PDA

View Full Version : घर की तिजोरी में रखा है सोना तो संभल जाइए, आर&


dipu
13-02-2013, 06:37 PM
चालू खाता घाटे के लिए सोने के बढ़ते आयात को जिम्मेदार मानते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने घरों में पड़े 20 हजार टन सोने को लुभावनी योजनाओं के जरिए बाजार मे लाने की मुहिम शुरू की है।

रिजर्व बैक की इस मुहिम को लेकर सर्राफा कारोबारियों और आम लोग अशंकित हैं। कारोबारियों का मानना है कि इससे देश में सर्राफा कारोबार तो प्रभावित होगा ही, सोने की तस्करी भी बढ़ेगी। आम लोग चिंतित है कि सरकार शायद इसके जरिए आयकर का दायरा बढाने की जुगत में है।

देश मे कुल आयातित सोने का 60 प्रतिशत बैंकों के जरिए आयात किया जाता है। लिहाजा आरबीआई ने पहले बैंकों पर सोने के बदले ऋण देने पर पाबंदी लगाई। उसके बाद केंद्र और राज्य स्तर के सहकारी बैंकों को किसी भी रूप में सोने की खरीद के लिए ऋण नहीं देने का आदेश जारी किया और अब उसने वाणिज्यिक बैंकों द्वारा किए जाने वाले सोने के आयात पर अत्यधिक जरूरी परिस्थितियों में आंशिक प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर भी विचार करना शुरू कर दिया है।

मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्थानीय ग्राहकों की निचले स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दो दिन की गिरावट के बाद सोने और चांदी की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

सोने-चांदी में मामूली तेजी

सोने के भाव 10 रुपए की तेजी के साथ 30800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 150 रुपये चढ़कर 58000 रुपए किलो हो गए। बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी विवाह सीजन के कारण स्थानीय कारोबारियों की निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने की कीमतों में सुधार हुआ।

औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी में तेजी का रुख रहा। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30800 रुपये और 30600 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25350 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 58000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपये चढ़कर 57700 रुपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 81000:82000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।