My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

ABHAY 08-12-2010 10:17 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* बंता: आदमी बूढ़ा हो गया है इसका तीन बातों से पता चल सकता है!
संता: कौन-कौन सी?
बंता: नम्बर एक याददाश्त का कम होना, दूसरा ... दूसरा... दूसरा....!

ABHAY 08-12-2010 10:18 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* बंता: तुम्हें पता है करोड़ पति कौन होता है?
संता: जो इन्कम टैक्स देकर लखपति रह जाये!

ABHAY 08-12-2010 10:19 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* संता: तुमने कोई ऐसा बेवकूफ देखा है जो हर बात के लिए नहीं कहता हो?
बंता: नहीं!

ABHAY 08-12-2010 10:20 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* संता: चल दौड़ लगाते हैं, जो हारेगा वो 1000 रूपये देगा!
बंता: ठीक है पर मुझे रास्ता नहीं पता!
संता: बस तुम मेरे पीछे-पीछे रहना!
बंता: धन्यवाद!

ABHAY 08-12-2010 10:21 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* बंता भाषण दे रहा था! जब तक उसका भाषण खतम हुआ सारे श्रोता चले गये, सिर्फ़ संता रह गया!
बंता: मुझे ख़ुशी है कि आप ही केवल ऐसे ब्यक्ति हैं जिन्हें मेरा भाषण समझ आया है!
संता: जी ऐसी बात नहीं! दरअसल आपके बाद मेरा भाषण है!

ABHAY 08-12-2010 10:22 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* संता: तुम गाड़ी चलाओ, मैं भगवान् को प्रार्थना करूँगा!
बंता: क्यों क्या तुम्हें मेरी ड्राइविंग पर विश्वास नहीं है?
संता: क्या तुम्हें मेरी प्रार्थना पर विश्वास नहीं है?

ABHAY 08-12-2010 10:23 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* बंता: आपका जन्म दिन?
संता: 15 जनवरी!
बंता: कौन-सा साल?
संता: हर साल!

ABHAY 08-12-2010 10:25 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* संता: किसी औरत को हैंडल करने का एक ही तरीका है!
बंता: कौन सा?
संता: वहीं तो पता नहीं?

ABHAY 08-12-2010 10:31 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* संता: हर महीने मैं अपने पिता को चैक भेजता हूँ!
बंता: यह तो बहुत अच्छी बात है, फिर आपके पिता उस चैक का क्या करते हैं?
संता: दस्तखत करके मुझे वापिस भेज देते हैं!

ABHAY 08-12-2010 10:31 AM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
* बंता: अपने पापों के लिये माफ़ी मांगने से पहले हमें क्या करना चाहिये?
संता: पाप करने चाहिये!


All times are GMT +5. The time now is 07:35 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.