PDA

View Full Version : अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर


janoduniya
02-09-2013, 03:48 PM
बेंगलुरू की रहने वाली अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर विजेता बन गईं। पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन खत्म हो गया। यह शो देशभर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था।

दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विजेता का पुरस्कार दिया। पहली इंडियन आयडल जूनियर बनी अंजना को 25 लाख रुपये, एक कार, पांच लाख रुपये की एफडी और एक प्रायोजक की तरफ से दो लाख रुपये मिले।

अंजना ने कहा, ‘हालांकि यहां हम सब एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे लेकिन हम अलग-अलग तरह के लोगों के एक परिवार की तरह रहे और खुशी और उदासी के पल देखे। मैं बहुत खुश हूं।’ देवांजना मित्रा पहली उपविजेता रहीं और अनमोल जसवाल एवं निर्वेश दवे दोनों दूसरे उपविजेता रहे।

ndhebar
02-09-2013, 08:46 PM
मुझे अंजना की आवाज़ शुरू से ही पसंद थी
सबसे अलग और सबसे जुदा