PDA

View Full Version : त्रिकोणीय सृंखला


dipu
28-06-2013, 01:48 PM
किंग्सटन: चैम्पियन्स ट्रॉफी, 2013 जीतने के बाद बेहद उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम उप-महाद्वीपीय पड़ोसी श्रीलंका और मेजबान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की त्रिकोणीय शृंखला खेलने जमैका पहुंच गई है।

चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के हीरो रहे खिलाड़ियों में से एक ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "जमैका में तेज धूप खिली है... यहां क्रिकेट प्रेमियों ने हमारा स्वागत किया... जगह-जगह उसैन बोल्ट के पोस्टर लगे हैं..."

उल्लेखनीय है कि भारत को शृंखला के पहले तीन मैच जमैका में और बाकी त्रिनिदाद में खेलने हैं, और टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार।

bindujain
29-06-2013, 07:38 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1479_9.jpg


वेस्टइंडीज में त्रि-कोणीय सीरीज का आगाज हो गया है। जैसी उम्मीद की जा रही थी ठीक उसी अंदाज में अपने घर में इंडीज के लड़ाकों ने सीरीज में दमदार शुरुआत भी कर दी है।

पहले ही मैच में क्रिस गेल का बल्ला ऐसा चला कि श्रीलंकाई चीते उनके आगे पानी भरते नजर आए। लंकाई टीम न तो इंडीज की बॉलिंग के आगे टिक सकी और न ही उसके बॉलर गेल के तूफान को रोकने में कामयाब हो पाए।

गेल ने धमाकेदार शतक ठोकते हुए इंडीज को न सिर्फ आसान जीत दिला दी बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पहुंची टीम इंडिया की खुमारी भी उतार दी। टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही रविवार से अपना अभियान शुरू करना है।

bindujain
29-06-2013, 07:39 PM
लंका की अच्छी शुरुआत

टॉस कैरेबियाई कप्तान ड्वेन ब्रावो ने जीता और लंका को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। दिलशान की गैर मौजूदगी में माहेला जयवर्धने ने उपुल थरंगा के साथ पारी की शुरुआत की।

इंडीज की पेस बैटरी को डिस्चार्ज करते हुए दोनों ने 62 रन जोड़ टीम को शानदार शुरुआत दी। इस स्कोर पर थरंगा को कप्तान ब्रावो ने चलता कर दिया। थरंगा ने 25 रनों की पारी खेली।

bindujain
29-06-2013, 07:39 PM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1473_10.jpg

bindujain
29-06-2013, 07:40 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1175_1.jpg

bindujain
29-06-2013, 07:42 PM
जयवर्धने का पचासा

थरंगा के आउट होने क बाद जयवर्धने ने अनुभवी संगकारा के साथ रनों का बनाने का सिलसिला जारी रखा। जयवर्धने इस दौरान अपना पचासा पूरा कर चुके थे। केवल 49 गेंदों पर जयवर्धने ने सात चौके की मदद से पचासा पूरा किया था।

जयवर्धने का एक लंबी पारी खेल लंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का अरमान तोड़ा सुनील नरेन ने। पारी के 18 वे ओवर में नरेन ने जयवर्धने को रामदीन के हाथों कैच करा इंडीज को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी। जयवर्धने ने 52 रनों का योगदान दिया।

bindujain
29-06-2013, 07:42 PM
जयवर्धने का पचासा

थरंगा के आउट होने क बाद जयवर्धने ने अनुभवी संगकारा के साथ रनों का बनाने का सिलसिला जारी रखा। जयवर्धने इस दौरान अपना पचासा पूरा कर चुके थे। केवल 49 गेंदों पर जयवर्धने ने सात चौके की मदद से पचासा पूरा किया था।

जयवर्धने का एक लंबी पारी खेल लंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का अरमान तोड़ा सुनील नरेन ने। पारी के 18 वे ओवर में नरेन ने जयवर्धने को रामदीन के हाथों कैच करा इंडीज को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी। जयवर्धने ने 52 रनों का योगदान दिया।

bindujain
29-06-2013, 07:42 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1177_2.jpg

bindujain
29-06-2013, 07:43 PM
नरेन का कहर

जयवर्धने का विकेट लेने के बाद नरेन ने 22 वे ओवर में संगकारा को भी पोलार्ड के हाथों लपकवा कर लंका को जबर्दस्त झटका दे दिया। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के आउट होने से लंका दबाव में आ गई।

दूसरी ओर सुनील नरेन की फिरकी को समझना लंका के लिए और मुश्किल हो गया। नरेन ने अपने आखिरी ओवर्स में नुवान कुलसेकरा और लसिथ मंलिगा को भी आउट कर लंका की संकट में डाल दिया।

इस तरह नरेन ने अपने दस ओवर के स्पैल में 40 रन देकर लंका के चार विकेट चटकाए।

bindujain
29-06-2013, 07:44 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1184_4.jpg

bindujain
29-06-2013, 07:44 PM
रामपॉल का ट्रिपल

लंकाई टॉप ऑर्डर पर नरेन के कहर के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर को निशाना बनाया रवि रामपॉल ने। थिरमाने, नुवान कुलसेकरा और रंगना हैराथ को आउट कर रामपॉल ने लंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

रामपॉल ने अपने दस ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए।

bindujain
29-06-2013, 07:45 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/06/29/1183_3.jpg

bindujain
29-06-2013, 07:47 PM
मैथ्यूज की कप्तानी पारी

संकट में आई लंकाई पारी के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एक एंड संभाले रखा। दूसरे एंड से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल सका फिर भी मैथ्यूज ने 55 रनों की नॉट आउट पारी खेलते हुए लंका के स्कोर को 208 के टोटल तक पहुंचा दिया।

मैथ्यूज ने अपनी पारी में 77 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।

dipu
01-07-2013, 08:15 AM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/3147_41.jpg

किंग्सटन। त्रिकोणीय सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में वेस्*टइंडीज ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हरा दिया। भारत ने वेस्*टइंडीज के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्*य रखा था। वेस्*टइंडीज ने 47.4 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्*य हासिल कर लिया। वेस्*टइंडीज की ओर से जानसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 97 रन का योगदान किया।

इससे पहले रोहित शर्मा (60) व सुरेश रैना (44) की संभली हुई पारियों की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 229 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 23 व कप्तान धोनी ने 27 रन का योगदान दिया। इंडीज की ओर से रोश, बेस्ट व सैमी ने दो-दो विकेट लिए।

मैच में भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही। ओपनर शिखर धवन 11 रन ही बना सके। कोहली भी इतने ही रन बना सके। भारत का दूसरा विकेट 10वें ओवर में 39 के स्कोर पर गिरा।

dipu
01-07-2013, 08:16 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/3123_31.jpg

रोहित ने संभाला
ओपनर रोहित शर्मा ने टीम को इन झटकों से उबारा। उन्होंने दिनेश कार्तिक (23) के साथ 59 रन की साझेदारी की। कार्तिक और रोहित के आउट होने पर सुरेश रैना और कप्तान धोनी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने 58 रन की साझेदारी की। लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे।

dipu
01-07-2013, 08:16 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/3124_30.jpg

रोच-सैमी ने दिए दो-दो झटके
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच, डैरेन सैमी और टीनो बेस्ट ने दो-दो विकेट झटके। पार्टटाइम स्पिनर मर्लोन सैमुअल्स ने नौ ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच पर भी सुनील नरेन को कोई विकेट नहीं मिला।

dipu
01-07-2013, 05:46 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/7517_2.jpg

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार खिताबी जीत के बाद ट्राई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया की पहली मैच में खुमारी उतर गई। मेजबान इंडीज ने रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को एक विकेट से हरा दिया।

इस हार के साथ ही यह साबित हो गया कि इंग्लैंड का बारिश के बाद इंडीज की धूप टीम इंडिया पर आगे भी भारी पड़ सकती है। दूसरी ओर इंग्लैंड हो इंडीज टीम रोहित शर्मा सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है।

रोहित को बार-बार टीम में शामिल करने पर कई बार धोनी और सिलेक्शन कमेटी की आलोचना तक हुई और रोहित को टीम इंडिया का नवाब तक कहा गया।

चैंपियंस ट्रॉफी में लंबे समय से अंदर-बाहर हो रहे रोहित को धोनी ने अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका दिया है लेकिन रोहित रन बनाकर भी बार-बार एक ही गलती कर इस मौके को जाया करने पर उतारू हैं।

dipu
01-07-2013, 05:47 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/7522_4.jpg

चैंपियंस ट्रॉफी के पांच मैचों में दो पचासों के साथ 193 रन बनाकर धोनी के फैसले को सही साबित भी किया। शिखर धवन के साथ उनकी ओपनिंग पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही लेकिन इसके बाद भी रोहित लगातार एक चूक कर सारे किए कराए पर पानी फेरने पर अमादा हैं।

dipu
01-07-2013, 05:48 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/7513_1.jpg

जो गलती रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में कर रहे थे वही इंडीज के साथ मैच में भी दिखाई दी। दरअसल रोहित अपने विकेट की कीमत नहीं समझ रहे हैं और अच्छी शुरुआत करने के बाद खराब शॉट खेल कर आउट हो रहे हैं।

यही कारण है कि वे पिछले छह मैचों में तीन अर्धशतक और एक बार 30 प्लस स्कोर बनाकर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। दूसरी ओर शिखर धवन ने अपने विकेट की कीमत समझते हुए ही सफलता का नया मुकाम हासिल कर लिया है।

dipu
01-07-2013, 05:49 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/7519_3.jpg

रोहित की यही गलतीइंडीज के साथ मैच में भी दिखाई दी। इंडीज के खिलाफ मैच में भी रोहित ने गजब का टेम्परामेंट दिखाया।

धवन और कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद कार्तिक और रैना के साथ मिल रोहित ने पारी को संभाला और पचासा भी ठोका लेकिन उसके बाद वही हुआ जिसके लिए रोहित बदनाम हो रहे हैं।

dipu
01-07-2013, 05:50 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/01/7524_5.jpg

इंडीज के खिलाफ रोहित शानदार पारी खेलने के बाद डैरेन सैमी के ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुए। इस ओवर में पहले ही 17 रन बन चुके थे। ऐसे में रोहित ने जो लॉफ्टेड शॉट खेला, ओवर की आखिरी गेंद पर उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

मैच की कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा और अरुण लाल ने भी रोहित के इस रवैये पर निराशा जाहिर की थी।

पारी के बाद अजय जडेजा ने भी रोहित के इस तरह शॉट खेलने को बचकाना करार देते हुए कहा था कि रोहित को जरूर कोच से डांट पड़ेगी।

dipu
02-07-2013, 08:03 PM
MATCH NO - 3


http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/072013/teamindia_070213080239.jpg

टीम इंडिया ने जीता टॉस, कोहली ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला


भारत और श्रीलंका के बीच त्रिकाणीय सीरीज का तीसरा मैच किंग्*सटन जैमेका के सबाइना पार्क में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्*तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम की कमान संभाल रहे हैं.
दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच मेजबान वेस्*टइंडीज से हार चुकी हैं. पहले मैच में वेस्*टइंडीज ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में भारत भी वेस्*टइंडीज से रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हार गया था.

चोटिल धोनी की जगह मुरली विजय को टीम में जगह दी गई है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्*वर कुमार की जगह शमी अहमद को खेलने का मौका मिला है.

इस मैच में खेल रही दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
भारतीय टीम:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्*तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शमी अहमद, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

श्रीलंकाई टीम:
उपुल थरंगा, कुसल परेरा, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्*तान), लाहिरू थिरुमाने, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा.

dipu
03-07-2013, 04:17 PM
वेस्टइंडीज सीरीज में भारत को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है। 349 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम मात्र 187 रनों पर सिमट गई। इससे पहले उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के शतकों की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 349 का रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम से मात खा चुकी दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हारने वाली टीम की फाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी। श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए।

कप्तान धोनी के बिना खेल रही भारतीय टीम पूरी तरह बेरंग नजर आई। गेदबाजों ने रन लुटाए तो फील्डरों ने मिसफील्डिंग की। धोनी की जगह टीम में शामिल किए गए मुरली विजय ने एक बेहद आसान कैच टपकाया। भारत की लचर फील्डिंग का फायदा उठाते हुए लंकाई ओपनरों महेला जयवर्धने और उपुल थरंगा ने 213 रनों की साझेदारी की। महेला 107 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हुए।

महेला के आउट होने के बाद थरंगा ने गेयर बदला और बेरंग भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उनका बखूबी साथ दिया कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 44) ने।

dipu
03-07-2013, 04:18 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/03/2561_11.jpg

dipu
05-07-2013, 04:46 PM
भारत के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला

पोर्ट ऑफ स्पेन. त्रिकोणीय सीरीज वनडे क्रिकेट में भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति हो गई है। वह पहले मैच में वेस्टइंडीज से एक विकेट से और दूसरे मैच में श्रीलंका से 161 रन से हार चुका है। शुक्रवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतना ही होगा, अन्यथा टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा। तीनों देशों के बीच खेले गए पहले दौर के मैच में वेस्टइंडीज ने दो और श्रीलंका ने एक मैच जीता है।

महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के कारण कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली लगभग दोनों ही मैचों में प्रभावशाली रणनीति नहीं बना सके। विराट न तो बल्लेबाजी में कमाल कर पा रहे हैं और न ही कप्तान की भूमिका में। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में पहले फील्डिंग करने के उनके निर्णय की तो खासतौर पर आलोचना हुई है, जिसने टीम को 161 रन के भारी अंतर से हारने का तमगा दे दिया है।

कैरेबियाई धरती पर फ्लॉप टीम इंडिया : चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमाल दिखाने वाली भारतीय टीम कैरेबियाई जमीन पर तीनों ही विभागों में फ्लॉप साबित हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में न सिर्फ टीम का बल्लेबाजी क्रम 349 रन के लक्ष्य के सामने 187 के स्कोर पर ध्वस्त हो गया, बल्कि गेंदबाजों ने रन लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

dipu
05-07-2013, 04:47 PM
भारतीय टीम पर जुर्माना :

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली पर त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस में २०' तथा टीम के अन्य खिलाडिय़ों की मैच फीस में १०' का जुर्माना लगाया गया है। भारत को इस मैच में श्रीलंका के हाथों १६१ रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


आईसीसी के आचार संहिता नियमों के अनुसार स्लो ओवर रेट पर आरोपी टीम के खिलाडिय़ों पर मैच फीस का दस प्रतिशत तथा कप्तान को उसका दोगुना जुर्माना भरना पड़ता है। आईसीसी ने जारी बयान में कहा, घ्टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का २० फीसदी तथा टीम के खिलाडिय़ों पर दस फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने टीम इंडिया के मैच में तय समय से एक ओवर पीछे रहने के बाद विराट तथा टीम के अन्य खिलाडिय़ों पर यह जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम की ओर से इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया गया है इसलिए इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं होगी

dipu
05-07-2013, 08:09 PM
India 101/0 (21.3 ov)
West Indies

West Indies won the toss and elected to field
India RR 4.69
Last 5 ovs 30/0 RR 6.00

(05.07.13)

dipu
06-07-2013, 05:15 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/3853_c1.jpg

पोर्ट ऑफ स्पेन। लगातार दो मैचों में हार के बाद भारतीय टीम ने वेस्*टइंडीज दौरे के दौरान पहली जीत दर्ज कर ली है। श्रीलंका से मिली पराजय के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 102 रनों से पछाड़ दिया। हालांकि मैच के दौरान रैना और जेडजा में लड़ाई हो गई। यह लड़ाई एक कैच छोड़ने को लेकर हुआ। कप्*तान कोहली के दखल देने के बाद ही दोनों शांत हुए। (पढ़ें, दोस्तों के साथ बल्ला भांज रहे थे परवेज, जब मिली टीम में आने की खबर)

शुक्रवार को वेस्*टंडी*ज के साथ हुए मुकाबले में रवींद्र जडेजा तब बेकाबू हो उठे, जब सुरेश रैना ने एक कैच छोड़ दि*या। जैसे ही जडेजा ने रैना को कैच छोड़ते देखा, वह उनकी तरफ भागे। जडेजा काफी गुस्*से में थे। उन्*होंने रैना पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी। टीम के दूसरे खि*लाड़ि*यों ने जडेजा को शांत करने की कोशिश की, पर वह ठंडा पड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे।काफी मुश्किल के बाद कोहली और बाकी खिलाडि़यों ने उनका गुस्*सा शांत कराया। लेकिन तनाव की ये स्*थि*ति मैच के अंत तक कायम रही (देखें घटना का वीडियो)।

मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्*होंने शतक (102) जमाते हुए टीम इंडिया का स्*कारे 300 के पार पहुंचाया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 7/311 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 171 पर सिमट गई। कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 69 व रोहित शर्मा ने 46 रन की पारियां खेली।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित ने शानदार शुरुआत दी। 24वें ओवर में शिखर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। उन्हें कैमार रोश ने ब्रावो के हाथों कैच कराया। धवन ने 77 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

dipu
06-07-2013, 05:15 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/5891_c6.jpg

कोहली का कमाल
भारत की शानदार जीत में सबसे बड़ा रोल विराट कोहली का रहा। कोहली जब क्रीज पर आए तो भारत का स्*कारे 123 पर एक विकेट था। उन्*होंन रणनीतिपूर्वक शुरुआत में धीमी बल्*लेबाजी की, क्*योंकि वह आखिरी ओवर तक क्रीज पर रहना चाहते थे। उन्*होंने 50 रन बनाने में 56 गेंद लिए, लेकिन अर्द्धशतक बनाने के 25 गेंद बाद ही उन्*होंने कॅरियर का 14वां शतक ठोक दिया। उन्*होंने 81 बॉल पर शतक पूरा किया।

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने काफी मजबूत आधार तैयार किया था, जिस पर विराट कोहली ने जीत की इबारत लिख दी। कोहली ने 83 गेंदों पर 102 रन बनाए। उन्*होंने 13 चौके और दो छक्*के लगाए। यह उनके कॅरियर का चौदहवां और वेस्*टइंडीज के खिलाफ दूसरा शतक था। वेस्*टइंडीज को 39 ओवर में 274 रन का लक्ष्*य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 171 रन पर ही ढेर हो गई।

भुवनेश्*वर कुमार ने 8 ओवर में तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा ने सात ओवर में 30 रन देकर दो बल्*लेबाजों को आउट किया। बल्*लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बड़ी जीत दर्ज हासिल की। इस जीत ने टीम इंडिया को न केवल बोनस अंक दिलवाए, बल्कि फाइनल में पहुंचने की उम्*मीद भी कायम रखी। अब नौ जुलाई को श्रीलंका को हरा देने की स्थिति में भारत फाइनल में पहुंच सकता है।

dipu
06-07-2013, 05:16 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/3854_c2.jpg

धोनी सहित पांच को आराम, गंभीर को मौका नहीं

मुंबई. चोटिल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित पांच खिलाडिय़ों को आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए विश्राम दिया गया है। विराट कोहली पांच वनडे मैचों के इस दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। दौरा 24 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान भारतीय टीम पहले तीन मैच हरारे में और बाद के दो मैच बुलावायो में खेलेगी।

प्रमुख चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल, जयदेव उनादकत, मोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे तथा टीम इंडिया के नए भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा की भी टीम में शामिल किया गया है। टीम में गौतम गंभीर को शामिल नहीं किया गया है। उनको शामिल किए जाने की खूब चर्चा हो रही थी। पाटिल ने बताया कि मुरली विजय को टीम से हटा दिया गया है और चोटिल कप्तान धोनी, आर. अश्विन तथा तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया गया है। महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले मैच में हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी।

dipu
06-07-2013, 05:46 PM
ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली की कप्तानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को बोनस प्वाइंट के साथ हराकर जबर्दस्त वापसी कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गईं।

टीम इंडिया की जीत के साथ ही अब सीरीज के शेष दोनों मैचों पर टीमों का भविष्य टिक गया है। साथ ही टीमों तीनों के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम हैं।

विराट की कप्तानी पारी के लिए प्लेटफार्म तैयार किया शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप ने। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान धवन ने शानदार पचासा भी जड़ा।

धवन ने अपनी 69 रनों की धांसू पारी में दुनिया भर में अपनी जादुई फिरकी का लोहा मनवा चुके सुनील नरेन की सबसे बड़ी बेइज्जती कर दी। वह भी उनके अपने होम ग्राउंड पर।

dipu
06-07-2013, 05:46 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/8615_7.jpg

dipu
06-07-2013, 05:46 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/8510_4.jpg

dipu
06-07-2013, 05:47 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/06/8509_2.jpg


धवन के धमाके से सुनील नरेन के इस ओवर में 19 रन बन गए। सुनील की ऐसी पिटाई वन-डे क्रिकेट में अब तक नहीं हुई थी। ये सुनील के करियर का अब तक का सबसे मंहगा ओवर था।

dipu
06-07-2013, 05:48 PM
अपने होम ग्राउंड पर धवन के हाथों हुई सबसे बड़ी बेइज्जती से बौखलाए नरेन ने बल्ले से हाथ दिखाकर अपना गुस्सा जताया। नरेन ने 21रनों की पारी खेली और दो छक्के भी जड़े।

jai_bhardwaj
06-07-2013, 07:39 PM
यदि हम इस मैच का विश्लेषण करें तो प्रकट होता है कि वह खिलाड़ी मुरली विजय ही था जिसने कप्तान सहित आने वाले भारतीय साथियों को इस मैदान में रन बनाने का हौसला दिया और रास्ता भी दिखाया। मुरली विजय के उत्साह से प्रोत्साहित होते हुए कोहली ने शानदार शतक बनाया। ध्यान रखें कि किसी भी खिलाड़ी ने कितने ही रन बना रखे हों, उसके हिस्से में कितने ही रिकार्ड क्यों न दर्ज हों किन्तु यदि किसी भी मौजूदा मैच में वह साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरक नहीं बन सका तो अकूत रिकार्ड क्या मायने रखते हैं? कल के मैच का हीरो निश्चित ही मुरली विजय था।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=28266&stc=1&d=1373121563

dipu
06-07-2013, 09:10 PM
Right ............

dipu
09-07-2013, 05:19 PM
पोर्ट ऑफ स्पेन. श्रीलंका के शेरों ने बारिश की बाधा को मात देते हुए ट्राइ नेशन कप के फाइनल में एंट्री मार ली। दो दिन तक खिंचे वनडे मैच में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 39 रन से मात दी।

अब भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें आज होने वाले श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले पर टिक गई हैं। विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

वर्षा बाधित मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 219 रन बनाए। मैच को नियमित 50 ओवरों के स्थान पर 41-41 ओवर का किया गया था।

श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 90 रन बनाए। कप्तान एंजलो मैथ्यूज (30) और लाहिरु थिरिमने (23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 219 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्ट इंडीज के लिए केमार रोच ने 27 रन देते हुए 4 विकेट झटके। आईपीएल में चेन्नई टीम के हीरो रहे युवा बॉलर जेसन होल्डर ने 50 रन के खर्च पर 2 विकेट हासिल किए।

डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक मेजबान वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए 230 रन बनाने थे। डैरेन ब्रावो (70) और लेंडल सिमंस (67) के पचासे के बावजूद कैरेबियाई टीम टार्गेट तक नहीं पहुंच सकी। 41 ओवरों में मेजबान 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर ही बना पाया।

मैथ्यूज ने कप्तानी परफॉर्मेंस देते हुए महज 29 रन देते हुए 4 विकेट झटके। युवा बॉलर शमिंडा एरांगा ने 3 और मलिंगा ने 2 विकेट लिए।

नाबाद 90 रन की पारी खेलने वाले संगकारा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

dipu
09-07-2013, 06:27 PM
जडेजा और रैना ने मैदान पर बहस के लिए माफी मांगी

रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ने मौजूदा त्रिकोणीय एक दिवसीय शृंखला में मैदान पर बहस के लिए माफी मांग ली है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार दोनों क्रिकेटरों ने टीम मैनेजर एम वी श्रीधर से बात की और मैदान पर अपने आचरण के लिए माफी मांगी।



अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया,‘‘रैना और जडेजा ने टीम मैनेजर से बात करके अपने मैदानी बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी मांग ली है। उन्होंने वादा किया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। दोनों क्रिकेटरों को पता चल गया है कि उनका आचरण राष्ट्रीय टीम के सदस्यों जैसा नहीं था।’’ बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया ने कल कहा था कि बोर्ड ने मैनेजर से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और न ही उन्हें दंडित किया जाएगा।



लेकिन चूंकि मामला विवादित हो गया है तो बोर्ड मामले का आधिकारिक दस्तावेज रखना चाहता है। यह मामला उस समय हुआ जब रैना दो बार सुनील नारायण का कैच नहीं ले सके। 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नारायण को आउट करने के बाद जडेजा रैना की तरफ दौड़े और कुछ कडे शब्द कहे। इसके बाद रैना काफी नाराज हो गए और कप्तान विराट कोहली को बीच बचाव करना पड़ा।

dipu
09-07-2013, 06:28 PM
पोलार्ड ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा

पोर्ट आफ स्पेन: श्रीलंका के हाथों मिली हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उनका प्रदर्शन नाकाबिले बर्दाश्त था क्योंकि उन्होंने पारी की शुरुआत में श्रीलंका को दबाव बनाने का मौका दे दिया। वेस्टइंडीज ने रविवार को श्रीलंका के तीन विकेट 19 ओवर में 60 रन पर उखाड़ दिए थे लेकिन बाद में 22 ओवर में श्रीलंका ने 159 रन बना डाले।


पोलार्ड ने कहा, ‘‘हमने रविवार को जो अच्छा प्रदर्शन किया था, कल उस पर पानी फेर दिया। आपको रणनीति के अनुरूप गेंदबाजी करनी चाहिए। खराब गेंदबाजी के लिए फील्ड नहीं लगाई जा सकती। हमारी गेंदबाजी खराब थी और 31 अतिरिक्त रन नाकाबिले बर्दाश्त हैं।’’ पोलार्ड ने बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘ब्रावो और सिमंस ने हमें मैच में लौटाया लेकिन मेरे समेत बाकी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने खुद को इन हालात में पहुंचाया।’’


चार विकेट लेने वाले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, ‘‘मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। संगकारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपस में बात की थी और तय किया था कि रन बनाने ही होंगे। डकवर्थ लुईस प्रणाली में पहले बल्लेबाजी करना नुकसानदेह होता है। हमें रनों की जरूरत थी जो हमने बनाए।’’

dipu
09-07-2013, 06:29 PM
करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से

पोर्ट आफ स्पेन: भारत को त्रिकोणीय एकदिवसीय शृंखला के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका खिलाफ अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा। वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत से भारतीय टीम एक बार फिर फार्म में लौट आई और श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लय बरकरार रखना चाहेगी।


दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। श्रीलंका के के खिलाफ भारत की स्थिति हालांकि थोड़ी बेहतर हो सकती है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया है। अब टीम को यह मैच आज 20वें ओवर से आगे खेलना होगा जिससे उसे आराम का मौका नहीं मिलेगा। भारत को हालांकि कल सुबह तक ही फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में पता चल पाएगा क्योंकि अभी तीनों टीमों के पास खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का मौका है।


अब तक तीन मैचों में दो हार के बाद विराट कोहली की टीम को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले से पहले सुनिश्चित करना होगा कि फाइनल में जगह बनाने के लिए उसकी जरूरत क्या होगी। त्रिकोणीय शृंखला के दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को बुरी तरह रौंद दिया था। भारत ने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करके मजबूत वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ जीत से उसकी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बन सकती है।


कोहली ने पिछले मैच में जोरदार शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

dipu
10-07-2013, 07:53 AM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/10/2733_bbvv.jpg

पोर्ट ऑफ स्पेन. यहां चल रही ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली। मंगलवार रात खेले गए करो या मरो के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और महज आठ रन देकर चार विकेट झटके। भारत ने इस जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया।

ग्रुप स्*टेज में भारत 10 अंकों के साथ टॉप पर रहा। वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज के नौ-नौ अंक रहे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई। मेजबान वेस्*टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा। इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका से बदला भी ले लिया है। श्रीलंका ने पहले मैच में भारत को हरा दिया था।

इससे पहले, 178 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 96 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। रोहित ने सबसे अधिक (48 नाबाद) रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 26 ओवर में 178 रन का लक्ष्य मिला। भुवनेश्वर के अलावा इशांत शर्मा और रविन्*द्र जडेजा ने 17-17 रन देकर दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

dipu
10-07-2013, 07:56 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/10/1479_rd.jpg

रैना और जडेजा ने मांगी माफी

ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने मैदान पर आपस में हुई भिड़ंत के लिए मंगलवार को माफी मांग ली। दोनों क्रिकेटर साथ-साथ टीम मैनेजर एमवी श्रीधर के पास गए और अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जडेजा और रैना ने यह वादा भी किया है कि आगे इस तरह की गलती नहीं करेंगे। बीसीसीआई ने इस घटना को पर जडेजा को फटकार लगाई थी। गौरतलब है कि त्रिकोणीय सीरीज में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जडेजा और रैना मैदान पर आपस में ही भिड़ गए थे। मैच की कप्तानी कर रहे कोहली और इशांत ने बीच-बचाव किया। जडेजा की गेंदों पर रैना से दो बार कैच छूट गया।

dipu
10-07-2013, 06:09 PM
ये है धमाल करने वाली धोनी की नई युवा ब्रिगेड...यह सीरीज भी हो सकती है हमारे नाम!

युवा कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में यंग टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज में हो रही ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में एंट्री मार ली। पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ हुए बारिश प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने 81 रन की जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश के स्विंग सनसनी भुवनेश्वर कुमार के मैच विनिंग परफॉर्में से दम पर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 96 रन के कम स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब थी, लेकिन लगातार दो मैच दबंगई के साथ जीतने के साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय कर लिया। वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे सीनियर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया के युवाओं ने दिखा दिया कि अब वे मैच्यॉर हो चुके हैं और प्रैशर को हैंडल कर सकते हैं।

dipu
10-07-2013, 06:10 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/10/4085_1.jpg

dipu
10-07-2013, 06:10 PM
दबंग भुवनेश्वर

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के वासी भुवनेश्वर ने अपनी स्विंग बॉलिंग से कैरेबियाई द्वीप पर तहलका मचा रखा है। एक मैच में उन्हें बाहर रखा गया तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया। उसके बाद से खेले दोनों मैचों में भुवी ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है।

महज तीन मैच खेलकर भुवनेश्वर ने टूर्नामेंट में खेल रहे सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। उन्होंने कुल 3 मैचों में की 21 ओवर की गेंदबाजी में 9.12 के बेहतरीन औसत से 8 विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में उन्होंने महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके। 15.7 का स्ट्राइक रेट और 3.47 के इकॉन्मी रेट ने उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर बनाने के साथ ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' की दौड़ में भी शामिल कर दिया है।

dipu
10-07-2013, 06:10 PM
कम नहीं उमेश भाऊ

जिस दूसरे यंगस्टर ने कैरेबियन मैदानों पर धमाचौकड़ी मचाई है वह हैं उमेश यादव। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे उमेश ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

चार मैचों में की 30.2 ओवरों की बॉलिंग में उन्होंने 23.85 के औसत से 7 विकेट लिए हैं।

उमेश ने विकेट लेकर अपना टैलेंट दिखाने के साथ ही यह भी साबित किया है कि वे भुवनेश्वर के साथ जोड़ी बनाकर वनडे टीम में जहीर खान, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल जैसे धुरंधरों की कमी पूरी कर सकते हैं।

भुवनेश्वर और उमेश यादव का एकसाथ क्लिक करना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हो सकता है। वेस्ट इंडीज के बाद अगला विदेशी दौरा साउथ अफ्रीका का रहेगा। वहां इन दोनों की जोड़ी कमाल कर सकती है।

dipu
10-07-2013, 06:11 PM
कोहली का कमाल

दिल्ली के इस युवा की तारीफें कहां से शुरू की जाएं समझ नहीं आता। महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के बाद जिस मैच्यॉरिटी के साथ उन्होंने टीम को संभाला वह काबिलेतारीफ है। अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कोहली ने हमउम्र खिलाड़ियों को संभालने का हुनर भी सीख लिया।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तानी के डेब्यू मैच में उन्होंने 102 रन की पारी खेली। उनकी उस पारी को यदि गौर से देखा जाए तो उनकी बुद्धिमानी का पता चलता है। उन्होंने उस सेंचुरी के पहले 50 रन तो धैर्य के साथ बनाए, लेकिन अगले 50 रन बनाने में उन्हें कुल 26 गेंदों का समय लगा। कोहली को इस बात की समझ थी कि कब उन्हें रनों की रफ्तार बढ़ानी है और कहां संभलकर खेलना है।

यही नहीं, बॉलिंग चेंज से लेकर फील्ड प्लेसमेंट तक उन्होंने बेहतरीन ढंग से किया, जिसका नतीजा है टीम का फाइनल में पहुंचना।

dipu
10-07-2013, 06:12 PM
जिम्मेदार बन रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा पर अकसर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे बेजां गलतियों से बनी बनाई पारी को बिगाड़ देते हैं। इस बार उन्होंने अपनी इस खामी को दूर करने की सफल कोशिश की है।

टीम इंडिया के लिए रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा इस सीरीज में नंबर 1 पर हैं। उन्होंने कोई सेंचुरी भले ही नहीं लगाई है, लेकिन चार मैचों में 53 के एवरेज से 159 रन बनाकर कंसिस्टेंसी जरूर दिखाई है।

रोहित शर्मा का सीरीज में बेस्ट स्कोर 60 रन का रहा है। मंगलवार हुए करो या मरो मैच में भी वे ही टीम इंडिया के लिए डट कर खेले। उनके नाबाद 48 रन के दम पर ही टीम इंडिया मुश्किल पिच पर 4.10 के रेट से रन बना सकी। इसका फायदा टीम को डकवर्थ लुईस नियम के जरिए मिला।

रोहित ने अपनी बल्लेबाजी में जो मैच्यॉरिटी दिखाई है, वह टीम के वनडे फ्यूचर के लिए अच्छी है।

dipu
10-07-2013, 06:12 PM
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में ये रहे जीत के हीरो-

भुवनेश्वर कुमार - कुल 8 रन देकर चटकाए 4 विकेट, श्रीलंका को 96 रन पर समेटा।

रोहित शर्मा - बारिश का खतरा भांपते हुए टीम इंडिया को अच्छे रन रेट से स्कोर करने में मदद की रोहित ने। उन्होंने नाबाद 48 रन की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा।

कप्तान कोहली - विराट ने एक बार फिर एग्जाम्पल के साथ कप्तानी करते हुए जरूरी 31 रन बनाए। उनके इसी स्कोर के कारण टीम तेजी से 119 रन बना सकी।

इशांत और जडेजा - पेस और स्पिन की इस जोड़ी ने 2-2 विकेट झटके। भुवी के 'चौके' को विनिंग बनाने में इन दोनों का हाथ भी रहा। संयोग से दोनों ही बॉलर्स ने 17-17 रन भी दिए।

dipu
10-07-2013, 06:12 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/10/4188_4.jpg

dipu
10-07-2013, 06:13 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/10/0964_1.jpg

dipu
10-07-2013, 06:14 PM
दुनिया के पहले ऐसे जवां गेंदबाज भुवी

गत 5 फरवरी को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले मेरठ के स्पीडस्टार भुवनेश्वर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में महज 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

वनडे मैचों में 10 से कम रन देते हुए 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले वे दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। 24 या उससे कम की उम्र में ऐसी गेंदबाजी करने वाले वे क्रिकेट इतिहास के इकलौते बॉलर हैं।

भुवनेश्वर ने 6 ओवर की बॉलिंग में 1 मेडन ओवर भी डाला और महज 1.33 की इकॉन्मी रेट से बॉलिंग की।

dipu
10-07-2013, 06:14 PM
इंडिया के बेस्ट ओपनर बने भुवी

विदेशी मैदानों पर बतौर ओपनिंग बॉलर 10 से कम रन देते हुए 4 विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले गेंदबाज हैं।

उनके अलावा वनडे क्रिकेट में यह कमाल सिर्फ दो और गेंदबाज कर पाए हैं।

वेस्ट इंडीज के फिल सिमंस ने 17 दिसंबर 1992 को सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। सिमंस ने 10 ओवरों में से 8 ओवर मेडन किए थे।

जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 23 जनवरी 2001 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिडनी में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 8 ओवर की बॉलिंग में 4 मेडन ओवर किए थे।

dipu
10-07-2013, 06:15 PM
युवराज की बराबरी कर गए भुवी

किसी भी पोजिशन पर बॉलिंग करते हुए 10 से कम रन के खर्च पर 4 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर भारत के दूसरे और वर्ल्ड के चौथे सबसे युवा गेंदबाज हैं।

उनसे पहले यह कारनामा युवराज सिंह ने नामीबिया के खिलाफ मैच में किया था। 23 फरवरी 2003 को हुए वर्ल्ड कप ग्रुप मैच में युवी ने महज 6 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे।

विदेशी मैदानों पर 10 से कम रन देते हुए बेस्ट परफॉर्मेंस देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (24 या उससे कम की उम्र में) वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 दिसंबर 1986 को हुए शारजाह वनडे में महज 1 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। महज 4.3 ओवरों की बॉलिंग में वॉल्श ने 3 ओवर मेडन किए थे।

वेस्ट इंडीज के ही डेवॉन स्मिथ ने 10 जुलाई 2007 को नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे में 8 रन देते हुए 4 विकेट झटके।

इन सभी खिलाड़ियों की मैच में उम्र 24 या उससे कम थी।

dipu
10-07-2013, 06:16 PM
भारत के सुनील हैं नंबर 1

किसी भी उम्र में विदेशी पिचों पर 10 से कम रन देते हुए 4 या ज्यादा विकेट लेने का इंडियन रिकॉर्ड सुनील जोशी के नाम है।

जोशी ने 26 सितंबर 1999 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नैरोबी में हुए मैच में महज 6 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 10 ओवर की बॉलिंग में 6 ओवर मेडन डाले थे।

इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले इंडियन बॉलर्स इस प्रकार से हैं-

सुनील जोशी - 6 रन देकर 5 विकेट

युवराज सिंह - 6 रन देकर 4 विकेट

वीरेंद्र सहवाग - 6 रन देकर 4 विकेट

भुवनेश्वर कुमार - 8 रन देकर 4 विकेट।

dipu
10-07-2013, 08:58 PM
पोर्ट ऑफ स्पेन: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल प्रवेश कर लिया है। अब गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबरी है, कि महेंद्र सिंह धोनी फाइनल मैच की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।


विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच शुरु होने से पहले संकेत दिए थे कि रेगुलर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फाइनल के लिए फिट हो सकते हैं। अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो वह खेल भी सकते हैं। कोहली ने यह बयान टॉस के दौरान दिया था। मैच से पहले धोनी फुटबॉल खेल रहे थे। धोनी ने बिना किसी क्कत के दौड़ भी लगाई। साथ ही फिल्डिंग की भी प्रैक्टिस की।


गौर हो कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच के दौरान धोनी चोटिल हो गए थे। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्होंने सीरीज में खेलने से मना कर दिया था। इसके चलते बीसीसीआई को अन्य मैचों के लिए कोहली को कप्तान बनाना पड़ा था। धोनी की जगह बल्लेबाज अंबाति रायडू को टीम में शामिल किया गया था।

dipu
12-07-2013, 08:01 AM
छक्का.. चौका.. छक्का और कैप्टन धोनी ने फिर बनाया चैंपियन

http://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/12/images/2448_31.jpg

dipu
12-07-2013, 08:04 AM
Final India V/s Srilanka

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/11/8840_14.jpg

पोर्ट ऑफ स्पेन. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद। जीत के लिए 15 रनों की दरकार। टार्गेट हुआ मुश्किल। पर ये क्या? कप्तान धोनी का बल्ला बोला... छक्का, चौका और फिर से छक्का। टीम इंडिया ने 1 विकेट की सनसनीखेज जीत के साथ सेल्कॉन ट्राई नेशन सीरीज पर जमा लिया कब्जा।

इतना रोमांचक वनडे शायद ही पिछले दशक में कभी देखने मिला हो। आखिरी ओवर तक मैच पहुंचाने के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने यहां भी वही कारनामा किया। उनकी नाबाद 45 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका द्वारा दिए 202 रन के टार्गेट को 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 58 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन मैच विनर साबित हुए कप्तान धोनी, जिन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 45 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए रंगना हेराथ ने 4 विकेट चटकाकर जीत की भूमिका तैयार कर दी थी, लेकिन युवा गेंदबाज एरांगा का आखिरी ओवर महंगा साबित हो गया।

dipu
12-07-2013, 08:05 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/11/8864_12.jpg

भुवी फिर छाए

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में स्विंग के सुल्तान साबित हो रहे भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर शुरुआती विकेट दिलाने में कामयाब हुए।

लंका को 7 वे ओवर में पहला झटका देते हुए भुवी ने उपुल थरंगा को कप्तान एमएस धोनी के हाथों कैच करा दिया। थरंगा 16 रन ही बना सके।

भुवी ने लंका पर एक और करारा वार करते हुए 400 वा वन-डे खेल रहे माहेला जयवर्धने को पवेलियन लौटा दिया। भुवी की बाहर जाती गेंद पर जयवर्धने ने जबर्दस्ती छेड़खानी कर दी और स्लिप में अश्विन ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की।

माहेला ने 28 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।

dipu
12-07-2013, 08:06 AM
संगकारा ने जड़ा पचासा

उपुल थरंगा और जयवर्धने के महत्वपूर्ण विकेट ले चुकी टीम इंडिया के बॉलर्स की चुनौती का सामना करते हुए संगकारा ने थिरमाने के साथ 122 रनों की शानदार साझेदारी की।

इस दौरान संगकारा को 24 वे ओवर में सुरेश रैना ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान भी दिया। इसका फायदा उठाते हुए संगा ने शानदार पचासा भी जड़ दिया। यह फाइनल मुकाबलों में संगकारा का 11 वां पचासा था।

पचासा पूरा करने के बाद संगकारा ने गियर बदल 38 वे ओवर में इशांत को निशाना बनाते हुए लगातार दो चौके व एक छक्का भी जड़ा।

इसी ओवर में इशांत ने थिरमाने को 46 के निजी स्कोर पर भुवी के हाथों लपकवाकर इस खतरनाक होती जा रही साझेदारी का अंत किया।

dipu
12-07-2013, 08:07 AM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/11/3018_16.jpg

अश्विन ने कराई वापसी

पारी के 40 वे ओवर में अश्विन ने तेजतर्रार रवैया अपना चुके संगकारा और फिर कुसल परेरा को पवेलियन की राह दिखा टीम इंडिया की जबर्दस्त वापसी करा दी।

संगकारा 71 रन बनाकर एक बड़ा हिट खेलने के प्रयास में विनय कुमार को कैच थमा बैठे।


इस ओवर की पांचवी गेंद पर ही अश्विन ने कुसल परेरा को भी अपनी फिरकी में उलझा लिया और धोनी ने स्टम्प उड़ाने में देरी नहीं की। एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अश्विन ने टीम इंडिया की वापसी करा दी।

dipu
12-07-2013, 08:08 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/11/3737_17.jpg


भारी पड़े जडेजा

जब दिग्गज पवेलियन लौट गए तो फिर पुछल्लों से भला क्या उम्मीद करती लंका। जड्डू ने भी दबाव में आई लंका का भरपूर फायदा उठाया और चार पुछल्लों को पवेलियन की राह दिखा दी।

जडेजा ने सबसे पहले श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर की आखिरी कड़ी दिनेश चंडीमल को अश्विन के हाथों कैच कराया।

इसके बाद रंगना हैराथ और लसिथ मलिंगा को तो जडेजा ने एक ही ओवर में चलता कर दिया।

49 वे ओवर की आखिरी गेंद पर सुंरगा लकमल को स्टम्प करा जडेजा ने लंका का पुलिंदा बांध दिया।

dipu
14-07-2013, 08:25 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/KsK.haKdCTBBUySrX9mXpA--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQwMztweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313526-10-jpg_225919.jpg

dipu
14-07-2013, 08:25 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/4fTDz4hoNtm2MBnGdwI9WQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz01MTA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313523-10-jpg_225929.jpg

dipu
14-07-2013, 08:25 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/gUcDiIz4LqVFSvCV2Ru_9w--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz01MTY-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/12/173313198-jpg_032344.jpg

dipu
14-07-2013, 08:25 PM
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/2b82fHosjE5q6ZAIqRJQ3Q--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz01NDQ-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313191-10-jpg_220521.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/EzhkkWB96WwDAQa.vKQj0g--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz0zNDg-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313558-10-jpg_225936.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/WkAjOEdc3HTEqoF6EWlkDw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQyODtweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313226-10-jpg_224806.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/xytWtnLy_M1V_1vidRe3OQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz00NDA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313178-10-jpg_220512.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l1.yimg.com/bt/api/res/1.2/z59YrRxNSXjLFMPcrYc_zQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQwNztweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313186-10-jpg_220508.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/wjp_7Bxg22B48pJjc699dw--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz00NDE-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173313525-10-jpg_230055.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/uVLzh5ZfDTKOmcYvijob4Q--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQ0OTtweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/173303954-10-jpg_213901.jpg

dipu
14-07-2013, 08:26 PM
http://l2.yimg.com/bt/api/res/1.2/OiX27iEii4SVXcrLrpW1zQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQzMztweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/000-Was7721760-jpg_201909.jpg

dipu
14-07-2013, 08:27 PM
http://l3.yimg.com/bt/api/res/1.2/VtzHUDz43a3jFWZAU4.SdQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTYxMjtweW9mZj0wO3E9OD U7dz00MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/000-Was7721971-jpg_201802.jpg

dipu
14-07-2013, 08:27 PM
http://l.yimg.com/bt/api/res/1.2/3srHDPuz4AnL9gZZ74RHKQ--/YXBwaWQ9eW5ld3M7Zmk9ZmlsbDtoPTQxODtweW9mZj0wO3E9OD U7dz02MzA-/http://l.yimg.com/os/153/2013/07/11/000-Was7721400-a-jpg_183741.jpg