PDA

View Full Version : ओलिवर क्रोमवेल


rajnish manga
25-04-2013, 01:19 PM
ओलिवर क्रोमवेल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26756&stc=1&d=1366878268

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26759&stc=1&d=1366878858

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26758&stc=1&d=1366878268



ओलिवर क्रोमवेल (जन्म: 25 अप्रेल 1599 / मृत्यु: 3 सितम्बर 1658 ई.) इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध राजनेता, सिपाही और क्रांतिकारी थे जिन्होंने राजशाही को उखाड़ फेंका था और कुछ समय के लिए इंग्लैंड को कामनवेल्थ गणतंत्र के रूप में स्थापित कर दिया था और इंग्लैंड, स्कॉटलैंड तथा आयरलैंड के कॉमनवेल्थ का प्रशासन 9 फरवरी 1649 को लॅार्ड प्रॉक्टर (राष्ट्रपति) के रूप में अपने हाथ में ले लिया था.


ओलिवर क्रोमवेल के कुछ कथन:

1. मुझे और भी अधिक ख़ुशी तब होती जब मैं इस सरकार को चलाने की जगह किसी गाँव में रह कर भेड़ें पालता.


2. हरेक सरकार में कुछ न कुछ मूलभूत ऐसा होना चाहिए जो अपरिवर्तनशील हो .... जैसे कि संसद का कार्यकाल नियत समय के लिए हो न कि बेमियादी.

(12 सितम्बर 1654 को क्रोमवेल के पहले भाषण से)


3. मि. लेली, मैं चाहता हूँ कि आप मुझे वैसा ही पेंट करें जैसा मैं वास्तव में हूँ .मुझे खुश करने की कोशिश न करें; और मेरे चेहरे पर दिखने वाले तिल, मस्से या चेहरे की कठोरता सब वैसा ही दिखे जैसा तुम्हें नज़र अ रहा है, अन्यथा यह समझ लो कि तुम्हें इसके लिए एक कानी कोड़ी भी न मिलेगी.


(अपनी तस्वीर पेंट करने वाले चित्रकार से)

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 01:42 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26760&stc=1&d=1366879355

ओलिवर क्रोमवेल के विषय में रोचक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद, रजनीशजी। मेरा आग्रह है कि किसी शख्सियत के बारे में कुछ प्रस्तुत करते समय उसका चित्र अवश्य पोस्ट करें, क्योंकि किसी के बारे में पढ़ते समय उसे मूर्त रूप में जानने की जिज्ञासा पाठक को अवश्य होती है। मुझे अब किसी अन्य के पोस्ट एडिट करने का अधिकार नहीं है, अन्यथा मैं ओलिवर का चित्र आपकी प्रविष्ठि में जोड़ देता, अतः यहां पेश कर रहा हूं। उम्मीद है यह पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। धन्यवाद।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 01:45 PM
मेरे पोस्ट करते-करते आपने मेरी इच्छा पूर्ण कर दी। आपको धन्यवाद। प्रबंधन से आग्रह है कि मेरी यह दोनों पोस्ट डिलीट कर दें, अब इनकी आवश्यकता नहीं है। धन्यवाद।

rajnish manga
25-04-2013, 03:32 PM
ओलिवर क्रोमवेल के विषय में रोचक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद, रजनीशजी। मेरा आग्रह है कि किसी शख्सियत के बारे में कुछ प्रस्तुत करते समय उसका चित्र अवश्य पोस्ट करें, क्योंकि किसी के बारे में पढ़ते समय उसे मूर्त रूप में जानने की जिज्ञासा पाठक को अवश्य होती है। मुझे अब किसी अन्य के पोस्ट एडिट करने का अधिकार नहीं है, अन्यथा मैं ओलिवर का चित्र आपकी प्रविष्ठि में जोड़ देता, अतः यहां पेश कर रहा हूं। उम्मीद है यह पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। धन्यवाद।

मेरे पोस्ट करते-करते आपने मेरी इच्छा पूर्ण कर दी। आपको धन्यवाद। प्रबंधन से आग्रह है कि मेरी यह दोनों पोस्ट डिलीट कर दें, अब इनकी आवश्यकता नहीं है। धन्यवाद।

:hello:
बहुत बहुत धन्यवाद, अलैक जी. मेरी गुज़ारिश है कि यह चित्र हटाया न जाए. वैसे भी इस चित्र से उनको पहचानना कहीं अधिक सुविधाजनक है.