PDA

View Full Version : New Products


dipu
28-05-2013, 09:34 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/28/8098_00.jpg

सैमसंग ने आज चेन्नई में अपने दो मेगा गैलेक्सी मोबाइल की लॉन्चिंग की. बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रिया सरन ने दोनों फोन की लॉन्चिंग की. सैमसंग का पूरा ध्यान अब बड़ी स्क्रीन के गैजेट मार्केट को टार्गेट करने में लगा है. आज लॉन्च हुआ दोनों गैलेक्सी मेगा मोबाइल बड़ी स्क्रीन की खासियत लिए है. इसमें एक की स्क्रीन 6.3 इंच की है, जबकि दूसरे की स्क्रीन 5.8 इंच की है.

आपको बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी मेगा मोबाइल को इंडिया से पहले यूरोप में 11 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. इससे जाहिर है कि बड़ी स्क्रीन वाले चाइनीज मेड मोबाइल का क्रेज सिर्फ इंडियंस में ही नहीं बल्कि यूरोपियन और अमेरिकन में भी है. इसी मार्केट क्रेज को टार्गेट कर सैमसंग ने गैलेक्सी सीरिज को आगे बढ़ाते हुए बड़ी स्क्रीन वाले दो मेगा गैलेक्सी मोबाइल को इंडिया में लॉन्च किया है.

dipu
01-06-2013, 04:56 PM
http://stat.homeshop18.com/homeshop18/images/productImages/203/hp-4440s-3rd-gen-core-i5-3210m-25-ghz-6gb-ddr3-750gb-14-dos-probook-anodized-aluminium-medium_129acffdf67c3dae6e922a7a3086fee2.jpg

HP 4440s (3rd Gen Core i5 3210M (2.5 GHz) - 6GB DDR3 - 750GB - 14'' - DOS) Probook (Anodized Aluminium)


Get this laptop and stop complaining about speed anymore. This uber-cool laptop from HP exudes superior speed for all applications - thanks to its Intel Core i5 (3rd generation) processor that works well in sync with its 6GB DDR3 system memory. The laptop is equipped with a 750GB SATA HDD for storage. The 14-inch display screen supports a resolution of 1366 x 768 pixels and offers decent viewing angle. Other noticeable features include HD webcam, Intel B75 Express chipset, Bluetooth and WLAN, the laptop is a cut above the rest.

Key Features:
Intel Core i5 3210M
6GB RAM
750GB HDD
14 inch (35.56 cm) HD Display

Price: Rs. 39750+

dipu
01-06-2013, 05:01 PM
Zync Z1000 Tablet with Voice Calling & 3G

http://stat.homeshop18.com/homeshop18/images/productImages/166/zync-z1000-tablet-with-voice-calling-3g-keyboard-medium_cbf8c1ac1ddaa7f451b3415796a3998c.jpg

The new Z1000 tablet from Zync. It has 9.7 inch capacitive multi touchscreen with 1024x786 pixels. It has powerful 1.5GHz to make your operations faster. It has Android 4.0 Ice Cream Sandwich operating system that can be upgraded to Android 4.1 Jelly Bean. It is G Sensor enabled that gives you best gaming experience. It is Wi-Fi enabled. It has flash memory of 8GB and expandable memory ranges upto 32GB. It has 0.3MP front camera to make video calls and 2MP rear camera that enables you to click pictures and shoot videos.

Key Features:
9.7" (24.6 cm) HD Capacitive Touch Screen
Dual Camera Back: 2 MP/ Front: 0.3
Android 4.0 ICS OS With 1.5 GHz Processor
3G & Wi-Fi Connectivity
7000 mAh Battery
Expandable Memory Upto 32GB

nj12F-H0nXw

₹ 12980 +

dipu
01-06-2013, 08:54 PM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/01062013/BP1932544-large.jpg

dipu
04-06-2013, 06:58 AM
http://im.rediff.com/getahead/2013/may/31smartphones10.jpg


Lava XOLO X500
Price: Rs 8,499
The Lava XOLO X500 is the only Intel CPU smartphone on this list but this doesn't diminish its power.
The Intel Atom features a 1.2 GHZ clock speed along with Hyper Threading for using multiple cores. It also has 512 MB of RAM with 4 GB internal storage and a microSD slot for 32 GB more.
The device measures 0.49-inches and weighs just 132 grams.
The 3.5-inch IPS display features a 480x320 resolution.
The 5 megapixel camera comes with auto focus and other features like Burst Mode and Panorama. Though it ships with Android 4.0 Ice Cream Sandwich, the X500 can be upgraded to Android 4.1 Jellybean.

dipu
09-06-2013, 09:08 AM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/09062013/BP1989999-large.jpg

bindujain
13-06-2013, 06:37 PM
http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-20569047,width-653,height=443,resizemode-4/kindle-fire-hd.jpg


अमेजन का ई-बुक रीडर किंडल पेपरवाइट और टैबलेट किंडल फायर एचडी 27 जून से भारत में मिलने लगेगा। किंडल ने हाल ही में भारत में मार्केटप्लेस शुरू किया था, जिस पर पहले किताबें, फिल्में और टीवी सीरियल्स थे। अब यहां किंडल पेपरवाइट और किंडल फायर एचडी भी मिलेगा। अमेजन के मुताबिक जल्द ही यहां मोबाइल और कैमरे जैसी बहुत सी चीजें मिलेंगी।

किंडल का एक ई-बुक रीडर 5,999 रुपए की कीमत पर पहले से ही यहां मिल रहा है। 27 जून से 13,999 रुपए में किंडल पेपरवाइट 3जी और 10,999 रुपए में किंडल पेपरवाइट मिलेगा। पेपरवाइट पर अंधेरे में पढ़ने के लिए अलग से रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती। पेपरवाइट पर धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। पेपरवाइट 3जी में वोडाफोन का 3जी नेटवर्क फ्री मिलेगा।

किंडल फायर एचडी 7 इंच और 8.9 इंच के साइज में मिलेंगे। 16 जीबी वाला किंडल फायर एचडी 15,999 रुपए और 32 जीबी वाला 18,999 रुपए में मिलेगा। 16 जीबी वाला किंडल फायर एचडी 8.9 21,999 रुपए में और 32 जीबी वाला 25,999 रुपए में मिलेगा।

dipu
14-06-2013, 05:12 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/06/13/6349_0.jpg

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नया स्कूटर एक्टिवा-i पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 44,200 रुपये है। इस खंड में कंपनी का यह सबसे किफायती मॉडल है।

इंडियन स्कूटर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल एक्टिवा से इसकी कीमत 5000 रुपए कम है. एक्टिवा के ही समान बगैर गियर वाले इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है, जिसमें 8.15PS @ 7,500rpm और टौर्क 8.74Nm @ 5,500rpm की क्षमता है।

dipu
24-06-2013, 05:14 PM
http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-20741538,width-653,height=443,resizemode-4/nokia-asha-501.jpg

नोकिया का नया फोन आशा 501 भारत में जल्द आने वाला है। कंपनी की वेबसाइट पर यह 'Coming soon' दिख रहा है। 5,199 रुपए में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि इसका सायन कलर अभी से ही आउट ऑफ स्टॉक दिखने लगा है।


यह फोन इसी हफ्ते से थाइलैंड और पाकिस्तान में मिलने लगेगा। अगले कुछ हफ्तों में यह फोन यूरोप, मिडल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया-पसिफिक और लैटिन अमेरिका के कई देशों में मिलने लगेगा।

यह फोन नोकिया के आशा सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म 1.0 पर चलता है। यह 6 रंगों में है, हालांकि अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग कलर उतारे जा सकते हैं। भारत में ब्लैक, वाइट, येलो, रेड और सायन कलर में फोन मिलेगा। इसका वजन 98 ग्राम है। इसमें 3जी नहीं है।

इसकी स्क्रीन 7.62 सेंटीमीटर की है। स्क्रीन रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है। इसकी इंटरनल मेमरी 64 एमबी है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

इसमें 1200mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक यह 17 घंटे का टॉक टाइम और 624 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है।

dipu
24-06-2013, 05:15 PM
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=19968054

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=19968050http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=19968035http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=19968032

bindujain
26-06-2013, 03:13 PM
अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। प्रतिद्वंद्वी रेनो डस्टर के मुकाबले इसकी कीमत कम रखी गई है। इकोस्पोर्ट के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 5.59 लाख और 1.5 लीटर डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 6.69 लाख रुपए है। रेनो डस्टर की कीमत 7.7 से 11.49 लाख रुपए के बीच है। ग्लोबल मार्केट में इकोस्पोर्ट का मुकाबला इसी से है। इकोस्पोर्ट 4 मीटर कैटिगरी की एसयूवी है और इसे फोर्ड फिएस्टा के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है

फोर्ड ने इकोस्पोर्ट की प्राइसिंग के जरिए डस्टर, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वेंटो और ह्युंदै वेर्ना के मार्केट में सेंध लगाने की कोशिश की है। कंपनी की नजर मारुति सुजुकी डिजायर और टोयोटा इटियोस के कस्टमर्स पर भी है। कंपनी ने हैचबैक फिगो का दाम भी कम रखा था, जिससे सेल बढ़ाने में मदद मिली थी।

इंडिया में रेनो डस्टर एसयूवी सेग्मेंट में सबसे पॉप्युलर हुई । डस्टर की पहचान एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में इंडिया में स्थापित हुई। डस्टर लॉन्च के बाद से ही मार्केट में हिट रही। एसयूवी सेग्मेंट में डस्टर कस्टमर्स के सिर चढ़कर बोली। लेकिन अब डस्टर को चुनौती देने के लिए भरोसेमंद प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर्स ने एसयूवी सेग्मेंट में इकोस्पोर्ट को पेश किया है। हालांकि, रेनो के मुकाबले फोर्ड इकोस्पोर्ट का साइज छोटा है। लेकिन फोर्ड ने साइज से ज्यादा प्रीमियम फीलिंग पर फोकस किया है। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी इस नई पेशकश से फोर्ड एसयूवी सेग्मेंट से रेनॉ का तख्ता पलटने वाली है।

परफॉर्मेंसः रेनो डस्टर का इंजन लोगन, स्काला, फ्लुएंस, पल्स और निशान की कई गाड़ियों की तरह 1.5 डीसीआई का है। डस्टर के इंजन की कपैसिटी 108 बीएचपी है। रफ्तार के मामले में डस्टर का खाली सड़क पर कोई मुकाबला नहीं है। वहीं, इकोस्पोर्ट ट्रैफिक वाली सड़क पर डस्टर से कहीं आगे है। लंबी ड्राइव के लिए डस्टर ज्यादा आरामदायक है। जबकि भीड़-भाड़ वाली सड़क पर डस्टर के अपेक्षा इकोस्पोर्ट ज्यादा माकूल लगती है। डस्टर को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड में बेहद कम 11.88 सेकंड का वक्त लगता है।

वहीं, फोर्ड के इकोस्पोर्ट के यह वक्त 13.72 सेकंड लगता है। आप ओपन रोड में रेनॉ का जमकर इंजॉय कर सकते हैं लेकिन सिटी में ट्रैफिक के मुताबिक फोर्ड इकोस्पोर्ट शानदार है। इकोस्पोर्ट का इंजन पावर 89 बीएचपी का है। इसका 1.5 टर्बो डीजल इंजन ट्रैफिक के लिहाज से बेस्ट है। फोर्ड तीसरे गिअर में भी लो स्पीड में आराम से चलती है। ट्रैफिक वाली सड़क पर तीसरे गिअर में 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से इकोस्पोर्ट पर आप चल सकते हैं। जबकि, डस्टर में यह मुश्किल है। फोर्ड इकोस्पोर्ट एक रिफाइन्ड कार है। इंजन से निकलने वाली आवाज भी स्लो है। वहीं डस्टर के इंजन से निकलने वाली आवाज से एक किस्म का शोर पैदा होता है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-20776770,width-300,resizemode-4/Ford-EcoSport.jpg

bindujain
26-06-2013, 03:20 PM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/062013/9_062613025439.jpg

bindujain
26-06-2013, 03:20 PM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/062013/8_062613025439.jpg

bindujain
26-06-2013, 03:21 PM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/062013/7_062613025439.jpg

bindujain
26-06-2013, 03:21 PM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/062013/6_062613025439.jpg

bindujain
26-06-2013, 03:21 PM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/062013/2_062613025359.jpg

bindujain
27-06-2013, 10:49 AM
http://media2.intoday.in/aajtak/images/photo_gallery/062013/2_062613025359.jpg
शानदार कार हैं

bindujain
27-06-2013, 02:06 PM
शानदार कार हैं

:cheers::cheers::cheers:

dipu
01-07-2013, 10:08 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/3515_intro.jpg

माइक्रोमैक्स कंपनी भारतीय बाजार में नंबर वन बनने की कोशिश में लगी हुई है। इसी कोशिश में हर बार माइक्रोमैक्स का कोई नया सदस्य भारतीय बाजार में कदम रखता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवास लाइट A92 लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये फोन सिर्फ ऑनलाइन लॉन्च किया गया है लेकिन, इसकी लोकप्रियता में इस बात से कोई कमी नहीं है। वजह है इसकी दमदार कीमत। इस फोन की कीमत ऑनलाइन 8499 रुपये है।

स्मार्टफोन और भी ज्यादा सस्ते होने की गुंजाइश अभी भी बाकी है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे। कैनवास 4 के सफल प्री-ऑर्डर्स के बाद अब इस फोन के लिए भी इसी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

bindujain
04-07-2013, 04:03 PM
If the final product would be anything like the proposed specification, then it would be the best low cost tablet in the market. As per the government notification, the tablet must have a 7 inch LCD display with "at least” 800x480 pixels resolution. Also, the display should have minimum five point touch capacity. Most of the tablets under Rs 5,000 have such resolution.
Also, as per the government, the tablet should have the latest Android operating system. For instance, if it is launched now it should have Android 4.2.1 Jelly Bean version. But it does not end there as the government has also specified that the tablet should come with dual bootable (through external SD card) Ubuntu operating system.

Currently, iBall 6318i tablet has similar specification as mentioned in the notification, like 1 GB RAM, Android Jelly Bean operating system, 7 inch screen, 4 GB internal memory, 2 megapixel rear camera, 0.3 megapixel front camera etc and it is selling for around Rs 5,000 in the market.

To make it run smoother, the Aakash IV tablet would be fitted with a minimum of 1 GB DDR3 RAM - which is significant as most of the under Rs 5,000 tablet these days comes 512 MB RAM. It would also have minimum of 4 GB internal memory and a 32 GB micro SD card slot.
"Hardware accelerator should be capable of supporting OpenGL ES 2.0 playing true HD720p with at least 30fps," the notification released by the government further added.
As per the proposal, the Aakash IV should come with WiFi (b/g/n), Bluetooth 2.1 or higher version, 3.5 mm jack, USB port and it should support all popular 2G/3G/4G phone/data connectivity dongles in India, USB to Ethernet adaptors, USB printers, mouse, and keyboard. "SD Card interface should support NFC based SD card," the notification further added.

The government though has not specified the exact capacity of the battery to be used in the tablet but it has asked the would-be vendors to fit a batter in the Aakash IV that would give minimum 3 hours for online 720p video playback with maximum brightness, minimum 5 hours on web browsing, 6 hours on e-reader and 30 days of standby time. The tablet also need to have a front camera of VGA (0.3 megapixel) resolution of higher.

Though the notification, does not speak much about the processor's capability to be used in Aakash IV, it has asked the would be vendor to make the tablet in such a way that it would give a minimum of 3537 Antutu benchmark score.

The tablet should have a weight of less than 500 grams and must measure less than 0.75x5x0.75 inch (width, height, thickness).
We hope the Aakash IV would sell around Rs 4,000 considering the price of its previous version in the open market while the subsidised price would be around Rs 2,000.

bindujain
04-07-2013, 04:10 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/02/1429_1.jpg

अब तक आपने रिमोट से चलने वाली कारों को देखा और उनके बारे में सुना जरूर होगा लेकिन क्या आपने कभी रिमोट से चलने वाली बाइक देखी है और वो भी 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में? यकीनन अधिकतर लोगों का जवाब न ही होगा। तो चलिए जनाब आज हम आपको भारत में मौजूद रिमोट से चलने वाली कार के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिलचस्प है कि देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में ही 110 सीसी के सेगमेंट में बाइक सेंच्यूरो पेश की है। हीरो की पैसन प्रो और होंडा की युगा जैसी बाइकों को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई यह बाइक हाई सिक्योरिटी मॉडल पर तैयार की गई है।

रीमोट-की से चलने वाली यह भारत की पहली बाइक है। बाइक में ओरिजनल चाबी की जगह डुप्लीकेट चाबी लगाने पर एक अलार्म बजने लगेगा। वहीं, कंपनी ने इसमें 96 बिट का सिक्योर एक्सेस भी दिया है। इतना ही नहीं, बाइक में वाटर प्रूफ रिमोट कंट्रोल, एलईडी टॉर्च, फाइंड मी और इमोबिलाइजर सिस्टम भी मौजूद है। महिंद्रा की बाइक में रिमोट-कंट्रोल चाबी में ही टॉर्च भी दिया गया है।

महिंद्रा ने सेंच्यूरो को डिजिटलाइज करने के लिए इसमें डिजिटल मीटर लगाया गया है। विकल्प के तौर पर कंपनी ने इसे टी1, टी2, टी3 और टी4 वैरिएंट के साथ सेल्फ और किक स्टार्ट में पेश किया है। सेंच्यूरो 85 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 110 सीसी का इंजन है जो 8.5 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। महिंद्रा सेंच्यूरो में कार की तरह फॉलो-मी फंक्शन के साथ इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

इन मॉडल का विकास महिंद्रा के पुणे स्थित शोध एवं विकास केंद्र में किया गया है। इनके लिए एमसीआई-5 इंजन का विनिर्माण कंपनी के मध्य प्रदेश स्थित पीथमपुर संयंत्र में किया गया है।

dipu
10-07-2013, 09:14 PM
स्मार्टफोन व ऐसे अन्य साधनों की बढ़ती संख्या के कारण दुनिया भर में नकली एप्लीकेशन की भरमार हो गई है.
और इनकी संख्या मार्च 2013 को समाप्त एक साल में 600 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.76 लाख हो गई.
नेटवर्क समाधान उपलब्ध कराने वाली जूनिपर नेटवर्क्*स के एक अध्ययन के अनुसार इस मामले में सबसे अधिक निशाना एंड्रायड से चलने वाले उपकरणों को बनाया जाता है.
इसके अनुसार 500 से अधिक तृतीय पक्ष एप्लीकेशन स्टोर होस्टिंग मोबाइल मालवेयर की पहचान की गई है जिनमें से ज्यादातर रूस व चीन में स्थित हैं.
इसके अनुसार मार्च 2012 से मार्च 2013 के बीच सभी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए नकली एप्पस की संख्या 614 प्रतिशत बढ़कर 2,76,259 हो गई. 2011 में इसमें 155 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

dipu
15-07-2013, 09:08 PM
निसान मोटर्स ने लांच की नई कार, कम कीमत में होंगीं ढेरों खूबियां


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/5637_2.jpg


जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने सोमवार को हैचबैक सेगमेंट की नई कार डटसन गो को लांच किया। भारत में छोटी कारों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस कार को तैयार किया गया है। कंपनी का मानना है कि आराम दायक सीट, बेहतर इंटीरियर और नए फीचर्स के कारण यह भारतीय खरीददारों के बीच काफी पसंद की जाएगी।


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/5672_1.jpg

निशान डटसन गो ने करीब ३२ सालों के बाद भारत में कमबैक किया है।


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/5682_3.jpg


इसकी कीमत चार लाख तक होगी। यह पेट्रोल से चलेगी।


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/5683_4.jpg


भारतीय बाजार में इसकी ब्रिकी 2014 से पहले तक शुरू हो जाएगी।

dipu
15-07-2013, 09:08 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/6552_5.jpg


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.businessbhaskar.com/2013/07/15/6558_6.jpg

internetpremi
19-07-2013, 09:20 AM
6.3" model क्या मेरा Tee Shirt Pocket में फ़िट हो सकता है?

dipu
19-07-2013, 08:06 PM
6.3" model क्या मेरा Tee Shirt Pocket में फ़िट हो सकता है?

ji bilkul :egyptian::egyptian::egyptian:

internetpremi
30-07-2013, 10:57 AM
ji bilkul :egyptian::egyptian::egyptian:
बडी आसानी से फिट हुआ
इस रविवार को mall में इसे देखा था
अब हमारे पास एक Samsung Galaxy Note है (5.3" size) जो दो साल पुराना है
इससे मेरा काम चल जाता है।
साल दो साल के बाद सोचेंगे पर तब तो इससे भी बढिया model उपलब्ध होगा।

dipu
26-09-2013, 04:46 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/09/25/1644_img_7045.jpg

फिएट ने बुधवार को एंट्री लेवल की सेडान बाजार में उतारी है। कंपनी ने अपने मॉडल लीनिया सेडान का क्लासिक संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है।

लीनिया क्लासिक दो इंजन विकल्पों 1.4 लीटर (फायर) पेट्रोल और 1.3 लीटर के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। लीनिया क्लासिक के डीजल संस्करण की शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये और लीनिया क्लासिक प्लस की कीमत 7.50 लाख रुपये होगी।

फिएट क्रिसलर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्*टर नागेश बसावनहल्ली ने कहा, 'फिएट इंडिया की त्योहारी सीजन के लिए रोमांचक योजना है। हमने उपभोक्ताओं के लिए लीनिया क्लासिक पेश की है, जो हैचबैक के दाम पर उन्हें सेडान की सुविधाएं देगी।'

dipu
30-09-2013, 08:04 AM
lenovo-a516
लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 4 ड्यूल-सिम स्मार्टफोन्स
लेनोवो ने भारत में अपनी ए-सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिनमें A269i, A369i, A516 और A850 शामिल हैं। ये चारों फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं।


इनमें से 15,999 रुपए की कीमत वाला लेनोवो ए850 सबसे महंगा है। लेनोवो ए516 की कीमत 10,999 रुपए है। बाकी दोनों फोन्स की कीमत 10 हजार रुपए से कम है। लेनोवो ए369आई की कीमत 6,999 और लेनोवो ए268आई की कीमत 5,499 रुपए है।

Lenovo A850 इसमें 178 डिग्री वाइड व्यू आईपीएस टेक्नॉलजी के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलने वाले इस फैबलेट में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स और आगे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल कैमरा है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/msid-23246219,width-653,height=443,resizemode-4/lenovo-a516.jpg

Lenovo A516 इसमें 178 डिग्री वाइड व्यू आईपीएस टेक्नॉलजी के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलने वाले इस फैबलेट में 1.3 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर है। इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Lenovo A369i इसमें 4 इंच का डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। समें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Lenovo A269i इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले है। 1 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

dipu
11-10-2013, 08:08 PM
नोकिया ने अपने दो नए हैंडसेट्स नोकिया-107 और नोकिया-108 भारत में लांच कर दिया है. ये दोनों मोबाइल फोन ड्यूल-सिम वाले हैं. हालांकि ये मोबाइल अभी केवल नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहे हैं.
नोकिया 107 ड्यूल-सिम 1,607 रुपये और नोकिया 108 ड्यूल-सिम 1,883 रुपये का मिल रहा है. नोकिया 107 ड्यूल-सिम को अगस्*त और नोकिया 108 ड्यूल-सिम को सितंबर में लांच किया गया था. ये दोनों फोंस नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर चलते हैं.


नोकिया 107 की बैटरी 12.7 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है, वहीं स्*टैंडबाई मोड में यह 835 घंटे तक डिस्*चार्ज नहीं होगी. इस फोन में माइक्रो सिम लगाने की जगह दी गई है.

नोकिया 108 की बैटरी 14 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है, वहीं स्*टैंडबाई मोड में यह 600 घंटे तक डिस्*चार्ज नहीं होगी. इस फोन में माइक्रो सिम लगाने की जगह दी गई है.

नोकिया 107 के मुख्*य फीचर्स
डिस्*प्*ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले
डिस्*प्*ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्*सल

बैटरी - 1020mAh

वजन - 75.8 ग्राम

मेमोरी - 4 जीबी

एक्*सपैंडेबल मेमोरी - 16 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)

नोकिया 108 के मुख्*य फीचर्स
डिस्*प्*ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले

कैमरा - वीजीए कैमरा

डिस्*प्*ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्*सल

बैटरी - 950mAh

वजन - 70.2 ग्राम

मेमोरी - 4 जीबी

एक्*सपैंडेबल मेमोरी - 32 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)

http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/102013/nokia-108-dual-sim-jpg_101113075925.jpg


http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/102013/nokia-107-2_101113080116.jpg

Dr.Shree Vijay
15-10-2013, 04:45 PM
बेहतरीन टेक्निकल जानकारीपूर्ण आलेख...................

rajnish manga
15-10-2013, 05:13 PM
Thanks for the latest updates on new products.

dipu
16-10-2013, 03:25 PM
Thanks for the latest updates on new products.

:banalama::banalama:

dipu
16-10-2013, 03:25 PM
बेहतरीन टेक्निकल जानकारीपूर्ण आलेख...................



:hello::hello: