PDA

View Full Version : वजन घटाने के फायदे


bindujain
05-07-2013, 07:36 AM
वजन घटाने के ये पांच फायदे चौंका देंगे आपको
http://img.amarujala.com/2013/07/04/weight-loss-51d56869bb520_l.jpg
बढ़ते वजन पर नियंत्रण के लिए अगर आपने कसरत और डाइट के सही कांबिनेशन को अपने टाइमटेबल में जगह दे दी है तो स्लिम दिखने के अलावा कई चौंकाने वाले फायदे आपको हो सकते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

कई शोधों के आधार पर वजन घटाने के कुछ ऐसे फायदों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं जो आपको यकीनन चौंकाएंगे और फिट रहने की बहुतेरी वजह आपको देंगे।

bindujain
05-07-2013, 07:37 AM
दांतों के रोगों से रहेंगे दूर

केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो वजन घटाने के बाद लोगों को मसूड़ों और दांतों से संबंधित समस्याएं कम होती हैं। चूंकि मसूड़ों में सूजन और दर्द फैट सेल्स पैदा करती हैं, इसलिए फैट्स कम होने के बाद मसूड़े से संबंधित कई समस्याओं से बचाव होता है।

bindujain
05-07-2013, 07:37 AM
दिमाग तेज होता है


केंट स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, मोटापे के कारण दिमाग और स्मृति से संबंधित समस्याएं अधिक रहती हैं जबकि जो लोग वजन नियंत्रत रखते हैं उनमें एकाग्रता अधिक रहती है।

bindujain
05-07-2013, 07:38 AM
तनाव कम होता है


वाशिंगटन सेंटर फॉर वेट मैनेजमेंट के अध्ययन के मुताबिक मोटे लोग छोटी-छोटी बातों पर अधिक तनाव लेते हैं जब*कि जिनका वजन कम होता है वे तनाव कम लेते हैं। फैट्स बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कोर्टिजोल का स्तर भी बढ़ता है जिससे तनाव बढ़ता है।

bindujain
05-07-2013, 07:38 AM
फर्टिलिटी बढ़ती है


ड्यूक यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोध के अनुसार फ्लैट टमी वाले लोगों की सेक्स लाइफ बेहतर होती है। वहीं जॉन हॉपकिन्स के अध्ययन के मुताबिक मोटी महिलाओं में फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं अधिक होती हैं।

bindujain
05-07-2013, 07:39 AM
गठिया में आराम


की शोधों में यह साबित हो चुका है कि जो लोग वजन नियंत्रित रखते हैं उन्हें घुटनों का दर्द कम होता है। फैट सेल जिनके शरीर में कम होती हैं उन्हें गठिया की आशंका कम होती है।

Dr.Shree Vijay
02-08-2013, 06:37 PM
बहुत बढियां............................................ ......