PDA

View Full Version : मधुमेह को रोकने के 30 तरीके


bindujain
24-05-2013, 07:40 AM
मधुमेह को रोकने के 30 तरीके


मधुमेह एक खतरनाक बीमारी है। जिसे अगर सही वक़्त पर रोका ना जाये तो इसका परिणाम जानलेवा भी हो सकते है। आज भारत में 4.5 करोड़ व्यक्ति डायबिटीज (मधुमेह) का शिकार हैं। इसका मुख्य कारण है असंयमित खानपान, मानसिक तनाव, मोटापा, व्यायाम की कमी। इसी कारण यह रोग हमारे देश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यह बीमारी में हमारे शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है। रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं। धमनियों में बदलाव होते हैं। इन मरीजों में आँखों, गुर्दों, स्नायु, मस्तिष्क, हृदय के क्षतिग्रस्त होने से इनके गंभीर, जटिल, घातक रोग का खतरा बढ़ जाता है। मधुमेह होने के कारण पैदा होने वाली जटिलताओं की रोकथाम के लिए नियमित आहार, व्यायाम, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, सफाई और संभावित इनसुलिन इंजेक्शन अथवा खाने वाली दवाइयों (डॉक्टर के सुझाव के अनुसार) का सेवन आदि कुछ तरीके हैं। लेकिन कुछ उचित तरीको को अगर हम अपनाये तो मधुमेह को नियंत्रण कर सकते है। तो ये है कुछ उपाये जिन्हें करने से हम मधुमेह जैसी बीमारी को भी कंट्रोल कर सकते है।

bindujain
24-05-2013, 07:41 AM
1. वेट मनेजमेंट

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255795-26-obesity.jpg.jpg

वेट मनेजमेंट यानी अपने शरीर को संतुलित रखना। मधुमेह जैसी बीमारी में अपने वजन को कंट्रोल में रखना बहुत जरुरी है क्योंकी डायबिटीज ज्यादातर मोटापे की वजह से ही होती है।

bindujain
24-05-2013, 07:42 AM
2. एक्सरसाइज

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255825-trademill.jpg

उचित व्यायाम अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। अध्ययन बताते है की रोज़ एक्सरसाइज करने से हमारा मटैबलिज़म भी अच्छा रहता है जो की डायबिटीज के रिस्क को भी कम करता है।

bindujain
24-05-2013, 07:43 AM
3. अवोइड ट्रांस फैट

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255851-junkfood1.jpg

ट्रांस फैट शरीर में प्रोटीन को ग्रहण करने की छमता को कम करता है। जिसकी वजह से शरीर में इन्सुलिन की कमी हो जाती है। और हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है

bindujain
24-05-2013, 07:45 AM
4. नो शुगर

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255874-sugar.jpg

अपने खाने में शुगर यानी चीनी का कम से कम इस्तमाल करे इससे शरीर में इन्सुलिन को संतुलित करना आसान है

bindujain
24-05-2013, 07:46 AM
5. रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट ना खाए

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255961-popcorn.jpg

यदि आप अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित करना चाहते हैं तो, सफेद चावल, पास्ता, पॉपकॉर्न,राइस पफ और वाइट फ्लौर से बचें। मधुमेह के दौरान शरीर कार्बोहाइड्रेट्स को पचा नहीं पता है। जिस की वजह से शुगर आपके शरीर में तेज़ी से जमा होने लगती है

bindujain
24-05-2013, 07:47 AM
6. फाइबर

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366255990-x15-1366036409-broccolisprouts.jpg.pagespeed.ic.d-d2v1d7sk.jpg


फाइबर युक्त आहार ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। अवशोषित फाइबर ब्लड में शुगर की अधिक मात्रा को अब्ज़ोर्ब कर लेता है और इन्सुलिन को नार्मल करके मधुमेह को नियंत्रित करता है

bindujain
24-05-2013, 07:48 AM
7. धूम्रपान ना करे

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256016-smoking.jpg

लम्बे समय तक धूम्रपान करने से हृदय रोग और हार्मोन प्रभावित होने शुरू हो जाते है। धूम्रपान की आदत छोड़ देने से आपका स्वास्थ्य तो अच्छा रहेगा ही साथ ही डायबिटीज भी कंट्रोल रहेगी।

bindujain
24-05-2013, 07:50 AM
8. ताजे फल

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256056-07-papaya-070812.jpg

फलो में प्राकृतिक चीनी बहुत अच्छी मात्रा में पाई जाती है। जो की आपकी मिनरल्स और विटामिन्स की कमी को पूरा करेंगे साथी आपकी शुगर को भी कंट्रोल करती है। इसके लिए सबसे अच्छा फल है केला

bindujain
24-05-2013, 07:51 AM
9.ताज़ी सब्जियां खाए

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256089-vegetables.jpg

ताज़ा सब्जियों में आयरन, जिंक, पोटेशियम, कैल्शियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते है। जो हमारे शरीर को पोषक तत्व प्रदान करते है। जिसे हमारा हृदय और नर्वस सिस्टम भी स्वस्थ रहता है। इससे आपका शरीर आवश्यक इंसुलिन बनाता है।

bindujain
24-05-2013, 07:52 AM
10. ग्रीन टी

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256112-06-1349506103-green-tea.jpg

रोजाना एक कप बिना शक्कर की हरी चाय पीने से ये शरीर की गंदगी साफ होती है। और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके ब्लड शुगर को भी नार्मल रखता है

bindujain
24-05-2013, 07:53 AM
11. कॉफ़ी

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256167-coffee.jpg


कैफीन हृदय रोगों की संभावना को बढ़ाने के लिए जानी जाती है। लेकिन अगर इसका कम प्रयोग करे तो इससे हमारा ब्लड शुगर भी कंट्रोल होगा। क्योंकी कैफीन भूख को कम करने में भी मदद करती है। जिसकी वजह से अनचाहा फैट शरीर में जमा नहीं हो पाटा है

bindujain
24-05-2013, 07:55 AM
12.छोटे छोटे अन्तराल में भोजन ले


http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256220-25-1361779453-coconut.jpg

अध्ययन बताते है की थोड़े-थोड़े अन्तराल में भोजन करने से पोषक तत्व ज्यादा अब्ज़ोर्ब होते है। और फैट शरीर में कम जमा होता है।जिसे इन्सुलिन नार्मल हो जाती है

bindujain
24-05-2013, 07:56 AM
13.हृदय स्*वास्*थ्*य

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256241-10-pulse.jpg

मधुमेह की शुरुवात के साथ सबसे पहले हृदय पर बुरा प्रभाव पढ़ता है। इसलिए डायबिटीज को चेक करने साथ साथ अपने कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर नजर रखने की जरूरत है

bindujain
24-05-2013, 07:59 AM
14. लाल मांस से बचें

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256269-28-meatballspaghetti.jpg


लाल मांस में फोलिफेनोल्स पाया जाता है जो की ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा देता है। लाल मांस में जटिल प्रोटीन पाया जाता है, जो बहुत धीरे से पचता है इसलिए लाल मांस मेताबोलिसिम को धीमा करता है जिसकी वजह से इंसुलिन के बहाव पर असर पढ़ता है

bindujain
24-05-2013, 08:00 AM
15. दालचीनी पाउडर

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256288-19-cinnamon.jpg

खाने को स्वादिष्ट बनाने के अलावा दालचीनी पाउडर आपका ब्लड शुगर भी कंट्रोल करता है

bindujain
24-05-2013, 08:01 AM
16. स्ट्रेस मनेजमेंट

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256317-menopause.jpg

अच्छे नेर्वेस के काम करने के लिए ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन जिम्मेदार होते है। अड्रेनलन के शरीर में रेलिज़ होने बहुत अधिक तनाव में भी इंसुलिन के बहाव में फर्क नहीं पड़ता है। हाई ब्लड शुगर को नियंत्रित करने का सबसे शक्तिशाली तरीका है की आप स्ट्रेस से दूर रहे

bindujain
24-05-2013, 08:03 AM
17.हाई प्रोटीन डाइट

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256343-protein.jpg

जिन लोगों को मधुमेह है उन्हें हाई प्रोटीन डाइट खानी चाहिए क्योंकी ये शरीर के एनर्जी लेवल को कंट्रोल करता है।

bindujain
24-05-2013, 08:04 AM
18. फास्ट फूड्स से बचें

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256373-junk-food.jpg

मधुमेह के मरीजों को न केवल नमक, चीनी और कार्बोहाइड्रेट से दूर रहना चाहिए बल्कि उनको ट्रांस फैट से बनी चीज़े भी नहीं खानी चाहिए। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए उन्हें फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहा चाहिए

bindujain
24-05-2013, 08:06 AM
19. नियमित ब्लड शुगर चेक करे

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256401-diabetics.jpg

एक ब्लड ग्लूकोस मोनिटर खरीद ले जिससे आप घर पर ही अपने शुगर लेवल को जान सकते है । इसमें आपके रक्त की कुछ बूंदे चाहिए होती है जिससे आप ये जान सकते है की आपका ब्लड शुगर नार्मल है या नहीं।

bindujain
24-05-2013, 08:08 AM
20. रेगुलर चेक अप

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256425-pain.jpg

मधुमेह के रोगियों को रोजाना चेकअप की जरुरत होती है। रोज़ चेक अप होने से ब्लड शुगर लेवल पता चलता रहता है

bindujain
24-05-2013, 08:10 AM
21.अच्छी नींद ले

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256449-18-slaeep.jpg

अध्ययनों से पता चला है की एक वयस्क इन्सान को हर रात 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए इसे उनमें डायबिटीज होना का खतरा कम रहता है उन लोगों से जो कम सोते है। इसके पीछे का विज्ञान यह है कि नींद मस्तिष्क को शांत और हर्मोनोस को बैलेंस रखता है। उसी जगह कम नींद से हार्मोनल बैलेंस बिगड़ जाता है।

bindujain
24-05-2013, 08:11 AM
22.नमक कम खाए

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256471-25-1364215221-salt2.jpg


मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए नमक कम खाए। नमक आसमाटिक बैलेंस को शरीर में बनाये रखता है। और अगर बैलेंस बिगड़ जाये तो ये हार्मोनल डिसऑर्डर पैदा करने लग जाता है

bindujain
24-05-2013, 08:12 AM
23. चोट की देखभाल करे

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256493-20-menosteoporosis.jpg

मधुमेह में प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो जाता है जिसकी वजह से चोट जल्दी ठीक नहीं होती है। इस लिए चोट या घाव हो जाये तो उसका तुरंत इलाज करे

bindujain
24-05-2013, 08:14 AM
24. खूब पानी पिये

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256528-water.jpg

पानी शरीर में हाई शुगर कंटेंट को रोकता है। रोज़ 2.5 लीटर पानी पीने से ना केवल शरीर अच्छे से काम करता है बल्कि हृदय और मधुमेह रोगों की संभावना को भी कम करता है

bindujain
24-05-2013, 08:15 AM
25.लीन मीट खाएं

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256551-15-1358254845-redmeat.jpg

लीन मीट उनके लिए बहुत अच्छा है जो नॉन वेजिटेरियन है क्योंकी इनमें हाई प्रोटीन होता है जो शरीर के लिए अच्छा होता है

bindujain
24-05-2013, 08:17 AM
26. ज्यादा कैल्शियम खाए

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256571-06-calcium.jpg

अगर हम कैल्शियम रोज़ अपनी भोजन या कैल्शियम के सप्लीमेंट ले तो हम काफी हद तक मधुमेह होने की संभावना कम कर सकते है।

bindujain
24-05-2013, 08:18 AM
27. सिरका

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256589-03-vinegar.jpg


सिरका को अगर आप अपने खाने के साथ खाते है तो ये आपके ब्लड शुगर लेवल को कम रखने में मदद करता है

bindujain
24-05-2013, 08:20 AM
28. सोया

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256616-tofu.jpg

मधुमेह के रोगियों के लिए सोया प्रोटीन एक बहुत अच्छा खाद्य पदार्थ है। सोया में इसोफ़्लवोनेस पाया जाता है जो ब्लड में शुगर को कम करता है और आपके शरीर को भी स्वस्थ रखता है

bindujain
24-05-2013, 08:22 AM
29. कोलड्रिंक या मिलावटी ड्रिंक से दूर रहें

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256640-x12-1363090594-soda.jpg.pagespeed.ic.bvkky8l-br.jpg


कोला और कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहे क्यों की ये ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ा देती है। इनमें जो शुगर पाई जाती है उनमें सिर्फ कैलोरीज होती है जो डायबिटीज के रोगियों के लिए खतरनाक साबित होती है

bindujain
24-05-2013, 08:23 AM
30. सूरज की रोशनी में बैठे

http://hindi.boldsky.com/img/2013/04/18-1366256664-lips.jpg

अध्ययन बताते है की तोड़ी देर सूरज में बैठने से आपको अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिलता है जो आपके शरीर में प्राकृतिक इन्सुलिन बनाता है। अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है तो इन्सुलिन का लेवल कम हो जायेगा। ये एक आसान उपाय है डायबिटीज को कण्ट्रोल रखने में। पर जरुरत से ज्यादा सूरज में रहने से आपको स्किन कैंसर भी हो सकता है

dipu
24-05-2013, 06:12 PM
good information thanks

aspundir
24-05-2013, 07:18 PM
Nice Thread ...........................

Dr.Shree Vijay
03-08-2013, 05:29 PM
बेहतरीन सूत्र............................................. ................