PDA

View Full Version : कांग्रेस में फेरबदल


bindujain
17-06-2013, 07:09 PM
कांग्रेस में फेरबदल, राहुल गांधी ने जैसा चाहा वैसा किया

http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_24_rahulgandhi.jpg

bindujain
17-06-2013, 07:15 PM
कांग्रेस में देर से ही सही पर इस बार उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जैसा फेरबदल चाह रहे थे, वैसा ही किया गया है. राज्यों के प्रभारी पद को समाप्त करके सीधे एक दर्जन महासचिव बनाए गए हैं. मंत्री पद छोड़ने के एक साल बाद ही सही, अंबिका सोनी महासचिव बनने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दफ्तर का प्रभार लेकर ताकतवर होकर उभरी हैं. अहमद पटेल को सोनिया गांधी का जस का तस राजनीतिक सचिव तो बनाकर रखा गया है पर पार्टी में कहा जा रहा है कि अंबिका सोनी के आने के बाद सोनिया गांधी के दफ्तर में अहमद पटेल का एकछत्र राज नहीं रह पाएगा. इस फेरबदल में ताकतवर महासचिवों को हिलाकर राहुल गांधी ने यह संदेश देने की कोशिश भी की है कि पार्टी में वह किसी पर निर्भर नहीं हैं.

bindujain
17-06-2013, 07:16 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_25_rahul-gandhi.jpg
इस फेरबदल में ताकतवर महासचिवों को हिलाकर राहुल गांधी ने यह संदेश देने की कोशिश भी की है कि पार्टी में वह किसी पर निर्भर नहीं हैं

dipu
17-06-2013, 07:16 PM
Thats like a leader showing now cangress

bindujain
17-06-2013, 07:16 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_12_Ambika%20Soni.jpg
अंबिका सोनी महासचिव बनने के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दफ्तर का प्रभार लेकर ताकतवर होकर उभरी हैं. (अंबिका सोनी: कांग्रेस अध्यक्ष का दफ्तर, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर )

bindujain
17-06-2013, 07:17 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_17_Janardhan-Dwivedi.jpg
युवक कांग्रेस और एनएसयूआई की तरह अब कांग्रेस के दूसरे संगठन महिला कांग्रेस और सेवादल में बदलाव दिख रहा है क्योंकि इनका भी प्रभार राहुल गांधी ने अपने हाथों में ले लिया है. नई कार्यकरिणी में औसत आयु 52 वर्ष रखने की कोशिश की गई है जिससे भी पता चलता है कि इस पर भी राहुल गांधी की छाप है.

bindujain
17-06-2013, 07:18 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_13_B-K-Hari-Prasad.jpg
राहुल गांधी के समक्ष प्रभारियों ने पार्टी में काम नहीं होने का बहुत दुखड़ा रोया था अब उन्हें भी काम दे दिया गया है. पार्टी में फेरबदल के इस ऑपरेशन को राहुल गांधी ने इस कदर सीक्रेट रखा कि उसकी खबर बड़े-बड़े को भी पहले नहीं हो पाई. यही वजह है कि महासचिव बीके हरिप्रसाद शुक्रवार को मध्य प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेने न सिर्फ भोपाल पहुंच गए बल्कि उन्होंने शनिवार को यह बैठक भी ली. गोवा के प्रभारी रहे जगमीत बरार को तो रविवार की शाम तक भी यह भनक नहीं थी कि उन्हें हटाया जा रहा है. (बीके हरिप्रसाद: छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडीसा

bindujain
17-06-2013, 07:18 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_20_mohan-prakash-secy.jpg
राहुल गांधी ने मोहन प्रकाश और शकील अहमद को पार्टी में कमजोर किए जाने की अटकलों को भी झुठलाते हुए दोनों की तरक्की करा दी और उन्हें महत्वपूर्ण राज्यों के प्रभार के साथ महासचिव बनवा दिया. शकील अहमद को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभार दिया गया है. वहीं मोहन प्रकाश को महाराष्ट्र के साथ अब मध्य प्रदेश का भी प्रभार मिल गया है

bindujain
17-06-2013, 07:19 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_15_13_CPjoshi-ll.jpg

इसी प्रकार से पंजाब, बिहार में ठीक से काम नहीं कर सके गुलचैन सिंह चरक को भी पार्टी की जिम्मेदारियों से अलग किया गया है. दो-दो मंत्रालय छोड़कर आए अपने करीबी सीपी जोशी को राहुल गांधी ने जर्जर बिहार, असम, पश्चिम बंगाल का प्रभार देकर महासचिव भी बनाया है

bindujain
17-06-2013, 07:19 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_16_Gurudas-Kamat.jpg
उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह को पार्टी की जिम्मेदारियों से ही अलग कर दिया गया है. उनके पास अब दिल्ली का भी प्रभार नहीं रहेगा. इसी प्रकार से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का काम देख रहे महाराष्ट्र के विलास मुत्तेमवार को महासचिव पद से हटाया गया है. उनका काम संतोषजनक नहीं था. उनकी जगह महाराष्ट्र से गुरुदास कामत को संगठन में लाया गया है. (गुरुदास कामत: गुजरात, राजस्थान, दादरा नगर हवेली-दमनदियू)

bindujain
17-06-2013, 07:20 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_20_mistri.jpg
गुजरात से आने वाले मधुसूदन मिस्त्री को उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है, पीछे उनकी भूमिका कर्नाटक चुनाव में बहुत अच्छी रही थी. (मधुसूदन मिस्त्री: उत्तर प्रदेश और केंद्रीय चुनाव समिति

bindujain
17-06-2013, 07:20 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_14_digvijay-singh.jpg

राहुल गांधी के करीबी समझे जाने वाले दिग्विजय सिंह से भी उत्तर प्रदेश का प्रभार ले लिया गया है और अब उन्हें चुनौती (तेलंगाना और जगन रेड्डी) वाले राज्य आंध्र प्रदेश का एक बार फिर प्रभार दे दिया गया है. ( दिग्विजय सिंह: आंध्र प्रदेश, गोवा और कर्नाटक

bindujain
17-06-2013, 07:21 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_22_Mukul-Wasnik.jpg
इसी क्रम में उन्होंने पार्टी पर हमेशा से हावी रहे कुशल प्रबंधक गुलाम नबी आजाद (आंध्र-तमिलनाडु के प्रभारी थे), मुकुल वासनिक, ऑस्कर फर्नाडिस की जिम्मेदारी एकदम से कम कर दी है. जहां आजाद और ऑस्कर को पार्टी के काम से एक तरह से अलग ही कर दिया है, वहीं वासनिक को कम महत्व वाले राज्य केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप का प्रभारी बना दिया है. वासनिक इसके पहले सालों से राजस्थान के प्रभारी थे. (मुकुल वासनिक: केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप

bindujain
17-06-2013, 07:21 PM
http://www.samaylive.com/pics/article/2013_06_17_03_02_25_rahul-gandhi.jpg
इस फेरबदल में ताकतवर महासचिवों को हिलाकर राहुल गांधी ने यह संदेश देने की कोशिश भी की है कि पार्टी में वह किसी पर निर्भर नहीं हैं