PDA

View Full Version : आज लांच होगी राजीव गांधी इक्विटी स्कीम


dipu
10-02-2013, 02:24 PM
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम शनिवार को मुंबई में राजीव गांधी इक्विटी सेविंग्स स्कीम (आरजीईएसएस)को लांच करेंगे। इस स्कीम की घोषणा वित्त वर्ष 2012-13 के केंद्रीय बजट में की गई थी।

स्कीम के तहत 10 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले लोगों को शेयर बाजार में पहली बार 50,000 रुपये तक के निवेश पर आयकर में छूट का लाभ मिलेगा। पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस स्कीम के तहत किए गए निवेश पर एक साल का लॉक इन पीरियड होगा।

साथ ही, चिदंबरम नए स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स के इक्विटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का भी औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। हालांकि, एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज में लाइव ट्रेडिंग सोमवार से ही शुरू होगी। मौजूदा समय में एमसीएक्स-एसएक्स करेंसी डेरिवेटिव्ज में ट्रेडिंग की सुविधा दे रहा है।

इसके अलावा, चिदंबरम मुंबई में 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे। इस बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, बढ़ती गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) और निजी क्षेत्र की कंपनियों को नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करने के मुद्दे पर चर्चा होगी।

निजी क्षेत्र में नए बैंकिंग लाइसेंस को लेकर रिजर्व बैंक के अंतिम दिशानिर्देश फरवरी माह में ही आने की उम्मीद है।