My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 09-06-2012 01:00 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
गुर्जरों ने आरक्षण को लेकर कुशालीपुर दर्रा की तरफ किया कूच

भरतपुर। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने सवाई माधोपुर जिले में कुशालीपुर दर्रा की तरफ कूच कर दिया हैं। जिले की खण्डार तहसील के छाण गांव में अपनी मांगों के समर्थन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में महापड़ाव डाले गुर्जरों ने राज्य सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण आखिरकार अपना कूच शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो किलोमीटर लम्बे गुर्जरों के कूच में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह कूच शाम छह बजे दर्रा पहुंच जाएगा। इसके बाद गुर्जर वहां से गुजरने वाले सवाई माधोपुर-श्योपुरा-मध्यप्रदेश राजमार्ग को जाम करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुर्जरों ने मांगों के समर्थन में उचित कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को गुरुवार को चेतावनी दी थी।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:21 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अमेरिका की चेतावनी को जरदारी ने नहीं दिया महत्व

बीजिंग। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी की चेतावनी को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते वक्त के साथ सुधर जाएंगे। अमेरिका ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह के बारे में उसे चेतावनी देते हुए कहा था कि अब उसका धैर्य समाप्त हो रहा है। शंघाई को-आपरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) में भाग लेने चीन गए जरदारी ने ‘चाइना डेली’ से कहा, हमारे परस्पर हित हैं। धीरे-धीरे ही सही हमारे रिश्ते सामान्य हो जाएंगे। चीन के नौवें दौरे पर आए जरदारी अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। पनेटा ने कहा था कि पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह के मामले में अब अमेरिका का धैर्य समाप्त हो रहा है। पनेटा ने यह भी कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन हमले जारी रखेगा, जबकि पाकिस्तान लगातार इन हमलों को अपनी संप्रभुता पर हमला बताता रहा है और कहता है कि इससे अमेरिका विरोधी भावनाएं जागृत हो रही हैं।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:22 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ब्रहमेश्वर आत्समर्पण ब्रहमेश्वर मुखिया हत्याकांड मामले में एक आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

पटना। प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के पूर्व प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या मामले में सोनू चौधरी उर्फ मुगल ने आज आरा पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया हत्या मामले में सोनू चौधरी उर्फ मुगल ने आरा पुलिस अधीक्षक एम आर नायक के समक्ष नवादा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व गिरफ्तार दो आरोपियों रितेश उर्फ मोनू और सन्नी सिंह के सहयोगी कतिरा मुहल्ला निवासी सोनू के घर की कल पुलिस ने तलाशी ली थी। उसने आज आत्मसमर्पण कर दिया। उससे पूछताछ जारी है। मुखिया हत्या मामले में पुलिस ने सात जून को दो आरोपियों रितेश उर्फ मोनू और सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ओझा के समक्ष पेश किया था जिसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम :एसआईटी: ने रितेश उर्फ मोनू को झारखंड में जमशेदपुर के बिस्टुपुर मुहल्ले से पांच-छह जून की रात्रि में हिरासत में लिया था जबकि सन्नी सिंह को पटना से गिरफ्तार किया था। सन्नी सिंह और रितेश उर्फ मोनू को एसआईटी ने कल पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड का अनुरोध किया था।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:24 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
रोहतक आश्रयगृह यौन शोषण मामले की महिला आयोग की विशेष टीम करेगी जांच

नई दिल्ली/रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के निर्वाचन क्षेत्र रोहतक में एक सरकारी आश्रयगृह की गरीब-लाचार महिलाओं के साथ बलात्कार, मारपीट और जिस्मफरोशी के दिल दहला देने वाले कथित मामले की जांच के लिए महिला आयोग ने एक विशेष दल का गठन किया है जो पीडितों की आपबीती सुनकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। आयोग की सदस्य शामिना शफीक ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए आयोग ने उनकी अध्यक्षता में विशेष दल का गठन किया है। यह दल सरकार की ओर से वित्त पोषित अपना घर नाम के आश्रयगृह में शोषण की शिकार इन महिलाओं की आपबीती सुनेगा तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन से घटना की रिपोर्ट मांगेगा। इसके बाद आयोग अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। अति संवेदनशील मामला होने के कारण सुश्री शफीक ने तहकीकात पूरी होने से पहले इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बीच रोहतक से प्राप्त समाचार के अनुसार सरकार ने आज अपना घर को सील करने का आदेश दे दिया है। इसमें रह रही महिलाओं को अन्य स्थानों पर स्थानान्तरित किया गया है। इससे पहले राज्य के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने सभी पीडितों के पुनर्वास तथा घटना में लिप्त अपराधियों को पकडने का आश्वासन दिया था। इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने घटना की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराये जाने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि इस आश्रयगृह की करीब 100 महिलाओं के साथ पिछले करीब पांच वर्षों से दुष्कर्म, मारपीट और अन्य तरह के शोषण का सनसनीखेज मामला सामना आया है। इस घृणित कुकर्म में आश्रयगृह के अधिकारियों के भी शामिल होने के आरोप हैं। खबरों के अनुसार आश्रयस्थल की मूक एवं बधिर महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया और उनक ा भी यौन शोषण किया गया ।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:25 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
राजस्थान में विशेष पिछडा वर्ग आरक्षण का मुददा फिर उछला

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने अब पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन करने का अलाप छोड़कर विशेष पिछड़ा वर्ग में चार प्रतिशत आरक्षण की मांग करने का फिर से शुरू कर दी है। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा कि हम सरकार से विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ अगले दिनों से जारी होने वाले शिक्षा सत्र में देने की मांग कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि सरकार ने आपकी मांग पर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया है, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब देना टालते हुए कहा कि हमें चार प्रतिशत आरक्षण चाहिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस में अपने नजदीकी समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं और उनके समर्थक कुशालीदर्रा में धरने पर बैठे हुए हैं। कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कल अचानक अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सवाई माधोपुर जिले के छन गांव में दो दिन से जारी महापड़ाव को उठाकर कुशालीदर्रा ले गए थे। इधर आधिकारिक और पुलिस सूत्रों ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बेमियादी धरने को शान्तिपूर्ण बताते हुए कहा कि कुशालीदर्रा में धरना शान्तिपूर्ण है। जिला प्रशासन धरने को देखते हुए सवाई माधोपुर और गुर्जर बाहुल्य इलाकों पर बारीक निगाह रखे हुए है। गौरतलब है कि कर्नल बैसला ने तीन दिन पहले सरकार से पिछड़ा वर्ग आयोग का शीघ्र गठन करने की मांग को लेकर छन गांव में गुर्जर महापंचायत को महापड़ाव में बदलने की घोषणा की थी। सरकार ने गुरूवार को राजस्थान राज्य पिछड़ा आयोग का गठन कर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आई. एस. इसरानी को आयोग का अध्यक्ष और शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद हनीफ, प्रो. पी. एस. वर्मा एवं श्रवण तंवर को सदस्य और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी सी. बी. शर्मा कोे सदस्य सचिव मनोनीत किया है।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:26 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मैं अपनी बात पर कायम रहने वाला इंसान : दिग्वजय

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज दावा किया कि उनके बयानों की शुरू में भले ही आलोचना होती हो, लेकिन अंतत: उनकी बातों को स्वीकार कर लिया जाता है। सिंह ने कहा कि वह जब भी कोई बयान देते हैं तो कांग्रेस पार्टी कहती है कि यह सिंह का व्यक्तिगत मत होगा, लेकिन बाद में पार्टी स्वीकार कर लेती है कि वह जो कह रहे हैं, वही सही है। महासचिव ने कहा कि उनके बयानों की शुरू में जरूर कुछ आलोचना होती होगी, लेकिन बाद में वे सच साबित होते हैं। इस संबंध में सिंह ने कहा कि उन्होंने बाबा रामदेव, अन्ना हजारे या भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जो भी टिप्पणियां की हैं, वे सब समय के साथ सच साबित हुई हैं। स्वयं को अपनी बात पर कायम रहने वाला इंसान बताते हुए कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां मीडिया के साथ साथ लोगों से अपील की उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान ही कह दिया था कि यदि कांगे्रस मध्य प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी, तो वह दस सालों तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बात पर वह आज तक कायम हैं।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:27 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
कमिश्नर-कलेक्टर आम हैं, वे खास नहीं बने : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमिश्नर-कलेक्टर आम हैं वे खास नहीं बनें, गरीबों और जरूरतमंदों से मिलें तथा जनता से सीधा संवाद बनाएं और गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की चिंता करें तथा हर महीने इसका हिसाब भी भेजें। चौहान ने यहां मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षकों से रू-ब-रू होकर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि गरीबों के इलाज के लिए लागू की गई दीनदयाल अंत्योदय उपचार, राज्य बीमारी सहायता निधि और मुख्यमंत्री बाल ह्म्दय उपचार योजना में प्रो-एक्टिव होकर काम करके ज्यादा से ज्यादा गरीबों को इसका लाभ दिलाया जाए। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना में लाभ लेने के लिए अस्पताल में भर्ती होने की बाध्यता समाप्त करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और गरीबों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहीं भी विस्थापन हो तो विस्थापितों से संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं का निराकरण करें तथा उनका विश्वास जीतकर काम करें। उन्होंने प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें रोकने की योजना बनाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:28 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बाबा जयगुरुदेव की सम्पत्ति को लेकर टकराव के हालात
दो पक्षों में उत्तराधिकारी का मामला गरमाया, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज


मथुरा। बाबा जयगुरुदेव के देहावसान के बाद उनकी संस्था तथा आश्रम की करोड़ों-अरबों की संपत्ति की चलते उत्तराधिकार का मामला गरमा गया है। जिसके कारण दो पक्षों में टकराव की स्थिति बन गई है। एक पक्ष द्धारा अपने समर्थकों सहित आश्रम पर डण्डे और झण्डे के साथ हमला किए जाने का ऐलान किए जाने के बाद जिला प्रशासन भी इस मामले को लेकर खासा सतर्क हो गया है। दूसरी ओर फिलहाल आश्रम पर काबिज पक्ष ने जयगुरु धर्म प्रचारक संस्था के उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्यालय पर पहुंकर कार्यालय सचिव को धमकाकर जरूरी कागजात ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बीती 18 मई को तुलसीदास उर्फ बाबा जयगुरुदेव की मृत्यु के बाद उनके एक अनुयायी चरण सिंह यादव एडवोकेट के पुत्र पंकज यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। तेरहवीं के दिन पगड़ी की रस्म पूरी कर पंकज यादव को ही उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया था। जिस पर अन्य पक्षों द्वारा ऐतराज किए जाने के साथ ही शिष्यों में उत्तराधिकार के मसले पर सुगबुगाहट शुरू हो गई। फलस्वरूप बाबा के अत्यंत निकटस्थ रहे एक शिष्य उमाकांत तिवारी के गुट ने कुछ दिन पूर्व अजमेर में सम्मेलन कर तिवारी को ही बाबा का उत्तराधिकारी घोषित कर 10 जून को सभी शिष्यों से मथुरा पहुंचकर आश्रम पर कथित रूप से अवैध कब्जा किए लोगों को हटाने का आह्वान किया था। इधर जिला प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ गई है। कोसीकलां के दंगे के बाद कर्फ्यू, 12 जून को मांट के उपचुनाव, मुड़िया पूनों मेले की तैयारी के साथ अब बाबा के अनुयायियों द्वारा बवाल की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार से जनपद में धारा 144 लागू कर दी है। बाबा के अनुयायियों के टकराव के मद्देनजर आश्रम के आसपास के इलाके को बैरीकेड किया जा रहा है। दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर फैले कई एकड़ के दायरे को 20 सैक्टर में विभाजित कर प्रात्येक में एक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी तैनात कर दिया है। आश्रम में चारों ओर करीब तीन सौ पचास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामलाल वर्मा को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि टकराव की स्थिति बनती है तो कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी करने के लिए शहर में तीन स्थानों पर अस्थाई जेल भी बना दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि फिलहाल तिवारी गुट ने 10 जून को किसी टकराव की आशंका को टालते हुए17 जून को प्रबंध समिति की बैठक में कोई निर्णय होने के बाद ही अपनी नीति स्पष्ट करने की जानकारी दी है। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना बना रहेगा। एक अन्य मामले में आश्रम के कार्यालय सचिव विजय प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना हाईवे में भरतपुर निवासी संस्था के उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह के विरूद्ध अपने पुत्र यादवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ उन्हें डरा धमकाकर जरूरी कागजात हथिया ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:29 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बाबा रामदेव बताएं कहां से आए 1100 करोड़ रुपए
दिग्विजय ने साधा निशाना

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर निशाना साधते हुए योग गुरु बाबा रामदेव से पिछले 11 वर्षों में 1100 करोड़ रुपए की आय के स्त्रोत के बारे में पूछा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यहां कहा कि बाबा रामदेव का कोई उद्योग नहीं है, इसलिए 1100 करोड़ रुपए कहां से कमाए, इस बारे में बताना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाबा रामदेव को प्रर्वतन निदेशालय ने संदेहस्पद विदेशी मुद्रा के लेनदेन में अनियमितताएं करने के मामले में 70 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है, लेकिन रामदेव ने इस नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। देहरादून में विक्रय कर विभाग ने भी बाबा रामदेव को 40 करोड़ रुपए के कर वसूली का भी नोटिस दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देश में बाबा बनकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा बन गया है। उन्होंने कहा कि वे एक मंच पर उपस्थित होकर बाबा रामदेव से काले धन और भ्रष्टाचार के मामले में बहस करने को तैयार हैं। सिंह ने कहा कि काले धन का सद्पयोग गरीब वर्ग के लोगों की बेटियों के विवाह, गरीब बच्चों की शिक्षा और समाज सुधार के कार्यों में किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick 10-06-2012 05:30 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
डिम्पल ने रचा इतिहास
अविभाजित उत्तर प्रदेश की निर्विरोध निर्वाचित होने वाली तीसरी व देश की पहली महिला प्रत्याशी बनीं

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट का उपचुनाव शनिवार को निर्विरोध निर्वाचित होकर एक इतिहास रच दिया।अविभाजित उत्तर प्रदेश की वह तीसरी ऐसी प्रत्याशी हैं, जो निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई हैं। वैसे वह देश की पहली महिला प्रत्याशी हैं, जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी, सह जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमार ने शनिवार को डिम्पल यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। कन्नौज लोकसभा सीट से दोनों निर्दलीय उम्मीदवारों दशरथ शंखवार और अजय कटियार के शुक्रवार को नामांकन वापस लेने के साथ ही सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया था। शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा होनी थी। अपराह्न तीन बजे नाम वापसी की तारीख का समय खत्म होते ही उनके निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले इलाहाबाद दक्षिण सीट से 1952 में कांग्रेस नेता पुरुषोतम दास टंडन निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। लोकसभा के लिए 1962 में हुए चुनाव में टिहरी गढ़वाल सीट से राजा मानवेन्द्र शाह निर्विरोध जीते थे। टिहरी गढ़वाल अब उत्तराखंड में है। टंडन और शाह कांग्रेस के प्रत्याशी थे, जबकि डिम्पल सपा प्रत्याशी हैं। डिम्पल के खिलाफ प्रमुख प्रतिद्वंदी बसपा, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार नहीं होने की वजह से ही उनके निर्विरोध निर्वाचन की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। कांग्रेस और बसपा ने उम्मीदवार नहीं खड़े किए जाने की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन भाजपा ने उम्मीदवार नहीं खड़े करने का ऐलान करने के बाद नामांकन के अंतिम दिन छह जून को दोपहर में अचानक जगदेव सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। नामांकन की अवधि तीन बजे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के पास नहीं पहुंचने के कारण भाजपा उम्मीदवार का पर्चा दाखिल नहीं हो सका और पार्टी को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी। अब डिम्पल ने निर्विरोध निर्वाचन की एक बड़ी बाधा पार कर ली थी। इससे भाजपा की हुई किरकिरी के मद्देनजर उसके नेताओं ने सपा पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि उसके उम्मीदवार को पर्चा दाखिल करने से रोका गया। भाजपा ने अपने उम्मीदवार को दो स्थानों पर रोकने का सपा पर आरोप लगाया था।


All times are GMT +5. The time now is 12:44 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.