PDA

View Full Version : मोदी -आडवाणी


bindujain
13-06-2013, 07:17 AM
एक समय मोदी थे आडवाणी के खास

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8221_1.jpg

bindujain
13-06-2013, 07:18 AM
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने करीबी दोस्तों का साथ छोड़कर चले जाते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं। लेकिन मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक संबंध आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। इसलिए मीडिया में भी इसी मुद्दे पर ज्यादा बातें हो रही हैं। मोदी, आडवाणी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं, इतना ही नहीं, एक बार जब मोदी से पूछा गया कि आप प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना पसंद करेंगे तो मोदी ने स्पष्ट कहा था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी।

दूसरी तरफ जब कभी भी मोदी को जरूरत पड़ी तो आडवाणी ने उनका भरपूर साथ दिया। मुश्किल के दौर में कोई मोदी के साथ खड़ा दिखाई दिया या नहीं, लेकिन आडवाणी हमेशा उनके साथ दिखाई दिए। अब बीजेपी में मोदी धीरे-धीरे दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं तो मोदी और आडवाणी के संबंधों की डोर टूटती जा रही है। इसके चलते देश का राजनीतिक माहौल अचानक ही बहुत गर्मा गया है।

bindujain
13-06-2013, 07:19 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8221_2.jpg


गत गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भव्य विजय हासिल हुई थी। मतदान के दिन आडवाणी ने खुद बीजेपी के खानपुर कार्यालय जाकर मोदी से मुलाकात की थी।

bindujain
13-06-2013, 07:21 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8222_3.jpg

नरेंद्र मोदी, शंकर सिंह वाघेला और काशीरम राणा एक समय गुजरात बीजेपी के स्तंभ माने जाते थे। लेकिन आज गुजरात बीजेपी में सिर्फ मोदी ही बचे हैं। मोदी से संबंध तोड़ने वाले उनके साथियों की लिस्ट लंबी है

bindujain
13-06-2013, 07:22 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8222_4.jpg

खेल महाकुंभ में आडवाणी-मोदी

bindujain
13-06-2013, 07:22 AM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8222_5.jpg

अडालज (गुजरात) नवदीप संकुल के लोकार्पण कार्यम में

bindujain
13-06-2013, 07:23 AM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8223_6.jpg

गांधीनगर में आयोजित मीटिंग में

bindujain
13-06-2013, 07:24 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8223_7.jpg

अहमदाबाद में आयोजित जनचेतना के दौरान

bindujain
13-06-2013, 07:25 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/10/8224_8.jpg

आडवाणी-मोदी की मीटिंग का एक दृश्य

bindujain
13-06-2013, 08:13 AM
आडवाणी के घर के बाहर प्रदर्शन, मोदी के समर्थन में लगे नारे
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/08/9749_1.jpg

bindujain
13-06-2013, 08:14 AM
मोदी बनाम आडवाणी के झगड़े से जूझ रही बीजेपी ने केंद्र की यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मुख्*य विपक्षी दल ने कहा है कि कांग्रेस ने किसानों को बर्बाद किया है और बिजली देने के वादे पर असफल रही है। पार्टी प्रवक्*ता प्रकाश जावडेकर ने आरोप लगाया कि हर मोर्चे पर फेल रही यूपीए की सरकार ने बर्बादियों का जश्*न मनाया है। कोयला घोटाले में पीएम की भूमिका पर भी शक है। यहां चल रही बीजेपी की राष्*ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी अध्*यक्ष राजनाथ सिंह के हवाले से जावडेकर ने कहा कि यूपीए कूटनीतिक मोर्चे पर भी असफल रही है। पाकिस्*तान में हिंदू अल्*पसंख्*यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाने की मांग करते हुए उन्*होंने कहा कि बीजेपी चीन और पाकिस्*तान से बेहतर रिश्*ते चाहती है।

इस बीच, नई दिल्*ली स्थित आडवाणी के घर के बाहर हिंदू सेना के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और मोदी के समर्थन में नारे लगाए। करीब 40 की संख्*या में जुटे ये लोग मोदी को पीएम उम्*मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे थे। ये लोग 'नरेंद्र मोदी आर्मी' लिखे बैनर लिए हुए थे। ये लोग प्रदर्शन के बहाने आडवाणी को मनाने की कोशिश कर रहे थे। इनके हाथों में गुलदस्*ता भी था जिसे वो आडवाणी को भेंट करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उनसे गुलदस्*ता ले लिया। बीजेपी प्रवक्*ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि आडवाणी के घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन से बीजेपी का कोई वास्*ता नहीं है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी को लेकर माहौल बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे लाल कृष्*ण आडवाणी बीमार बताए जा रहे हैं। डॉक्*टरों ने आडवाणी को आराम करने की सलाह दी है। आडवाणी गुट के कई बड़े नेता भी गोवा नहीं गए हैं। जावडेकर ने यह भी कहा कि आडवाणी की तबीयत सचमुच खराब है जिसकी वजह से वह गोवा नहीं आ सके और वह कल भी गोवा नहीं आएंगे। प्रवक्*ता के मुताबिक राजनाथ ने आडवाणी से फोन पर बात कर उन्*हें स्*वास्*थ्*य पर ध्*यान देने को कहा है। उन्*होंने कहा कि मौसम बदलता है तो लोग बीमार होते हैं। इस सवाल के जवाब में कि आडवाणी के अलावा उनके गुट के कई बड़े नेता भी गोवा नहीं आए, तो जावडेकर ने कहा कि ये सभी मोदी के प्रशंसक हैं। उन्*होंने इस बात से पूरी तरह इनकार किया कि बीजेपी में किसी तरह की गुटबाजी है। उन्*होंने कहा कि पार्टी से ज़ुड़ा कोई भी फैसला आम सहमति से लिया जाएगा। उन्*होंने बड़े फैसले के लिए कल तक के लिए इंतजार करने को कहा। जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस को 'मोदी फोबिया' हो गया है और इस वजह से कांग्रेस के नेता घटिया बयान दे रहे हैं।

बीजेपी नेता यशवंत सिन्*हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्*हें 'नमो'निया नहीं हुआ है और उनके गोवा नहीं जाने के कई अन्*य कारण हो सकते हैं। इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि बीजेपी में कैम्*पेन कमेटी बनाई जा रही है जिसकी अगुवाई नरेंद्र मोदी करेंगे। बीजेपी अध्*यक्ष राजनाथ सिंह ने एनडीए के अपने सहयोगियों से बात की है। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ ने फोन पर नीतीश से बात की है और नीतीश को मोदी के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है।

bindujain
13-06-2013, 08:14 AM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/08/9750_2.jpg

bindujain
13-06-2013, 08:16 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/08/9751_3.jpg