PDA

View Full Version : common connection


rajnish manga
12-06-2013, 11:31 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?
Common connection

मित्रो, इस नये सूत्र के माध्यम से आपसे देश विदेश की महान विभूतियों के बारे में जो अपने अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं या हो चुके हैं के बारे में चर्चा करेंगे. ये प्रसिद्ध व्यक्ति राजनीति, सिनेमा, विज्ञान, साहित्य आदि क्षेत्रों से लिए गये हैं. इस मिनी क्विज़ में हर बार कुछ व्यक्तियों के नाम आपके सामने रखे जायेंगे. इनमे कम से कम एक समानता अवश्य मौजूद है जिसकी वजह से इन्हें एक ग्रुप में रखा गया है. आपको यह बताना होगा कि इन व्यक्तियों में वह कौन सा समान सूत्र है?
आइये इस मिनी क्विज़ का आनंद लेते हैं. कृपया ध्यान रहे कि इस मिनी क्विज़ का उद्देष्य केवल मनोरंजन है. इसमें किसी गंभीर बहस की गुंजाईश नहीं है.

rajnish manga
12-06-2013, 11:33 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. उस्ताद सुलतान खान
2. जोहरा सहगल
3. मल्लिका साराभाई
4. आमिर खान
5. रेखा

rajnish manga
12-06-2013, 11:35 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. माईकल जेक्सन
2. थॉमस लेनोन
3. राशिद वालेस
4. हौली मेरी कोम्बस
5. अमिताभ बच्चन

rajnish manga
14-06-2013, 12:09 AM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. उस्ताद सुलतान खान
2. जोहरा सहगल
3. मल्लिका साराभाई
4. आमिर खान
5. रेखा

उत्तर : इन सभी को पद्मभूषण से अलंकृत किया जा चुका है

rajnish manga
14-06-2013, 12:10 AM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. माईकल जेक्सन
2. थॉमस लेनोन
3. राशिद वालेस
4. हौली मेरी कोम्बस
5. अमिताभ बच्चन

उत्तर: ये सभी बड़ी हस्तियां त्वचा सम्बन्धी विकार ‘विटिलिगो’ से ग्रस्त रह चुके हैं

rajnish manga
14-06-2013, 12:12 AM
(तीन) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. सुष्मिता सेन
2. एंजेलिना जोली
3. स्टीवन स्पीलबर्ग
4. शेरोन स्टोन
5. ह्यू जेक्मेन

rajnish manga
14-06-2013, 12:13 AM
(चार) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. केट विंसलेट
2. प्रिंसेस डायना
3. जेन फोंडा
4. औद्री हेपबर्न
5. जेनेट जेक्सन

rajnish manga
14-06-2013, 10:44 PM
(तीन) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. सुष्मिता सेन
2. एंजेलिना जोली
3. स्टीवन स्पीलबर्ग
4. शेरोन स्टोन
5. ह्यू जेक्मेन

उत्तर: इन सभी बड़ी हस्तियों ने एक या अधिक बच्चे गोद लिये हैं

rajnish manga
14-06-2013, 10:45 PM
(चार) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. केट विंसलेट
2. प्रिंसेस डायना
3. जेन फोंडा
4. औद्री हेपबर्न
5. जेनेट जेक्सन

उत्तर: ये सभी प्रसिद्ध हस्तियाँ खानपान सम्बन्धी विकारों से ग्रस्त हैं या कभी रह चुके थे

rajnish manga
14-06-2013, 10:47 PM
(पांच) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. वाल्ट डिज़्नी
2. औद्री हेपबर्न
3. पीटर फिंच
4. राल्फ रिचर्डसन
5. जेम्ज़ डीन

rajnish manga
14-06-2013, 10:52 PM
(छः) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. सत्यजित रॉय
2. मन्ना डे
3. आशा भोंसले
4. राज कपूर
5. मनोज कुमार
6. देविका रानी

abhisays
14-06-2013, 11:07 PM
(छः) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. सत्यजित रॉय
2. मन्ना डे
3. आशा भोंसले
4. राज कपूर
5. मनोज कुमार
6. देविका रानी


सभी सिने जगत से जुड़े हुए हैं।

rajnish manga
15-06-2013, 12:12 AM
(छः) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. सत्यजित रॉय
2. मन्ना डे
3. आशा भोंसले
4. राज कपूर
5. मनोज कुमार
6. देविका रानी

सभी सिने जगत से जुड़े हुए हैं।

उत्तर देने के लिए धन्यवाद, अभिषेक जी. आपका उत्तर बिलकुल ठीक है. दरअसल, मैं ही वजाहत करना भूल गया था कि ये सभी फिल्मों से जुडी हस्तियाँ हैं. इनमें दूसरी समानता ये है कि इन सभी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जा चूका है.

rajnish manga
15-06-2013, 01:40 PM
(पांच) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?


1. वाल्ट डिज़्नी
2. औद्री हेपबर्न
3. पीटर फिंच
4. राल्फ रिचर्डसन
5. जेम्ज़ डीन

उत्तर:
इन सभी हस्तियों को मरणोपरांत ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुआ

rajnish manga
15-06-2013, 01:44 PM
(सात) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. बिस्मार्क
2. रैंडी ओर्टन
3. डेबी रीनोल्ड्स
4. बीजो फिलिप्स
5. सुज़न बोयेल

rajnish manga
15-06-2013, 01:46 PM
(आठ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. एर्नोल्ड स्वार्ज़ीनेगर
2. जयाप्रदा
3. गोविंदा
4. क्लिंट ईस्टवुड
5. शत्रुघ्न सिन्हा

rajnish manga
15-06-2013, 09:30 PM
(सात) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. बिस्मार्क
2. रैंडी ओर्टन
3. डेबी रीनोल्ड्स
4. बीजो फिलिप्स
5. सुज़न बोयेल

उत्तर
इन सभी बड़ी हस्तियों का जन्म 1 अप्रेल को हुआ था

rajnish manga
15-06-2013, 09:32 PM
(आठ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. एर्नोल्ड स्वार्ज़ीनेगर
2. जयाप्रदा
3. गोविंदा
4. क्लिंट ईस्टवुड
5. शत्रुघ्न सिन्हा


उत्तर
ये सभी लोग फिल्मों से राजनीति में आये है

rajnish manga
15-06-2013, 11:01 PM
(नौ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. अलबर्ट कामू
2. पेब्लो नेरुदा
3. डेरियो फ़ो
4. रवीन्द्रनाथ टैगोर
5. सर विंस्टन चर्चिल

rajnish manga
16-06-2013, 10:15 PM
(नौ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. अलबर्ट कामू
2. पेब्लो नेरुदा
3. डेरियो फ़ो
4. रवीन्द्रनाथ टैगोर
5. सर विंस्टन चर्चिल

उत्तर:
इन सभी महान हस्तियों को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है

rajnish manga
16-06-2013, 10:18 PM
(दस ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(एक समानता आपको बता दें कि ये सभी पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं, दूसरी बतायें)


1. सर अलैक डगलस
2. हेरोल्ड विल्सन
3. एडवर्ड हीथ
4. मारग्रेट थेचर
5. टोनी ब्लेयर

rajnish manga
17-06-2013, 11:11 PM
(दस ) इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(एक समानता आपको बता दें कि ये सभी पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री हैं, दूसरी बतायें)


1. सर अलैक डगलस
2. हेरोल्ड विल्सन
3. एडवर्ड हीथ
4. मारग्रेट थेचर
5. टोनी ब्लेयर

कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ. आइये आपको उत्तर की जानकारी दे दें:

उत्तर

ये सभी पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं.

rajnish manga
20-06-2013, 11:41 PM
निम्नलिखित भारतीय क्रिकेटरों ने भारत को विभिन्न फोर्मेट्स में समय समय पर रिप्रेसेन्ट किया है. इसके अतिरिक्त इनमें समान क्या है ?

1. एम.एस.धोनी
2. राहुल द्रविड़
3. मो. अजहरुद्दीन
4. सौरव गांगुली
5. कपिल देव
6. एस. वेंकटराघवन

rajnish manga
21-06-2013, 11:40 PM
निम्नलिखित भारतीय क्रिकेटरों ने भारत को विभिन्न फोर्मेट्स में समय समय पर रिप्रेसेन्ट किया है. इसके अतिरिक्त इनमें समान क्या है ?

1. एम.एस.धोनी
2. राहुल द्रविड़
3. मो. अजहरुद्दीन
4. सौरव गांगुली
5. कपिल देव
6. एस. वेंकटराघवन

उत्तर

ये सभी क्रिकेट खिलाड़ी वर्ल्ड कप (odi) क्रिकेट में अपने देश की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

rajnish manga
22-06-2013, 11:45 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(आपको पता ही है कि ये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ओ.डी.आई. में भारत की तरफ से खेल चुके हैं और टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा खेलों के विषय में समानता बताएं)

1. कपिल देव
2. सौरव गांगुली
3. मो. अजहरुद्दीन
4. सचिन तेन्दुलकर
5. राहुल द्रविड़
6. कपिल देव

rajnish manga
23-06-2013, 11:04 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(आपको पता ही है कि ये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ओ.डी.आई. में भारत की तरफ से खेल चुके हैं और टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. इसके अलावा खेलों के विषय में समानता बताएं)

1. कपिल देव
2. सौरव गांगुली
3. मो. अजहरुद्दीन
4. सचिन तेन्दुलकर
5. राहुल द्रविड़
6. कपिल देव

:hello:
उत्तर
ये सभी खिलाड़ी ओडीआई के कम से कम एक मैच में बैटिंग करते हए 150 या अधिक रन बना चुके हैं.

rajnish manga
23-06-2013, 11:11 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(हम आपको बता दें कि ये सभी मशहूर-ओ-मारूफ़ भारतीय फिल्मों के स्टार हैं या थे)

1. पृथ्वीराज कपूर
2. दिलीप कुमार
3. भारत भूषण
4. शाहरुख़ खान
5. ऋतिक रोशन

rajnish manga
24-06-2013, 10:02 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

(हम आपको बता दें कि ये सभी मशहूर-ओ-मारूफ़ भारतीय फिल्मों के स्टार हैं या थे)

1. पृथ्वीराज कपूर
2. दिलीप कुमार
3. भारत भूषण
4. शाहरुख़ खान
5. ऋतिक रोशन
कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ.

उत्तर
ये सभी कलाकार फिल्मों में ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं

rajnish manga
24-06-2013, 10:12 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?
(इसके अलावा कि ये बोलीवुड अभिनेत्रियाँ है)

1. दीपिका पादुकोण
2. कैटरीना कैफ़
3. प्रियंका चोपड़ा
4. बिपाशा बासु
5 सोनम कपूर

rajnish manga
27-06-2013, 12:11 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?
(इसके अलावा कि ये बोलीवुड अभिनेत्रियाँ है)

1. दीपिका पादुकोण
2. कैटरीना कैफ़
3. प्रियंका चोपड़ा
4. बिपाशा बासु
5 सोनम कपूर

:hello:
उत्तर
इन सभी अभिनेत्रियों का नाम रनबीर कपूर के साथ रोमांस को ले कर जोड़ा जा चुका है

VARSHNEY.009
28-06-2013, 04:02 PM
इन प्रसिद्ध व्यक्तियों में समान क्या है?

1. उस्ताद सुलतान खान
2. जोहरा सहगल
3. मल्लिका साराभाई
4. आमिर खान
5. रेखा
सभी कला-संस्कृति के वर्ग से जुड़े हुए है

rajnish manga
28-06-2013, 04:38 PM
सभी कला-संस्कृति के वर्ग से जुड़े हुए है

वार्ष्णेय जी क्विज़ का उत्तर देने के लिए धन्यवाद. वास्तव में इसका उत्तर सूत्र के पहले पृष्ठ में ही दी दिया गया था जो निम्नलिखित है:

उत्तर : इन सभी को पद्मभूषण से अलंकृत किया जा चुका है

rajnish manga
07-07-2013, 10:29 PM
नीचे दिये गये सभी व्यक्ति अंग्रेजी के माने हए साहित्यकार हैं. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. आपको बताना है कि वह क्या है?

1. जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
2. विलियम बटलर यीट्स
3. ओलिवर गोल्ड स्मिथ
4. जोनाथन स्विफ्ट
5. ऑस्कर वाइल्ड
6. जेम्स जोयस

rajnish manga
09-07-2013, 02:57 PM
नीचे दिये गये सभी व्यक्ति अंग्रेजी के माने हए साहित्यकार हैं. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. आपको बताना है कि वह क्या है?

1. जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
2. विलियम बटलर यीट्स
3. ओलिवर गोल्ड स्मिथ
4. जोनाथन स्विफ्ट
5. ऑस्कर वाइल्ड
6. जेम्स जोयस

उत्तर
ये सभी साहित्यकार आयरलैंड के रहने वाले थे.

rajnish manga
11-07-2013, 10:52 AM
नीचे दिये गये सभी व्यक्ति राजनीति, धर्म, मानव सेवा से जुड़े हए लोग हैं या थे. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. वह क्या है?

1. आंग सान सू चि
2. दलाई लामा
3. नेल्सन मंडेला
4. मदर टेरिज़ा
5. बराक ओबामा

rajnish manga
12-07-2013, 12:09 AM
नीचे दिये गये सभी व्यक्ति राजनीति, धर्म, मानव सेवा से जुड़े हए लोग हैं या थे. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. वह क्या है?

1. आंग सान सू चि
2. दलाई लामा
3. नेल्सन मंडेला
4. मदर टेरिज़ा
5. बराक ओबामा

कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ, मित्रो. नीचे सही उत्तर दिया जा रहा है:

उत्तर
इन सभी प्रसिद्ध व्यक्तियों को शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार मिल चुका है

rajnish manga
12-07-2013, 12:10 AM
नीचे दिये गये होलीवुड फिल्मों के सभी सितारे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हो चुके हैं. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. वह क्या है?

1. केथरीन ज़ीटा जोंस
2. ज्युड लॉ
3. टॉम क्रूज़
4. टॉम हेंक्स
5. लेओनार्दो द केप्रीयो

rajnish manga
12-07-2013, 11:00 PM
नीचे दिये गये होलीवुड फिल्मों के सभी सितारे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हो चुके हैं. इनमे एक समानता और है जो इन्हें एक सूत्र में बांधती है. वह क्या है?

1. केथरीन ज़ीटा जोंस
2. ज्युड लॉ
3. टॉम क्रूज़
4. टॉम हेंक्स
5. लेओनार्दो द केप्रीयो

उत्तर
ये सभी कलाकार स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्मों में काम कर चुके हैं.

rajnish manga
12-07-2013, 11:05 PM
पश्चिम के निम्नलिखित सभी सितारे / अभिनेता ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं. इन सभी ने इसके अलावा भी एक अन्य पुरस्कार जीता है. आपको बताना है पुरस्कार का नाम?

1. फ्रेंक सिनात्रा
2. केट विंसलेट
3. जूलिया एंद्र्युस
4. औद्री हेपबर्न
5. रोबिन विलियम्स

rajnish manga
14-07-2013, 11:39 PM
पश्चिम के निम्नलिखित सभी सितारे / अभिनेता ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं. इन सभी ने इसके अलावा भी एक अन्य पुरस्कार जीता है. आपको बताना है पुरस्कार का नाम?

1. फ्रेंक सिनात्रा
2. केट विंसलेट
3. जूलिया एंद्र्युस
4. औद्री हेपबर्न
5. रोबिन विलियम्स

उत्तर
ये सभी कलाकार ग्रेमी पुरस्कार भी जीत चुके हैं

rajnish manga
14-07-2013, 11:41 PM
इन सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों के जीवन की एक-समान घटना (या दुर्घटना) के बारे में बताइये:

1. अब्राहम लिंकन
2. जेम्स गारफील्ड
3. विलियम मेकिनले
4. जॉन ऍफ़. केनेडी

internetpremi
16-07-2013, 07:05 PM
इन सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों के जीवन की एक-समान घटना (या दुर्घटना) के बारे में बताइये:

1. अब्राहम लिंकन
2. जेम्स गारफील्ड
3. विलियम मेकिनले
4. जॉन ऍफ़. केनेडी

इस बार बडा आसान है।

सभी यू एस ए के रष्ट्रपति रह चुके हैं।

internetpremi
16-07-2013, 07:12 PM
वार्ष्णेय जी क्विज़ का उत्तर देने के लिए धन्यवाद. वास्तव में इसका उत्तर सूत्र के पहले पृष्ठ में ही दी दिया गया था जो निम्नलिखित है:

उत्तर : इन सभी को पद्मभूषण से अलंकृत किया जा चुका है


मुझे लगता है कि वार्ष्णेयजी का उत्तर भी सही है।

rajnish manga
19-07-2013, 10:45 PM
इन सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों के जीवन की एक-समान घटना (या दुर्घटना) के बारे में बताइये:

1. अब्राहम लिंकन
2. जेम्स गारफील्ड
3. विलियम मेकिनले
4. जॉन ऍफ़. केनेडी

इस बार बडा आसान है।

सभी यू एस ए के रष्ट्रपति रह चुके हैं।

मित्र, यहां पर आप जल्दबाजी कर गये. हमने अपने पहले वाक्य में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि ये अमरीकी राष्ट्रपति थे. अतः आपका उत्तर सही नहीं है. सही उत्तर नीचे दिया जा रहा है:

उत्तर
ये सभी राष्ट्रपति जानलेवा हमलों में मारे गये थे

internetpremi
20-07-2013, 10:08 AM
रजनीशजी,
आप सच कह रहे हैं।
मुझसे गलती हो गई, क्षमाप्रार्थी हूँ।
कृपया कडी जारि रखिए
शुभकामनाएं

rajnish manga
21-07-2013, 10:39 PM
निम्नलिखित प्रसिद्ध (नहीं कुख्यात) व्यक्तियों में क्या बात समान थी?

1. जॉन विल्किस बूथ
2. ली हार्वी ओसवाल्ड
3. सिरहान अल सिरहान

internetpremi
22-07-2013, 04:56 PM
निम्नलिखित प्रसिद्ध (नहीं कुख्यात) व्यक्तियों में क्या बात समान थी?

1. जॉन विल्किस बूथ
2. ली हार्वी ओसवाल्ड
3. सिरहान अल सिरहान


All three were accused and tried for the assassinations of US Presidents or Senators. John Wilkes Booth killed President Lincoln, Lee Harvey Oswald was accused of killing John F Kennedy and Sirhan was accused and tried and sentenced for killing Robert Kennedy. While Booth and Oswald were killed before they could be tried and sentenced, Sirhan was tried and sentenced and is still in prison.

rajnish manga
22-07-2013, 08:22 PM
निम्नलिखित प्रसिद्ध (नहीं कुख्यात) व्यक्तियों में क्या बात समान थी?

1. जॉन विल्किस बूथ
2. ली हार्वी ओसवाल्ड
3. सिरहान अल सिरहान


all three were accused and tried for the assassinations of us presidents or senators. John wilkes booth killed president lincoln, lee harvey oswald was accused of killing john f kennedy and sirhan was accused and tried and sentenced for killing robert kennedy. While booth and oswald were killed before they could be tried and sentenced, sirhan was tried and sentenced and is still in prison.

इस बार इन्टरनेट प्रेमी मित्र ने बहुत बढ़िया विवरण सहित उत्तर दिये जो बिलकुल सही पाए गये. हार्दिक धन्यवाद. हम भी नीचे उत्तर दोहरा देते हैं:

उत्तर: तीनों व्यक्ति राजनेताओं के हत्यारे थे.
1. और 2. दोनों ने ही अमरीकी राष्ट्रपतियों की हत्या की थी (1. अब्राहम लिंकन व 2. जॉन ऍफ़. केनेडी)
3. इसने अमरीकी सेनेटर रॉबर्ट केनेडी की हत्या की थी.

rajnish manga
01-02-2014, 10:44 PM
नीचे हम कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के नाम दे रहे हैं. आपको बताना है कि इन सब में भारत से सरोकार रखने वाला क्या common कनेक्शन है?

1. माइक जेगर

2. एलिज़ाबेथ हर्ली

3. हेइडी क्लम

4. जो राईट

5. केटी पेरी

6. जूलिया क्रिस्टी

internetpremi
02-02-2014, 10:05 AM
क्या इन लोगों का विवाह भारत में हुआ था? या हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार हुआ था?
पक्का तो नहीं मालूम, पर लगता है इनमें यही एक common connection है।
Mick Jagger, Katie Perry और Elizabeth Hurley में अवश्य यह common connection है।
Heidi Klum, Julia Christie और Joe Wright के बारे में हम confirm नहीं कर पाए।

rajnish manga
02-02-2014, 12:38 PM
क्या इन लोगों का विवाह भारत में हुआ था? या हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार हुआ था?
पक्का तो नहीं मालूम, पर लगता है इनमें सी कोई एक ही common connection है।
mick jagger, katie perry और elizabeth hurley में अवश्य यह common connection है।
heidi klum, julia christie और joe wright के बारे में हम confirm नहीं कर पाए।
आपका कहना बिलकुल सही है कि इन सभी हस्तियों के विवाह भारतीय रीति रिवाज व् परम्पराओं के अनुसार संपन्न हुये थे.

rajnish manga
02-02-2014, 01:13 PM
नीचे कुछ हॉलीवुड कलाकारों के नाम दिए जा रहे हैं. आपको बताना है कि इनमें ऐसी क्या समानता या विशेषता है जो इन्हें अन्य ऑस्कर विजेताओं से अलग करती है?

1. टॉम हैंक्स

2. सीन पैन

3. मार्लोन ब्रांडो

4. डेनियल डे ल्यूइस

5. डस्टिन हॉफमेन

internetpremi
02-02-2014, 07:52 PM
आपके सवाल कठिन होते जा रहे हैं
पर हम शोध करके उत्तर देने की पूरि कोशिश करेंगे।
एक दिन की मोहलत चाहते हैं।

internetpremi
02-02-2014, 09:20 PM
इस बार हमें शायद हार मानना पडेगा!
काफ़ी शोध करने के बाद हमें इतना ही पता चल सका के ये सभी कलाकार कम से कम दो बार Oscar best actor award जीते हैं और Daniel Day-Lewis तो तीन बार जीत चुके हैं
इसके अलावा सभी को Golden Globe Award से सम्मानित किया गया है।

rajnish manga
03-02-2014, 07:25 PM
इस बार हमें शायद हार मानना पडेगा!
काफ़ी शोध करने के बाद हमें इतना ही पता चल सका के ये सभी कलाकार कम से कम दो बार oscar best actor award जीते हैं और daniel day-lewis तो तीन बार जीत चुके हैं
इसके अलावा सभी को golden globe award से सम्मानित किया गया है।

बस बस भाई विश्वनाथ जी, इतनी सूचना तो मेरे पास भी नहीं थी जितनी आप ने प्रस्तुत कर दी है. मेरी जानकारी तो यहीं तक थी कि इन सभी कलाकारों को कम से कम दो बार best actor का ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुआ था. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

rajnish manga
07-02-2014, 09:23 PM
नीचे हम कुछ प्रसिद्ध पेंटिंग्स के टाइटल दे रहे हैं. आपको बताना है कि इनमे क्या common connection है?

1. काली

2. सेलिब्रेशन

3. शान्तिनिकेतन

4. महिषासुरमर्दिनी

5. डायोग्नल सीरीज

rajnish manga
07-02-2014, 09:40 PM
यदि आप निम्नलिखित टाइटल वाली पेंटिंग्स देखना चाहते हैं तो किस म्यूजियम में जाना पड़ेगा ?

1. Les Demoiselles detigum (Piccasso)

2. Persistence of Memory (Salvador Dali)

3. The starry Night (Vincent Van Gaugh)

rajnish manga
09-02-2014, 09:08 PM
नीचे हम कुछ प्रसिद्ध पेंटिंग्स के टाइटल दे रहे हैं. आपको बताना है कि इनमे क्या common connection है?

1. काली

2. सेलिब्रेशन

3. शान्तिनिकेतन

4. महिषासुरमर्दिनी

5. डायोग्नल सीरीज

ऊपर दिए गये टाइटल वाली सारी पेंटिंग्स प्रख्यात भारतीय पेंटर तैयब मेहता द्वारा बनाई गयी हैं.

यदि आप निम्नलिखित टाइटल वाली पेंटिंग्स देखना चाहते हैं तो किस म्यूजियम में जाना पड़ेगा ?

1. Les demoiselles detigum (piccasso)

2. Persistence of memory (salvador dali)

3. The starry night (vincent van gaugh)



द म्युज़ियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, न्यू यॉर्क (यू.एस.ए.)

rajnish manga
21-07-2015, 10:25 PM
निम्नलिखित हस्तियाँ अब हमारे बीच नहीं है. इस सभी हस्तियों में आपको बताना है कि वह क्या सूत्र है जो सबमे एक समान था:

मेरिलिन मनरो

सिगमंड फ्रायड

गुरुदत्त

हीथ लेजर

ब्रिटनी मरफ़ी

माइकल जेक्सन

---------------------------------->
उत्तर:

इन सभी हस्तियों की मृत्यु नींद लाने वाली दवा की बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने के कारण हुयी थी.

rajnish manga
21-07-2015, 10:37 PM
आपको बताना है कि निम्नलिखित अभिनेत्रियों में वह क्या सूत्र है जो सबमे एक समान था:

मीनाक्षी शेषाद्री

करीना कपूर

महिमा चौधरी

ऐश्वर्या राय बच्चन

मनीषा कोइराला

माधुरी दीक्षित

---------------------------------->
उत्तर:

इन सभी अभिनेत्रियों ने सुभाष घई की किसी न किसी फिल्म में अवश्य काम किया था.

rajnish manga
21-07-2015, 10:45 PM
आपको बताना है कि निम्नलिखित मशहूर हस्तियों में वह क्या सूत्र है जो सबमे एक समान था:

व्हिटनी ह्यूस्टन

कोर्टनी लव

पेरिस हिल्टन

शाहरुख़ खान

स्नूप डोग्ग

---------------------------------->
उत्तर:

इन सभी मशहूर हस्तियों को विदेशों में यात्रा करते हुए किसी न किसी एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जांच के लिए रोका जा चुका है.

rajnish manga
23-07-2015, 10:31 AM
निम्नलिखित मशहूर हस्तियों / भारतीय कलाकारों में वह क्या बात है जो सबको एक सूत्र में बांधती है:

कबीर बेदी

लिज़ा रे

रोशन सेठ

फ्रीडा पिंटो

नसीरुद्दीन शाह

ओम पुरी

---------------------------------->
उत्तर:

इन सभी कलाकारों ने बड़े बैनर की अन्तराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया है.

rajnish manga
24-07-2015, 10:04 PM
इन सभी बॉलीवुड अभिनेत्रियों (वर्तमान अथवा भूतपूर्व) में क्या कॉमन कनेक्शन है?

जूही चावला

बिपाशा बासु

शिल्पा शेट्टी

ट्विंकल खन्ना

उर्मिला मातोंडकर

करिश्मा कपूर

----------------------------->
उत्तर
इन सभी अभिनेत्रियों ने डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्मों में काम किया है.

rajnish manga
24-07-2015, 10:15 PM
इन सभी निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों में क्या कॉमन कनेक्शन है?

आलियाह

ओटिस रैडिंग

बड्डी होली

रेंडी रोड्स

जॉन डेनवर

----------------------------->
उत्तर:
इनमे से हर व्यक्ति की मृत्यु हवाई दुर्घटना में हुई.

rajnish manga
26-07-2015, 11:58 AM
पाश्चात्य देशों की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों में ऐसा क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है यानी आपको इनमें एक कॉमन कनेक्शन ढूंढना है?

ईवा ग्रीन

इसाबेल स्कोरुप्को

डेनिस रिचर्ड्स

ओल्गा केरिलेंको

मिशेल यीओ

रोज़मंड पाइक

--------------------------------------- >
उत्तर:

यह सभी अभिनेत्रियाँ जेम्स बांड वाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

rajnish manga
21-10-2015, 06:26 PM
इन प्रसिद्ध (वजह चाहे कुछ भी हो) व्यक्तियों में समान क्या है?

1. अलबर्ट आइंस्टीन
2. ओसामा बिन लादेन
3. जोन बॉन जोवी
4. शेरोन स्टोन
5. बिली क्रिस्टल

internetpremi
22-10-2015, 11:06 AM
My guess: They were all born in the month of March?

Regards

GV

rajnish manga
22-10-2015, 06:41 PM
My guess: They were all born in the month of March?

Regards

GV

Oh, yes. You have got it right too. Thanks, GV Sir.

rajnish manga
22-10-2015, 06:44 PM
इन प्रसिद्ध ब्रिटिश हैं या थे. इसके अलावा इन व्यक्तियों में समान क्या है?

1. विवियन ली
2. क्लिफ रिचर्ड
3. जॉर्ज ऑरवेल
4. बेन किंग्सले
5. स्पाइक मिलिगन

internetpremi
22-10-2015, 08:09 PM
There may be other factors common, so this may not be the only correct answer.

My answer: All of them were born in India.

If this is the answer you were expecting then the list can be greatly expanded.

Here is an expanded list of names with their places of birth but a complete list will be very large because India was part of the British empire once and so if any person is above 68 years of age, there is a good chance he was born in India because his parents were stationed here before 1947



Cliff Richard Born in Lucknow.
Vivien Leigh Born in Darjeeling
Ben Kingsley of Gujarati Descent and probably born in Gujarat, (not sure)
"Spike" Milligan born in Ahmednagar
George Orwell born in Motihari, Bihar

Some more names: The list is not complete

Rudyard Kipling (Writer) born in Mumbai (called Bombay at that time)
Nasser Hussein England team Cricket Captain born in Madras / Chennai
"Bob" Woolmer Cricketer / Commentator born in Kanpur, Uttar Pradesh
Michael Colin Cowdrey Professional cricketer born in Bangalore
Edward James Corbett (after whom Corbett National park is named) Wildlife writer, born in Nainital

William "Mark" Tully Journalist / Writer BBC correspondent in India born in Kolkata
William Thackery Makepeace, Great Writer born in Kolkata

=========
Please confirm if I am right.
I knew only of some names and confirmed the other names by searching for their bio data on the web

GV

rajnish manga
22-10-2015, 08:56 PM
There may be other factors common, so this may not be the only correct answer.

My answer: All of them were born in India.

If this is the answer you were expecting then the list can be greatly expanded.

Here is an expanded list of names with their places of birth but a complete list will be very large because India was part of the British empire once and so if any person is above 68 years of age, there is a good chance he was born in India because his parents were stationed here before 1947



Cliff Richard Born in Lucknow.
Vivien Leigh Born in Darjeeling
Ben Kingsley of Gujarati Descent and probably born in Gujarat, (not sure)
"Spike" Milligan born in Ahmednagar
George Orwell born in Motihari, Bihar

Some more names: The list is not complete

Rudyard Kipling (Writer) born in Mumbai (called Bombay at that time)
Nasser Hussein England team Cricket Captain born in Madras / Chennai
"Bob" Woolmer Cricketer / Commentator born in Kanpur, Uttar Pradesh
Michael Colin Cowdrey Professional cricketer born in Bangalore
Edward James Corbett (after whom Corbett National park is named) Wildlife writer, born in Nainital

William "Mark" Tully Journalist / Writer BBC correspondent in India born in Kolkata
William Thackery Makepeace, Great Writer born in Kolkata

=========
Please confirm if I am right.
I knew only of some names and confirmed the other names by searching for their bio data on the web

GV

Thank you, GV sir, that was the answer I was looking for:

"My answer: All of them were born in India."

There may be a lot more people (Britishers) who were born in India and became famous in one or the other field (celebrities). Thanks for the details culled out by your probing mind.

rajnish manga
24-10-2015, 01:20 PM
आपको बताना है कि बॉलीवुड की निम्नलिखित मशहूर हस्तियों में वह क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है?

1. अमृता राव

2. तब्बू

3. रोहिणी हटंगड़ी

4. सलमान खान

5. नीलम कोठारी

6. हृतिक रोशन

internetpremi
24-10-2015, 08:23 PM
आधे घंटे तक कोशिश की।
इस बार हम हार मानते हैं।

कृपया सही उत्तर बताइए।

gv

rajnish manga
25-10-2015, 07:54 AM
वह क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है?

1. अमृता राव
2. तब्बू
3. रोहिणी हटंगड़ी
4. सलमान खान
5. नीलम कोठारी
6. हृतिक रोशन



इस प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए शुक्रिया, जीवी साहब.
उत्तर: इन सभी कलाकारों ने राजश्री प्रोडक्शन की किसी न किसी फिल्म में काम किया है.

rajnish manga
25-10-2015, 08:06 AM
आपको बताना है कि लेखन के अलावा इन सुप्रसिद्ध व्यक्तियों में वह क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है?

1. अरविंद अडिगा

2. सलमान रुश्दी

3. वी एस नायपॉल

4. जे एम कोएत्ज़ी (J M Koetzee)

5. किरण देसाई

6. अरुंधती रॉय

internetpremi
25-10-2015, 11:58 AM
आसान!
इन सबको Booker Prize से सम्मनित क्या ग्या है

GV

rajnish manga
25-10-2015, 12:13 PM
आसान!
इन सबको booker prize से सम्मनित क्या ग्या है

gv

आपका उत्तर ठीक है, जी वी साहब. यह आसान भी था. इन सभी को "मैन बुकर प्राइज़" (साधारणतः जिसे बुकर प्राइज़ कहा जाता है) से नवाज़ा जा चुका है.

rajnish manga
25-10-2015, 12:23 PM
इन सब बॉलीवुड कलाकारों के बीच कॉमन कनेक्शन बताएं?

सैफ़ अली खान

शाह रूख खान

अभिषेक बच्चन

रणबीर कपूर

इमरान खान

जॉन अब्राहम

internetpremi
25-10-2015, 01:02 PM
Give up!
Unless you are willing to accept these answers
" All are handsome fellows!"
" All are well educated"


GV

rajnish manga
25-10-2015, 02:01 PM
Yes, I accept those answers too, but the answer that I was looking for is related to Films produced by Karan Thapar. All the above celebrities have worked in one or the other movies produced by Karan. इन सभी कलाकारों ने करन जोहर द्वारा निर्मित किसी न किसी फिल्म में अवश्य काम किया है.

rajnish manga
25-10-2015, 02:14 PM
आपको बताना है कि इन सुप्रसिद्ध व्यक्तियों में इनकी प्रोफ़ेशनल लाइफ से हट कर वह क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है?

1. मिलेनि ग्रिफ़िथ (Melanie Griffith)
2. माइकल जेक्सन (Michael Jackson)
3. तारा रीड (Tara Reid)
4. दोंटेला वरसेस (Dontella Versace)
5. हिलेरी डफ
6. जेने'ट जेक्सन

internetpremi
25-10-2015, 02:16 PM
Yes, I accept those answers too, but the answer that I was looking for is related to Films produced by Karan Thapar. All the above celebrities have worked in one or the other movies produced by Karan. इन सभी कलाकारों ने करन जोहर द्वारा निर्मित किसी न किसी फिल्म में अवश्य काम किया है.

Karan Thapar?
You mean Karan Johar.

Thanks
GV

internetpremi
25-10-2015, 02:23 PM
All of them had plastic surgery done on themselves which did not work out as expected.

Not sure.
Is there something else too?
Questions like this may not have a unique answer.


GV

rajnish manga
25-10-2015, 07:13 PM
Karan Thapar?
You mean Karan Johar.

Thanks
GV

Yes, It should read as Karan Johar and not Karan Thapar
(Being Sunday, I had read an article of Karan Thapar in Hindustan Times. May be it remained etched in my mind)

All of them had plastic surgery done on themselves which did not work out as expected.

Not sure.
Is there something else too?
Questions like this may not have a unique answer.


GV

You have got it right, Sir. They all had disastrous fallout of plastic surgeries. Thanks for the right answer.

rajnish manga
25-10-2015, 07:23 PM
Lawn Tennis के इन महान खिलाड़ियों में कोई कॉमन सूत्र बताएं?
(ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने से इसका कोई संबंध नहीं है)

1. मार्टीना हिंगिस
2. जॉन मेक एनरो
3. सेरेना विलियम्स
4. वीनस विलियम्स
5. बोरिस बेकर्स
6. सानिया मिर्ज़ा

internetpremi
26-10-2015, 01:59 PM
Not Sure.
Possibilities are:

1) All are seeded players who did not win some tennis championship (either Wimbledon or US Open, or French Open, or Australian Open)

2)All of them have won all the championships at least once either in a singles game or doubles game, in all the tournaments listed above.

GV

rajnish manga
26-10-2015, 03:56 PM
lawn tennis के इन महान खिलाड़ियों में कोई कॉमन सूत्र बताएं?
(ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतने से इसका कोई संबंध नहीं है)

1. मार्टीना हिंगिस
2. जॉन मेक एनरो
3. सेरेना विलियम्स
4. वीनस विलियम्स
5. बोरिस बेकर्स
6. सानिया मिर्ज़ा

उत्तर: यह सभी टेनिस के बड़े खिलाड़ी अपने करियर के दौरान कई बार विवादों और कंट्रोवर्सी का शिकार रहे.

rajnish manga
26-10-2015, 03:59 PM
हॉलीवुड फिल्मों से जुड़े इन प्रसिद्ध कलाकारों में ऐसा क्या है जो इन्हें एक सूत्र में बांधता है?

टॉम हैंक्स
टॉम साइज़मोर
विन डीज़ल
बैरी पैपर
एडम गोल्डबर्ग
मैट डेमन

internetpremi
26-10-2015, 06:36 PM
Rajnishji,

क्या आप इन के नाम अंग्रेज़ी अक्षरों में सही स्पेल्लिन्ग के साथ लिख सकते है?

केवल Tom Hanks का सही स्पेल्लिन्ग मैं जानता हूँ।

कारण : हिन्दी अक्षरों में लिखे नामों को अन्तर्जाल पर खोजना मुश्किल है और कभी असम्भव भी।

आपके ज्यादातर सवाल के उत्तर मैं जानता नहीं हूँ और खोज करके ही जवाब देता हूँ।

यदि मैं अंदाज़े से स्पेल्लिन्ग लिखूँगा तो शायद खोज नहीं कर पाऊँगा या मुझे ज्यादा समय लगेगा।


धन्यवाद.
GV

rajnish manga
26-10-2015, 07:41 PM
Rajnishji,

क्या आप इन के नाम अंग्रेज़ी अक्षरों में सही स्पेल्लिन्ग के साथ लिख सकते है?

केवल Tom Hanks का सही स्पेल्लिन्ग मैं जानता हूँ।

कारण : हिन्दी अक्षरों में लिखे नामों को अन्तर्जाल पर खोजना मुश्किल है और कभी असम्भव भी।

आपके ज्यादातर सवाल के उत्तर मैं जानता नहीं हूँ और खोज करके ही जवाब देता हूँ।

यदि मैं अंदाज़े से स्पेल्लिन्ग लिखूँगा तो शायद खोज नहीं कर पाऊँगा या मुझे ज्यादा समय लगेगा।


धन्यवाद.
GV

कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ, जी वी साहब. अंग्रेजी में नाम इस प्रकार हैं:


Tom Hanks

Tom Sizemore

Vin Diesel

Barry Pepper

Adam Goldberg

Matt Damon

internetpremi
26-10-2015, 09:46 PM
Thanks. I will attempt this tomorrow.
Feeling sleepy now. Good night.

GV

internetpremi
27-10-2015, 09:00 AM
Most probable answer:

All of them acted in the famous movie "Saving Private Ryan"

I have seen this movie and it's a great World War II movie.

But I did not know the names of all the actors.

If I am wrong, please let me know the right answer.

GV

rajnish manga
27-10-2015, 11:00 AM
Most probable answer:

All of them acted in the famous movie "Saving Private Ryan"

I have seen this movie and it's a great World War II movie.

But I did not know the names of all the actors.

If I am wrong, please let me know the right answer.

GV

Sir, the quiz here is not a competition. It has been kept simple and is aimed at providing entertainment. As such, the answers, too, have to be simple. You are bang on target. All these actors have acted in the Steven Spielberg movie "Saving Private Ryan". Thanks, GV Sir.

rajnish manga
27-10-2015, 07:31 PM
निम्नलिखित हस्तियाँ अब हमारे बीच नहीं है. कृपया इनके काम के अलावा इन्हें जोड़ने वाला एक कॉमन सूत्र बताएं?

Peter Graves

Alexander McQueen

Casey Johnson

Gary Coleman

Dennis Hopper

internetpremi
27-10-2015, 07:59 PM
इस बार उत्तर ढूँढने में कुछ समय लगा और कुछ ज्यादा परिश्रम भी करना पड़ा।
आखिर हम ने उस साइट को ढूँढ ही लिया जहाँ हमें उत्तर मिला और वह साइट है
http://www.decodedstuff.com/10-famous-celebrity-deaths-of-2010/


उत्तर: इन सभी की मृत्यु २०१० में हुई थी।

क्या यह सही है या आपके मन में कुछ और है?

जैसा मैंने पहले भी कहा था, ऐसे सवालों के एक से अधिक जवाब हो सकते हैं

======

rajnish manga
27-10-2015, 09:00 PM
http://www.decodedstuff.com/10-famous-celebrity-deaths-of-2010/


उत्तर: इन सभी की मृत्यु २०१० में हुई थी।

======


मैं इसी उत्तर का इंतज़ार कर रहा था, जी वी साहब. मैंने पाँच व्यक्तियों का नाम लिखा आपने 10 व्यक्तियों की लिस्ट सौंप दी. सही उत्तर के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

rajnish manga
28-10-2015, 10:43 AM
निम्नलिखित गायकों-संगीतकारों में एक कॉमन सूत्र बताएं?

Joe Cocker
Pt. Ravi Shankar
Jimi Hendrix
Janis Joplin
Tim Hardin
Carlos Santana

internetpremi
28-10-2015, 11:49 AM
I tried searching using Google

The only phrase or words that I could find in common to all these names was the phrase "Woodstock 1969"

May be all these musicians participated in this festival in the year 1969.

Not sure. Please give me the answer if this is not correct.


GV

rajnish manga
28-10-2015, 07:25 PM
I tried searching using Google

The only phrase or words that I could find in common to all these names was the phrase "Woodstock 1969"

May be all these musicians participated in this festival in the year 1969.

Not sure. Please give me the answer if this is not correct.


GV

You are 101% Correct, Sir. All these musicians performed at the Woodstock music festival near New York in the year 1969. Thanks.

rajnish manga
29-10-2015, 09:32 AM
Find out the common connection in the following celebrities?

Maria Sharaporva

Shah Rukh Khan

Brad Pitt

Uma Turman

Tiger Woods

internetpremi
29-10-2015, 01:28 PM
My guess:

सभी TAG Heuer's घड़ियों के लिए Brand ambassadors रहे हैं|

GV

rajnish manga
29-10-2015, 08:54 PM
My guess:

सभी TAG Heuer's घड़ियों के लिए Brand ambassadors रहे हैं|

GV

You guessed it right. They all have been Brand ambassadors of TAG Heuer's watches. Thank you, GV Sir.

rajnish manga
08-11-2015, 11:21 AM
What category of tech products would be buying if you buy the following brands:

Misfit Flash
Jawbone UP24
Fitbit Charge HR
Swarovski Shine
Garmin Vivosmart

internetpremi
09-11-2015, 09:44 AM
What category of tech products would be buying if you buy the following brands:

Misfit Flash
Jawbone UP24
Fitbit Charge HR
Swarovski Shine
Garmin Vivosmart



यह तो बहुत ही आसान था।
केवल इन नामों को Google करने से जवाब मिल जाता है
यह सभी Fitness trackers हैं
GV

rajnish manga
09-11-2015, 09:47 PM
यह तो बहुत ही आसान था।
केवल इन नामों को google करने से जवाब मिल जाता है
यह सभी fitness trackers हैं
gv


वापिस आने पर आपका पुनः स्वागत है, जीवी साहब. उत्तर तो ठीक होना ही था.