कृष्ण कुमार जी आपने दो ओर पोस्ट की बहुत अच्छा लगा । आप "Go Advance" वाला बटन न दबा कर फिलहाल किसी भी सूत्र के खुलने पर पृष्ठ के सबसे नीचे देखें वहाँ Quick Reply लिखा नजर आयेगा । उसके नीचे मैसेज बॉक्स है । उसमें आप अपना मैसेज टाइप करें तथा "post Quick reply" वाला बटन दबायें । आपका मैसेज पोस्ट हो जायेगा ।
http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8 आपको इस लिंक पर जाकर बहुत सी चीजें सीख सकते हैं । जैसे सूत्र कैसे बनाना है । चित्र अथवा विडियो कैसे अपलोड करना है । हिन्दी में लिखने के टूल्स आदि-आदि ।
मित्र, यह बिल्कुल आसान है । फिलहाल आप किसी भी सूत्र पर को खोलें । पृष्ठ पर सबसे नीचे मैसेज बॉक्स है । उसमें आप अपना कमेन्ट लिखें तथा post quick reply का बटन दबा दें । आपकी कमेन्ट उस सूत्र में दर्ज हो जायेगी आप उसे तुरन्त ही देख पायेंगे । इस प्रकार कम-से-कम पाँच पोस्ट हो जाने पर आपको किसी भी अन्य द्वारा की गई पोस्ट के बायें कोने में Thanks बटन भी दिखना शुरु हो जायेगा । अब आप उस पोस्टकर्त्ता को थैंक्स भी दे सकेंगें ।
आप अपना स्वयं का सूत्र भी शुरु कर सकते है । इस विषय में जानकारी चाहें तो कृपया मुझे पुनः मैसेज करें ।
कृष्ण कुमार जी, आपने फरवरी में फोरम ज्वाइन किया । लेकिन अभी तक पोस्ट मात्र 2 ही किये हैं । कृपया सक्रियता बढ़ायें, फोरम पर अपना योगदान दें । साथियों का हौसला-अफज़ाई करें ।