PDA

View Full Version : कौन कहता है हम आज़ाद हुए ?


dipu
18-08-2013, 05:08 PM
देश के माली जहर बोकर सो गए ?
बड़े बड़े जंगल ,बबूल के खड़े हो गए ?
प्रश्न पूछा जब इस साजिश का ?
तो सभी धर्माचार्य मौन रह गए,
फिर पनपा धर्मवाद ,जातिवाद ,आंतकवाद ,
लुट गयी नैतिकता. हुआ देश बर्बाद,
कचरे के ढेर से निकली संस्कृति .
जिसकी फूहड़ थी चाल मन में थी विकृति .
बोली करते ही क्यों वाद विवाद ?
उन तीनो को करते रहो आबाद .
डालो कपट के बीज .और मक्कारी की खाद ?
क्योंकि इन्ही पर तो टिका हुआ है
संस्कृतियाँ और ईशवरवाद ?
------------------------------------
कौन कहता है हम आज़ाद हुए ?
किसके माथे से गुलामी की स्याही छूटी ?
मादरे हिंद के चेहरे पे उदासी है वही ?
कौन कहता है हम आज़ाद हुए ?

jai_bhardwaj
18-08-2013, 07:20 PM
मुझे इस सूत्र के शीर्षक में पशु-सूचक नाम पर आपत्ति है।

dipu
18-08-2013, 08:51 PM
मुझे इस सूत्र के शीर्षक में पशु-सूचक नाम पर आपत्ति है।

CHANGED :hello:

rajnish manga
18-08-2013, 10:38 PM
कौन कहता है हम आज़ाद हुए ?
किसके माथे से गुलामी की स्याही छूटी ?
मादरे हिंद के चेहरे पे उदासी है वही ?

आज़ादी किस गदही का नाम है ?


मुझे इस सूत्र के शीर्षक में पशु-सूचक नाम पर आपत्ति है।


changed :hello:

शीर्षक केवल पहले फ्रेम में बदला गया है. बाद के फ्रेम्ज़ में शीर्षक वही है. कृपया उसे भी ठीक कर दें.

abhisays
18-08-2013, 10:43 PM
कौन कहता है हम आज़ाद हुए ?

किसके माथे से गुलामी की स्याही छूटी ?
मादरे हिंद के चेहरे पे उदासी है वही ?

आज़ादी किस गदही का नाम है ?





शीर्षक केवल पहले फ्रेम में बदला गया है. बाद के फ्रेम्ज़ में शीर्षक वही है. कृपया उसे भी ठीक कर दें.


done.......

dipu
19-08-2013, 04:03 PM
done.......

well done

internetpremi
19-08-2013, 07:23 PM
Done?
No!
I can still see the original title in the quoted text