PDA

View Full Version : आज फिर स्कूल जाने को दिल करता है


dipu
26-08-2013, 07:16 PM
आज फिर स्कूल जाने को दिल करता है ,
सुबह-सुबह जल्दी उठ, नहाने को दिल करता है..!!
स्कूल ड्रेस पहन टाई लगाने को दिल करता है,
आज फिर लाइन में खड़े हो प्रेयर करने को दिल करता है...!!!
एक दुसरे को धक्का मार आगे बढ़ने को दिल करता है ,
आज फिर खाली पीरियड में कागज़ के एयरोप्लेन उड़ाने को दिल
करता है...!!
लंच टाइम में एक दुसरे का टिफिन खाने को दिल करता है ,
आज फिर क्लास में मैडम के सवान पूछने पर चुपचाप खड़े हो जाने
को दिल करता है...!!
होम-वर्क ना करने और ढेर सारे बहाने बनाने को दिल करता है,
आज फिर "सोसल साइंस " की क्लास में सो जाने को दिल
करता है...!!
छुट्टी के इंतज़ार में बेल की आवाज सुनने को दिल करता है,
आज फिर दोस्तों के साथ बातें करने और लड़ने को दिल करता है
आज फिर स्कूल जाने को दिल करता है........

internetpremi
26-08-2013, 08:18 PM
अजीब बात है
जब स्कूल में पढ़ते थे तब वयस्क बनने की जलदी थी, अपनी खुद की कमाई करने की जलदी थी, माँ-बाप और शिक्षकों के नियंत्रण से छुटकारा पाने की जलदी थी!

rajnish manga
26-08-2013, 08:43 PM
इस गोलाकार कविता में बचपन के दायरे से बाहर निकल चुके व्यक्ति की फिर से बचपन को जीने की इच्छा दिखाई गई है. इससे स्पष्ट होता है कि हर व्यक्ति अपनी वर्तमान स्थिति से भाग जाना चाहता है. आखिर क्यों?

Advo. Ravinder Ravi Sagar'
26-08-2013, 11:06 PM
बहुत खूब

dipu
27-08-2013, 03:21 PM
अजीब बात है
जब स्कूल में पढ़ते थे तब वयस्क बनने की जलदी थी, अपनी खुद की कमाई करने की जलदी थी, माँ-बाप और शिक्षकों के नियंत्रण से छुटकारा पाने की जलदी थी!

:iagree:

dipu
27-08-2013, 03:21 PM
इस गोलाकार कविता में बचपन के दायरे से बाहर निकल चुके व्यक्ति की फिर से बचपन को जीने की इच्छा दिखाई गई है. इससे स्पष्ट होता है कि हर व्यक्ति अपनी वर्तमान स्थिति से भाग जाना चाहता है. आखिर क्यों?

:hello::hello::hello:

dipu
27-08-2013, 03:22 PM
बहुत खूब

:hello::hello: