PDA

View Full Version : बीस जादुई ऐप्स


bindujain
16-05-2013, 07:00 AM
क्या आपके पास ये बीस जादुई ऐप्स हैं?

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/14/130514145349_apps_android_624x351_googleplay_nocre dit.jpg


क्या आपके पास ऐसा ऐप है जो आपको आने वाले हर अनजान कॉल करने वाले का नाम फ़ोन उठाने से पहले बता दे, या ऐसा कोई फोटो ऐप जो आपके तस्वीरों को स्केच में बदल दे. हाल ही में ऐसा ऐप भी लॉंच किया गया है जो आपके मूड का पल-पल हिसाब रखता हो.

अगर आप भी जानना चाहते हैं इस समय के दस बेहतरीन फ्री और दस पेड एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में तो पढ़िए आगे

bindujain
16-05-2013, 07:01 AM
1. ट्रू कॉलर

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054713_truecaller624.jpg

ट्रू कॉलर एक ग्लोबल फ़ोन डायरेक्टरी है जिसमें नाम या मोबाइल नंबर डालने से उससे संबंधित बाकी जानकारी मिल जाती है. ये उन मार्केटिंग कॉल्स से भी बचने में मददगार साबित हो सकता है जो आपको वक्त बेवक्त परेशान करतीं हैं. किसी भी अनजान नंबर से कॉल आते ही ये ऐप अपने आप शुरू हो जाता है और कॉल करने वाले का नाम और लोकेशन मोबाइल स्क्रीन पर आ जाता है. फिर चाहे तो आप कॉलर को ब्लॉक कर दें या कॉल उठा ले, आपकी मर्जी

bindujain
16-05-2013, 07:02 AM
2. जूस डिफेंडर – बैटरी सेवर

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054705_juice_defender_624.jpg

जूस डिफेंडर एक ऐसा ऐप है जो आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी के इस्तेमाल को मैनेज करता है. इसके ज़रिए नेटवर्क से लेकर वाइफाई, ऐप, डिसप्ले, यूज़र इंटरफेस तक के इस्तेमाल में कब कितना बैटरी ज़ाया हो, इसे तय किया जा सकता है. ये ऐप आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी को पूरी तरह से मैनेज करने का फीचर देता है. इस ऐप में आपको वीकेंड और वीकडे यूज़ प्रीसेट जैसे कई बारीक़ फ़ीचर्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

bindujain
16-05-2013, 07:03 AM
3. फ़िल्पबोर्ड

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515051115_flipboard_app_624x351_googleplay_nocr edit.jpg


फ़िल्पबोर्ड आपके मोबाइल या टैब्लेट को किसी खूबसूरत मैगज़ीन जैसा बना देता है. इस ऐप में जाकर आप अपना पसंदीदा न्यूज़पेपर या मैगज़ीन चुन सकते हैं. फ्लिपबोर्ड का यूज़र इंटरफेस आपकी पसंद के इन न्यूज़पेपर्स और मैगज़ीन की जानकारी पन्ने पलटने वाली एक किताब के रूप में पेश करता है. फ्लिपबोर्ड में ट्विटर और यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया वेबसाइटों को जोड़ने का विकल्प भी है.

bindujain
16-05-2013, 07:03 AM
4. पिक से

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054707_picsay624.jpg


मोबाइल से साधारण तस्वीरें खींचते-खीचते बोर हो गए लोग ‘पिक से’ ऐप के ज़रिए उन्हें बेहतर बना सकते हैं. ये ऐप तस्वीरों में कलर करेक्शन, रेड आई, ब्राइटनेस जैसे सुधार तो करता ही है साथ ही तस्वीरों को मज़ेदार बनाने का विकल्प भी देता है. आप इस ऐप से तस्वीरों में वर्ड बैलून, स्पेशल इफ़ेक्ट और पेंट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते है. तस्वीरों में शब्द लगाने के साथ ही ये तस्वीरों मे मौजूद शक्लों को आड़ा-तिरछा करने का फीचर भी देता है. और भी कई फीचर हैं जिसे इस्तेमाल करके आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

bindujain
16-05-2013, 07:04 AM
5. एफएम इंडिया रेडियो

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054145_fmradio_app_624x351_googleplay_nocred it.jpg

अगर आप एफएम रेडियो सुनने के शौकीन हैं और आपके हाइटेक फ़ोन में रेडियो जैसा फ़ीचर नहीं दिया गया है तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है. एफ़एम इंडिया रेडियो - हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलेगु जैसे कई भाषाओं में हो रहे रेडियो प्रसारणों को उपलब्ध कराता है. आपके मोबाइल का इंटरनेट जितना तेज़ होगा ये ऐप उतना ही अच्छा चलेगा. सर्च ऑप्शन से अपने पसंदीदा चैनलों को ढूंढने के बाद आप इन्हें फ़ेवरेट बनाकर सेव भी कर सकते हैं.

bindujain
16-05-2013, 07:05 AM
6. हाइक

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054703_hike624.jpg


हाइक एक इंस्टंट मैसेजिंग ऐप है जिसके ज़रिए आप अपने चाहनेवालों को फ्री में टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं. हाइक आपको उन लोगों को भी मैसेज भेजने देगा जिनके पास हाइक नहीं है. कुछ एक ही ऐप्स हैं जो ये सुविधा देते हैं. हाइक किसी यूज़र को उसके फ़ोन नंबर से ही पहचानता है, अलग से आईडी बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इसके ज़रिए कुछ लोगों को मिलाकर ग्रुप चैट भी करने की सुविधा है.

bindujain
16-05-2013, 07:06 AM
7. सीएसआर रेसिंग

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515051015_csr_racing_app_624x351_googleplay_noc redit.jpg


अगर आप गाड़ियों और रेसिंग के शौकीन हैं तो ये ऐप आपके पसंद का हो सकता है. ‘सीएसआर रेसिंग’ एक गेमिंग ऐप है जिसमें यूज़र को रेस जीतने होते है और उसके अकाउंट में महंगी गाड़ियां और सोने की अशर्फियां जुड़ती रहती हैं. इस गेम में कई वर्चुअल रेसर्स से मुकाबला होता है जो रेस जीत जाने पर खूब कटाक्ष करते है. ऐप से ही मिली अशर्फियां और डॉलर्स से आप ऑडी, बीएमडब्ल्यू, शेवरले, बीटल समेत और कई गाड़ियां रेस के लिए खरीद सकते हैं. जैसे-जैसे आप जीतते जाते है वैसे-वैसे गेम के लेवल कठिन होते जाते है.

bindujain
16-05-2013, 07:07 AM
8. गाना


http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054701_gaana624.jpg

‘गाना’ एक ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप है जिसमें आपको दुनिया, बॉलिवुड और हॉलिवुड की टॉप टेन प्लेलिस्ट तैयार मिलेगी. इसके अलावा अगर आपको कोई विशेष गाना सुनना हो तो उसे सर्च करके अपना खुद का प्ले लिस्ट बना सकते हैं. 3जी पर ये ऐप बिल्कुल आराम से चलता है, लेकिन ‘एज’ में बीच-बीच में रुक सकता है. कोई गाना दिल को बेहद छू जाए तो उसे ‘गाना’ से ही सीधे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.

bindujain
16-05-2013, 07:07 AM
9. स्पर्श

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054709_sparsh624.jpg


अंग्रेज़ी में संवाद करने वाले अपने स्मार्टफ़ोन पर अगर आप हिंदी में लिखना चाहते है तो ‘स्पर्श’ ऐप कारगर साबित हो सकता है. स्पर्श आपके मोबाइल के टच सक्रीन को हिंदी, तमिल और कन्नड़ कीबोर्ड में बदल सकता है. इस कीबोर्ड में आपको ज़रूरत के सारे अक्षर और मात्राएं मिल जाएंगी.

bindujain
16-05-2013, 07:09 AM
10. ट्रेन अलार्म

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515054711_trainalarm624.jpg


आपकी ट्रेन कहां तक पहुंची इसकी पल-पल की खबर बताएगा आपको ट्रेन अलार्म. आपको बस इस ऐप में अपनी ट्रेन चुननी है और स्टेशन का नाम बताना है, फिर ये ऐप थोड़े-थोड़े देर के अंतराल में आपको ट्रेन की मौजूदगी का समय और होने वाली देरी के बारे में बताएगा. वैसे तो ये ऐप स्टेशन में खर्च होने वाले आपके समय को बचाने के लिए है, लेकिन फ़िलहाल इस पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक हो सकता है. ये ऐप बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है.

अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से बीबीसी हिंदी का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है. इस ऐप की खासियत ये है कि आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर जो अनुभव प्राप्त करते हैं वो अनुभव अब आप अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर पाएंगे.

bindujain
16-05-2013, 07:11 AM
.

दस बेहतरीन पेड एंड्रॉयड ऐप्स


http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/14/130514145349_apps_android_624x351_googleplay_nocre dit.jpg

bindujain
16-05-2013, 07:12 AM
1. ट्यून इन रेडियो प्रो

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065400_tunein.jpg


ट्यून इन रेडियो प्रो दुनियाभर से करीब 70,000 लाइव रेडियो स्टेशनों को इकट्ठा कर आपके मोबाइल पर उपलब्ध कराता है. म्यूज़िक, खेल, समाचार, टॉक शो से लेकर कॉमेडी तक अलग-अलग कैटेगरी में रेडियों स्ट्रीम्स विभाजित की गई हैं. अपने पसंद की कैटेगरी चुनकर उसमें मौजूद किसी भी रेडियो स्टेशन को लाइव सुना जा सकता है. ट्यून इन प्रो आपको अपना पसंदीदा कार्यक्रम रिकॉर्ड करने का भी फीचर देता है.
कीमत: 277 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:13 AM
2. स्विफ़्ट की

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065354_swift_key.jpg


स्विफ्ट की आपके एंड्रॉएड फ़ोन में एक नए कीबोर्ड का ऑप्शन जोड़ देता है जिसके ज़रिए हिन्दी, अंग्रेज़ी समेत कई भाषाओं को टाइप कर सकते हैं. स्विफ्ट की आपको शब्द सुझाता भी है ताकि आपको पूरा टाइप न करना पड़े और साथ ही आपके गलत लिखे शब्दों को सुधारता भी है. ये गूगल, ट्विटर और फ़ेसबुक से जुड़कर उन शब्दों को याद कर लेता है जिन्हें आप सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐप के फ्लो फीचर में कीबोर्ड से हाथ हटाना नही पड़ता बस उंगलियां फिराते रहिए और टाइप होता जाता है.
कीमत: 250 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:14 AM
3. नीड फॉर स्पीड – मोस्ट वांटेड

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065348_needforspeed.jpg


ये बेहद हाई क्वालिटी गेम है और इसे खेलने के लिए आपके फ़ोन की क्षमता भी उन्नत होनी चाहिए. चर्चित गेम नीड फॉर स्पीड के इस मोबाइल वर्ज़न को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप अपने मोबाइल पर इसे खेल रहे हैं. गेमिंग कंसोल जैसा मज़ा देने वाला ये गेम लोड होने के बाद कुछ अतिरिक्त फाइलें डाउनलोड करता है. इस गेम को बनाने वाले 'इए स्पोर्ट्स' का सुझाव है कि वाइफाई रहते ही इसे डाउनलोड करें अन्यथा फ़ोन का डेटा महंगा पड़ सकता है.
कीमत: 250 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:15 AM
4. लाइव टीवी (इंडिया)

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065346_live_tv.jpg



आपके मोबाइल पर इंटरनेट के ज़रिए टीवी दिखाने के लिए कंपनियां लगातार रिसर्च कर रहीं हैं. गूगल प्ले स्टोर में इससे जुड़े कई तरह के ऐप पहले से मौजूद है. लाइव टीवी (इंडिया) इन्ही ऐप्स में से एक हैं. लाइव टीवी भारत के सौ टीवी चैनलों को आपके मोबाइल पर लाने का दावा करता है. हालांकि ये आपके मोबाइल पर कितना अच्छा चलेगा इसका फैसला आपकी मोबाइल इंटरनेट स्पीड करती है. इस ऐप में काफी बदलाव किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कही भी खड़े होकर, वक्त-वेबक्त मोबाइल पर लाइव टीवी देखने का आनंद अद्भुत ही होता है.
कीमत: 436 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:16 AM
5. साइजिक - मैप माई इंडिया

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065356_sygic.jpg


चर्चित नेविगेशन ऐप साइजिक और मैप माइ इंडिया ने संयुक्त रुप से ये ऐप बनाया है. ये एक वॉइस गाइडेड जीपीएस नेविगेशन सिस्टम है जो आपके रास्ते के बारे में बताता रहता है. नए मैप इस ऐप में जुड़ते रहते हैं. खास बात ये है कि ये मैप ऑफलाइन यानि बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. गंतव्य के लिए रास्ते में कहां मुड़ना है और कहां कम स्पीड पर चलाना है ये साइजिक आपको बताता रहेगा.
कीमत: 699 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:17 AM
6. कैमरा ज़ूम एफएक्स

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065344_camerazoomfx.jpg


कैमरा ज़ूम एक आधुनिक कैमरा ऐप है. ये आपके फ़ोन में एडवांस ज़ूम, आइएसओ, फोकस, एक्सपोज़र समेत कई ऐसे फीचर जोड़ देता है जिससे आपका फ़ोन किसी प्रोफेशनल कैमरे जैसा लगने लगता है. हालांकि अगर क्वालिटी की बात करें तो दोनो में कोई मेल नहीं है, फोटो क्वालिटी मोबाइल में लगे हार्डवेयर पर ही निर्भर करेगी. इस ऐप के ज़रिए आप सिर्फ एक क्लिक में फेसबुक, ट्विटर जैसी अनेक सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर कर पाएंगे.
कीमत: 150 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:18 AM
7. स्केचबुक मोबाइल

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065352_sketchbook.jpg


स्केचबुक एक प्रोफेशनल दर्जे का ऐप है जो यूज़र को स्केच के लिए सभी जरूरी टूल्स मोबाइल में ही उपलब्ध कराता है. सही टूल चुनकर और उंगलिया फिराकर मोबाइल स्क्रीन पर स्केच बनाया जा सकता है. हालांकि ये आपकी कलाकारी पर निर्भर करेगा कि आप कितनी अच्छी स्केच बना पाते हैं.
कीमत: 111 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:18 AM
8. नोवा लॉन्चर प्राइम

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065350_nova.jpg

नोवा लॉन्चर मोबाइल की होम स्क्रीन को आपकी पसंद के अनुसार पूरी तरह से बदल सकता है. नोवा लॉन्चर आपकी उंगलियों के इशारों को समझता है और एक बार छूते ही शुरु हो जाता है. ये आपके पसंदीदा ऐप्स और मैसेजिस को व्यवस्थित करके रखने में मदद करता है. इसका नोटिफिकेशन सिस्टम कोई भी मैसेज या मिस्ड कॉल छूटने नहीं देता.
कीमत: 218 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:20 AM
9. टाइटेनियम बैकअप

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065358_titanium.jpg

स्मार्टफ़ोन पर हम जितना निर्भर होते जा रहे है वो हमारे जीवन के उतने ही राज़ जानता जा रहा है. मोबाइल सॉफ्टवेयर के क्रैश होने की स्थिति में पूरा डेटा साफ हो जाने का खतरा बना रहता है. टाइटेनियम बैकअप आपके मैसेजेस, ऐप्स, अपडेट समेत सारे वो बदलाव भी सुरक्षित रखता है जो आपके नए फ़ोन में किए गए हों. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद ये आपके फ़ोन का सुरक्षा कवच बन जाता है.
कीमत: 377 रुपए

bindujain
16-05-2013, 07:21 AM
10. ट्वीटकास्टर प्रो

http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2013/05/15/130515065402_tweetcaster.jpg


अगर आप ट्विटर के शौकीन हैं और पल-पल की जानकारी ट्विटर पर डालते है तो ये ऐप ये काम थोड़ा आसान कर सकता है. ट्वीटकास्टर प्रो से आप कई ट्विटर हैंडल मैनेज कर सकते हैं. साथ ही ऐसे लोगों का ग्रुप बना सकते है जिनके अपडेट आपको चाहिए हों. जब भी आप ट्वीट कर रहें हो ये ऐप आपके ट्वीट को सीधे फेसबुक पर भी डाल सकता है. आप अपने ट्वीट को लिखकर बाद में भेजने के लिए शिड्यूल भी कर सकते हैं.
कीमत: 258 रुपए

dipu
16-05-2013, 03:10 PM
thanks