PDA

View Full Version : आम नागरिक नेता जी से


dipu
29-05-2013, 04:38 PM
आम नागरिक नेता जी से- नेता जी पता है पड़ौसी देश ने हमारे देश के अंदर सडक़ बना ली है।
नेता जी- हां तो इसमें घबराने की क्या बात है? हमारे देश के ठेकेदार देश में सडक़ बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे,तो पड़ौसी ने यह ठेका ले लिया है।
आम आदमी-लेकिन पड़ौसी का इरादा ठीक नहीं है, सर वो हमारे देश के अंदर पांच किलो मीटर तक सडक़ बना चुका है!
नेता जी-अरे भाई आप लोग भी खूब हैं, जब देश में सडक़े नहीं बनतीं तो आप लोग हमें कोसते हैं अब जब बेचारा पड़ौसी बना रहा है, तो आपको तकलीफ हो रही है।
आम आदमी- सर वो पड़ौसी है?
नेता जी-अरे भाई पड़ौसी हो या कोई भी हो सडक़ तो बना रहा है, बनाने दो।
आम आदमी-लेकिन पांच किलोमीटर की सडक़ बन गई है।
नेता जी-भैया अभी तो वो पचास और फिर पांच सौ किलोमीटर तक भी बनाएगा, आपको पता है देश में अभी लाखों किलोमीटर सडक़ बननी है। इतने बड़े देश को आउटसोर्सिंग तो करनी ही होगी।
आम आदमी-लेकिन सर वो चीन है।
नेता जी- तो भैया विस्मय की क्या बात है चीन हो या पाकिस्तान हमें तो देश में सडक़ों से मतलब है। बेचारे सडक़ बनाने के पैसे भी नहीं ले रहे, बनाने दो हमें तो उनका धन्यवाद देना चाहिए।
आम आदमी- लेकिन सर पड़ौसी ने पांच किलोमीटर तक हमारे देश में सडक़ बना ली और हमें पता भी नहीं चला!
नेता जी-कैसी बातें कर रहे हैं अभी कल ही तो आईपीएल खत्म हुआ है। हम सभी का ध्यान पूरी तरह वहीं लगा था। कितना पैसा खा गए हमारे देश के सटौरिए, वहां भी तो देखना पड़ता है।
आम आदमी-लेकिन सर यह कौन सी सडक़ योजना है?
नेता जी- भैया ये प्रधानमंत्री सडक़ योजना है।
आम आदमी हैरत से-लेकिन सर अपने देश के प्रधानमंत्री आखिर पड़ौसी से सडक़ बनाने की योजना क्यों चलाने लगे?
नेता जी-अरे भैया ये चीनी प्रधानमंत्री सडक़ योजना है, आप क्या समझ रहे हो?
आम आदमी-धन्य है सर!