हर व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है
आप किसी पर दबाव नही बना सकते हैँ कि उसने किसी को थैँक्स या रेप्युटेशन क्योँ दिया है |
ये उसकी अपनी इच्छा पर निर्भर करता है कि वो क्या करे और क्या न करे |
जरूरी नही की जो चीजेँ आपको पसन्द होँ वो दूसरे भी पसन्द करेँ |
आशा करता हूँ आप सहमत होँगे |
पसंद अपनी-अपनी.. विचार अपने-अपने! न ही आप किसी को उचित ठहरा सकते हैं और न ही अनुचित ठहरा सकते हैं. जरुरी नहीं कि भीड़ की राय हमेशा सही ही हो. शायद आप नात्सीवादी जर्मनी में रहते तो उनके विचारों से पूरी तरह सहमत होते क्यूंकि उस समय की लाखों-करोड़ों जनता के हिसाब से उस समय जो हो रहा था सही था! खैर वो तो एक अलग बात हुयी दूसरी बात जो लोगों को समझनी चाहिए वो यह कि यदि आप मनोरंजन कि दुनिया में है तो सब तरह की आलोचनाओं के लिए आपको तैयार रहना चाहिए यहाँ सिर्फ आपने मेहनत की है इसलिए आपको प्रशंसा मिलेगी ये सोचना मेरे विचार में गलत है.
आपको एक ट्रिक बताता हूँ. आप शायद अपने इन्बोक्स के मेसेजेज़ को सहेज कर रखना पसंद करतीं हैं. तो इस परिस्थिति मैं फोरम आपके मेसेजेज़ डाऊनलोड करने की सुविधा भी देता है. आप बस एक क्लिक से सारे मेसेज डाऊनलोड करके बेफिक्री के साथ एक ही बार में पूरा इन्बोक्स खाली कर सकतीं हैं. और मैंने जो पुछा था वो तो बताइए.