PDA

View Full Version : कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार शॉर्ट-कé


bindujain
10-02-2013, 09:06 PM
http://3.bp.blogspot.com/-39mxReXPIZw/T_hmer2r37I/AAAAAAAACPE/6LLEtyg5pNs/s320/short.jpg

अगर आप कंप्यूटर के इस्तेमाल में शॉर्ट-कट का इस्तेमाल करें तो आप का बहुत सारा कीमती वक़्त बच सकता है और कंप्यूटर में काम करने में भी बहुत आसानी हो जाती है |वेसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे शॉर्ट-कट होते हैं लेकिन कुछ शॉर्ट-कट ऐसे हैं जिनकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है और अगर हम इनको याद कर ले इनकी आदत डाल ले तो कंप्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान और मज़ेदार हो जायेगा |

bindujain
10-02-2013, 09:07 PM
WINDOWS KEY + E को एक साथ दबा के आप बिना माउस क्लिक किए My Computer को खोल सकते हैं।








.

bindujain
10-02-2013, 09:08 PM
किसी फाइल, फोल्डर,ऑडियो,विडियो या फोटो के प्रोपर्टी को देखने के लिए आप Alt + Enter को एक साथ दबाये आप के सामने उस फाइल की प्रोपर्टी खुल जाएगी |







.

bindujain
10-02-2013, 09:08 PM
अगर आप किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेर या फोल्डर का शॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं तो Control + Shift को दबाते हुए माउस के द्वारा ड्रैग करें।









.

bindujain
10-02-2013, 09:09 PM
कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।






.

bindujain
10-02-2013, 09:10 PM
अगर आप किसी फाइल को Recycle Bin में भेजे बिना डिलीट करना चाहते हैं तो Shift+ Delete बटन को दबाएँ।









.

bindujain
10-02-2013, 09:10 PM
अगर आप के माउस का राईट क्लिक बटन काम नहीं करता है ख़राब हो गया है और आप को उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के राईट क्लिक का काम ले सकते हैं|








.

bindujain
10-02-2013, 09:11 PM
अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते है तो आप f3 बटन दबा के सर्च बॉक्स को खोल सकते हैं या अगर आप किसी वेबसाइट,टेक्स्ट पेज या किसी भी फाइल में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो आप f3 बटन दबा के खोज सकते हैं |











.

bindujain
10-02-2013, 09:12 PM
कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।और मिनिमाइज किये हुवे विंडो को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को एक साथ दबाएँ |







.

bindujain
10-02-2013, 09:12 PM
अगर आप के डेस्कटॉप पर कोई सॉफ्टवेर खुला है ,कोई फोल्डर ओपन है या फिर कोई फोटो आप ने खोल रखा है तो उसको आप Alt + F4 को दबा के बंद कर सकते हैं |








.

bindujain
10-02-2013, 09:13 PM
Control + EscPE को एक साथ दबा के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मेन्यू को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ विंडो बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को ओपन कर सकते हैं |








,

bindujain
10-02-2013, 09:14 PM
विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को आजमाएं।








.

bindujain
10-02-2013, 09:15 PM
अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल की एक और कॉपी बनाना चाहते हैं तो Control बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन जाएगी।








.

bindujain
10-02-2013, 09:16 PM
]अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए लाक करना चाहते है तो Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक कर सकते हैं ।












.

bindujain
10-02-2013, 09:20 PM
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख रहे हो और आप को डेस्कटॉप पर कुछ देखना हो तो आप को अपना ब्राउसर मिनिमाइज करने की जरुरत नहीं है आप अपने की-बोर्ड में Windows Key +D को एक साथ दबाये आप का ब्राउसर अपने आप मिनिमाइज हो जायेगा और दुबारा दबाने से मैक्सिमाइज हो जायेगा |

Sikandar_Khan
10-02-2013, 09:38 PM
अति उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |

rajnish manga
20-02-2013, 12:25 PM
:bravo:


कंप्यूटर पर काम करते समय आपके द्वारा प्रेषित जानकारी अवश्य सहायक होगी. धन्यवाद, बिन्दु जी.

bindujain
20-02-2013, 04:35 PM
:bravo:


कंप्यूटर पर काम करते समय आपके द्वारा प्रेषित जानकारी अवश्य सहायक होगी. धन्यवाद, बिन्दु जी.



सूत्र " कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार शॉर्ट-कé " पसंद करने तथा हिसला बढ़ाबे के लिए धन्यवाद

bindujain
20-02-2013, 04:36 PM
अति उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |

सूत्र पसंद करने तथा हिसला बढ़ाबे के लिए धन्यवाद

dipu
20-02-2013, 07:27 PM
very good information thanks

nisha thakur
26-02-2013, 10:53 AM
:cheers: