PDA

View Full Version : Pak vs WI 2013


dipu
15-07-2013, 07:27 PM
कैरेबियाई मैदान पर आफरीदी बने 'आग'... हुए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड खाक


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/15/6958_1.jpg

पाकिस्तानी क्रिकेटर कितने ही बुरे कामों में क्यों न फंसे, लेकिन वनडे में बॉलिंग के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं। ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन भी इनके दमखम के आगे फीके पड़ जाते हैं।

शाहिद आफरीदी ने एक साल बाद फॉर्म में वापसी की और आते ही मैदान पर जैसे आग लगा दी। उन्होंने कुल 12 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन गेंदबाजी के साथ ही उन्होंने दो स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

वनडे इतिहास में शायद ही शाहिद आफरीदी जैसे खिलाड़ी बिरले ही हुए हैं। इस परफॉर्मेंस के साथ ही उन्होंने खुद को सर विवियन रिचर्ड्स की कैटेगरी में खड़ा कर लिया है।

शायद इसी कमाल के कारण पाकिस्तान में उनकी जिंदगी पर फिल्म भी बन रही है।

dipu
15-07-2013, 07:27 PM
दुनिया के पहले गेंदबाज

विदेशी मैदानों पर खेलते हुए बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस देना कोई बच्चों का खेल नहीं। शाहिद आफरीदी वनडे क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बन बैठे हैं जिसने विदेशी मैदानों पर खेलते हुए बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।

आफरीदी से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ के नाम था। उन्होंने 27 फरवरी 2003 को नामीबिया के खिलाफ पोचेफ्सट्रूम में हुए वनडे में 15 रन देते हुए 7 विकेट झटके थे। उन्होंने 7 ओवर की बॉलिंग में 4 ओवर मेडन किए थे।

आफरीदी ने 9 में से 3 ओवर मेडन किए और कुल 12 रन दिए। उनकी 1.33 की इकॉन्मी रेट ने उन्हें इस रिकॉर्ड का किंग बना दिया।

dipu
15-07-2013, 07:28 PM
विदेशों में जीत दिलाने के एक्सपर्ट

पाकिस्तानी टीम की भले ही कितनी भी बुराई हो, लेकिन अपनी टीम को पिछले 10 सालों से लगातार विदेशी मैदानों पर हिट करवा रहे हैं आफरीदी।

15 जुलाई 2003 से 15 जुलाई 2013 के बीच के आंकड़ों को यदि देखा जाए तो आफरीदी ने विदेशी पिचों पर जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने जहां इस दौरान खेले 71 मैचों में टीम को जीत दिलाते हुए 20.11 के औसत से 126 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार रहे ब्रेट ली ने इसी पीरियड में कुल 57 विदेशी पिचों पर खेले वनडे मैचों में जीत दिलाई और कुल 104 विकेट चटकाए।

विदेशी पिचों पर सर्वाधिक विनिंग विकेट लेने वाले बॉलर्स (पिछले 10 साल का आंकड़ा) ये रहे-

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) - 126 विकेट - 71 मैच

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 104 विकेट - 57 मैच

मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) - 96 विकेट - 49 मैच

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 87 विकेट - 44 मैच

लासिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 84 विकेट - 43 मैच

dipu
15-07-2013, 07:28 PM
पाकिस्तानी टॉप पर

विदेशी मैदानों पर जीत दिलाते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पाकिस्तान के गेंदबाज सभी टीमों से आगे हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले चार नामों में तीन पाकिस्तान के हैं।

ये रहे विदेशी मैदानों के टॉप 5 मैच विनर बॉलर्स-

वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 283 विकेट - 161 मैच

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 245 विकेट - 128 मैच

वकार यूनिस (पाकिस्तान) - 220 विकेट - 118 मैच

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) - 206 विकेट - 161 मैच

ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - 181 विकेट - 104 मैच

dipu
15-07-2013, 07:28 PM
सर विवियन रिचर्ड्स के क्लब में आफरीदी

शाहिद आफरीदी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में 76 रन बनाए और साथ ही 12 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए। इस परफॉर्मेंस के साथ ही उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को लगभग पीछे छोड़ दिया है।

विवियन रिचर्ड्स ने 18 मार्च 1987 को डुनेडिन में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बल्ले से 119 रन बनाए थे और 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

सेंचुरी लगाते हुए 5 विकेट चटकाने वाले वे वनडे क्रिकेट के पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यह कारनामा दोहराया। उन्होंने 21 जून 2005 को हुए मैच में नाबाद 112 रन बनाए और 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

आफरीदी ने इन सभी धुरंधरों को अपने इकॉन्मी रेट और स्ट्राइक रेट से पीछे कर दिया।

बॉलिंग

आफरीदी का इकॉन्मी रेट 1.33 का रहा, जबकि रिचर्ड्स ने 4.10 के दर से रन खर्च किए थे।

बैटिंग

आफरीदी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 138.18 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

रिचर्ड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105.30 के स्ट्राइक रेट से वह सेंचुरी लगाई थी जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शुमार थे।

dipu
20-07-2013, 12:59 PM
पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज ने दोहराया इतिहास...टाई किया मैच


http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/07/20/7315_3.jpg


सेंट लूसिया. श्रीलंका और भारत के क्रिकेटर जहां शादियों में व्यस्त हैं , वहीं पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। इन दो टीमों के बीच शुक्रवार को खेला गया सीरीज का तीसरा वनडे रोमांचक ढंग से टाई रहा।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 229 रन बनाए थे। 230 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान कैरेबियाई टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। कप्तान मिस्बाह उल हक (75 रन) और लेंडल सिमंस (75 रन) को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लॉर्ड्स के मैदान पर लिप लॉक

20 साल पहले 1993 में भी पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ वनडे टाई रहा था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन वनडे मैच टाई रहे हैं।

पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 पर बराबर है।