PDA

View Full Version : ब्रायन लारा के 4 धांसू record


dipu
16-07-2013, 03:42 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/05/02/6319_1.jpg


क्रिकेट कहने को तो महज एक खेल है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं। कहते हैं टेलेंट को सामने आने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होती है। प्रतिभा अमीरी और गरीबी की दीवारों में कैद नहीं।

कैरेबियाई आइलैंड त्रिनिदाद के छोटे से शहर सांता क्रूज के रहने वाले ब्रायन लारा अपने करियर में ऐसे बड़े-बड़े कारनामे करेंगे, यह बात शायद उस जमाने में किसी ने नहीं सोची थी। प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले पित के बेटे ने जब हाथ में बल्ला थामा तो सफलता जैसे उसकी गुलाम हो गई।

त्रिनिदाद प्रिंस के नाम से मशहूर रहे ब्रायन चार्ल्स लारा ने महज 16 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में ऐसे 7 धाकड़ रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें अब तक कोई धुरंधर तोड़ नहीं पाया।

dipu
16-07-2013, 03:42 PM
टेस्ट की सबसे बड़ी पारी

टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारी ब्रायन चार्ल्स लारा के नाम है। उन्होंने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

सेंट जॉन्स में हुए टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 778 मिनट तक बैटिंग करते हुए नाबाद 400 रन बनाए थे।

उस ऐतिहासिक स्कोर में लारा ने 582 गेंदों का सामना करते हुए 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

लारा को अपने करियर में बड़े स्कोर बनाने की आदत थी। 400 का स्कोर बनाने से पहले उन्होंने 16 अप्रैल 1994 को 375 रन की पारी खेल कर टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। वह मुकाबला भी इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स में खेला गया था।

9 अक्टूबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में 380 रन बना कर लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

लारा से जैसे अपना रिकॉर्ड टूटने की बात हजम नहीं हुई। उन्होंने महज 6 महीने बाद नाबाद 400 रन बना कर उस कीर्तिमान पर फिर से अपना नाम अंकित कर दिया। पिछले 9 सालों से यह रिकॉर्ड बरकरार है।

dipu
16-07-2013, 03:43 PM
सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी

टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने का कारनामा अब तक कुल चार बल्लेबाज कर सके हैं। ब्रायन लारा सर डॉन ब्रेडमैन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

लारा इस रिकॉर्ड पर बादशाहत तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उनके इस कीर्तिमान को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

लारा के बाद वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल ने भी 2-2 ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया।

dipu
16-07-2013, 03:43 PM
सबसे तेज 10,000 रन

टेस्ट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड लारा के नाम है।

ब्रायन लारा ने करियर के 111वें मैच की 195वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया था। 6 दिसंबर 1990 को डेब्यू करने वाले ब्रायन लारा ने 12 अगस्त 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 10 हजारवां रन बनाया था।

टेस्ट में दस हजारी बनने में लारा को 13 साल 250 दिनों का समय लगा।

dipu
16-07-2013, 03:43 PM
अगले 10 मैचों में बन गए सबसे तेज 11 हजारी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी ब्रायन लारा के नाम है। इंग्लैंड के खिलाफ 10,000 रन पूरे करने के बाद 25 नवंबर 2005 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड में उन्होंने 11 हजारवां रन पूरा किया।

महज 121 मैचों की 213 पारियों में 11,000 का आंकड़ा पार करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं।

टेस्ट में 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले शेष बल्लेबाजों ने 130 प्लस मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।