PDA

View Full Version : ह्रदय रोग : समस्या और निदान


rajnish manga
05-08-2013, 10:52 AM
हृदय रोग : समस्या और निदान


हमारे नये सदस्य abhi123 जी ने अपने प्रोफाइल पृष्ठ पर निम्नलिखित सन्देश छोड़ा है:

"मुझे कुछ दिन से हार्ट का प्राब्लम हो रहा है. मई डॉक्टर के पास गया था . तोउनोने मुझे चेक किया. सब ठीक है एस्से बोले ई सी ज़ी भी निकाला सब नॉर्मल था . कुछदवय्या दी. उसके बाद सब ठीक हो गया. फिर कुछ दिन बड दुखाने लगा. फिर डॉक्टर के पास गया. उनोने बी पी चेक किया ओर वापस से दवाए या दी. फिर दुखाना बंद हो गया. मैनेट्रेड मिल टेस्ट भी किया, यो भी ठीक था. लकिन उसके बड मेरे गांव मई 2 लोग हार्टअटॅक से मर गये, उसकी वजह से मुझे डर लग रहा है. डॉक्टर बोले तो के शिर चमक रही है , आप रोज 15-20 मिनिट तक रोज चला करो , तब से मई रोझ 1 घंटे तक चलता हु, लकिन 2-3 दिन से शिर वापस से चमक रही है, मई क्या करू. चलता हु तो कुछ नही होता. प्लीज़ कुछ बताईए , मई क्या करू".

उक्त सन्देश को पढ़ने के बाद मैंने उन्हें निम्नलिखित सन्देश प्रेषित किया है:

"फोरम पर आपका अभिनन्दन और हार्दिक स्वागत है, मित्र. आपकी अवस्था के बारे में पढ़कर मालूम हुआ कि आप किसी परेशानी में हैं. मेरा निवेदन है कि आप किसी हार्टस्पेशेलिस्ट से अपनी जांच करवायें और उसकी हिदायत के अनुसार कार्यवाही करें. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करते हैं".

मैं फोरम के अपने साथी सदस्यों से भी निवेदन करता हूँ कि वे उक्त माननीय सदस्य के सन्देश को पढ़ कर उनके रोग के लक्षणों के आधार पर अभि जी को कोई परामर्श देना चाहें तो अवश्य दें. यह हमारे अन्य सदस्यों के लिये भी ज्ञानवर्धक होगा जो हृदय रोग के बारे में कई भ्रांतियां पाल लेते हैं.

अभि जी ने जलवा जी द्वारा आरम्भ किया गया सूत्र "हृदय घात .... " भी विजिट किया है और वहां पर भी उन्होंने अपना यह सन्देश छोड़ा है.

dipu
05-08-2013, 02:41 PM
he should be reported in Medanta the medicity, gurgaon to Dr. trehan