PDA

View Full Version : Tip for reading small size font


internetpremi
06-08-2013, 04:34 PM
मैं जब यहाँ पोस्ट करता हूँ, font Size 3 का प्रयोग करता हूँ।
यह पोस्ट भी Size 3 font में है।
पढ़ने में आसानी रहती है, और size बहुत मोटा भी नहीं दिखता।
इससे कम font Size पढ़ने में मुझे कठिनाई होती है।
जब एक या दो लाइन ही पढ़ना हो तो कोई बात नहीं।
पर जब मात्रा अधिक होता है मैं अपने लैपटॉप पर Ctrl-Shift-Plus दबाता हूँ, और अपने आप font size बडा हो जाता है। कभी कभी, size और बढाने के लिए, दो बार Ctrl-Shift-Plus दबाता हूँ।
Screen क्षण में zoom हो जाता है। किसी अन्य सूत्र पर जाने के बाद यदि size फिरसे छोटा करना हो तो Ctrl-Shift-Minus दबाता हूँ।
यह नुस्खा Windows OS में काम करता है। पता नहीं Mac या Linux/Android/Unix में काम करेगा या नहीं|
यदि आपके mouse में दोनों बटनों के बीच एक Scroll Wheel है तो उसको घुमाने से भी आप zoom in /out कर सकते हैं

आशा है कि यह Tip कुछ लोगों क लिए उपयोगी साबित होगा।

dipu
06-08-2013, 05:56 PM
You can use ctrl+mouse middle button for screen large or short