PDA

View Full Version : डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी


bindujain
02-07-2013, 05:24 PM
डायबिटीज के मरीजों के लिए खुशखबरी, बीमारी का इलाज मिला...
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/02/4110_1.jpg

एक शोध के मुताबिक टाइप-1 डायबिटीज (शुगर) की बीमारी को मरीज के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के जरिए ही ठीक करना संभव हो सकेगा।

डायबिटीज के मरीजों का प्रतिरोधक तंत्र (शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता) उन कोशिकाओं को नष्ट कर देता है, जो शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए जरूरी हार्मोन इंसुलिन का निर्माण करती हैं।

‘साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, विशेषज्ञ ऐसी वैक्सीन विकसित कर सकते हैं जो मरीजों के प्रतिरोधक तंत्र को ठीक कर सके। इस शोध में 80 मरीजों को शामिल किया गया था।

bindujain
02-07-2013, 05:24 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/02/4111_2.jpg
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लॉरेंस स्टीनमैन ने कहा, सामान्यत: वैक्सीन, जैसे कि पोलियो टीका, प्रतिरोधक तंत्र को उन वॉयरस या बैक्टीरिया पर हमला करना सिखाती है जिनसे शरीर में बीमारी पैदा होती है। हम शोध के नतीजों से बहुत उत्साहित हैं।

bindujain
02-07-2013, 05:26 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/02/4111_3.jpg
मरीजों की रक्त जांच से पता चला कि वैक्सीन लेने वाले मरीजों के शरीर में बीटा कोशिकाएं सिर्फ इंसुलिन के इंजेक्शन लेने वाले मरीजों की तुलना में बेहतर काम कर रही थी। हालांकि, प्रतिरोधक तंत्र के अन्य हिस्से पहले की तरह ही थे

bindujain
02-07-2013, 05:27 PM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/02/4112_4.jpg
प्रोफेसर लॉरेंस ने कहा कि यह शोध अभी शुरूआती दौर में है। अभी वैक्सीन के दूरगामी परिणामों को परखने के लिए बड़ी संख्या में मरीजों पर इसके परीक्षण की जरूरत है। इससे पता चलता है कि पूरे प्रतिरोधक तंत्र को नष्ट किए बिना सिर्फ बेकार प्रतिरोधक कोशिकाओं को नष्ट करना संभव हो सकता है।

bindujain
02-07-2013, 05:28 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/02/4112_5.jpg
वैक्सीन से प्रतिरोधक तंत्र को करेंगे दुरुस्त
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लॉरेंस स्टीनमैन ने बताया कि हमने शोध के दौरान वैक्सीन को मरीज के शरीर की बीटा कोशिकाओं पर हमला करने वाली सफेद रक्तकोशिकाओं पर इस्तेमाल किया। मरीजों को तीन महीनों तक हर हफ्ते इंजेक्शन दिए जाने के बाद शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की मात्रा कम हो गई। उन्होंने बताया कि अभी हम प्रयोग के दौर से गुजर रहे हैं। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम लोगों को राहत देंगे।

dipu
02-07-2013, 07:35 PM
बहुत बढ़िया जानकारी

Dr.Shree Vijay
02-08-2013, 07:03 PM
यह तो वाकई खुशखबरी हैं...................................:bravo::brav o: