PDA

View Full Version : Champions trophy


bindujain
06-05-2013, 07:49 AM
CHAMPIONS TROPHY: अब टीम इंडिया को टक्कर देगा धोनी का ही ये डांसर चेला

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3049_1.jpg

bindujain
06-05-2013, 07:50 AM
आईपीएल-6 देखते ही देखते अपने शबाब पर पहुंच चुका है और अंतिम चार की होड़ में रहने के लिए करो या मरो की स्थिति बन चुकी है। प्वाइंट्स टेबिल पर नजर डाली जाए तो सबसे बेहततर स्थिति में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है।

आईपीएल के बाद सबकी निगाहें चैंपियन्स ट्रॉफी पर होंगी। टीम इंडिया के साथ ही इसमें भाग लेने वाले अन्य सात देशों ने भी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

टीम इंडिया को ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है। यहां टीम इंडिया को चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी का एक चेला ही चुनौती देने को तैयार है। यह चेला अक्सर धोनी की टीम में डांस करता दिखाई देता है।

bindujain
06-05-2013, 07:50 AM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3053_2.jpg

bindujain
06-05-2013, 07:50 AM
दरअसल चेन्नई के ऑलराउंडर और अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके ड्वेन ब्रावो को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज को के साथ 11 जून को ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेलना है। ऐसे में धोनी और टीम इंडिया को उनका ही चेला ब्रावो मैदान में चुनौती देगा।

bindujain
06-05-2013, 07:53 AM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3053_3.jpg

इससे पहले ब्रावो को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रंखला के लिए कप्तान बनाया था। इंडीज ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी। दूसरी ओर डैरन सैमी को टी-20 और टेस्ट का कप्तान बनाए रखा है।

bindujain
06-05-2013, 07:54 AM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3055_4.jpg

चयन समिति के अध्यक्ष क्लाडे बट्स ने कहा कि टेस्ट और टी-20 के परिणामों में लगातार सुधार हो रहा है हालांकि हमारे वनडे परिणाम इतने अच्छे नहीं रहे हैं और हमें लगता है कि प्रारूप में टीम का कप्तान बदलना अच्छा होगा। सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 49 वन-डे खेले हैं जिनमें से 30 में उसे हार व 19 में जीत मिली है।

bindujain
06-05-2013, 07:54 AM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3049_5.jpg

टीम इस प्रकार है

ड्वेन ब्रावो (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, केमार रोच, डेरेन सैमी, मालरेन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, डेवोन स्मिथ।

bindujain
06-05-2013, 07:55 AM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/05/3638_6.jpg

विकेट लेने के बाद ब्रावो का मैदान पर डांस करने ब्रावो इस आईपीएल में अब तक १९ विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं।चेन्नई को वे अपने बल्ले से भी यादगार प्रदर्शन कर मैच जिता चुके हैं

bindujain
06-05-2013, 07:57 AM
ड्वेन ब्रावो (कप्तान)


http://usimages.punjabkesari.in/admincontrol/all_multimedia/2012_3$image_Thursday_March_15_2012_16_32_00052273 2Dwayne-Bravo-ll.jpg

bindujain
06-05-2013, 07:59 AM
दिनेश रामदीन (विकेटकीपर)


http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/062012/dinesh-ramdin_325_061012080435.jpg

bindujain
06-05-2013, 08:01 AM
टिनो बेस्ट


http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/13999093.cms

bindujain
06-05-2013, 08:02 AM
डेरेन ब्रावो


http://www.khaskhabar.com/newsimage/small400/darren-bravo.jpg

bindujain
06-05-2013, 08:09 AM
जानसन चार्ल्स
http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-18693956,width-300,resizemode-4/johnsoan-charles.jpg

bindujain
06-05-2013, 08:14 AM
क्रिस गेल


http://usimages.punjabkesari.in/admincontrol/all_multimedia/2013_4image_09_28_065868593gay-ll.jpg

bindujain
06-05-2013, 08:14 AM
जेसन होल्डर,

dipu
02-06-2013, 11:48 AM
बर्मिंघम. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले प्रैक्टिस मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। विपक्षी टीम की ओर से निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 333 रनों का लक्ष्य रखा गया था, जिसे भारत ने विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के शानदार शतकों की बदौलत हासिल कर लिया। भारतीय पारी में विराट ने खुल कर हाथ दिखाते हुए 11 चक्कों और 3 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए।

उनका बखूबी साथ निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने अंत तक छोर संभाल कर खेलते हुए 106 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके चार विकेट 110 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कार्तिक और कोहली ने 186 रन की साझेदारी कर भारत की जीत पक्की की।


इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स की जम कर धुनाई की। ओपनर कुशल परेरा जहां 82 रन के स्कोर पर रिटायर्ड आउट हुए, वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 9 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 84 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए महेला जयवर्धने ने 30 रन, कुमार संगकारा ने 45 रन और दिनेश चंडिमल ने 46 रन बनाए। थिसारा परेरा 26 और दिलहारा 6 रन बना कर नाबाद रहे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सात गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया, लेकिन उनमें से कोई भी असरदार साबित नहीं हुआ। भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट जरूर मिला, लेकिन वे सभी बेहद महंगे साबित हुए।

इरफान पठान और आर अश्विन ने 45-45 रन लुटाए, तो कुमार ने 1 विकेट लेने के लिए सर्वाधिक 58 रन खर्च किए। मिश्रा ने 8 ओवरों में 53 रन लुटाए।

dipu
04-06-2013, 11:04 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/04/0862_2.jpg

कार्डिफ. दिनेश कार्तिक के धमाकेदार शतक (146 रन ) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 91 रनों की दमदार पारी बाद उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वार्म-अप मैच में 243 रनों से करारी शिकस्त दे दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में छह विकेट पर 308 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को केवल 65 रन पर समेट दिया।

उमेश यादव ने धारधार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। इशांत शर्मा ने भी तीन विकेट लेकर उनका बेहतरीन साथ दिया। अश्विन के खाते में एक विकेट आया।

उमेश का धमाल

उमेश यादव ने दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाते हुए मैथ्यू वेड को बोल्ड कर दिया। वेड ने पांच रन बनाए। इसके बाद उमेश ने चौथे ओवर में कंगारुओं को दूसरा झटका देते हुए डेविड वार्नर को भी पवेलियन की राह दिखा दी। वार्नर खाता भी नहीं खोल पाए।

उमेश का कहर इसके बाद भी जारी रहा और अब नंबर था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बैली का। उमेश ने बैली को भी बोल्ड कर कंगारुओं को संकट में डाल दिया। उमेश ने इसके बाद फिलिप ह्यूज और मिचेल मार्श को आउट कर पांच विकेट अपने नाम कर लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का मुकाबला नहीं कर सका। पारी का आगाज शिखर धवन और मुरली विजय ने किया। तीसरे ही ओवर में विजय को एक रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने चलता कर दिया। पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली भी यहां नहीं चले और केवल 9 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार हो गए।

रैना और रोहित शर्मा को क्लाइंट मैके ने पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे एंड पर जमते दिखाई दे रहे शिखर धवन भी 17 वे ओवर में सब्र खो बैठे और 17 ही रन बनाकर मिचेल जॉनसन का निशाना बने। इस समय टीम इंडिया 55 रन पर पांच विकेट गवाकर संकट में थी।

इसके बाद कप्तान धोनी और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला। जहां दिनेश कार्तिक संयम के साथ रन बना रहे थे वहीं धोनी ने अटैकिंग इनिंग खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 211 रनों की मैराथन साझेदारी की।

इस साझेदारी को जेम्स फॉक्नर ने तोड़ते हुए धोनी को ९१ के स्कोर पर आउट किया। धोनी ने अपनी पारी में केवल 77 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्के जड़े। दूसरे सिरे पर कार्तिक ने निगाह जमने के बाद बेहतरीन स्ट्रोक खेले और लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया। कार्तिक 140 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्के की मदद से 146 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
भारत ने पहला वार्म अप मैच पांच विकेट से फतह किया था। विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका द्वारा दिए 334 रन के टार्गेट को हासिल किया था।

टीमें इस प्रकार से हैं-

भारत - मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, अमित मिश्रा, इरफान पठान, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, आर अश्विन, आर विनय कुमार और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया - शेन वाटसन, डेविड वार्नर, फिलिप ह्यूग्स, जॉर्ज बैली, एडम वोग्स, मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, जेम्स फॉल्कनर, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, माइकल क्लार्क, जेवियर डोहर्टी, नाथन कोल्टर नील और क्लिंट मैक्के।

bindujain
05-06-2013, 07:53 AM
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035107611.jpg
कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान गेंद फेंकते ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क।

bindujain
05-06-2013, 07:55 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun13703510792_ll.jpghttp://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun13703510792_ll.jpg

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच में डिफेंस करते शिखर धवन।

bindujain
05-06-2013, 08:01 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108033.jpg

कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान शॉट खेलते शिखर धवन।

bindujain
05-06-2013, 08:02 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108144.jpg

ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच में आउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौटते विराट कोहली।

bindujain
05-06-2013, 08:03 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun13703510825_ll.jpg
कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान गेंद फेंकते ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क।

bindujain
05-06-2013, 08:04 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108266.jpg

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान शॉट जमाते भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय।

bindujain
05-06-2013, 08:05 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108377.jpg

कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शॉट खेलते विराट कोहली

bindujain
05-06-2013, 08:07 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108488.jpg
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्लिंट मैकाय की बॉल पर बोल्ड होते सुरेश रैना।

bindujain
05-06-2013, 08:12 AM
http://www.livehindustan.com/uploadimage/photos//year_2013/month_06/day_04/04Jun137035108699.jpg

कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अभ्यास मैच के दौरान गेंद फेंकते ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन

dipu
08-06-2013, 11:45 PM
लंदन।। वेस्ट इंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने चैम्पियंस ट्रोफी के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान पर मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। वेस्ट इंडीज ने केमार रोच (28 रन पर तीन विकेट) और सुनील नारायण (34 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 48 ओवर में 170 रन पर ढेर किया था। वेस्ट इंडीज ने यह टारगेट 40 . 4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

ब्रावो ने मैच के बाद कहा, केमार ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई जबकि रवि रामपॉल और नारायण ने उनका अच्छा साथ निभाया। हम नहीं चाहते थे कि पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करे क्योंकि विकेट पर नमी थी और मूवमेंट मिल रही थी।उन्होंने कहा, यह करीबी मैच था। मुश्किल हालात में हमने धैर्य बनाए रखा। पाकिस्तान ने लक्ष्य का बचाव करते हुए अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जीत का श्रेय हमारे खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। ब्रावो ने कहा कि उन्हें कभी भी नहीं लगा कि वह यह मैच हार सकते हैं।

dipu
09-06-2013, 09:10 AM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/09/2487_1.jpg

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड और श्रीलंका आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें इस मैच से चैंपियंस ट्राफी में अपने अभियान का आगाज कर रही हैं लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही थी वैसा मुकाबला कम से कम पहली पारी में तो नहीं दिखाई दिया।

मैच की पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान बै्रंडन मैक्कुलम ने कमाल का कैच करते हुए लंकाई ओपनर कुसल परेरा को चलता कर दिया। इस तरह न्यूजीलैंड के बॉलर्स ने पहले ही गेंद से दबाव बना लिया।

कुमार संगकारा ने एक एंड पर 68 रन जरूर बनाए लेकिन उन्हें दूसरा कोई बल्लेबाज सपोर्ट नहीं दे सका। नतीजा यह रहा कि किवीज बॉलर ने लंका को केवल 138 के स्कोर पर रोक लिया।

न्यूजीलैंड के लिए मैक्ग्लाशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। काइले माइल्स और नाथन मैक्कुलम ने भी दो-दो विकेट लिए।

dipu
09-06-2013, 08:46 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/159100/159181.jpg

dipu
09-06-2013, 08:49 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/159100/159179.jpg

dipu
09-06-2013, 08:50 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/159100/159177.jpg

dipu
10-06-2013, 12:07 PM
कार्डिफ।। आईसीसी चैम्पियंस ट्रोफी ग्रुप- ए के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यू जीलैंड ने श्रीलंका को एक विकेट से हरा दिया। नाथन मैकुलम और मिशेल मैकलेनन न्यू जीलैंड की जीत के हीरो रहे। इस लो-स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज हावी रहे।

139 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यू जीलैंड ने एक समय 80 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बैटिंग करने उतरे नाथन ने भाई ब्रेंडन से साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़कर न्यू जीलैंड को जीत की राह पर ला दिया। इसके बाद मलिंगा ने ब्रेंडन को 19 और नाथन को 32 रन पर आउट कर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। जब नाथन आउट हुए तो जीत के लिए 17 रन और बनाने थे। टारगेट के बस पांच रन पहले मिल्स रन आउट हो गए। इसके बाद साउथी और मैकलेनन ने जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम श्रीलंका की सधी गेंदबाजी के सामने शुरू से संकट में थी। कीवी टीम ने अपना विकेट ल्यूक रोंची (7) के रूप में 14 रन पर ही गंवा दिया। इसके बाद रेगुलर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ओपनर गुपटिल ने 25 और केन विलियमसन ने 16 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम 37 . 5 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। न्यू जीलैंड की ओर से मिशेल मैकलेनन ने चार जबकि काइल मिल्स और नाथन मैकुलम ने दो दो विकेट चटकाए।

श्रीलंका को पहला झटका मैच की पहली ही गेंद पर लगा जब मिल्स की गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम ने स्लिप में कुशल परेरा का शानदार कैच लपक लिया। जब श्रीलंका का स्कोर 27 रन था तब दिलशान (20) मैकक्लेनाघन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जहां कुमार संगकारा एक छोर से खड़े रहे वहीं दूसरे छोर से एक-के-बाद विकेट गिरते रहे। संगकारा और दिलशान के अलावा सिर्फ तिसारा परेरा (15) ही दहाई अंकों में स्कोर कर सके। टीम के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

dipu
10-06-2013, 12:32 PM
चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वार्म अप मैचों से ही बैट और बॉल की रोचक जंग दिखाई दे रही है और अत दोनों ही ग्रुप मेंसभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं और आज से लीग मैच का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

आज ग्रुप बी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला पाकिस्तान से है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने और पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा एक और हार का मतलब होगा चैंपियंस ट्रॉफी से तकरीबन छुट्टी। अब देखना यह है कि आज दक्षिण अफ्रीका दोबारा फिर एक बार चोकर्स साबित होता है या पाक की चैंपियंस ट्रॉफी से विदाई होती है पर यह तो तय है कि पाक या अफ्रीका में आज लाखों क्रिकेट लवर्स के दिल जरूर टूट जाएंगे।

dipu
10-06-2013, 12:34 PM
गेल पाकिस्तान के खिलाफ 39 रनों की पारी खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब उनके 734 रन हो गए हैं। अभी उन्हें दो लीग मैच और खेलने हैं। अब तक किसी भी बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 700 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है।

जड़े तीन शतक

गेल ने 2002 से 2013 के बीच 15 मैचों में 56.46 के औसत से यह रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 133 रनों की पारी सर्वोच्च है। गेल ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन शतक के साथ एक अर्धशतक लगाया है तथा सर्वाधिक 92 चौके और 14 छक्के भी जड़े हैं।

bindujain
12-06-2013, 03:19 PM
खेल डेस्क. दिल्ली के स्टार शिखर धवन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में सेंचुरी लगा कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में 234 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर धवन ने नाबाद 102 रन बनाए। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ टीम को 8 विकेट की धमाकेदार जीत दिला कर सेमी फाइनल में पहुंचा दिया।

शिखर धवन पक्के इंडियन चैंप साबित हो रहे हैं। हर पारी में वे कोई न कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हैं या किसी दिग्गज के कीर्तिमान की बराबरी कर लेते हैं।

इस बार उन्होंने खेल इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की है।

bindujain
12-06-2013, 03:20 PM
इंटरनेशनल क्रिकेट की बल्लेबाज वाली हैट्रिक

शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों वनडे मैचों में सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ 187 रन की पारी खेली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन सेंचुरी लगाने वाले वे 30वें बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर ली।

ब्रेडमैन ने करियर में कुल एक बार इस कारनामे को अंजाम दिया था। जनवरी 1948 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 132, 127* और 201 रन की पारियां खेली थीं।

bindujain
12-06-2013, 03:21 PM
सर एवर्टन और जहीर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंटरनेशनल मैचों में लगातार पारियों में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दो सूरमाओं के नाम है।

वेस्ट इंडीज के सर एवर्टन वीक्स ने 1948 और पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 1982 में लगातार पारियों में 5-5 सेंचुरी लगाईं।

ऑस्ट्रेलिया के जे फिंगलटन और साउथ अफ्रीका के ए मेलविले ने 4-4 सैकड़े लगातार पारियों में लगाए।

bindujain
12-06-2013, 03:21 PM
हैट्रिक लगाने वाले छठे इंडियन

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन सैकड़े लगाने वाले धवन छठे बल्लेबाज हैं।

सबसे पहले विजय हजारे ने 1949-51 में लगातार तीन सेंचुरी लगाई थीं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 122 और इंग्लैंड के विरुद्ध 164* और 155 रन बनाए थे।

1961 में पॉली उमरीगर ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए।

सुनील गावस्कर ने 1971 के वेस्ट इंडीज टूर पर लगातार तीन सेंचुरी लगाई थीं। यही कारनामा उन्होंने 1978 में पाकिस्तान टूर पर दोहराया।

टीम इंडिया की दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने भी यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया। सबसे पहले उन्होंने 1999 में लगातार तीन शतक लगाए। फिर ऐसी ही हैट्रिक उन्होंने 2002 में इंग्लैंड टूर पर लगाई।

bindujain
12-06-2013, 03:23 PM
खेल डेस्क. वो कहते हैं ना... हिम्मत-ए-मर्दां, तो मदद ए खुदा। स्पॉट फिक्सिंग की फांस में फंसी टीम इंडिया ने अपने दमखम से इसे साबित कर दिखाया।

इंग्लैंड के कार्डिफ मैदान पर टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से था। भारतीय टीम ने नंबर 1 होने का रुतबा कायम रखते हुए धमाकेदार 26 रन की जीत दर्ज की। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने जहां सेंचुरी लगाई, वहीं रोहित शर्मा ने फिल्मी स्टाइल में 65 रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया।

रविंद्र जडेजा हमेशा की तरह अलग अंदाज में नजर आए। राउडी राठौड़ स्टाइल मूछों में जड्डू ने पहले बल्ले से कोहराम मचाया (नाबाद 47 रन), फिर गेंद और फुर्ती से साउथ अफ्रीकी टीम का दम निकाला।

bindujain
12-06-2013, 03:24 PM
रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड

मुंबई के टेलेंटेड बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भरोसे का मान रखते हुए 65 रन की पारी खेली।

इस पारी के साथ ही उनका एक खास रिकॉर्ड भी चमक उठा। रोहित बिना टेस्ट खेले सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 89 मैचों में 31.32 के औसत से 2130 रन बनाए हैं। बिना टेस्ट खेले 2100 रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बगैर टेस्ट खेले सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले टॉप बैट्समैन इस प्रकार से हैं-

रोहित शर्मा - 2130

डेविड हसी - 1796

कीरॉन पोलार्ड - 1752

जेम्स होप्स - 1326

चिभाभा - 1312

दिनेश मोंगिया - 1230 रन

dipu
14-06-2013, 04:56 PM
In the build-up to the Champions Trophy when everyone was debating the ideal composition of the Indian team, the effect of possible early-summer conditions in England dominated conversation. The picture being painted was one of grassy, even damp pitches, the ball was expected to swing and seam a great deal, and, with good reason, there was concern over India's batting, which was expected to be flamboyant but not quite resilient enough. With two new balls, we thought it would swing throughout the innings and that old-fashioned Test match batting would be the way to go.

We are just halfway past the league phase as I write this and while teams have preferred to bat like in Test cricket for a major part and like in T20 thereafter, and while it has been cloudy and cold, everything else has been quite contrary to expectations. The pitches have been dry, the ball isn't exactly nipping away in all directions, and teams are checking out their spin-bowling options. A traditional swing-and-seam team like New Zealand are using three spinners to deliver half their overs, and even South Africa have, after initial hesitation, resorted to Aaron Phangiso, Robin Peterson and JP Duminy. The new ball hasn't swung: from release to batsman, it has produced straight lines, not wicked arcs like you think you might see in England. Add the two factors and you can see why India's batsmen have enjoyed themselves so far.

Indeed, India's refreshingly stroke-filled approach has been one of two talking points, with England's ability to reverse the ball rather early being the other. Shikhar Dhawan and Rohit Sharma have batted with freedom, they have hit on the rise, they have hit in the air, and they have used their feet delightfully. And they haven't been alone. In doing so, India's batsmen have reignited the debate about whether the IPL is scaling up batsmanship in the 50-over game or diminishing generally accepted skills.

While in India it has become fashionable to look upon the IPL as a cauldron of evil, there has been relatively less debate on the impact it has had on playing the game. I suspect batsmanship is undergoing a change in respect to what is considered risky and what no longer is. Where classical batsmanship, as embodied by the English top three of Cook, Bell and Trott, would nudge the ball, place it in the gaps, continue to put a price on a wicket, India's batsmen are happy to hit through the line, search for boundaries even after the Powerplay overs are gone, and hit the ball in the air quite consistently. I think it is likely that T20 is showing that the risk associated with certain shots was overestimated, that hitting over cover, for example, may actually be a percentage shot if the surface is conducive.

The IPL may have become a laboratory for testing out new shots - certainly it seems AB de Villiers has used it that way, but it is not alone, because two outstanding young players haven't been part of it, which leads me to think it is a more global trend.

Just before the Champions Trophy began, Martin Guptill produced two stroke-filled hundreds, and his shot-making during his 189 in Southampton was, by all accounts, breathtaking. Young Jos Buttler, even if he is currently batting down the order, is showing the way for a new generation of English batsmen. It seems there is a fresh air blowing across the cricket world and we must respect it.

The other interesting cricketing issue has been the ability of the England bowlers to get the ball to reverse so early in the game against Australia, and indeed in the last one-day game against New Zealand. Now, reverse swing has always been looked at with a lot of suspicion, like the black sheep in the family, and so every time it pops up when it isn't expected to, tongues start wagging. So there is a conspiracy theory, the presence of a particular player, for example, but also an interesting cricketing aspect.

Against Australia, England's bowlers bowled a lot of deliveries cross-seam. It could be because word is that this batch of white Kookaburra balls isn't swinging at all, so roughening up one side becomes more important. It would require the bowlers to land the ball consistently on the same side, because the two halves have to become dissimilar. If that is indeed the case, we are seeing another very interesting development, one that could play a major role in the Ashes later this year.

For these two reasons alone, this has been an excellent tournament so far. I won't be surprised at all if it isn't the last of its kind.

dipu
14-06-2013, 05:06 PM
लंदन।। चैंपियंस ट्रोफी के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के 293 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए और शानदार जीत हासिल की। श्रीलंका की तरफ से कुमार संगकारा 134 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे कुलासेकरा ने भी नॉटआउट 58 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा ने 06, दिलशान ने 44 जबकि महेला जयवर्द्धने ने 42 रन बनाए।

श्रीलंका Vs इंग्लैंडः स्कोरकार्ड

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 293 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से जोनाथन ट्रॉट, कप्तान ऐलस्टेअर कुक और जो रूट ने फिफ्टी लगाई। श्रीलंका की ओर हेराथ, एरंगा और मलिंगा ने दो-दो विकेट झटके।

इंग्लैंड के कप्तान कुक और बेल ने इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। एरंगा ने बेल (20) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद कुक (59) और ट्रोट ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन और ट्रोट व रूट ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़ कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ट्रोट 76 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड का चौथा विकेट रूट के रूप में 249 के स्कोर पर गिरा। रूट ने 68 रन बनाए। इसके बाद इसी स्कोर पर मोर्गन और बटलर के विकेट गिराकर श्रीलंका ने मैच में वापसी की। पांच रन बाद ही ब्रैसनन के रूप में इंग्लैंड का सातवां खिलाड़ी भी आउट हो गया। इसके बाद बोपारा ने शानदार बैटिंग करते हुए ब्रॉड के साथ आखिरी 13 गेंदों पर 29 रन ठोक डाले।

dipu
14-06-2013, 05:07 PM
कार्डिफ।। साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाने वाला आईसीसी चैम्पियन्स ट्रोफी का अहम मुकाबला बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया।

इस मैच के नतीजे से ग्रुप बी से सेमी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होना है। साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ने अब तक एक-एक मैच जीता है जबकि दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका अपने पहले मैच में भारत से हार गई थी लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उसने वापसी की, वहीं वेस्ट इंडीज ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था लेकिन फिर भारत से हार गई थी। ग्रुप से भारत पहले ही दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में प्रवेश कर चुका है जबकि पाकिस्तान पहले ही दौड़ से बाहर है।

आज का मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के कारण अंतिम चार में जगह बना लेगा।

bindujain
15-06-2013, 08:43 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/15/4674_1.jpg

बर्मिंघम. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को जीत के लिए168 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे पाक बारिश के कारण निर्धारित 40 ओवर्स के मुकाबले में केवल 165 रनों पर ही सिमट गई। रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और भुवनेश्वकर कुमार ने दो-दो विकेट लिए।पाक के लिए असद शफीक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने बुलाया। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में नासिर जमशेद को आउट कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया।

हालाकि दूसरे विकेट के लिए कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ने 46 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन भुवी ने 13 वे ओवर में हफीज (27) को चलता कर पाक को तगड़ा झटका दे दिया।

इसके बाद मैदान पर जलवा दिखाया टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने। जडेजा ने सबसे पहले कामरान अकमल को 21के निजी स्कोर पर कोहली के हाथों लपकवा दिया।

19 वे ओवर में जब पाक का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था बारिश आ गई। करीब सवा दो घंटे खेल रुका रहा। इसके बाद मैच 40 ओवर का कर दिया गया।

बचे हुए ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में पाक के कप्तान मिस्बाह जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए और असद शफीक इशांत का निशाना बन गए और इसके बाद पाक लड़खड़ा गया और पूरी पारी 165 रनों पर सिमट गई।

इंडिया सेमीफाइनल में

शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा जैसे युवाओं से सजी टीम इंडिया पहले ही सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट की खिताबी दौड़े से बाहर है।

हर खेल प्रेमी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस ऐतिहासिक भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम जहां जीत दर्ज कर टीम इंडिया पर अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी, वहीं धोनी ब्रिगेड का लक्ष्य विजयी क्रम को बरकरार रखना होगा।

टीम कॉम्बिनेशन

टीम इंडिया ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि पाकिस्तानी टीम में एक चेंज है।

फ्लॉप ओपनर इमरान फरहत की जगह युवा असद शफीक को शामिल किया गया है।

टीमें इस प्रकार से हैं-

भारत - शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

पाकिस्तान - नासिर जमशेद, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, असद शफीक, उमर अमीन, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मलिक, सईद अजमल, वहाब रियाज, जुनैद खान और मोहम्मद इरफान।

bindujain
16-06-2013, 12:09 PM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2539_51.jpg

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने ग्रुप के तीनों लीग मैच जीत लिए। यह जीत इस मायने भी खास रही कि टीम इंडिया इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में कभी पाक को नहीं हरा पाई थी।

लीग मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाज जबर्दस्त फार्म में दिखाई दिए वहीं बालर्स ने भी कमाल किया। इसके अलावा भी एक बड़ा बदलाव टीम इंडिया में दिखाई दिया।

इस चेंज ने टीम को और मजबूत बना दिया और यही कारण रहा कि अंग्रेज तक टीम इंडिया के इस बदले रूप को देख हैरत में आ गए और कप्तान धोनी ने भी पाक के खिलाफ इस चेंज का जीत में बड़ा रोल बताया।

bindujain
16-06-2013, 12:10 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2562_20.jpg

टीम इंडिया में आया ये बड़ा चेंज टीम की फील्डिंग है। चैंपियंस ट्रॉफी में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली की अगुआई में टीम में शानदार फील्डिंग कर मैच पलट दिए।

bindujain
16-06-2013, 12:11 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2564_21.jpg

बॉलिंग और बैटिंग के साथ युवा खिलाड़ियों के कारण क्रिकेट के इस तीसरे डिपार्टमेंट में अब टीम इंडिया दुनिया की टॉप फील्डिंग साइड को टक्कर दे रही है।

bindujain
16-06-2013, 12:18 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2565_22.jpg

टीम इंडिया में आए इस बदलाव को देखकर ही इंग्लिश कंमेटेटर और पूर्व कप्तान माइक अर्थटन ने भारतीय खिलाड़ियों की तुलना चपल और फुर्तीले हिरणों से की थी, जबकि बीते साल अर्थटन के ही साथी कंमेटेटर नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को गधा तक कह डाला था।

bindujain
16-06-2013, 12:18 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2560_23.jpg

अब पाक को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने भी टीम में आए इस चेंज की तारीफी की है। धोनी ने साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि अब टीम इंडिया भी दुनिया की टॉप फील्डिंग साइड में एक बन चुकी है और इस बदलाव का टीम को काफी फायदा मिल रहा है।

bindujain
16-06-2013, 12:19 PM
धोनी के धुरंधरों ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले हुए महामुकाबले में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। हालाकि टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी और पाक टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था फिर भी इस मुकाबले का क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार था।

कारण भी साफ था चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ टीम इंडिया कभी नहीं जीत सकी थी। ऐसे में मुकाबला कांटे का था।

मैच शुरु होते ही धोनी के धुरंधर तो जैसे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पर लगे इस कलंक को मिटाने पर उतारू दिखाई दिए और पाक को हरा इस कलंक को हमेशा के लिए मिटा दिया।

bindujain
16-06-2013, 12:20 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/16/2306_11.jpg

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाक को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और भुवी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए तीसरे ही ओवर में नासिर जमशेद को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद जब कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी पारी को संभाल रहे थे तब भुवी ने पाक पर दूसरा वार कर दिया। लय में दिख रहे हफीज को भुवी ने कप्तान धोनी के हाथों कैच करा पाक पारी को बेपटरी कर दिया।

dipu
16-06-2013, 07:03 PM
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुका पाक को टीम इंडिया से मिली हार पचाना मुश्किल हो रहा है। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर बड़बोले कोच डेव व्हॉटमोर के साथ कप्तान मिस्बाह को संकट में डाल दिया है।

लगातार तीन हार से तिलमिलाया पाक मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने व्हॉटमोर और मिस्बाह को निशाना बनाते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड से टीम में बड़े बदलाव की मांग शुरू कर दी है।

पाक कोच ने टीम इंडिया से मुकाबले से पहले धोनी ब्रिगेड को चेताया था कि वे इस मैच को हर हाल में जीतेंगे लेकिन मैदान पर धोनी के धुरंधरों ने पाक का दम निकाल दिया।

dipu
16-06-2013, 07:04 PM
वहीं पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने तो यहां तक कहा कि अब समय आ गया है कि डिफेंसिव एप्रोच रखने वाले मिस्बाह की जगह टीम की कमान किसी युवा को सौंपी जाए। बख्त ने टीम इंडिया के खिलाफ सर्वाधिक 41रन बनाने वाले असद शफीक को टीम की कमान देने की बात कही है।

bindujain
20-06-2013, 08:16 PM
Sri Lanka 181/8 (50 ov)
India 65/0 (14.0 ov)

bindujain
20-06-2013, 08:18 PM
कार्डिफ. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को 181 रनों पर ही रोक दिया। फाइनल में पहुंचने के लिए 182 रनों की चुनौती का सामना करते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया के बॉलर्स ने शुरू से ही लंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए शिकंजा कस लिया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 51 और माहेला जयवर्धने ने 38 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए इशांत शर्मा और अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

लंकाई पारी पर पहला वार भुवनेश्वर कुमार ने किया। भुवी ने तीसरे ओवर में ही कुसल परेरा को स्लिप में रैना के हाथों लपकवा दिया। इसके बाद दिलशान पैर में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। मौका देख टीम इंडिया ने लंका पर शिकंजा कस डाला। इशांत शर्मा ने 16 वे ओवर में थिरमाने और 18 वे ओवर में संगकारा का विकेट लेकर लंका की मुश्किलें बढ़ा दीं।

कप्तान मैथ्यूज और जयवर्धने ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन रनों की रफ्तार पर टीम इंडिया ने अंकुश लगाए रखा। जडेजा ने बैटिंग पॉवरप्ले में जयवर्धने को बोल्ड कर रही सही कसर भी पूरी कर दी।

इसके बाद अश्विन की फिरकी ने लंका की पारी पर भारी पड़ी। अश्विन ने लंकाई कप्तान मैथ्यूज, जीवन मैंडिस और कुलसेकरा को पवेलियन की राह दिखा लंका को 181 के स्कोर पर ही रोक दिया।
धोनी बने बॉलर

मैच का 24वां ओवर डालने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने जयवर्धने के खिलाफ lbw की अपील की। फील्ड अंपायर अलीम दार ने हामी में सिर हिला दिया था, लेकिन श्रीलंका ने यूडीआरएस अपील का इस्तेमाल कर धोनी को विकेट से महरूम कर दिया।

bindujain
20-06-2013, 08:18 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/0120_1.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:18 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/6290_1.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:18 PM
दूसरा विकेट

16वें ओवर में इशांत शर्मा ने श्रीलंका का और नुकसान करते हुए थिरिमने को आउट किया। बाहर जाती गेंद को छोड़ने की गलती करना थिरिमने को भारी पड़ा। एक बार फिर रैना ने स्लिप फील्डिंग में अपना हुनर दिखाया और शानदार कैच लपका। गेंद नीचे जा चुकी थी कि तभी रैना ने सही समय पर उसे लपक लिया।

पहला विकेट - परेरा आउट

टीम इंडिया को पहली सफलता एक बार फिर उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर ने दिलाई है। उन्होंने तीसरे ओवर में ओपनर कुशल परेरा को रैना के हाथों कैच करवा कर आउट किया। परेरा चार रन बना कर पवेलियन लौटे। युवा बल्लेबाज कुशल परेरा एक बार फिर फेल हुए। इस टूर्नामेंट में यह उनका लगातार चौथा 10 से कम का स्कोर है। इससे पहले वे 0, 6 और 4 रन बना कर आउट हुए थे।

टॉस - टीम इंडिया ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला।

बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। सूत्रों के मुताबिक मैच में आगे भी बारिश बाधा बन सकती है। हालांकि, अब तक ओवरों का नुकसान नहीं हुआ है।

bindujain
20-06-2013, 08:19 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/1192_1.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:19 PM
लंदन. मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑफ स्पिनर ट्रेडवेल और तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड व जेम्स एंडरसन ने पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 175 रन पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम ने जोनाथन ट्रॉट (82*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 37.6 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जो रूट ने 48 रन बनाए।

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। अब सभी खेलप्रेमियों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि इंग्लैंड से फाइनल में कौन भिड़ेगा?

bindujain
20-06-2013, 08:19 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/9973_3.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:19 PM
दरअसल धोनी ने पारी के 24वे ओवर में बॉलर बन गए। धोनी ने कीपिंग ग्लब्स उतार जब गेंद संभाली तो हर कोई हैरान रह गया।

bindujain
20-06-2013, 08:20 PM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/9972_2.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:20 PM
चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया का सिक्का जमकर चल रहा है। ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन कर लंका को भी 181 के मामूली स्कोर पर रोक लिया है।

टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान धोनी की चतुराई भरी कप्तानी का बड़ा रोल है। मैदान पर उनका हर निर्णय टीम इंडिया के हित में साबित हो रहा है।

सेमीफाइनल में जब लंकाई बल्लेबाज टीम इंडिया के आगे एक-एक रन को तरस रहे थे कप्तान धोनी ने कुछ ऐसा कर डाला कि क्रिकेटलवर्स ही नहीं श्रीलंका के खिलाड़ी भी हैरान रह गए।

bindujain
20-06-2013, 08:20 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/9974_5.jpg

bindujain
20-06-2013, 08:20 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/20/9979_7.jpg

bindujain
21-06-2013, 06:54 AM
कार्डिफ।। भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंच गया है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। जीत के लिए 182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन और विराट कोहली की फिफ्टीज के दम पर मैच 35 ओवर में ही जीत लिया। शिखर ने 68 रन बनाए जबकि विराट 58 रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले, भारतीय बोलरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाए और स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 तक ही पहुंच पाया। श्रीलंका के लिए कैप्टन एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन-इशांत ने तीन-तीन, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

bindujain
21-06-2013, 06:54 AM
182 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया को फिर से शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। रोहित ने आज फिर सेट होने के बाद विकेट गंवाया और 17वें ओवर में मैथ्यूज की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट और शिखर ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। शिखर को उनकी पारी के दौरान चार जीवनदान मिले। अंत में उन्हें मेंडिस ने आउट किया। इसके बाद विराट ने रैना के साथ मिलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।

बारिश के कारण मैच करीब 40 मिनट देर से शुरू हुआ। बारिश को देखते हुए ही टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही कुशल परेरा को रैना को हाथों कैच आउट करा दिया। चौथे ओवर में दिलशान एक शॉट लगाने के दौरान फिसल गए और उनकी एड़ी में चोट लग गई। हालांकि दिलशान ने पिच पर रुक कर खेलने की कोशिश की लेकिन अगले ओवर में दर्द के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा।

पेसर्स ने की शानदार बोलिंग
कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बोलरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिया। भुवनेश्वर कुमार ने एक छोर से लगातार गेंदबाजी की और लगातार नौ ओवर फेंके। पहले 16 ओवरों में पांच मेडन रहे। 16वें ओवर में इशांत ने लाहिरू थिरीमाने को आउट कर दिया। उनका कैच भी रैना ने ही पकड़ा। इसके थोड़ी देर बाद ही रैना ने स्लिप में अपना तीसरा कैच पकड़ते हुए संगकारा को वापस पविलियन भेज दिया। उनका विकेट भी इशांत को मिला।

धोनी ने की गेंदबाजी
पिच से मीडियम पेसरों को मदद मिलती देख कैप्टन धोनी ने खुद गेंदबाजी करने की ठानी। दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे कमान संभाली और धोनी ने बोलिंग की। अपने पहले ही ओवर में धोनी ने जयवर्धने को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था, लेकिन अंपायर के फैसले के खिलाफ महेला ने रिव्यू का सहारा लिया। रिव्यू में महेला नॉट आउट करार दिए गए। इसके कुछ ही ओवर बाद एंजेलो मैथ्यूज भी जडेजा की गेंद पर रिव्यू के सहारे ही बचे। महेला और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की अहम साझेदारी की। महेला (38) को आउट कर जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा। उस समय श्रीलंका का स्कोर 119 रन था।

bindujain
21-06-2013, 06:54 AM
थोड़ी देर बाद मैथ्यूज को अश्विन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। जीवन मेंडिस (25) ने स्कोर को 170 के पार पहुंचया। पारी की हालत देख चोटिल दिलशान वापस बैटिंग के लिए आए। वह 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रोफी 2013 में एक भी मैच नहीं हारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से गीली हुई आउटफील्ड के कारण पहले खेल आधे घंटे के लिए टाला गया। हालांकि ओवर कम नहीं किए गए। पिछली बार जब ये दोनों पड़ोसी किसी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भिड़े थे तो भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया था। भारत चाहेगा कि इस मुकाबले का भी नतीजा 2011 जैसा ही हो। कागज पर भारत का पलड़ा भारी है लेकिन श्रीलंका सेमीफाइनल में एंट्री से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हरा चुका है।
(भारत को इंग्लैंड के कैप्टन कुक ने दी चुनौती।)

भारत इस पूरे टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जो एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान को हराकर आसानी से अंतिम चार में जगह बनाई है। इसके उलट अपना पहला मैच ही हार गई श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी-फाइनल में प्रवेश पाया है।

bindujain
21-06-2013, 06:55 AM
लंदन।। आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में रविवार को मेजबान इंग्लैंड का सामना भारत से होगा। भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड बुधवार को साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा था।

चैंपियंस ट्रोफी 2013 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया का सामना घर में खेल रही इंग्लैंड से है। हालांकि अब तक खेल से तो यही लग रहा है कि यहां की परिस्थितियां इंग्लैंड से ज्यादा भारत को पसंद आ रही हैं। कागज पर और फॉर्म के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन इंग्लैंड घरेलू दर्शकों के सामने पहली आईसीसी वनडे ट्रोफी जीतना चाहेगा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 नेटवेस्ट ट्रोफी का फाइनल जीता था। यह भारत की सबसे यादगार वनडे जीत में से एक है और टीम इंडिया ऐसा ही कुछ करिश्मा दिखाना चाहेगी।

टूर्नामेंट से पहले इन दोनों टीमों को ही सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। भारत की युवा टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है जबकि इंग्लैंड ने मिक्स्ड फॉर्म दिखाया है। यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। संडे को ओवल में जब दोनों भिड़ेंगे तो मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है।

bindujain
21-06-2013, 06:55 AM
फाइनल तक का रास्ता
भारतः भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया। इसके बाद वेस्ट इंडीज पर जीत हासिल की। तीसरे मैच में भारत ने पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसानी से हराया। सेमीफाइनल में श्रीलंका पर जीत हासिल की।

इंग्लैंडः इंग्लैंड ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराया था लेकिन अगले मैच में श्रीलंका ने उसे हरा दिया। इंग्लैंड ने न्यू जीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 10 रन जीत हासिल कर सेमी-फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को सेमी-फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका पर आसान जीत हासिल की।

दोनों टीमों की ताकत
बैटिंगः भारत की बैटिंग अब तक शानदार रही है। शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं और रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। विराट भी पिछले मैच में अच्छे टच में दिखे। धोनी और कार्तिक ने वार्म अप मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी मुख्य रूप से कैप्टन ऐलस्टेअर कुक और जोनाथन ट्रोट पर निर्भर है। जो रूट भी अच्छा खेल रहे हैं।

बोलिंगः इंग्लैंड की टीम कागज पर इस मामले में टीम इंडिया से मजबूत दिख रही है। उसके पास अच्छे पेस बोलर्स हैं। ऐंडरसन शानदार फॉर्म में हैं। वहीं ट्रेडवेल अच्छी स्पिन कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं। भारत की बोलिंग भी अब तक शानदार रही है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बोलरों ने स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का रोल भी अहम होगा।

फील्डिंगः धोनी का मानना है कि भारत चैंपियंस ट्रोफी की सबसे अच्छी फील्डिंग यूनिट है। हालांकि इस मामले में इंग्लैंड भी ज्यादा पीछे नहीं है।

bindujain
21-06-2013, 02:53 PM
चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी आसानी से फतह हासिल कर ली। टीम इंडिया के आगे इस मुकाबले में लंकाई चीते पानी भरते नजर आए और क्रिकेटलवर्स को जिस तरह के रोमांच की उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो सकी।

टीम इंडिया के बॉलर्स ने शुरुआत से ही लंका को दबाव में ला दिया था और दिलशान के चोटिल होने के बाद तो स्टोरी और भी बदल गई लेकिन इस स्टोरी का क्लाईमैक्स रहा पांचवी गेंदों के अनोखे संयोग के नाम।

इस संयोग के बाद लंका की पारी पूरी तरह बिखर गई और टीम इंडिया ने मुकाबले पर अपना शिकंजा कस लिया।

bindujain
21-06-2013, 02:53 PM
दरअसल श्रीलंका की शुरुआत खराब रही थी। इसके बाद संगकारा और जयवर्धने जैसे खिलाड़ी भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में श्रीलंकाई पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार टीम के बिग हिटर एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा और नुवान कुलसेखरा पर था। ये तीनों ही धुरंधर पांचवी गेंद के एक अनोखे संयोग के शिकार हो गए।

bindujain
21-06-2013, 02:54 PM
खेल डेस्क. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने 11 साल बाद एंट्री की है। 2002 में जिस श्रीलंका के साथ भारतीय टीम को खिताब शेयर करना पड़ा था, उसी श्रीलंका को सेमी फाइनल में टीम इंडिया ने 8 विकेट से हराया।

कार्डिफ में हुए मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन कप्तान धोनी एंड कंपनी ने श्रीलंका को बचकर निकलने का कोई मौका नहीं दिया।

पहले इशांत शर्मा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 181 रन के स्कोर तक रोका। फिर शिखर धवन (68) और विराट कोहली (नाबाद 58 रन) ने दमदार बल्लेबाजी से 182 रन के टार्गेट को 35 ओवरों में हासिल कर लिया।

अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम धोनी ब्रिगेड के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।

एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली मेजबान टीम में कई मैच विनर्स छुपे हुए हैं। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को उसी के घर पर हराने का कारनामा किया था। टेस्ट में चैंपियन बनने के बाद अंग्रेज वनडे में ढीले जरूर पड़े लेकिन पांच मैचों में से 2 मैच जीत कर उन्होंने अपना दम दिखा दिया।

bindujain
21-06-2013, 02:55 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/21/4273_2.jpg

bindujain
21-06-2013, 02:55 PM
कप्तान एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के कैप्टन कुक का लोहा दुनिया मान चुकी है। महज 91 टेस्ट मैच खेलकर 25 सेंचुरी लगा चुके कुक वनडे में भी धमाकेदार बल्लबाजी करने का माद्दा रखते हैं।

मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं। श्रीलंका के खिलाफ 59 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

कुक टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को भेदना जानते हैं, इसलिए वे धोनी ब्रिगेड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

bindujain
21-06-2013, 02:56 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/21/4275_3.jpg

bindujain
21-06-2013, 02:56 PM
जॉनेथन ट्रॉट

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज ट्रॉट ने वैसे तो वनडे में कुल 4 सेंचुरी लगाई हैं, लेकिन मुश्किल समय में अंगद की तरह पांव जमाना उन्हें बखूबी आता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमी फाइनल में उन्होंने नाबाद 82 रन की मैच विनिंग नॉक खेली थी। भारत के खिलाफ अब तक 10 वनडे खेल चुके ट्रॉट ने 41.12 के औसत से 329 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।

ट्रॉट को रोकना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगा।

bindujain
21-06-2013, 02:56 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/21/4276_4.jpg

bindujain
21-06-2013, 02:56 PM
जो रूट

इंग्लैंड के सबसे यंग बैटिंग टेलेंट जो रूट साउथ अफ्रीका जैसे मजबूत अटैक के खिलाफ अपना दम दिखा चुके हैं। सेमी फाइनल में 48 रन की पारी खेलने वाले रूट ने अब तक कुल 15 वनडे खेले हैं, जिनमें वे 4 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के सामने रूट को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।

गत 23 जनवरी को मोहाली में हुए वनडे में रूट ने इंडिया के खिलाफ नाबाद 57 रन बनाए थे। पूरी सीरीज में वे सबसे कंसिस्टेंट इंग्लिश बैट्समैन रहे थे।

bindujain
21-06-2013, 02:57 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/21/4278_5.jpg

bindujain
21-06-2013, 02:57 PM
जेम्स ट्रेडवैल

वैसे तो इंग्लैंड के सभी बॉलर्स मंजे हुए हैं, लेकिन जिससे टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा रहेगा वे हैं जेम्स ट्रेडवैल। सेमीफाइनल में 19 रन देकर 3 विकेट लेने के बाद ट्रेडवैल का कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है।

18 वनडे मैचों में अब तक 29 विकेट ले चुके ट्रेडवैल अपनी ऑफ ब्रेक से भारतीय बल्लेबाजों को घुमा सकते हैं।

bindujain
21-06-2013, 02:57 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/21/4280_6.jpg

bindujain
21-06-2013, 03:00 PM
स्टुअर्ट ब्रॉड

तेज गेंदबाजी हमेशा से टीम इंडिया की कमजोरी रही है। अबतक शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फास्ट बॉलर्स का सामना बखूबी किया है, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने वे फेल भी हो सकते हैं।

ब्रॉड उन पुराने दिनों को भुला चुके हैं जब युवराज सिंह ने उनके ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे।

101 वनडे मैचों में ब्रॉड ने 159 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ 16 वनडे खेल चुके ब्रॉड ने 21 विकेट लिए हैं। वे धोनी ब्रिगेड के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे।

bindujain
23-06-2013, 10:18 AM
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से है। दोनों टीमों के प्रदर्शन और क्रिकेट पंडितों की मानी जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी पड़ सकता है।

हालाकि यह तो केवल अनुमान है क्रिकेट में रिजल्ट आंकड़ो पर निर्भर न कर उस दिन मैदान पर किए प्रदर्शन से तय होता है।

फिर भी यह माना जा रहा है कि यह मुकाबला टीम इंडिया के बैट्समैन और इंग्लैंड के बॉलर्स के बीच होगा।

bindujain
23-06-2013, 10:18 AM
इंग्लिश स्विंग

इस मुकाबले को अब तक सफल रहे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का इंग्लिश बॉलर्स की स्विंग के आगे बड़ा टेस्ट भी माना जा रहा है। यदि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने जेम्स एंडरसन की अगुआई में स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीफन फिन की स्विंग लेती गेंदों से पार पा ली तो यकीनन उसकी राह आसान हो जाएगी।

एंडरसन ने सेमीफाइनल मुकाबले में जिस अंदाज में दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को निशाना बनाया था उससे धोनी ब्रिगेड को सावधान रहना जरूरी है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 23 विकेट झटके हैं। इनमें जेम्स एंडरसन के नाम 10 और ब्रॉड के नाम 6 विकेट हैं।

bindujain
23-06-2013, 10:18 AM
इंग्लिश टॉप ऑर्डर

वहीं धोनीब्रिगेड के लिए दूसरा बड़ा खतरा है इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर। अब तक खेले गए मुकाबलों में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एलिएस्टर कुक, इयान बैल, जे रूट और जोनाथन ट्रॉट फॉर्म में हैं और इन पर काबू करना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

भारतीय बॉलिंग की सबसे बड़ी ताकत स्पिन के खिलाफ भी ये इंग्लिश बल्लेबाज पहले काफी खेल चुके हैं। जडेजा और अश्विन की मौजूदगी के बाद भी इंग्लैंड ने टीम इंडिया को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

जोनाथन ट्रॉट- 209 रन
जे रूट-166 रन
एलिएस्टर कुक-159 रन
इयान बैल-141 रन

bindujain
23-06-2013, 10:19 AM
इंग्लिश रिकॉर्ड

बीते सालों में अंग्रेज अपने घर में काफी मजबूत होकर सामने आए हैं और टीम इंडिया पर भारी पड़े हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए फाइनल फाइट आसान साबित नहीं होगी।

साल 2004 से इंग्लैंड में दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से नौ मुकाबले अंग्रेजों ने जीते हैं और चार में ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। दो मुकाबले बिना नतीजों के रहे हैं।

वहीं इंग्लैंड में अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए 33 मुकाबलों में भी अंग्रेजों का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने इनमें से 18 और टीम इंडिया ने 11 मुकाबले जीते हैं।

bindujain
23-06-2013, 10:19 AM
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। बर्मिघम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड का आमना-सामना होगा तो हर एक क्रिकेटप्रेमी की निगाहें इस मैच पर लग जाएंगी।

इस महामुकाबले में टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को हराने में कामयाब होती है तो बदलाव के दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।

यही नहीं अगले वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भी यह जीत मील का पत्थर साबित होगी और धोनी की यह यंग ब्रिगेड ही मामूली फेरबदल के साथ अगले विदेशी दौरों और विश्वकप के लिए अपना दावा मजबूत कर देगी।

वहीं यह जीत टीम इंडिया के कुछ धुरधंरों की परमानेंट छुट्टी भी कर देगी।

bindujain
26-06-2013, 05:41 PM
चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद क्रिकेट वर्ल्ड में टीम इंडिया के चर्चे हैं। शिखर धवन और रविंद्र जडेजा इस जीत के बाद टीम इंडिया के बड़े स्टार बन चुके हैं और कप्तान एमएस धोनी का जलवा तो पूछिए ही नहीं।

चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबले में 129 के कम स्कोर पर के बाद भी शुरुआत से ही इंग्लैंड को जिस तरह धोनी दबाव में ले आए वह काबिलेतारीफ था।

और आखिरी ओवर्स में धोनी के दो अप्रत्याशित फैसलों ने टीम इंडिया को चैंपियनों का चैंपियन बना दिया और धोनी को आईसीसी चैंपियंस इलेवन का कप्तान। यह ऐसे फैसले थे जो धोनी की जगह कोई भी कप्तान होता तो उसके लिए आसान नहीं होते।

bindujain
26-06-2013, 05:43 PM
इंडिया के कैप्टन कूल ने पहला बड़ा निर्णय लिया और पारी का 18 वां ओवर करने की जिम्मेदारी धोनी ने इशांत को सौंपी।

धोनी का यह निर्णय इसलिए हैरानी भरा था क्योंकि इशांत इससे पहले अपने तीन ओवर में 27 रन देकर मंहगे साबित हुए थे। वहीं मैच में किफायती साबित हुए भुवनेश्वर का एक और उमेश यादव के दो ओवर शेष थे।

उमेश तो दो ओवर में दस रन देकर एक विकेट भी ले चुके थे। जबकि भुवी ने तीन ओवर में केवल 19 रन दिए थे।

bindujain
26-06-2013, 05:43 PM
धोनी का इशांत से बॉलिंग कराने का निर्णय हैरानी भरा था लेकिन इशांत ने इस ओवर में न सिर्फ मॉर्गन बल्कि बोपारा का भी विकेट लेकर टीम इंडिया की जबर्दस्त वापसी करा दी और धोनी का पहला दाव बिल्कुल निशाने पर लग चुका था।

bindujain
26-06-2013, 05:44 PM
अब इंग्लैंड को जीत के लिए दो ओवर में १९ रनों की जरूरत थी। धोनी ने यहां भी एक और ऐसा निर्णय लिया जिसे दूसरा कप्तान शायद ही कभी ले पाता। धोनी ने यह ओवर दिया रविंद्र जडेजा को। यह निर्णय इसलिए बड़ा था क्योंकि जडेजा ने इससे पहले किए पारी के 17 वे ओवर में 12 रन दे डाले थे।

bindujain
26-06-2013, 05:44 PM
धोनी को जड्डू पर पूरा यकीन था और जडेजा ने भी धोनी के इस निर्णय को सही साबित किया और केवल चार देकर बिग-हिटर इयान बटलर का विकेट ले डाला। इसी ओवर में ब्रेसनन रन आउट भी हुए।

जडेजा का जब ओवर पूरा हुआ तो इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे और जीत उसके हाथ से फिसल चुकी थी।

bindujain
27-06-2013, 10:40 AM
धोनी को जड्डू पर पूरा यकीन था और जडेजा ने भी धोनी के इस निर्णय को सही साबित किया और केवल चार देकर बिग-हिटर इयान बटलर का विकेट ले डाला। इसी ओवर में ब्रेसनन रन आउट भी हुए।

जडेजा का जब ओवर पूरा हुआ तो इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे और जीत उसके हाथ से फिसल चुकी थी।



सारे कारण धोनी की ओर है

bindujain
27-06-2013, 03:43 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/160300/160353.jpg