PDA

View Full Version : सितार नवाज़ पंडित रवि शंकर


rajnish manga
07-04-2013, 12:38 PM
जन्म दिन पर विशेष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26384&stc=1&d=1365322916

प्रख्यात सितार वादक पंडित रवि शंकर का जन्म 7 अप्रेल, 1920 को हुआ था. क्या आप जानते हैं कि:

प. रवि शंकर ने 18 वर्ष की उम्र में अपनी नृत्य की ट्रेनिंग छोड़ कर सितार सीखना शुरू किया. उनके गुरु थे अलाउद्दीन खां साहब जो दरबारी संगीतकार भी थे.

अपनी पढाई समाप्त करने के उपरान्त रवि शंकर ने सत्यजित राय की किस फिल्म में संगीत निर्देशन दिया?

ये फिल्मे ‘अप्पू ट्राइलॉजी’ के नाम से मशहूर हैं.

देशभक्तिपूर्ण गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा” की नयी तर्ज रवि शंकर ने बनायी थी. उस समय उनकी उम्र महज़ 25 वर्ष थी.

1952 में येहुदी मेनुहिन जब भारत आये तो उनकी मुलाक़ात का जरिया बने आल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर वी.के.नारायण मेनन.

सन 1960 के दशक में उन्हें पाश्चात्य देशों में खूब लोकप्रियता हासिल हुयी. इस समय वे “दी बीटल्स” नामक ग्रुप के प्रखर सदस्य जोर्ज हेरिसन के संपर्क में आये. जब जोर्ज हेरिसन रवि शंकर से भारतीय क्लासिकल संगीत सीखने लगे तो जोर्ज हेरिसन ने एक सितार खरीद ली.. आप जानते हैं कि जोर्ज ने सब से पहले सितार का उपयोग किस गीत में किया था?

यह गीत था – नॉर्वेजियन वुड (दिस बर्ड हेस फ्लोन).

किस फिल्म के संगीत निर्देशन के लिए उन्हें 1957 में बर्लिन के अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव ज्यूरी का विशेष सिल्वर पुरस्कार प्रदान किया गया था?

यह फिल्म थी – “काबुलीवाला”.

किस राज्य सरकार द्वारा रविशंकर को कालिदास सम्मान से विभूषित किया गया था?

उत्तर है – मध्य प्रदेश.