PDA

View Full Version : क्विज टाइम / क्रिकेट


rajnish manga
13-02-2013, 10:29 PM
१. १९६७ में भारत से स्कूली बच्चों की एक क्रिकेट टीम इंगलैंड के दौरे पर गई थी. एक मैच रोमांचक मोड़ पर था और भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों में नौ रन चाहिये थे. इस खिलाड़ी ने दो छक्के जड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया. बेट्समैन का नाम बताये. आगे चल कर इसने अपने पहले ही टेस्टमैच में सेचुरी जड़ कर अपने टैस्ट जीवन का आग़ाज़ किया?

२. १९३२ में भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे पर इस बैट्समैन ने कुल ३६ छक्के लगाए थे. एक छक्का तो इतनी ताकत से लगाया गया कि एजबेस्टन से लगी हुई रिया नदी के पार चला गया. खिलाड़ी का नाम बतायें?

३. शारजाह कप १९८५ में मैच के आख़िरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान खान ने किस कम खर्चीले बौलर की गेंदबाजी पर तीन छक्के लगाए थे?

abhisays
14-02-2013, 07:10 AM
तीसरे वाले सवाल का उत्तर शायद चेतन शर्मा है क्या।

abhisays
14-02-2013, 07:13 AM
पहले वाले सवाल का उत्तर सी के नायडू है।

dipu
14-02-2013, 11:10 AM
number system samjh nahi aata

dipu
14-02-2013, 10:00 PM
2. Lala amarnath

3. Rozar bini

rajnish manga
14-02-2013, 11:00 PM
पहले वाले सवाल का उत्तर सी के नायडू है।



:hello:

अभिषेक जी, अगर मैच के काल को सामने रखेंगे तो आप पायेंगे कि सी.के.नायडू पहले प्रश्न का उत्तर नहीं हो सकता. हाँ, दूसरे प्रश्न का उत्तर सी.के.नायडू अवश्य है. आपकी अच्छी कोशिश के लिए धन्यवाद.

rajnish manga
14-02-2013, 11:03 PM
तीसरे वाले सवाल का उत्तर शायद चेतन शर्मा है क्या।



नहीं, यह सही नहीं है. यह वास्तव में विदेशी खिलाड़ी थे.

rajnish manga
14-02-2013, 11:05 PM
2. Lala amarnath

3. Rozar bini


:hello:

आपने अच्छी कोशिश की है किन्तु दोनों उत्तर गलत हैं.

rajnish manga
15-02-2013, 06:47 PM
१. १९६७ में भारत से स्कूली बच्चों की एक क्रिकेट टीम इंगलैंड के दौरे पर गई थी. एक मैच रोमांचक मोड़ पर था और भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों में नौ रन चाहिये थे. इस खिलाड़ी ने दो छक्के जड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया. बेट्समैन का नाम बताये. आगे चल कर इसने अपने पहले ही टेस्टमैच में सेचुरी जड़ कर अपने टैस्ट जीवन का आग़ाज़ किया?

२. १९३२ में भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे पर इस बैट्समैन ने कुल ३६ छक्के लगाए थे. एक छक्का तो इतनी ताकत से लगाया गया कि एजबेस्टन से लगी हुई रिया नदी के पार चला गया. खिलाड़ी का नाम बतायें?

३. शारजाह कप १९८५ में मैच के आख़िरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान खान ने किस कम खर्चीले बौलर की गेंदबाजी पर तीन छक्के लगाए थे?
अभिषेक जी और दीपू जी ने अच्छी कोशिश की लेकिन तीनों प्रश्नों के विशुद्ध उत्तर नहीं मिल पाए, अतः मैं स्वयं इनके उत्तर यहाँ दे रहा हूँ:

उत्तर

1. सुरिन्दर अमरनाथ
2. सी.के.नायडू
3. जोएल गार्नर

rajnish manga
15-02-2013, 06:54 PM
अब अगले प्रश्नों के लिए तैयार हो जायें:

4. 1985 की भारत श्रीलंका टैस्ट मैच सिरीज़ के कोलंबो में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका के किस खिलाड़ी ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया? हम आपको यह बता दें कि यह ओवर कपिल देव कर रहे थे.
5. 1975-76 में खेले गए ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 110 रन बनाए थे जिसमे उसने दस छक्के लगाए. उसने विशेष रूप से अपने समय के दिग्गज स्पिनरों बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना को अपना निशाना बनाया और टेस्ट मैच टीम में अपनी जगह बनायी. इस बैट्समैन का नाम बताएं?

dipu
15-02-2013, 07:42 PM
अब अगले प्रश्नों के लिए तैयार हो जायें:

4. 1985 की भारत श्रीलंका टैस्ट मैच सिरीज़ के कोलंबो में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका के किस खिलाड़ी ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया? हम आपको यह बता दें कि यह ओवर कपिल देव कर रहे थे.
5. 1975-76 में खेले गए ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 110 रन बनाए थे जिसमे उसने दस छक्के लगाए. उसने विशेष रूप से अपने समय के दिग्गज स्पिनरों बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना को अपना निशाना बनाया और टेस्ट मैच टीम में अपनी जगह बनायी. इस बैट्समैन का नाम बताएं?

4. Wettimuny
5. Dilip Vengsarkar

rajnish manga
16-02-2013, 08:23 PM
4. Wettimuny

5. Dilip vengsarkar





दीपू जी, प्रश्न संख्या 5 का उत्तर बिलकुल सही है, मुबारक हो. लेकिन प्रश्न 4 का उत्तर गलत है. एक बार और गैस्स करें.

rajnish manga
17-02-2013, 04:28 PM
अब अगले प्रश्नों के लिए तैयार हो जायें:

4. 1985 की भारत श्रीलंका टैस्ट मैच सिरीज़ के कोलंबो में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका के किस खिलाड़ी ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया? हम आपको यह बता दें कि यह ओवर कपिल देव कर रहे थे.
5. 1975-76 में खेले गए ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 110 रन बनाए थे जिसमे उसने दस छक्के लगाए. उसने विशेष रूप से अपने समय के दिग्गज स्पिनरों बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना को अपना निशाना बनाया और टेस्ट मैच टीम में अपनी जगह बनायी. इस बैट्समैन का नाम बताएं?

उत्तर:

४. अरविन्दा डी सिल्वा
५. दिलीप वेंगसारकर (दीपू जी द्वारा सहाई उत्तर दिया गया)

rajnish manga
17-02-2013, 05:08 PM
नए प्रश्न:

6. 25 जून 1983 को भारत ने वर्ल्ड कप के वन डे फाइनल मैच में वेस्टइंडीज़ को 43 रन से हरा कर (तीसरा) वर्ल्ड कप 1983 जीता था. वेस्टइंडीज़ टीम बाद में खेलते हुए कितना स्कोर बना पायी?

7. 60 ओवर के मैच में भारत पहले खेलते हुए कितने ओवर में आल आउट हो गया? इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ कितने ओवर खेल पाया?

8. इस मैच में विवियन रिचर्ड्स को किसने आउट किया? बाउलर और कैच करने वाले खिलाड़ी का नाम बताये?

9. इस मैच में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान क्लाइव लॅायड ने रनर की सहायता ली थी. रनर का नाम बताएं?

10. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 और 1979 में भारत का खेल निराशाजनक रहा. वह केवल एक मैच में ही किसी टीम को हराने में कामयाब हुयी थी. हारने वाली टीम का नाम बताएं?

dipu
17-02-2013, 07:03 PM
नए प्रश्न:

6. 25 जून 1983 को भारत ने वर्ल्ड कप के वन डे फाइनल मैच में वेस्टइंडीज़ को 43 रन से हरा कर (तीसरा) वर्ल्ड कप 1983 जीता था. वेस्टइंडीज़ टीम बाद में खेलते हुए कितना स्कोर बना पायी?

7. 60 ओवर के मैच में भारत पहले खेलते हुए कितने ओवर में आल आउट हो गया? इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ कितने ओवर खेल पाया?

8. इस मैच में विवियन रिचर्ड्स को किसने आउट किया? बाउलर और कैच करने वाले खिलाड़ी का नाम बताये?

9. इस मैच में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान क्लाइव लॅायड ने रनर की सहायता ली थी. रनर का नाम बताएं?

10. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 और 1979 में भारत का खेल निराशाजनक रहा. वह केवल एक मैच में ही किसी टीम को हराने में कामयाब हुयी थी. हारने वाली टीम का नाम बताएं?


6. 140 run
7. 54.4
8. caught kapil bold madan lal
9. Greenidge
10. africa

rajnish manga
18-02-2013, 02:55 PM
नए प्रश्न:

6. 25 जून 1983 को भारत ने वर्ल्ड कप के वन डे फाइनल मैच में वेस्टइंडीज़ को 43 रन से हरा कर (तीसरा) वर्ल्ड कप 1983 जीता था. वेस्टइंडीज़ टीम बाद में खेलते हुए कितना स्कोर बना पायी?

7. 60 ओवर के मैच में भारत पहले खेलते हुए कितने ओवर में आल आउट हो गया? इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ कितने ओवर खेल पाया?

8. इस मैच में विवियन रिचर्ड्स को किसने आउट किया? बाउलर और कैच करने वाले खिलाड़ी का नाम बताये?

9. इस मैच में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान क्लाइव लॅायड ने रनर की सहायता ली थी. रनर का नाम बताएं?

10. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 और 1979 में भारत का खेल निराशाजनक रहा. वह केवल एक मैच में ही किसी टीम को हराने में कामयाब हुयी थी. हारने वाली टीम का नाम बताएं?

उत्तर

6. 140 रन
(दीपू जी का उत्तर बिलकुल सही है)
7. भारत 53.4 ओवर / वेस्ट इंडीज़ 52 ओवर
(दीपू जी का उत्तर - 54.4 ओवर - सही नहीं है. उन्होंने आधा उत्तर दिया; वह भी गलत हो गया)
8. मदन लाल की गेंद पर कपिल देव द्वारा कैच पकड़ा गया.
(दीपू जी का उत्तर बिलकुल सही है)
9. डेस्मंड हेंस
((दीपू जी का सही नहीं है)
10. ईस्ट अफ्रीका
(दीपू जी का उत्तर आंशिक रूप से सही है)

rajnish manga
18-02-2013, 02:58 PM
आगामी प्रश्न इस प्रकार हैं:

प्रश्न
6. उस बाउलर का नाम बताये जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 1986-87 सीरीज़ में वापसी करते हुए बाऊलिंग की लेकिन वसीम अकरम ने उनके एक ओवर में ही तीन लगातार बालों पर तीन छक्के जड़ दिए. बाऊलर का नाम बताये?

7. 1978 में पाकिस्तान के दौरे पर गयी भारतीय टीम में एक महान स्पिनर भी शामिल थे. दुर्भाग्य से कराची में खेले गए मैच में इस बाउलर के एक ओवर में इमरान खान ने दो छक्के लगा कर मैच अपने देश के पक्ष में जीत लिया. इसके साथ ही बाउलर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बाउलर का नाम बताएं?

dipu
18-02-2013, 07:21 PM
आगामी प्रश्न इस प्रकार हैं:

प्रश्न
6. उस बाउलर का नाम बताये जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 1986-87 सीरीज़ में वापसी करते हुए बाऊलिंग की लेकिन वसीम अकरम ने उनके एक ओवर में ही तीन लगातार बालों पर तीन छक्के जड़ दिए. बाऊलर का नाम बताये?

7. 1978 में पाकिस्तान के दौरे पर गयी भारतीय टीम में एक महान स्पिनर भी शामिल थे. दुर्भाग्य से कराची में खेले गए मैच में इस बाउलर के एक ओवर में इमरान खान ने दो छक्के लगा कर मैच अपने देश के पक्ष में जीत लिया. इसके साथ ही बाउलर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बाउलर का नाम बताएं?

6.

7. Bedi

rajnish manga
20-02-2013, 02:07 PM
आगामी प्रश्न इस प्रकार हैं:

प्रश्न
6. उस बाउलर का नाम बताये जिसने पाकिस्तान के खिलाफ 1986-87 सीरीज़ में वापसी करते हुए बाऊलिंग की लेकिन वसीम अकरम ने उनके एक ओवर में ही तीन लगातार बालों पर तीन छक्के जड़ दिए. बाऊलर का नाम बताये?

7. 1978 में पाकिस्तान के दौरे पर गयी भारतीय टीम में एक महान स्पिनर भी शामिल थे. दुर्भाग्य से कराची में खेले गए मैच में इस बाउलर के एक ओवर में इमरान खान ने दो छक्के लगा कर मैच अपने देश के पक्ष में जीत लिया. इसके साथ ही बाउलर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बाउलर का नाम बताएं?

उत्तर
६. चेतन शर्मा, नागपुर
७. बिशन सिंह बेदी (दीपू जी का उत्तर सही है)

dipu
22-02-2013, 02:17 PM
more questions

rajnish manga
08-03-2013, 12:48 PM
नए प्रश्न

1. 1979 वर्ल्ड कप में भारत की क्रिकेट टीम का कप्तान कौन था?


2. पहला सेमी फाईनल मैच इंग्लेंड-न्यू ज़ीलेंड के बीच 20 जून 1979 में खेला गया. वेस्ट इंडीज़- पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच कब खेला गया?


3. विव रिचर्ड्स ने फाइनल मैच में इंगलेंड के विरुद्ध 138 रन बनाए. इसमें कितने चौके और कितने छक्के थे? उसने इस मैच में कोलिस किंग के साथ मिल कर कितने रन की साझेदारी की?


4. 1979 में व. कप में 8 टीमों ने भाग लिया. 2007 में कुल कितनी टीम थीं?

rajnish manga
10-03-2013, 11:02 PM
नए प्रश्न

1. 1979 वर्ल्ड कप में भारत की क्रिकेट टीम का कप्तान कौन था?


2. पहला सेमी फाईनल मैच इंग्लेंड-न्यू ज़ीलेंड के बीच 20 जून 1979 में खेला गया. वेस्ट इंडीज़- पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच कब खेला गया?


3. विव रिचर्ड्स ने फाइनल मैच में इंगलेंड के विरुद्ध 138 रन बनाए. इसमें कितने चौके और कितने छक्के थे? उसने इस मैच में कोलिस किंग के साथ मिल कर कितने रन की साझेदारी की?


4. 1979 में व. कप में 8 टीमों ने भाग लिया. 2007 में कुल कितनी टीम थीं?

उत्तर

1. श्रीनिवास वेंकटराघवन
2. उसी दिन यानि 20 जून 1979 को
3. 11 चौके और 3 छक्के / 139 रन की पार्टनरशिप
4. 16 टीम

rahulsv
18-03-2013, 07:25 PM
1. वेट्टिमुनी
2. वेंगसरकर

rajnish manga
19-03-2013, 01:21 PM
1. वेट्टिमुनी
2. वेंगसरकर

:bravo:

राहुल जी, यहाँ विजिट करने के लिए और उत्तर देने के लिए आपका धन्यवाद. दरअस्ल, दिनांक 15/02/2013 पृष्ठ 10 पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दिनांक 17/02/2013 को पृष्ठ 13 पर दे दिया गया था. तथापि, आपका दूसरा उत्तर ठीक है किन्तु पहले प्रश्न का उत्तर अरविन्द दी. सिल्वा है.

rajnish manga
19-03-2013, 02:10 PM
प्रश्न

1. तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में इंगलैंड में खेला गया जिसमे विजेता की ट्रॉफी भारत ने उठाई. फाइनल मैच में उसका मुकाबला किस टीम से हुआ?

2. फाइनल में मैंन ऑफ़ दी मैच कौन थे?

3. फाइनल में भारत की ओर से सार्वाधिक स्कोर किसका रहा?

4. भारत की ओर से फाइनल में किस बालर ने सार्वाधिक विकेट लिए?

5. पहले किस टीम ने बैटिंग की?

rajnish manga
24-03-2013, 11:11 PM
प्रश्न

1. तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में इंगलैंड में खेला गया जिसमे विजेता की ट्रॉफी भारत ने उठाई. फाइनल मैच में उसका मुकाबला किस टीम से हुआ?

2. फाइनल में मैंन ऑफ़ दी मैच कौन थे?

3. फाइनल में भारत की ओर से सार्वाधिक स्कोर किसका रहा?

4. भारत की ओर से फाइनल में किस बालर ने सार्वाधिक विकेट लिए?

5. पहले किस टीम ने बैटिंग की?

इस बार कोई उत्तर प्रेषित नहीं किया गया. उत्तर इस प्रकार हैं:

उत्तर
1. वेस्ट इंडीज़ से
2. मोहिन्दर अमरनाथ
3. के. श्रीकांत (38 रन)
4. मदन लाल
5. भारत (54.4 ओवर में 183 रन आल आउट).
भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 52 ओवर में 140 पर आल आउट कर मैच जीत लिया.

rajnish manga
10-06-2013, 10:00 PM
क्रिकेट क्विज - आई.पी.एल.

प्रश्न 1. इस वर्ष के आई.पी.एल. में किस गेंदबाज ने 2008 और 2011 के बाद इस वर्ष भी हैट ट्रिक बनायी?
प्रश्न 2. इस बार के आई.पी.एल. में सबसे अधिक (14) कैच किसने लिए हैं?
प्रश्न 3. आई.पी.एल. में अब तक सबसे अधिक कैच (52) किस खिलाड़ी ने लिए हैं?
प्रश्न 4. इस बार आई.पी.एल. में सबसे अधिक वाले आयु वाले खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल की ओर से प्रवेश किया. उनका नाम बताइये?
प्रश्न 5. इस बार के में आई.पी.एल. में किस भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया?
प्रश्न 6. इस बार के आई.पी.एल. में 30 गेंद में क्रिस गेल ने शतक लगा कर किस खिलाड़ी के 34 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था?

dipu
11-06-2013, 09:38 AM
क्रिकेट क्विज - आई.पी.एल.

प्रश्न 1. इस वर्ष के आई.पी.एल. में किस गेंदबाज ने 2008 और 2011 के बाद इस वर्ष भी हैट ट्रिक बनायी?
प्रश्न 2. इस बार के आई.पी.एल. में सबसे अधिक (14) कैच किसने लिए हैं?
प्रश्न 3. आई.पी.एल. में अब तक सबसे अधिक कैच (52) किस खिलाड़ी ने लिए हैं?
प्रश्न 4. इस बार आई.पी.एल. में सबसे अधिक वाले आयु वाले खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल की ओर से प्रवेश किया. उनका नाम बताइये?
प्रश्न 5. इस बार के में आई.पी.एल. में किस भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया?
प्रश्न 6. इस बार के आई.पी.एल. में 30 गेंद में क्रिस गेल ने शतक लगा कर किस खिलाड़ी के 34 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था?

1. अमित मिश्र
२. रोहित शर्मा
३. सुरेश रैना
४. ?
५. सुरेश रैना
६. मकुल्लम

rajnish manga
11-06-2013, 10:23 PM
क्रिकेट क्विज - आई.पी.एल.

प्रश्न 1. इस वर्ष के आई.पी.एल. में किस गेंदबाज ने 2008 और 2011 के बाद इस वर्ष भी हैट ट्रिक बनायी?
प्रश्न 2. इस बार के आई.पी.एल. में सबसे अधिक (14) कैच किसने लिए हैं?
प्रश्न 3. आई.पी.एल. में अब तक सबसे अधिक कैच (52) किस खिलाड़ी ने लिए हैं?
प्रश्न 4. इस बार आई.पी.एल. में सबसे अधिक वाले आयु वाले खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल की ओर से प्रवेश किया. उनका नाम बताइये?
प्रश्न 5. इस बार के में आई.पी.एल. में किस भारतीय खिलाड़ी ने शतक लगाया?
प्रश्न 6. इस बार के आई.पी.एल. में 30 गेंद में क्रिस गेल ने शतक लगा कर किस खिलाड़ी के 34 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था?
:bravo:

दीपू जी ने अच्छा प्रयत्न किया और कई प्रश्नों के सही उत्तर भी प्रेषित किये. पूरे सही उत्तर इस प्रकार हैं:

उत्तर
उत्तर 1. अमित मिश्रा (सही उत्तर)
उत्तर 2. ड्वाइन ब्रावो
उत्तर 3. सुरेश रैना (सही उत्तर)
उत्तर 4. प्रवीण तांबे
उत्तर 5. सुरेश रैना (सही उत्तर)
उत्तर 6. एंड्रयू साईमंड्स फॉर केंट v/s मिडलसेक्स

(छटा प्रश्न हो सकता है ट्रिकी लगा हो क्योंकि पिछला रिकॉर्ड आईपीएल के बाहर का था)

rajnish manga
21-06-2013, 11:33 PM
नये प्रश्न

1. इंग्लैण्ड के विरुद्ध सबसे अधिक टैस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है ?
2. भारत की ओर से इंग्लैण्ड के विरुद्ध टैस्ट मैच में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी कब और कितने रन की हुई है ? खिलाड़ियों के नाम बतायें ?
3. 314 रन की दूसरी सबसे बड़ी पारी कब और किसके बीच हुई ?
4. भारत के विरुद्ध इंग्लैण्ड के किस खिलाड़ी ने एक मैच में सार्वाधिक विकटें की हैं ?
5. भारत के विरुद्ध एंड्रियु स्ट्रॉस, ब्रायन क्लोज, माइक डेनिस, पेटर मे और कोलिन काउडरी नामक इंगलिश कप्तानों की क्या ख़ास बात थी ?

rajnish manga
22-06-2013, 11:11 PM
नये प्रश्न

1. इंग्लैण्ड के विरुद्ध सबसे अधिक टैस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है ?
2. भारत की ओर से इंग्लैण्ड के विरुद्ध टैस्ट मैच में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी कब और कितने रन की हुई है ? खिलाड़ियों के नाम बतायें ?
3. 314 रन की दूसरी सबसे बड़ी पारी कब और किसके बीच हुई ?
4. भारत के विरुद्ध इंग्लैण्ड के किस खिलाड़ी ने एक मैच में सार्वाधिक विकटें की हैं ?
5. भारत के विरुद्ध एंड्रियु स्ट्रॉस, ब्रायन क्लोज, माइक डेनिस, पेटर मे और कोलिन काउडरी नामक इंगलिश कप्तानों की क्या ख़ास बात थी ?
:hello:

उत्तर

1. सुनील गावस्कर (38 टैस्ट मैच)
2. गुंडप्पा विश्वनाथ और यशपाल शर्मा के बीच 316 रन चेन्नई में (1982)
3. गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच 2008 में मोहाली में
4. इयान बोथम द्वारा 13 विकेट का रिकॉर्ड है.
5. भारत के विरुद्ध इन्होने कोई मैच नहीं हारा.

rajnish manga
22-06-2013, 11:19 PM
प्रश्न
6. भारतीय टीम का 1974 इंग्लैण्ड दौरा ‘सम्मर ऑफ़ 42’ के नाम से क्यों जाना जाता है ?
7. वीनू मांकड़ और बी. चंद्रशेखर टैस्ट मैच की एक इनिंग्स में इंग्लैण्ड के विरुद्ध 8-8 विकटें ले चुके हैं. इंग्लैण्ड के किस गेंदबाज ने भारत की एक इनिंग्स में आठ विकेट लिए हैं ?
8. 1974 इंग्लैण्ड दौरे के समय किस भारतीय खिलाड़ी को एक दुकान से जुराबें उठाने के जुर्म पर गिरफ्तार किया गया था ?

rajnish manga
23-06-2013, 10:51 PM
प्रश्न
6. भारतीय टीम का 1974 इंग्लैण्ड दौरा ‘सम्मर ऑफ़ 42’ के नाम से क्यों जाना जाता है ?
7. वीनू मांकड़ और बी. चंद्रशेखर टैस्ट मैच की एक इनिंग्स में इंग्लैण्ड के विरुद्ध 8-8 विकटें ले चुके हैं. इंग्लैण्ड के किस गेंदबाज ने भारत की एक इनिंग्स में आठ विकेट लिए हैं ?
8. 1974 इंग्लैण्ड दौरे के समय किस भारतीय खिलाड़ी को एक दुकान से जुराबें उठाने के जुर्म पर गिरफ्तार किया गया था ?

:hello:

उत्तर
6. इस दौरे में भारत ने अपने टैस्ट मैच इतिहास का सबसे कम स्कोर 42 बनाया था जो ‘सम्मर ऑफ़ 42’ नामक फिल्म के नाम से याद किया जाता है.
7. 1952 में मानचेस्टर मैच में 31 रन दे कर 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे – फ्रेड ट्रूमैन.
8. सुधीर नाइक

rajnish manga
23-06-2013, 10:56 PM
प्रश्न
9. क्रिकेटर यजुविंदर सिंह ने भारत की ओर से कुल चार टेस्ट मैच खेले जिनमें से तीन मैच तो इंग्लैण्ड के विरुद्ध ही थे. सन 1977 में खेले अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने दो विश्व रिकार्ड्स की बराबरी कर ली. इन दोनों रिकार्डों के बारे में बताएं ?
10. किस खिलाड़ी ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध टेस्ट मैच की एक पारी में 224 रन का सार्वाधिक स्कोर बनाया ?
11. इंग्लैण्ड की ओर से सबसे बड़ा स्कोर किस खिलाड़ी का है ?
12. अनिल कुम्बले ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेलते हुये 92 विकेट लिये हैं जो दूसरा श्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैण्ड के विरुद्ध सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम है.?

rajnish manga
24-06-2013, 10:07 PM
प्रश्न
9. क्रिकेटर यजुविंदर सिंह ने भारत की ओर से कुल चार टेस्ट मैच खेले जिनमें से तीन मैच तो इंग्लैण्ड के विरुद्ध ही थे. सन 1977 में खेले अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने दो विश्व रिकार्ड्स की बराबरी कर ली. इन दोनों रिकार्डों के बारे में बताएं ?
10. किस खिलाड़ी ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध टेस्ट मैच की एक पारी में 224 रन का सार्वाधिक स्कोर बनाया ?
11. इंग्लैण्ड की ओर से सबसे बड़ा स्कोर किस खिलाड़ी का है ?
12. अनिल कुम्बले ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेलते हुये 92 विकेट लिये हैं जो दूसरा श्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैण्ड के विरुद्ध सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम है.?

:hello:
उत्तर
9. क) एक इनिंग्स में पांच कैच और ख) पूरे मैच में सात कैच लिये
10. विनोद कांबली ने वानखेड़े स्टेडियम में बनाये
11. ग्रैहम गूच द्वारा 333 रन का स्कोर
12. बी. चंद्रशेखर ने 93 विकेट ले कर रिकॉर्ड बनाया है

rajnish manga
17-07-2013, 10:45 PM
प्रश्न

भारत को सन 1926 में इम्पीरियल क्रिकेट काउंसिल का सदस्य बनाया गया. क्रिकेट खेलने वाले एक देश की हैसियत से उसने अपना पहला मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेला था. आपको बताना है कि यह मैच कब खेला गया? भारत के कप्तान कौन थे और मैच का निर्णय क्या रहा?

rajnish manga
17-07-2013, 10:47 PM
प्रश्न

क) स्वतंत्र भारत की टेस्ट टीम की हैसियत से भारत ने पहली सीरीज़ कब खेली थी?
ख) किस देश के विरद्ध खेली थी?
ग) सीरीज़ का परिणाम क्या रहा?

dipu
18-07-2013, 05:20 PM
प्रश्न

क) स्वतंत्र भारत की टेस्ट टीम की हैसियत से भारत ने पहली सीरीज़ कब खेली थी?
ख) किस देश के विरद्ध खेली थी?
ग) सीरीज़ का परिणाम क्या रहा?


1. 1951
2. England
3. 3-0 loss

rajnish manga
19-07-2013, 10:51 PM
प्रश्न

भारत को सन 1926 में इम्पीरियल क्रिकेट काउंसिल का सदस्य बनाया गया. क्रिकेट खेलने वाले एक देश की हैसियत से उसने अपना पहला मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेला था. आपको बताना है कि यह मैच कब खेला गया? भारत के कप्तान कौन थे और मैच का निर्णय क्या रहा?

उत्तर
1932 / सी.के.नायडू / भारत यह मैच 158 रन से हारा था

rajnish manga
19-07-2013, 10:54 PM
प्रश्न

क) स्वतंत्र भारत की टेस्ट टीम की हैसियत से भारत ने पहली सीरीज़ कब खेली थी?
ख) किस देश के विरद्ध खेली थी?
ग) सीरीज़ का परिणाम क्या रहा?


1. 1951
2. England
3. 3-0 loss

दीपू जी ने उत्तर देने का अच्छा प्रयास किया किन्तु उनका उत्तर उचित नहीं है. सही उत्तर नीचे दिया जा रहा है:

उत्तर
क) 1948
ख) ऑस्ट्रेलिया
ग) भारत 4-0 से सीरीज़ हार गया था

rajnish manga
19-07-2013, 11:14 PM
प्रश्न

क) क्रिकेट का पहला औपचारिक व आधिकारिक टैस्ट मैच कब खेला गया था?
ख) किन किन टीमों के बीच खेला गया था?
ग) कहाँ खेला गया?
घ) दोनों टीमों के स्कोर बताइये? परिणाम क्या रहा?

rajnish manga
21-07-2013, 10:46 PM
प्रश्न

क) क्रिकेट का पहला औपचारिक व आधिकारिक टैस्ट मैच कब खेला गया था?
ख) किन किन टीमों के बीच खेला गया था?
ग) कहाँ खेला गया?
घ) दोनों टीमों के स्कोर बताइये? परिणाम क्या रहा?


कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ. उत्तर इस प्रकार हैं:

उत्तर

क) सन 1877 में
ख) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
ग) मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउण्ड, ऑस्ट्रेलिया में
घ) ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 245 रन बनाये/ जवाब में इंग्लैंड ने 165 रन बनाये/ दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन ही बना सका/ इंग्लैंड के लिए लक्ष्य रहा 154 रन/ लेकिन इंग्लैंड की टीम अच्छा नहीं खेली और 108 रन पर ढेर हो गयी/ इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने विश्व का पहला क्रिकेट टैस्ट मैच इंग्लैंड से 45 रन से जीत लिया.

rajnish manga
21-07-2013, 10:49 PM
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सार्वाधिक बड़ा स्कोर बनाने का श्रेय ब्रायन लारा को जाता है.
इसी बारे में कुछ प्रश्न:

क) लारा ने कितने रन बनाये?
ख) कौन सी टीम के विरुद्ध बनाये?
ग) कौन से साल में बनाये?
घ) इस मैच में विकेट कीपर ने 18 रन पर लारा का कैच छोड़ दिया था जिसका फायदा उठाते हए लारा ने यह रिकॉर्ड बनाया. विकेट कीपर का नाम बताएं?

dipu
22-07-2013, 10:19 AM
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सार्वाधिक बड़ा स्कोर बनाने का श्रेय ब्रायन लारा को जाता है.
इसी बारे में कुछ प्रश्न:

क) लारा ने कितने रन बनाये?
ख) कौन सी टीम के विरुद्ध बनाये?
ग) कौन से साल में बनाये?
घ) इस मैच में विकेट कीपर ने 18 रन पर लारा का कैच छोड़ दिया था जिसका फायदा उठाते हए लारा ने यह रिकॉर्ड बनाया. विकेट कीपर का नाम बताएं?


1. 501
2. worvikshar
3. 1994-95
4. jack rassel

rajnish manga
22-07-2013, 02:22 PM
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सार्वाधिक बड़ा स्कोर बनाने का श्रेय ब्रायन लारा को जाता है.
इसी बारे में कुछ प्रश्न:

क) लारा ने कितने रन बनाये?
ख) कौन सी टीम के विरुद्ध बनाये?
ग) कौन से साल में बनाये?
घ) इस मैच में विकेट कीपर ने 18 रन पर लारा का कैच छोड़ दिया था जिसका फायदा उठाते हए लारा ने यह रिकॉर्ड बनाया. विकेट कीपर का नाम बताएं?



1. 501
2. Worvikshar
3. 1994-95
4. Jack rassel

मित्रो, इस बार के प्रश्नों के उत्तर दीपू जी ने बड़ी तत्परता से दिये. इसके लिए उनका धन्यवाद. लेकिन जल्दबाजी में वह कुछ प्रश्नों को ठीक से समझ नहीं सके. इसलिए उनके दो उत्तर ग़लत हो गये. सही उत्तर नीचे दिये जा रहे हैं:

उत्तर
क) वारविकशायर की ओर से खेलते हए 501 रन (नॉट आउट) बनाये
ख) डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के विरुद्ध
ग) 1994 में
घ) क्रिस स्कॉट