PDA

View Full Version : विश्वरूपम देख कर अफजल गुरु ने की आत्महत्यì


dipu
09-02-2013, 06:57 PM
अफजल गुरु की फांसी के साथ ही दिल्ली की कुख्यात तिहाड़ जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में ही दफना दिया गया।

तिहाड़ को लेकर ट्विटर पर काफी टिप्पणियां की गईं और नतीजतन अफजल गुरु के साथ-साथ तिहाड़ जेल भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

पढ़िए चुनिंदा टिप्पणियां


Aditya Raj Kaul ‏
अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के दिन मिरवायज उमर फारूख और सैय्यद अली शाह गीलानी दक्षिण दिल्ली में मौजूद थे। क्या यह मात्र संयोग ही था?

Faking News ‏
पब्लिक रिलेशन की दिशा में यह तिहाड़ जेल का गलत कदम है। शीर्ष नेता अब दूसरी जेलों में जाना पसंद करेंगे।


moorthy ‏
ऐसा लगता है जैसे कमल हासन की विश्वरूपम देखने के बाद अफजल गुरु ने तिहाड़ में ही आत्महत्या कर ली हो।


Sirensongs ‏
उन्होंने अफजल को तिहाड़ में इसलिए दफना दिया ताकि उसकी कब्र मजार न बन जाए। यह बात समझ में आती है।

yogesh
मीडिया के मुताबिक अपने अंतिम पलों में अफजल गुरु काफी शांत था। यह क्या बकवास है...क्या हमले के वक्त उसने लोगों की शांति के बारे में सोचा था।


कुछ मजेदार ट्वीट्स भी अफजल की फांसी को लेकर किए गए..पढ़ें

Stereotypewriter
प्रिय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी। आपने अफजल को तो उसके अंजाम तक पहुंचा दिया। अब आप आइआरसीटीसी के हैंगिंग मैटर को भी सुलझा डालिए।


Aditya Kalra
प्रणब जी आप तो राष्ट्रपति बनने के लिए ही पैदा हुए थे। आप महंगाई, गार और बाकी चीजों की फालतू में ही चिंता कर रहे थे।

Angry Bombay Girl

लगता है सलमान खान से ज्यादा अब प्रणब मुखर्जी रिवाइटल खा रहे हैं। उनका यह फैसला देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।