धन्यवाद, पुंडीर जी. मैंने google transliterate वाला सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया हुआ है. इसमें यदि 1941 non-stop लिखना हो तो १९४१ लिखा जाता है. 1941 लिखने के लिए मैं पहले 19 टाइप करूँगा फिर एक space back ले कर 41 टाइप करूँगा. लगातार टाइप करने पर हिंदी वाले अंक ही आते हैं.
नमस्कार, पुंडीर जी. आशा है स्वस्थ होंगे. मेरी एक query है. जब मैं हिंदी भाषा सेलेक्ट करता हूँ तो अंक भी हिंदी वाले आते हैं. क्या हम हिंदी टाइप करते हुए इंगलिश अंक (numerals) सेलेक्ट कर सकते हैं?