 100वें मैच को उनके साथी खिलाड़ियों ने और भी खास बना दिया।

पाकिस्तान की टीम इस मैच में महज 49 रन बना कर सबसे शर्मनाक प्रदर्शन कर गई, वहीं गेंदबाज डेल स्टेन और विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर अपने नाम इतिहास में दर्ज करवा लिए।

dipu
02-02-2013, 07:49 PM
21वीं सदी में पहली बार हुआ कारनामा

एक ही साल में विपक्षी टीमों को दो बार 50 से कम के स्कोर पर ढेर करने का कारनामा करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम इस सदी में अब तक की पहली टीम बन गई है।

इंग्लैंड ने यह कारनामा 19वीं सदी में दो बार किया था। 20वीं सदी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम साल में दो बार विपक्षी टीम को 50 से कम के स्कोर पर आउट कर सकी।

इंग्लैंड ने 1896 में साउथ अफ्रीकी टीम को पहले पोर्ट एलिजाबेथ में 30 रन पर ऑल आउट किया। इसके बाद अंग्रेजी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ओवल में 44 रन पर ढेर किया।

1889 में इंग्लैंड ने फिर से यह कमाल किया। 25 मार्च 1889 को केपटाउन में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने मेजबान को 47 और 43 रन के स्कोर पर समेटा।

ऑस्ट्रेलिया ने 12 फरवरी 1932 को हुए मेलबर्न में हुए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को 36 और 45 रन के स्कोर पर ऑल आउट किया था।

dipu
02-02-2013, 07:55 PM
टूटा 59 साल पुराना रिकॉर्ड

फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए महज 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए। टेस्ट इतिहास में 6 विकेट लेते हुए किसी भी गेंदबाज द्वारा किया यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साउथ अफ्रीकन टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाज ने 10 से कम रन देते हुए 6 विकेट चटकाए हैं।

डेल स्टेन से पहले साउथ अफ्रीका के लिए ह्यूग टेयफील्ड ने एक पारी में 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जोहानिसबर्ग में ही हुए उस टेस्ट मैच में ह्यूग ने 14 ओवर की गेंदबाजी में 7 ओवर मेडन दिए थे।

स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ 8.1 ओवर की गेंदबाजी में 6 ओवर मेडन डाले।

dipu
02-02-2013, 07:56 PM
6 विकेट लेते हुए एक पारी में बेस्ट 5 फिगर्स इस प्रकार से हैं-

जरमाइन लॉसन (वेस्ट इंडीज) - 3 रन देकर 6 विकेट - बांग्लादेश के खिलाफ 8 दिसंबर 2002 को ढाका टेस्ट मैच की तीसरी पारी में।

आर्थर गिलिगन (इंग्लैंड) - 7 रन देकर 6 विकेट - साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 जून 1924 को बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में।

डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) - 8 रन देकर 6 विकेट - पाकिस्तान के खिलाफ 1 फरवरी 2013 को जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में।

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 9 रन देकर 6 विकेट - भारत के खिलाफ 3 नवंबर 2004 को मुंबई टेस्ट की तीसरी पारी में।

स्कोफील्ड हैग (इंग्लैंड) - 11 रन देकर 6 विकेट - साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 अप्रैल 1899 को केपटाउन टेस्ट की चौथी पारी में।

शोएब अख्तर (पाकिस्तान) - 11 रन देकर 6 विकेट - न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मई 2002 को लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में।

dipu
02-02-2013, 07:57 PM
मार्क बाउचर क्लब में एंट्री

पाकिस्तान को 49 रन के स्कोर पर समेटने में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डिविलियर्स का भी बड़ा हाथ रहा। उन्होंने पारी में 6 कैच लपके। टेस्ट मैच की एक पारी में बतौर विकेटकीपर 6 कैच लपकने वाले वे तीसरे द. अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा डेनिस लिंडसे (1 बार) और मार्क बाउचर (4 बार) कर चुके हैं।

ओवरऑल टेस्ट मैच की एक पारी में 6 कैच 15 विकेटकीपरों ने लपके हैं। एक इनिंग में सर्वाधिक 7 कैच लपके गए हैं। यह कारनामा वर्ल्ड के चार विकेटकीपरों ने किया है। इन धुरंधरों के नाम इस प्रकार से हैं-

वसीम बारी - पाकिस्तान (1979 में)

बॉब टेलर - इंग्लैंड (1980 में)

इयान स्मिथ - न्यूजीलैंड (1991 में)

रिडली जेकब्स - वेस्ट इंडीज (2000 में)

dipu
02-02-2013, 07:58 PM
पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर

टेस्ट इतिहास में यह पाकिस्तानी टीम का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। डेल स्टेन की रफ्तार के आगे ढेर होते ही पाकिस्तान ने 50 से कम आउट होने वाले ग्रुप में एंट्री कर ली। इससे पहले पाकिस्तान 11 अक्टूबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह टेस्ट में 53 रन पर ढेर हुई थी।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के टॉप 5 सबसे छोटे स्कोर इस प्रकार से हैं -

49 रन - 1 फरवरी 2013 - साउथ अफ्रीका के खिलाफ

53 रन - 11 अक्टूबर 2002 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

59 रन - 11 अक्टूबर 2002 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

62 रन - 13 नवंबर 1981 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

72 रन - 6 अगस्त 2010 को इंग्लैंड के खिलाफ और 16 दिसंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध।

dipu
02-02-2013, 07:59 PM
100 टेस्ट खेलने वाले पहले कप्तान

ग्रीम स्मिथ टेस्ट इतिहास में बतौर कप्तान मैचों का सैकड़ा पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

dipu
02-02-2013, 08:00 PM
साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरते ही एक अनोखा शतक पूरा कर लिया। टेस्ट इतिहास में बतौर कप्तान 100 मैच खेलने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

जोहानिसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स मैदान ने कई शानदार क्रिकेटिया लम्हे देखे हैं। स्मिथ का घरेलू मैदान वांडरर्स एक बार फिर इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। हालांकि, स्मिथ इस खास अवसर पर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। महज 24 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के उमर गुल ने उन्हें चलता कर सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। फिर भी उनका यह रिकॉर्ड अपने आप में खास है।

संयोग से स्मिथ ने यह खास उपलब्धि अपने बर्थ-डे पर हासिल की। आज (1 फरवरी) को 32 साल के हुए स्मिथ ने बतौर खिलाड़ी अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं।

स्मिथ का यह रिकॉर्ड सिर्फ नाम का ही नहीं है। इन 100 टेस्ट मैचों में से 47 में जीत दर्ज करते हुए वे न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के, बल्कि वर्ल्ड के बेस्ट टेस्ट कैप्टन भी हैं। कई मामलों में वे दिग्गज रिकी पोंटिंग, क्लाइव लॉयड और एलन बॉर्डर से आगे हैं।

dipu
02-02-2013, 08:14 PM
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका के सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने महज 22 साल और 82 दिन की आयु में कमान संभाली थी। वर्ल्ड क्रिकेट में वे चौथे सबसे यंग कैप्टन हैं। उनसे कम उम्र में टेस्ट कैप्टेंसी ततेंद्रा ताइबू (20 साल 358 दिन), नवाब पटौदी (21 साल 77 दिन) और वकार यूनिस (22 साल 15 दिन) को मिली है।

स्मिथ भले ही उम्र के मामले में चौथे स्थान पर हों, लेकिन वे सबसे युवा सफल कप्तानों की लिस्ट में अव्वल हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने में तीसरे पायदान पर बैठे न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 23 साल और 319 दिन की उम्र में कमान संभाली थी। इंग्लैंड के माइकल एथर्टन (सबसे ज्यादा मैचों के मामले में 8वें कप्तान - 54 मैच) 25 साल 135 दिन की आयु में कप्तान बने थे।