PDA

View Full Version : खेल-खिलाड़ी क्विज़


rajnish manga
16-06-2013, 10:59 PM
खेल खिलाड़ी क्विज

बेडमिन्टन खिलाड़ी / साइना नेहवाल

प्रश्न

1. साईना का जन्म 1990 में भारत के कौन से नगर में हुआ था ?
2. बेडमिन्टन में साइना अपना मेंटोर किसे मानती है ?
3. 2008 में मलयेशिया की खिलाड़ी ली या लिडिया चेयाह को हारा कर उन्होंने कौन सा ख़िताब जीता था ?
4. उन्हें ‘सबसे उदीयमान खिलाड़ी’ का खिताब किस सन में प्राप्त हुआ ?
5. 2009 में कौन सा सुपर सिरीज़ खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बेडमिन्टन खिलाड़ी बनीं ?

rajnish manga
17-06-2013, 10:47 PM
खेल खिलाड़ी क्विज

बेडमिन्टन खिलाड़ी / साइना नेहवाल

प्रश्न

1. साईना का जन्म 1990 में भारत के कौन से नगर में हुआ था ?
2. बेडमिन्टन में साइना अपना मेंटोर किसे मानती है ?
3. 2008 में मलयेशिया की खिलाड़ी ली या लिडिया चेयाह को हारा कर उन्होंने कौन सा ख़िताब जीता था ?
4. उन्हें ‘सबसे उदीयमान खिलाड़ी’ का खिताब किस सन में प्राप्त हुआ ?
5. 2009 में कौन सा सुपर सिरीज़ खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बेडमिन्टन खिलाड़ी बनीं ?

:hello:
उपरोक्त प्रश्नों का कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ. आइये इन प्रश्नों के उत्तर जान लें.

उत्तर
1. हिसार (हरियाणा)
2. पुलेला गोपीचंद
3. चाइनीज़ ताईपे ओपन
4. 2008 में
5. इंडोनेशिया ओपन

rajnish manga
17-06-2013, 10:54 PM
खेल खिलाड़ी क्विज
क्रिकेटर युवराज सिंह
प्रश्न
1. माइक्रोसॉफ्ट ने किस साल में युवराज के साथ अपने वीडियो गेम कंसोल (xbox 360) का ब्रेंड अम्बेसडर बनाने के लिये करार किया ?
2. विख्यात डाबर घराने से सम्बंधित कौन सा व्यक्ति उनकी पिछली आई.पी.एल. टीम (किंग्स II पंजाब) का / की सह-स्वामी है ?
3. युवराज ने बोलीवुड की किस एनिमेशन फिल्म में पहले पहल अपनी आवाज दी थी ?
4. सन 2003 में किस देश की टीम के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था ?
5. युवराज ने सन 2000 में किस देश के विरुद्ध खेल कर अपना ओडीआई करियर शुरू किया ?

dipu
18-06-2013, 05:08 PM
1. 2004
2. ?
3. ?
4. newzeland
5. kenya

rajnish manga
18-06-2013, 10:22 PM
खेल खिलाड़ी क्विज
क्रिकेटर युवराज सिंह
प्रश्न
1. माइक्रोसॉफ्ट ने किस साल में युवराज के साथ अपने वीडियो गेम कंसोल (xbox 360) का ब्रेंड अम्बेसडर बनाने के लिये करार किया ?
2. विख्यात डाबर घराने से सम्बंधित कौन सा व्यक्ति उनकी पिछली आई.पी.एल. टीम (किंग्स ii पंजाब) का / की सह-स्वामी है ?
3. युवराज ने बोलीवुड की किस एनिमेशन फिल्म में पहले पहल अपनी आवाज दी थी ?
4. सन 2003 में किस देश की टीम के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था ?
5. युवराज ने सन 2000 में किस देश के विरुद्ध खेल कर अपना ओडीआई करियर शुरू किया ?
इस बार दीपू जी ने कुछ उत्तर ट्राई किये, सहयोग के लिये उनका धन्यवाद.

उत्तर

1. 2006 (दीपू जी का उत्तर ठीक नहीं है)
2. प्रीटी ज़िंटा
3. जम्बो
4. न्यू’ज़ीलैंड (दीपू जी का उत्तर सही है)
5. कीनिया (दीपू जी का उत्तर सही है)

bindujain
19-06-2013, 05:43 PM
more ......... please

rajnish manga
07-07-2013, 10:25 PM
नीचे दी गयी घटनाएं एक महान खिलाड़ी के जीवन से सम्बंधित हैं. आपको उस खिलाड़ी का नाम बताना है?

1. 1960 रोम ओलिम्पिक में उसने स्वर्ण-पदक जीता था.
2. जब उसे एक रेस्तरां में जाने की इजाज़त नहीं दी गयी तो उसने अपना पदक एक नदी (ओहायो नदी) में फेंक दिया.
3. निचली अदालत ने उसे दोषी पाया था लेकिन अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने उसे उस पर लगे दोषों से बरी कर दिया था.
4. उसने कहा था, “मेरा विएतकोंग से कोई झगड़ा नहीं है, न ही उन्होंने मुझे कभी निग्गर कहा”.
5. उसने कहा था, “मैं तितली की तरह तैर सकता /सकती हूँ और मधुमक्खी की तरह डंक मार सकता / सकती हूँ.

dipu
08-07-2013, 08:00 AM
मोहम्मद अली

rajnish manga
08-07-2013, 08:58 AM
नीचे दी गयी घटनाएं एक महान खिलाड़ी के जीवन से सम्बंधित हैं. आपको उस खिलाड़ी का नाम बताना है?

1. 1960 रोम ओलिम्पिक में उसने स्वर्ण-पदक जीता था.
2. जब उसे एक रेस्तरां में जाने की इजाज़त नहीं दी गयी तो उसने अपना पदक एक नदी (ओहायो नदी) में फेंक दिया.
3. निचली अदालत ने उसे दोषी पाया था लेकिन अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने उसे उस पर लगे दोषों से बरी कर दिया था.
4. उसने कहा था, “मेरा विएतकोंग से कोई झगड़ा नहीं है, न ही उन्होंने मुझे कभी निग्गर कहा”.
5. उसने कहा था, “मैं तितली की तरह तैर सकता /सकती हूँ और मधुमक्खी की तरह डंक मार सकता / सकती हूँ.

दीपू जी ने इस क्विज का सही उत्तर दिया है.
इसका उत्तर है: मौहम्मद अली (मूल नाम केसियस क्ले)

rajnish manga
08-07-2013, 02:16 PM
नीचे हम आपसे खेलों के बारे में कुछ सवाल करेंगे और कुछ विवरण देंगे. इनके आधार पर आपको यह बताना है कि हम किस खेल के बारे में बात कर रहे हैं.

1. सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दी में यह खेल यूरोप के राजे रजवाड़ों में काफी लोकप्रिय था. इसे खेलने के लिए महलों में ही विशेष रूप से स्थान निर्मित कर लिए जाते थे. इन्हीं में से एक स्थान तो 20 जून 1789 में फ्रांसीसी क्रान्ति के शुरू होने का गवाह भी बना था. खेल को पहचानिए?

उत्तर के लिए इसके बाद का फ्रेम देखें.

rajnish manga
08-07-2013, 02:19 PM
नीचे हम आपसे खेलों के बारे में कुछ सवाल करेंगे और कुछ विवरण देंगे. इनके आधार पर आपको यह बताना है कि हम किस खेल के बारे में बात कर रहे हैं.

1. सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दी में यह खेल यूरोप के राजे रजवाड़ों में काफी लोकप्रिय था. इसे खेलने के लिए महलों में ही विशेष रूप से स्थान निर्मित कर लिए जाते थे. इन्हीं में से एक स्थान तो 20 जून 1789 में फ्रांसीसी क्रान्ति के शुरू होने का गवाह भी बना था. खेल को पहचानिए?

उत्तर के लिए इसके बाद का फ्रेम देखें.


इसका उत्तर है - टैनिस

rajnish manga
08-07-2013, 02:21 PM
2.

अब आपको एक ऐसे खेल के बारे में बताना है जो निशानेबाजी से जुड़ा है और जिसका सम्बन्ध एक प्रकार से जीव जगत से भी है. लेकिन सौभाग्यवश इस खेल में एक ऐसे पक्षी को उपयोग में लाया जाता है जिसकी प्रजाति के विलुप्त हो जाने का कोई खतरा नहीं है?

उत्तर इसके बाद वाले फ्रेम में देख सकते हैं.

rajnish manga
08-07-2013, 02:24 PM
2.

अब आपको एक ऐसे खेल के बारे में बताना है जो निशानेबाजी से जुड़ा है और जिसका सम्बन्ध एक प्रकार से जीव जगत से भी है. लेकिन सौभाग्यवश इस खेल में एक ऐसे पक्षी को उपयोग में लाया जाता है जिसकी प्रजाति के विलुप्त हो जाने का कोई खतरा नहीं है?

उत्तर इसके बाद वाले फ्रेम में देख सकते हैं.

इसका सही उत्तर है -
क्ले-पीजन-शूटिंग (मिट्टी के कपोत पर निशाना साधना)

rajnish manga
08-07-2013, 02:27 PM
3. इस खेल का आरम्भ मध्य-काल में आयरिश मूल निवासियों द्वारा आत्म रक्षा के निमित्त काम में लाये जाने वाले अस्त्र-शस्त्र से जुड़ा है. आजकल यह हथियार संसार के अधिकतर हिस्सों में आत्म रक्षा अथवा शत्रु पर प्रहार करने में इस्तेमाल नहीं किये जाते. इसमें जिस लक्ष्य को भेदना होता है जिसे ‘बुल्ज़ आई’ के नाम से जाना जाता है. खेल का नाम बताइये?

dipu
08-07-2013, 03:05 PM
3. इस खेल का आरम्भ मध्य-काल में आयरिश मूल निवासियों द्वारा आत्म रक्षा के निमित्त काम में लाये जाने वाले अस्त्र-शस्त्र से जुड़ा है. आजकल यह हथियार संसार के अधिकतर हिस्सों में आत्म रक्षा अथवा शत्रु पर प्रहार करने में इस्तेमाल नहीं किये जाते. इसमें जिस लक्ष्य को भेदना होता है जिसे ‘बुल्ज़ आई’ के नाम से जाना जाता है. खेल का नाम बताइये?

तीरंदाजी :hello:

rajnish manga
08-07-2013, 10:47 PM
3. इस खेल का आरम्भ मध्य-काल में आयरिश मूल निवासियों द्वारा आत्म रक्षा के निमित्त काम में लाये जाने वाले अस्त्र-शस्त्र से जुड़ा है. आजकल यह हथियार संसार के अधिकतर हिस्सों में आत्म रक्षा अथवा शत्रु पर प्रहार करने में इस्तेमाल नहीं किये जाते. इसमें जिस लक्ष्य को भेदना होता है जिसे ‘बुल्ज़ आई’ के नाम से जाना जाता है. खेल का नाम बताइये?

इसका उत्तर दीपू जी ने "तीरंदाजी" या archery दिया है जो सही नहीं है. इसका सही उत्तर है डार्ट (DART).

rajnish manga
08-07-2013, 10:51 PM
4.
इस खेल को सोलहवीं शताब्दी के दौरान फ्लोरेंस (इटली) में भी खेला जाता था. यह एक टीम आधारित खेल है. लैटिन अमेरीकी देशों में इस खेल को ले कर लोगों की भावनाओं का ऐसा जलवा देखने में आता है कि पूछिए मत. एक बार इस खेल को लेकर दो मध्य-अमरीकी देशों में युद्ध भी छिड़ गया था. खेल का नाम बताये?

dipu
09-07-2013, 08:09 AM
4.
इस खेल को सोलहवीं शताब्दी के दौरान फ्लोरेंस (इटली) में भी खेला जाता था. यह एक टीम आधारित खेल है. लैटिन अमेरीकी देशों में इस खेल को ले कर लोगों की भावनाओं का ऐसा जलवा देखने में आता है कि पूछिए मत. एक बार इस खेल को लेकर दो मध्य-अमरीकी देशों में युद्ध भी छिड़ गया था. खेल का नाम बताये?

फ़ुटबाल और बेसबाल

rajnish manga
09-07-2013, 10:22 AM
4.
इस खेल को सोलहवीं शताब्दी के दौरान फ्लोरेंस (इटली) में भी खेला जाता था. यह एक टीम आधारित खेल है. लैटिन अमेरीकी देशों में इस खेल को ले कर लोगों की भावनाओं का ऐसा जलवा देखने में आता है कि पूछिए मत. एक बार इस खेल को लेकर दो मध्य-अमरीकी देशों में युद्ध भी छिड़ गया था. खेल का नाम बताये?

फ़ुटबाल और बेसबाल

उत्तर:

सॅाकर या फुटबाल (दीपू जी का उत्तर फुटबाल ठीक है :bravo:
लेकिन बेसबाल उचित नहीं है)

rajnish manga
09-07-2013, 10:30 AM
5. वह कौन कौन से खेल है (अलग - अलग) जिनके साथ इन चार हस्तियों का नाम जोड़ा जाता है:

क) माओ ज़े डोंग
ख) नोर्वे के नरेश हेराल्ड
ग) इदी अमीन
घ) बराक ओबामा

dipu
09-07-2013, 05:17 PM
5. वह कौन कौन से खेल है (अलग - अलग) जिनके साथ इन चार हस्तियों का नाम जोड़ा जाता है:

क) माओ ज़े डोंग
ख) नोर्वे के नरेश हेराल्ड
ग) इदी अमीन
घ) बराक ओबामा


गोल्फ :thinking::thinking:

rajnish manga
09-07-2013, 08:44 PM
5. वह कौन कौन से खेल है (अलग - अलग) जिनके साथ इन चार हस्तियों का नाम जोड़ा जाता है:

क) माओ ज़े डोंग
ख) नोर्वे के नरेश हेराल्ड
ग) इदी अमीन
घ) बराक ओबामा


दीपू जी ने उत्तर देने का अच्छा प्रयास किया किन्तु उनका उत्तर -गोल्फ़ - उचित नहीं है. फिर प्रश्न में चारों हस्तियों के साथ जुड़े अलग अलग गेम पूछे गये थे. खैर, उत्तर इस प्रकार हैं:
उत्तर:

क) माओ दे ज़ोंग ------- = तैराकी
ख) नोर्वे के नरेश हेराल्ड = नौकायन
ग) इदी अमीन ---------- = बॉक्सिंग
घ) बराक ओबामा ------- = बेसबाल

dipu
09-07-2013, 09:15 PM
दीपू जी ने उत्तर देने का अच्छा प्रयास किया किन्तु उनका उत्तर -गोल्फ़ - उचित नहीं है. फिर प्रश्न में चारों हस्तियों के साथ जुड़े अलग अलग गेम पूछे गये थे. खैर, उत्तर इस प्रकार हैं:
उत्तर:

क) माओ दे ज़ोंग ------- = तैराकी
ख) नोर्वे के नरेश हेराल्ड = नौकायन
ग) इदी अमीन ---------- = बॉक्सिंग
घ) बराक ओबामा ------- = बास्केटबाल (यहां गलती से बेसबाल लिखा गया था)

बिलकुल सहीं जानकारी ! थैंक्स

rajnish manga
11-07-2013, 09:55 PM
6. यहां हम एक टीम स्पोर्ट के बारे में बात कर रहे हैं, जो देखा जाये तो सड़क साफ़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को मुआफिक आ जाएगा. इसकी उत्पत्ति स्कॉटलैंड में सोलहवीं शताब्दी के आसपास हुई थी. इस खेल में एक पत्थर, जिसके साथ एक हैंडल जुड़ा होता है, का अहम रोल होता है. भारत या एशिया में यह खेल अभी तक नहीं खेला जाता. खेल का नाम बताइए?

rajnish manga
12-07-2013, 11:18 PM
6. यहां हम एक टीम स्पोर्ट के बारे में बात कर रहे हैं, जो देखा जाये तो सड़क साफ़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को मुआफिक आ जाएगा. इसकी उत्पत्ति स्कॉटलैंड में सोलहवीं शताब्दी के आसपास हुई थी. इस खेल में एक पत्थर, जिसके साथ एक हैंडल जुड़ा होता है, का अहम रोल होता है. भारत या एशिया में यह खेल अभी तक नहीं खेला जाता. खेल का नाम बताइए?

उत्तर:

6. इस खेल का नाम है कर्लिंग (curling)

rajnish manga
12-07-2013, 11:21 PM
7. यह ताकतवर खिलाड़ियों द्वारा खेला जाने वाला खेल था. इसमें वाहन पर आरूढ़ चार व्यक्ति भाग लेते थे. इनके वाहन की गति 100 कि.मी. प्रति घंटा तक हो सकती थी. यह एक प्राचीन खेल है जिसके प्रमाण 8000 वर्ष पुराने उन रथों से मिलते है जिनके अवशेष हाइनेओला, फ़िनलैंड से प्राप्त हए हैं. क्या आप इस खेल का नाम बता सकते हैं?

(उत्तर अगले फ्रेम में देखें)

dipu
13-07-2013, 10:58 AM
7. यह ताकतवर खिलाड़ियों द्वारा खेला जाने वाला खेल था. इसमें वाहन पर आरूढ़ चार व्यक्ति भाग लेते थे. इनके वाहन की गति 100 कि.मी. प्रति घंटा तक हो सकती थी. यह एक प्राचीन खेल है जिसके प्रमाण 8000 वर्ष पुराने उन रथों से मिलते है जिनके अवशेष हाइनेओला, फ़िनलैंड से प्राप्त हए हैं. क्या आप इस खेल का नाम बता सकते हैं?

(उत्तर अगले फ्रेम में देखें)


:thinking::thinking::thinking::thinking:

rajnish manga
14-07-2013, 11:11 PM
7. यह ताकतवर खिलाड़ियों द्वारा खेला जाने वाला खेल था. इसमें वाहन पर आरूढ़ चार व्यक्ति भाग लेते थे. इनके वाहन की गति 100 कि.मी. प्रति घंटा तक हो सकती थी. यह एक प्राचीन खेल है जिसके प्रमाण 8000 वर्ष पुराने उन रथों से मिलते है जिनके अवशेष हाइनेओला, फ़िनलैंड से प्राप्त हए हैं. क्या आप इस खेल का नाम बता सकते हैं?

(उत्तर अगले फ्रेम में देखें)

:thinking::thinking::thinking::thinking:

दीपू जी ने इस बारे में बहुत सोचा, इसका धन्यवाद. सही उत्तर इस प्रकार है:
उत्तर:
7. इस खेल का नाम है- बोब्सलीयिंग (Bobsleighing).

rajnish manga
14-07-2013, 11:13 PM
8.
अमरीका और चीन के बीच पूर्व के कटु सम्बन्धों में आये सुधार के साथ इस खेल का नाम जोड़ा जाता है. इस खेल के नाम पर कूटनीति चल पड़ी. इस खेल में खिलाड़ियों को विजय के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 2.55 ग्राम की एक वस्तु पर अपना बेहतर नियंत्रण दिखाना पड़ता है.

खेल का नाम बताएं?

dipu
15-07-2013, 08:03 AM
8.
अमरीका और चीन के बीच पूर्व के कटु सम्बन्धों में आये सुधार के साथ इस खेल का नाम जोड़ा जाता है. इस खेल के नाम पर कूटनीति चल पड़ी. इस खेल में खिलाड़ियों को विजय के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 2.55 ग्राम की एक वस्तु पर अपना बेहतर नियंत्रण दिखाना पड़ता है.

खेल का नाम बताएं?


Ragbi :thinking:

rajnish manga
15-07-2013, 12:07 PM
8.
अमरीका और चीन के बीच पूर्व के कटु सम्बन्धों में आये सुधार के साथ इस खेल का नाम जोड़ा जाता है. इस खेल के नाम पर कूटनीति चल पड़ी. इस खेल में खिलाड़ियों को विजय के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 2.55 ग्राम की एक वस्तु पर अपना बेहतर नियंत्रण दिखाना पड़ता है.

खेल का नाम बताएं?

ragbi :thinking:

दीपू जी द्वारा दिया गया जवाब "रग्बी" सही नहीं है.

इसका सही उत्तर है- 'पिंग पोंग' या 'टेबल टेनिस'
इसी खेल के नाम पर 'पिंग पोंग' डिप्लोमेसी प्रचारित हुई जिसने अमरीका-चीन के बेहद ठन्डे रिश्तों में गर्माहट ला कर परस्पर संवाद की स्थिति बनायी.

dipu
15-07-2013, 04:49 PM
more question please

rajnish manga
16-07-2013, 10:56 PM
क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को आधुनिक क्रिकेट का पिता माना जाता है. इन्होने 872 1st class क्रिकेट मैचों में कुल 54818 रन बनाये और 2876 विकेट लिये. उनका अधिकतम स्कोर 344 रन था. उन्होंने अपने करियर में 3 triple सेंचुरी, 13 double सेंचुरी और 126 सेंचुरी बनाई. 105 बार नॉट आउट रहे. इनका नाम बतायें?

dipu
17-07-2013, 04:32 PM
क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को आधुनिक क्रिकेट का पिता माना जाता है. इन्होने 872 1st class क्रिकेट मैचों में कुल 54818 रन बनाये और 2876 विकेट लिये. उनका अधिकतम स्कोर 344 रन था. उन्होंने अपने करियर में 3 triple सेंचुरी, 13 double सेंचुरी और 126 सेंचुरी बनाई. 105 बार नॉट आउट रहे. इनका नाम बतायें?

gary sobars

rajnish manga
17-07-2013, 09:50 PM
क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी को आधुनिक क्रिकेट का पिता माना जाता है. इन्होने 872 1st class क्रिकेट मैचों में कुल 54818 रन बनाये और 2876 विकेट लिये. उनका अधिकतम स्कोर 344 रन था. उन्होंने अपने करियर में 3 triple सेंचुरी, 13 double सेंचुरी और 126 सेंचुरी बनाई. 105 बार नॉट आउट रहे. इनका नाम बतायें?

gary sobars

दीपू जी ने कोशिश की लेकिन उनका उत्तर 'सर गैरी सोबर्स' उचित नहीं है.

सही उत्तर है- विलियम गिल्बर्ट ग्रेस या W.G.Grace. उनकी क्रिकेट के खेल को लोकप्रिय बनाने के क्षेत्र में बड़ी देन है. इनका जन्म ब्रिस्टल, इंगलैंड में 18 जुलाई, 1848 को हुआ था. वह 17 वर्ष की उम्र से 60 वर्ष की उम्र तक यानि 47 वर्ष तक क्रिकेट खेलते रहे. ग्रेस ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की जिसमे से इंग्लैंड ने 8 मैच जीते और दो ड्रा किये. बहुत से रिकॉर्ड उनके नाम हैं जैसे- टेस्ट मैचों में पहली सेंचुरी और सबसे पहले एक सीजन में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड.

उनकी मृत्यु 23 दिसम्बर, 1915 को नॉटिंघम, इंग्लैंड में हुई.

dipu
17-07-2013, 10:02 PM
right sir

rajnish manga
17-07-2013, 10:35 PM
9.
मूलतः ऑस्ट्रेलिया के इस खेल में खिलाड़ी चमड़े की पोशाक पहनते हैं. इसे सुलगते कोयलों पर खेला जाता है. यह परंपरागत ‘ट्रैक एण्ड फील्ड’ खेलों का हिस्सा नहीं है.

खेल का नाम बताइये?

dipu
18-07-2013, 05:21 PM
9.
मूलतः ऑस्ट्रेलिया के इस खेल में खिलाड़ी चमड़े की पोशाक पहनते हैं. इसे सुलगते कोयलों पर खेला जाता है. यह परंपरागत ‘ट्रैक एण्ड फील्ड’ खेलों का हिस्सा नहीं है.

खेल का नाम बताइये?

:thinking::thinking::thinking::thinking:

:cry::cry:

rajnish manga
19-07-2013, 11:35 PM
9.
मूलतः ऑस्ट्रेलिया के इस खेल में खिलाड़ी चमड़े की पोशाक पहनते हैं. इसे सुलगते कोयलों पर खेला जाता है. यह परंपरागत ‘ट्रैक एण्ड फील्ड’ खेलों का हिस्सा नहीं है.

खेल का नाम बताइये?

:thinking::thinking::thinking::thinking:

:cry::cry:

धन्यवाद, दीपू जी. अधिक सोचने की जरुरत नहीं. उत्तर नीचे दिया जा रहा है:

उत्तर:
9. स्पीड वे रेसिंग (Speed Way Racing)

rajnish manga
19-07-2013, 11:37 PM
10.
आमतौर पर इस खेल में एक-एक खिलाड़ी का मुकाबला होता है लेकिन कभी कभी अधिक खिलाड़ी भी खेलते हैं. स्वीडन के एक खिलाड़ी ने कहते हैं कि 1940 में ब्यूनस आयर्स में सबसे अधिक लोगों से मुकाबला किया था. उसने 400 व्यक्तियों से एक साथ मुकाबला किया जिनमे से वह 379 को हराने में कामयाब हुआ. खेल का नाम बताइये?

(कभी कभी खिलाड़ी कंप्यूटर से भी मुकाबला करते देखे गये हैं)

dipu
20-07-2013, 08:51 AM
10.
आमतौर पर इस खेल में एक-एक खिलाड़ी का मुकाबला होता है लेकिन कभी कभी अधिक खिलाड़ी भी खेलते हैं. स्वीडन के एक खिलाड़ी ने कहते हैं कि 1940 में ब्यूनस आयर्स में सबसे अधिक लोगों से मुकाबला किया था. उसने 400 व्यक्तियों से एक साथ मुकाबला किया जिनमे से वह 379 को हराने में कामयाब हुआ. खेल का नाम बताइये?

(कभी कभी खिलाड़ी कंप्यूटर से भी मुकाबला करते देखे गये हैं)

chess


:hello:

rajnish manga
21-07-2013, 10:53 PM
10.
आमतौर पर इस खेल में एक-एक खिलाड़ी का मुकाबला होता है लेकिन कभी कभी अधिक खिलाड़ी भी खेलते हैं. स्वीडन के एक खिलाड़ी ने कहते हैं कि 1940 में ब्यूनस आयर्स में सबसे अधिक लोगों से मुकाबला किया था. उसने 400 व्यक्तियों से एक साथ मुकाबला किया जिनमे से वह 379 को हराने में कामयाब हुआ. खेल का नाम बताइये?

(कभी कभी खिलाड़ी कंप्यूटर से भी मुकाबला करते देखे गये हैं)

chess


:hello:

इस बार दीपू जी का उत्तर "चैस" बिलकुल ठीक रहा. धन्यवाद.

rajnish manga
22-07-2013, 02:27 PM
प्रश्न
1. यह खेल 18वीं शताब्दी में भारत में पूना छावनी में तैनात अंग्रेज सैनिक अफसरों द्वारा शुरू किया गया था. अपने आरंभिक काल में इस खेल को भारत और इंगलैंड में ‘पूना’ के नाम से भी जाना जाता था. यह खेल यूरोप में खेले जाने वाले खेल ‘ज्यू दी वोह्लां’ तथा ‘बेटलडोर एंड शटलकॉक’ और जापानी खेल ‘ति झ्यान ज़्ही’ से प्रेरित कहा जाता है. यह कौन सा खेल है ?

2. इस खेल का नाम ग्लुसेस्टरशायर, इंगलैंड के एक शाही घर के नाम पर पड़ा. उस घर का नाम बतायें?

3. इसे olympics में कब शामिल किया गया?

rajnish manga
25-07-2013, 10:39 AM
प्रश्न
1. यह खेल 18वीं शताब्दी में भारत में पूना छावनी में तैनात अंग्रेज सैनिक अफसरों द्वारा शुरू किया गया था. अपने आरंभिक काल में इस खेल को भारत और इंगलैंड में ‘पूना’ के नाम से भी जाना जाता था. यह खेल यूरोप में खेले जाने वाले खेल ‘ज्यू दी वोह्लां’ तथा ‘बेटलडोर एंड शटलकॉक’ और जापानी खेल ‘ति झ्यान ज़्ही’ से प्रेरित कहा जाता है. यह कौन सा खेल है ?

2. इस खेल का नाम ग्लुसेस्टरशायर, इंगलैंड के एक शाही घर के नाम पर पड़ा. उस घर का नाम बतायें?

3. इसे olympics में कब शामिल किया गया?

दीपू जी द्वारा सूत्र भ्रमण का धन्यवाद यद्यपि उन्होंने उत्तर नहीं दिया. आइये अब इन प्रश्नों के उत्तर जान लेते हैं जो निम्नलिखित हैं:

उत्तर
1. बेडमिन्टन
2. बेडमिन्टन हाउस (ड्यूक ऑफ़ ब्यूफोर्ट का निवास स्थान)
3. 1992 बार्सिलोना ओलिम्पिक