My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   फोरम के नए सदस्य, अपना परिचय दे| (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1065)

सुरभि 29-10-2010 11:35 AM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 6471)
हम तो सोचते थे कि 'समीर' हवा का झोंका होता है ..... पूं...
अब सुरभि भी हवा का झोंका हो गयी तो..... पूं ... :party:
राम राम /

ये समीर कौन हे.
वैसे मेरे नाम का मतलब होता है .खुशबु. लेकिन मेरे पापा कहते हैं की जब मैं आती हु तो लगता है की कोई हवा का झोंका आ रहा है. इस लिए मेरी मम्मी भी मुझे कभी कभी हवाहवाई कहती हैं.

सुरभि 29-10-2010 11:36 AM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 6445)
आपके मनोभाव जानकार ख़ुशी हुई
आशा है कि फोरम भ्रमण पर आप आनंदित होंगी

very very thanks for you.
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 6458)
सुरभि जी आपको देखकर हमेँ बहुत हीँ अच्छा लगा
मुस्कुरातेँ रहेँ

very very thanks for you.

Hamsafar+ 29-10-2010 11:44 AM

Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 6466)
भाई आप वाकई दोस्तोँ के दोस्त हैँ
कोई एक कदम चलता हैँ आप दस कदम चलने मेँ यकिन करते होँ

रोते हुए आते हैं सब, हंसता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकन्दर जानेमन कहलाएगा

वो सिकन्दर क्या था ज़िसने ज़ुल्म से जीता ज़हां
प्यार से जीते दिलों को वो झुका दे आसमां
जो सितारों पर कहानी प्यार की लिख जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकन्दर...

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी
मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी
मर के जीने की अदा जो दुनिया को सिखलाएगा
वो मुक़द्दर का सिकन्दर...

हमने माना ये ज़माना दर्द की जागीर है
हर कदम पे आँसुओं की इक नई ज़ंजीर है
आए दिन पर जो खुशी के गीत गाता जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकन्दर...

रोते हुए आते हैं सब, हंसता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकन्दर जानेमन कहलाएगा

:cheers:ये अपना जलवा है , सिकंदर भाई को दौड़ाएंगे ! देखते जाओ !

jai_bhardwaj 29-10-2010 11:51 AM

सभी मित्रों को मेरा सादर अभिवादन /
मेरी यह प्रार्थना रब से, कि तुम सब यूं फलो फूलो /
न तुमको 'जय' कभी भूलें, न हमको तुम कभी भूलो //:cheers:

jai_bhardwaj 29-10-2010 12:03 PM

Quote:

Originally Posted by सुरभि (Post 6476)
ये समीर कौन हे.
वैसे मेरे नाम का मतलब होता है .खुशबु. लेकिन मेरे पापा कहते हैं की जब मैं आती हु तो लगता है की कोई हवा का झोंका आ रहा है. इस लिए मेरी मम्मी भी मुझे कभी कभी हवाहवाई कहती हैं.

'समीर' वही है जो 'हम दिल दे चुके सनम' में था और ऐश्वर्या राय छत पर हुयी एक विशिष्ट शारीरिक क्रिया के बाद उसे 'हवा का झोंका' कह कर खिलखिलाती है /:party::party:

munneraja 29-10-2010 12:49 PM

जिस नाम का संबोधन आप मुझे देते थे
वही नाम आपने रख लिया
अब मुझे क्या संबोधन देंगे ??

malethia 29-10-2010 12:56 PM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 5907)
शाम से मेरा जलवा तारा जीत सिकंदर है
निशाँत पर अनिल खालिद रोहित हमसफर है
मेरे चेहरे को मत देखो जो मुन्ना सा नजर आए
मेरे भावोँ को तुम समझो भरा जो मेरे अंदर है

सभी को बुढ़ऊ का राम राम ।।

राम राम भाई जी................................

Video Master 29-10-2010 12:57 PM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 6519)
जिस नाम का संबोधन आप मुझे देते थे
वही नाम आपने रख लिया
अब मुझे क्या संबोधन देंगे ??

क्या हुआ तो आपको अब जय भैया भी दादा बोला करेगे

malethia 29-10-2010 01:00 PM

Quote:

Originally Posted by gulluu (Post 6310)
नमस्कार दोस्तों,
में हू गुल्लू, हालाँकि मेरा असली नाम कुछ और ही है लेकिन सभी फोरम पर मेरी यही पहचान है इसलिए इस फोरम पर भी यही नाम रखना चाहता हू. पेशे से व्यापारी हू कुछ बड़ी कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर हूं. वैसे कुछ साल कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर का भी काम कर चूका हूं .वैसे msc comp.sc. And p.g.d.c.a. जैसे डिग्री डिप्लोमा आदि भी ले चूका हूं लेकिन फिलहाल व्यवसाय में संलग्न हू .बहुत से फोरम का सदस्य हू तथा इन्टरनेट पिछले १६ वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हू जब से ९५ में b.com किया था लगभग तभी से .
जिस फोरम में भी गया हू वहां से बहुत कुछ लिया है तथा जो कुछ मेरे पास है वो बदले में देने की कोशिश भी की है ,आशा करता हू की ये सिलसिला यहाँ भी जारी रहेगा ,आशा करता हू सब सदस्यों और नियामकों का सहयोग मिलेगा .
धन्यवाद
आप सबका दोस्त
गुल्लू
(एक बात लिखना भूल गया था, दिल्ली के पास ही हरयाणा के एक शहर का निवासी हूं )

गुल्लू भाई राम राम..........................
और सुनाइये क्या हाल है...............

malethia 29-10-2010 01:03 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 6352)
वन्दे मातरम्
प्रिय मित्रोँ
मेरा नाम सिकंदर खान है
मेरी उम्र तीस साल है
मै कानपुर हिन्दस्तान से हूँ
मै एक व्यापारी हूँ

सिकंदर भाई ,
मैं आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ,
इस नयी यात्रा में हमसफर बनाने के लिये............................

malethia 29-10-2010 01:05 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5342)
Friends I have joined this forum in search of some real good jokes which I can hear from you and some not so good jokes which I can tell you people. I am a chartered accountant and cost accountant by profession and doing my practice as a chartered accountant in delhi. I have join this forum to have fun and to share my views about various social issues relevant to our country and society at large.
Thanks.
:cheers:

अनिल जी राम राम......................
ये भाषा तो मेरे सर के ऊपर से निकल रही है.......................:bang-head:

Video Master 29-10-2010 01:15 PM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 6529)
अनिल जी राम राम......................
ये भाषा तो मेरे सर के ऊपर से निकल रही है.......................:bang-head:

सी ए की भाषा आपको समझ नहीं आएगी
मुझे लगा आपके ऊपर कुछ तो होगा पर पता चला कुछ भी नहीं है (jk)

Sikandar_Khan 29-10-2010 01:27 PM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 6526)
सिकंदर भाई ,
मैं आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ,
इस नयी यात्रा में हमसफर बनाने के लिये............................

तारा बाबू
हमे तो अपने प्रिय मित्रोँ का साथ मिल गया ये तो हमारा फर्ज था शुक्रिया कहकर शर्मिंदा ना करेँ

Hamsafar+ 29-10-2010 01:53 PM

Quote:

Originally Posted by video master (Post 6536)
सी ए की भाषा आपको समझ नहीं आएगी
मुझे लगा आपके ऊपर कुछ तो होगा पर पता चला कुछ भी नहीं है (jk)

क्या मास्टर हिंगलिश के २ अक्षर लिखे वो भी उलटे
हा हा हा हा .....:what:

Sikandar_Khan 29-10-2010 02:32 PM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 5657)
hiiiiiiiiiii
मैं मलेठिया जयपुर राजस्थान से..........................
कैसे है आप सब ?

सिकंदर भारतिय की ओर से आपका स्वागत है

Hamsafar+ 29-10-2010 03:30 PM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 5657)
hiiiiiiiiiii
मैं मलेठिया जयपुर राजस्थान से..........................
कैसे है आप सब ?

अब आप अपना मुखोटा पहिन लें .... धन्यवाद

ABHAY 29-10-2010 05:46 PM

कुछ अपने बारे में
 
:gm:मित्रों आपलोग अलग अलग लिखने के बजाये यहाँ पे अपने बारे में लिखे और मजे ले !:gm:

ABHAY 29-10-2010 05:51 PM

कुछ अपने बारे में
 
तो मेरा नाम अभय है और मैं हाजीपुर (बिहार) का रहने वाला हू
और मैं अभी पढाई कर रहा हू और जॉब की तलास में भी हू ,
नाम : अभय कुमार
पता : हाजीपुर वैशाली बिहार
मजा आता है : बुधू बनने और बनाने में
मेरी हौबी है पुरे वर्ल्ड का भ्रमण करना !

सुरभि 29-10-2010 05:51 PM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 6497)
'समीर' वही है जो 'हम दिल दे चुके सनम' में था और ऐश्वर्या राय छत पर हुयी एक विशिष्ट शारीरिक क्रिया के बाद उसे 'हवा का झोंका' कह कर खिलखिलाती है /:party::party:

छि छि केसी केसी बातें करते हैं लोग. :boring:

aksh 29-10-2010 06:05 PM

Quote:

Originally Posted by सुरभि (Post 6730)
छि छि केसी केसी बातें करते हैं लोग. :boring:

ये सभी अन्तर्वासना के सदस्य हैं सुरभि जी. इतना तो चलता है.
:)

ABHAY 29-10-2010 06:31 PM

Quote:

Originally Posted by सुरभि (Post 6476)
ये समीर कौन हे.
वैसे मेरे नाम का मतलब होता है .खुशबु. लेकिन मेरे पापा कहते हैं की जब मैं आती हु तो लगता है की कोई हवा का झोंका आ रहा है. इस लिए मेरी मम्मी भी मुझे कभी कभी हवाहवाई कहती हैं.

हा हा हा मेरे हिसाब से तो हवाईजहाज आपका नाम होना था ! मजाक:bang-head:

munneraja 29-10-2010 06:38 PM

अनुज
जब कभी आप बुद्धू बन जाते हो तब कैसा लगता है ??

sam_shp 29-10-2010 06:40 PM

सुरभि जी............... A/c को थोडा स्लो कीजिये........मौसम कुछ ज्यादा ही शीतल हो गया है.
हाहाहा....

आपको यहाँ देख प्रशन्नता हुयी.

Hamsafar+ 29-10-2010 06:59 PM

यहाँ सम्हाल के लिखना पड़ेगा , कही कोई चाल तो नहीं है,,, हा हा हा बुद्धू बनाने की !

ABHAY 29-10-2010 07:07 PM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 6756)
अनुज
जब कभी आप बुद्धू बन जाते हो तब कैसा लगता है ??

पहले तो बहुत गुसा आता है मगर बाद में सोचने पे ये पता चलता है की हम कितने पानी में है और किस गलती के कारन बुद्धू बना , इस लिए उस गलती को सुधारता हू फिर दूसरी ओर बुद्धू बनने ओर बनाने का काम जरी रहता है !

ndhebar 29-10-2010 07:39 PM

आदमी उतना बेवकूफ कभी नहीं बनता जितना उस वक्त जब कि वह किसी और को बेवकूफ बना रहा होता है।
सन्देश याद रहे अभय बाबु

ABHAY 29-10-2010 07:53 PM

Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 6868)
आदमी उतना बेवकूफ कभी नहीं बनता जितना उस वक्त जब कि वह किसी और को बेवकूफ बना रहा होता है।
सन्देश याद रहे अभय बाबु

हा जी आपके बात से मैं बिलकुल सहमत हू ! आपका स्वागत है !

jalwa 30-10-2010 12:15 AM

Quote:

Originally Posted by sam_shp (Post 6759)
सुरभि जी............... A/c को थोडा स्लो कीजिये........मौसम कुछ ज्यादा ही शीतल हो गया है.
हाहाहा....

आपको यहाँ देख प्रशन्नता हुयी.

वैसे भी सर्दियाँ शुरू हो चुकी हैं. हा हा हा .

jalwa 30-10-2010 12:17 AM

Quote:

Originally Posted by mravay (Post 6729)
तो मेरा नाम अभय है और मैं हाजीपुर (बिहार) का रहने वाला हू
और मैं अभी पढाई कर रहा हू और जॉब की तलास में भी हू ,
नाम : अभय कुमार
पता : हाजीपुर वैशाली बिहार
मजा आता है : बुधू बनने और बनाने में
मेरी हौबी है पुरे वर्ल्ड का भ्रमण करना !

मित्र, बहुत ख़ुशी हुई आपके इस शौक को जानने के बाद (अब संभल कर रहना पड़ेगा):)

jalwa 30-10-2010 12:20 AM

Quote:

Originally Posted by karan (Post 5711)
वैसे हम कही से भी आखिर हम सब हिन्दुस्तानी है.. आप सबका यहाँ अभिनन्दन है..

धन्यवाद मित्र "करण" जी. आपके सहयोग के लिए हम सभी आपके आभारी हैं. कृपया आप भी हमारे रंग में रंग कर देखें.....अच्छा लगता है.

jalwa 30-10-2010 12:21 AM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 5657)
hiiiiiiiiiii
मैं मलेठिया जयपुर राजस्थान से..........................
कैसे है आप सब ?

मलेथिया जी, हम बिलकुल मजे में हैं ..आशा करता हूँ की आप भी मजे में होंगे.

jalwa 30-10-2010 12:25 AM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 6431)
अनुज
यहाँ भी अपने जोक्स लिखना शुरू करो
ताकि फोरम पर आपका रंग चढ़े

दादा, इनके इस फोरम पर चुटकुलों के विषय में दो सूत्र चल रहे हैं. आखिर ये सेनापति जो ठहरे......हा हा हा .

jalwa 30-10-2010 12:27 AM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 6352)
वन्दे मातरम्
प्रिय मित्रोँ
मेरा नाम सिकंदर खान है
मेरी उम्र तीस साल है
मै कानपुर हिन्दस्तान से हूँ
मै एक व्यापारी हूँ

बहुत ख़ुशी हुई मित्र ... आपके विषय में जानकार.
वैसे मैं तो आपको "पोरस" वाला "सिकंदर" समझ रहा था.

jalwa 30-10-2010 12:30 AM

Quote:

Originally Posted by gulluu (Post 6310)
नमस्कार दोस्तों,
में हू गुल्लू, हालाँकि मेरा असली नाम कुछ और ही है लेकिन सभी फोरम पर मेरी यही पहचान है इसलिए इस फोरम पर भी यही नाम रखना चाहता हू. पेशे से व्यापारी हू कुछ बड़ी कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर हूं. वैसे कुछ साल कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर का भी काम कर चूका हूं .वैसे msc comp.sc. And p.g.d.c.a. जैसे डिग्री डिप्लोमा आदि भी ले चूका हूं लेकिन फिलहाल व्यवसाय में संलग्न हू .बहुत से फोरम का सदस्य हू तथा इन्टरनेट पिछले १६ वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हू जब से ९५ में b.com किया था लगभग तभी से .
जिस फोरम में भी गया हू वहां से बहुत कुछ लिया है तथा जो कुछ मेरे पास है वो बदले में देने की कोशिश भी की है ,आशा करता हू की ये सिलसिला यहाँ भी जारी रहेगा ,आशा करता हू सब सदस्यों और नियामकों का सहयोग मिलेगा .
धन्यवाद
आप सबका दोस्त
गुल्लू
(एक बात लिखना भूल गया था, दिल्ली के पास ही हरयाणा के एक शहर का निवासी हूं )

गुल्लू जी, आप के बारे में जानकार बहुत ख़ुशी हुई. मित्र, मुझे पूरा विश्वास है की आप अन्य फोरमों की तरह इस फोरम को भी अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे.
आपका आभार.

jalwa 30-10-2010 12:33 AM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 6493)
सभी मित्रों को मेरा सादर अभिवादन /
मेरी यह प्रार्थना रब से, कि तुम सब यूं फलो फूलो /
न तुमको 'जय' कभी भूलें, न हमको तुम कभी भूलो //:cheers:

हम आपको भूल जाएं..............ये हो नहीं सकता.
और आप हमें भूल जाओ.........ये हम होने नहीं देंगे.

आप जाओगे जहाँ जहाँ ..हमको पाओगे वहां वहां.
(आखिर हमें आप जैसे बड़े भाइयों की छत्रछाया जो चाहिए)

jalwa 30-10-2010 12:36 AM

Quote:

Originally Posted by divya (Post 3637)
hi,

this is divya... I am from ranchi... I love reading books...

दिव्या जी, आप दोबारा से इस फोरम पर आने का कष्ट करें. देखिये यहाँ भी आपको बहुत से पुस्तकों के शौक़ीन मिलेंगे (गुल्लू जी जैसे) और रांची झारखण्ड क्या पूरा हिन्दुस्तान आपको यहाँ मिलेगा. कृपया दोबारा तशरीफ़ लाने का कष्ट करें. धन्यवाद.

jalwa 30-10-2010 12:39 AM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 6387)
मैं मुन्ना
दिल से पक्का हिन्दुस्तानी और जयपुर निवासी
साइंस का दीवाना....
कार्य = कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर और ट्रेनर
अन्य कार्य =
होम्योपैथी
रेडिओ, टेप रिकोरडर, वीसीआर आदि रिपेयरिंग (अब छोड़ चुका)
हाउस होल्ड इलेक्ट्रिक फिटिंग, पंखे एवं अन्य उपकरण रिपेयरिंग
घड़ियाँ रिपेयरिंग
फोटोग्राफी
काम चलाऊ प्लम्बिंग
कुकिंग
बागवानी
सहित कोई २० - २५ कार्य करता हूँ या कर चुका हूँ

दादा, आपके विषय में जानकार बहुत प्रसन्नता हुई. वैसे थोडा बहुत इलेक्ट्रोनिक का कार्य मैं भी जानता हूँ लेकिन आप जितना नहीं.

jalwa 30-10-2010 12:41 AM

Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 6308)
हैलो दोस्तो
मैँ खालिद
25 वर्ष
हिन्दुस्तान से मुझे आपलोगोँ का साथ चाहिए
मिलेगा

मित्र खालिद जी, आप प्यार दोगे तो आपको बदले में कई गुना मिलेगा. और फिर हिन्दुस्तानियों के पास तो प्यार की दौलत के बेशुमार खजाने हैं. जितना मर्जी ले लो कभी ख़त्म नहीं होगा. :iloveyou:

jalwa 30-10-2010 12:44 AM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 5806)
हिन्दुस्तानी हमसफ़र !!!

मैं हमसफ़र भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य से हूँ ! क्या मुझे यहाँ जगह मिलेगी !

हमसफ़र भाई, आप तो वो हैं जिनके आने से जगह अपने आप बन जाती है. और फिर मालिक साहब नें भी तो सहमति दिखा दी है फिर काहे पूछते हो? अरे दोस्त ..पूरा प्लाट अपना है जहाँ मर्जी लेंटर डाल दो या फिर तम्बू तान दो.

jalwa 30-10-2010 12:46 AM

Quote:

Originally Posted by video master (Post 5600)
सभी दोस्तों को नमस्कार
में रोहित हिंदुस्तान से हू
२१ साल का हू और अभी स्टूडेंट हू
धन्यवाद

रोहित भाई, उर्फ़ "मास्टर जी" आप आए तो जैसे इस फोरम में भी बहार आगई.
हो सके तो यहाँ भी अपने वीडिओ के जलवे दिखा देना.


All times are GMT +5. The time now is 04:34 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.