My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:24 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें रहीं सामान्य


नयी दिल्ली ! इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय विमानतल पर आज सुबह कोहरे की झीनी चादर रही, लेकिन उससे उड़ानों की आवाजाही पर खास असर नहीं पड़ा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ उड़ानों में विलंब हुआ और ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन उड़ानों के गंतव्य स्थलों पर मौसम ठीक नहीं था। यहां से रवाना होने वाली बाकी ज्यादातर उड़ानें अपने निर्धारित समय पर रवाना हुईं।

अधिकारी ने बताया कि लखनउ, पोर्ट ब्लेयर, कोलकाता, पटना, चंडीगढ जैसे शहरों में मौसम खराब होने के कारण वहां जाने वाले विमान देर से रवाना हुए। हालांकि मौसम विभाग ने घने कोहरे की भविष्यवाणी करते हुए चेतावनी जारी की थी, लेकिन हवाई अड्डे पर कोहरा अधिक नहीं रहा और मुख्य विमान पट्टी पर रात में दो हजार मीटर से अधिक की दृश्यता रही, लेकिन सुबह साढे आठ बजे के आसपास दृश्यता सीमा कम होने लगी। अन्य दो रनवे पर दृश्यता सीमा कम होने के कारण अधिकारियों को कम दृश्यता प्रक्रियाएं अपनानी पड़ीं। मौसम विभाग का कहना है कि यह कोहरे से अस्थायी राहत है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ इलाके से गुजर रहा है, जिसकी वजह से शहर में दिन में पुरवा और रात में पछुआ हवाएं चलीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद 23 या 24 दिसंबर को स्थिति स्पष्ट होगी। हम कोहरे की चेतावनी जारी कर रहे हैं क्योंकि पूरे बिहार और उत्तर प्रदेश में छह दिसंबर से कोहरे की चादर फैली है।’’ हवाई अड्डे पर कल घने कोहरे के कारण 50 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:26 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
भारत अभ्यास मैच में 269 रन पर आउट

कैनबरा ! भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व आज यहां क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 269 रन ही बना पायी। अध्यक्ष एकादश की टीम ने इसके जवाब में दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 116 रन बनाये, तब एड कोवान 65 रन पर खेल रहे थे, जबकि टाम कूपर को अभी खाता खोलना है। भारतीय पारी का आकर्षण विराट कोहली का शतक रहा। उन्होंने 171 गेंद का सामना करके 132 रन बनाये जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उनको छोड़कर हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद पर तीन रन बनाने के बाद मिड आन पर हवा में लहराता कैच थमाया। निचले क्रम के बाकी बल्लेबाज भी आयाराम गयाराम साबित हुए जिससे भारतीय टीम लंच से आधे घंटे पहले ही आउट हो गयी। माना जा रहा था कि भारतीयों को तेज और स्विंग गेंदों से परेशानी होगी लेकिन उन्हें सबसे अधिक नुकसान बायें हाथ के स्पिनर जान हालैंड ने पहुंचाया जिन्होंने 70 रन देकर छह विकेट लिये। हालैंड ने सुबह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, कोहली, जहीर खान और अभिमन्यु मिथुन को आउट किया।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:28 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
नरक में कोने में पहुंचे किम जोंग इल : मैक्केन

वाशिंगटन ! अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने इस बात पर संतोष जताया है कि दिवंगत उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल ‘नरक के कोने में आराम’ फरमा रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने किम के परिवार के शासन को खत्म करने के लिय प्रयास किये जाने का आह्वान किया ।

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर और वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के लिये पार्टी का नामांकन पा चुके मैक्केन ने कल कहा कि किम ने अपने लोगों को घोर गरीबी और दुनिया के सर्वाधिक बर्बर शासन में से एक के अधीन रहने के लिये विवश किया।

मैक्केन ने कहा, ‘‘किम जोंग इल के नहीं रहने से अब विश्व एक अच्छा स्थान हो गया है। मैं केवल संतोष जता सकता हूं कि ‘डीअर लीडर’ कज्जाफी, बिन लादेन, हिटलर और स्टालिन के साथ नरक के कोने में आराम फरमा रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:32 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
भारत ने ‘गीता’ का मुद्दा रूसी संघीय अधिकारियों के समक्ष उठाया

मॉस्को ! रूस में भारत के राजदूत अजय मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू धर्मग्रंथ भगवद् गीता पर लगाई गई पाबंदी हटाने की मांग को भारत ने रूस के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है। ईसाई आर्थोडोक्स चर्च से जुड़े एक संगठन ने गीता को ‘चरमपंथी’ ग्रंथ करार दिया है। राजदूत मल्होत्रा ने कहा, ‘‘मॉस्को में भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे को रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उठाया और अनुकूल और सकारात्मक हस्तक्षेप की मांग की।’’ रूस में तोम्स्क की एक अदालत ने भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की मांग संबंधी याचिका पर अपना फैसला 28 दिसंबर तक के लिए टाल दिया। साइबेरिया के तोम्स्क में हिंदू धर्मग्रंथ भगवद् गीता को चरमपंथी करार देते हुए ईसाई आर्थोडोक्स चर्च से जुड़े एक संगठन ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यह मांग रूस में भगवान कृष्ण के श्रद्धालुओं और साइबेरिया के तोम्स्क में स्थानीय अधिकारियों के बीच हितों के टकराव को देखते हुए की गयी है। यहां पर मल्होत्रा और उनके मिशन ने इंटरनेशनल सोसाइटी आॅफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कान) की स्थानीय इकाई के प्रति सार्वजनिक तौर पर अपना समर्थन जताया है।
अदालत अपना फैसला सुनाने से पहले तोम्स्क क्षेत्र में मानवाधिकार पर रूस के लोकपाल (औम्बुड्समैन), मॉस्को और पिट्सबर्ग में इसके अनुयायी (जो लोग इस पांबदी को खत्म करने के पक्ष में हैं) की राय जानेंगे। यह मामला रूस में पंजीकृत एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन और स्थानीय प्रशासन के कानूनी संबंधों को लेकर है। इसके बावजूद मॉस्को में भारतीय दूतावास ने इस पर सार्वजनिक तौर पर समर्थन जताया है। मल्होत्रा ने रेखांकित किया कि मॉस्को में इस्कॉन के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क बना हुआ है। वह 21 अगस्त को जन्माष्टमी उत्सव पर इस्कॉन मंदिर गए थे। इसके अलावा 24 सितंबर को भारत के पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय के साथ इस्कॉन मंदिर गए थे। पिछले जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजदूत मल्होत्रा ने गीता को एक अत्यंत महत्वपूर्ण धर्मग्रंथ बताते हुए कहा था कि इससे आप भगवान कृष्ण के अर्जुन को दिए गए ईश्वर और मानवता की निस्वार्थ सेवा के संदेश के जरिए दुनिया को जान सकते हैं’’ तोम्स्क की अदालत के लिए अपने जवाब के तौर पर उन्होंने कहा है कि ए सी भक्तिवेदांता स्वामी प्रभुपाद द्वारा अनुदित गीता के बारे में उनका मानना है कि आप इससे स्वयं को जान सकते हैं। भारतीय मिशन ने मॉस्को में इस्कॉन से भी तोम्स्क के लिए एक श्रेष्ठ कानूनी पेशेवर की सहायता लेने को कहा हैै। ‘तोम्स्क डाट आरयू सिटी’ न्यूज पोर्टल के मुताबिक, तोम्स्क क्षेत्र में एक समुदाय की स्थापना से इस्कॉन के पीछे हटने की योजना को स्थानीय आर्थोडाक्स ईसाइयों और भगवान कृष्ण के अनुयाइयों के बीच टकराव का कारण माना जा रहा है।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:37 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
किसानों की आत्महत्या पर तीन राज्यों को नोटिस

नई दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश और केरल में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला इस वर्ष भी जारी रहने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए इन राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी करके इस बारे में जानकारी देने को कहा है। आयोग ने आज यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस वर्ष महाराष्ट्र के छह जिलों में 680, आन्ध्र के छह जिलों में 90 और केरल के एक जिले में 8 किसानों ने आत्महत्या की है। आयोग का मानना है कि यदि मीडिया में आई रिपोर्ट सही है तो यह इन राज्यों के किसानों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस भेजकर छह सप्ताह के भीतर जानकारी देने को कहा है।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:39 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अफगानिस्तान को ‘पहले वाली स्थिति में’ जाने से रोकना चाहिए : भारत

संयुक्त राष्ट्र ! अंतरराष्ट्रीय बलों के 2014 तक अफगानिस्तान छोड़ने की तैयारियों के बीच भारत ने कहा है कि वैश्विक समुदाय को सुनिश्चित करना चाहिए कि युद्ध प्रभावित देश ‘फिर से पहले वाली स्थिति में’ नहीं चला जाए। भारत ने अफगान सीमाओं के बाहर आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों से निबटने के लिए राजनीतिक इच्छा दिखाने की मांग की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि मंजीव सिंह पुरी ने अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बहस के दौरान कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी पिछली गलतियों से सही सबक सीखें और अफगानिस्तान को पहले वाली स्थिति में वापस नहीं जाने देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसी संभावनाओं से दूर रहने की जरूरत है जिनसे अफगानिस्तान को 2014 में मदद का सहारा हटने के बाद नुकसान हो या वह अकेला महसूस करे। पुरी ने कहा, ‘‘हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान की सुरक्षा इसके आंतरिक मामलों में बिना किसी दखलअंदाजी के हो।’’

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:40 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
कापीराइट विधेयक को रास में चर्चा के लिए रखने का सिब्बल ने दोबारा किया प्रयास

नयी दिल्ली ! मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कापीराइट कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक को चर्चा के लिए फिर से राज्यसभा में रखने का प्रयास किया लेकिन हंगामे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। पिछले हफ्ते विपक्ष की आपत्ति के कारण विधेयक पर चर्चा नहीं हो पायी थी। पिछले सप्ताह, भाजपा, अन्नाद्रमुक तेदेपा, जदयू सहित विपक्षी दलों ने यह विधेयक चर्चा के लिए रखने से ‘‘हितों के टकराव’’ होने का हवाला देते हुए सिब्बल को रोक दिया था। विपक्षी दलों का आरोप था कि सिब्बल यह विधेयक चर्चा के लिए सदन में नहीं रख सकते क्योंकि उनके वकील पुत्र एक प्रसिद्ध संगीत कंपनी की ओर से अदालत में पेश होते हैं। इस संशोधन विधेयक के जरिये 1957 के कापीराइट कानून को उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुरूप बनाया जायेगा। साथ ही इसमें एक वैधानिक लाइसेंसिंग की व्यवस्था शुरू करने का प्रावधान है ताकि साहित्य एवं संगीत रचनाओं के मालिकों को सरंक्षण प्रदान किया जा सके। पिछले हफ्ते जदयू के शिवानंद तिवारी ने कहा था कि संसद की आचार समिति के नियम 294 के तहत मामले से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष हित रखने वाला सदस्य विधेयक को चर्चा के लिए नहीं रख सकता...यह हितों का टकराव है। सदन में आज हंगामे के बीच सिब्बल ने विधेयक को चर्चा के लिए रखा। लेकिन इस पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:43 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
फिलीपींस में तूफान से 957 मरे, 49 लोग लापता

मनीला ! दक्षिणी फिलीपींस में समुद्री तूफान से मरने वाले और लापता हुए लोगों की संख्या 1,000 से अधिक हो गयी है। फिलीपींस की सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मरने वाले लोगों की संख्या 957 हो गई है और 49 लोग लापता हैं । मृत लोगों को सामूहिक रूप से दफनाने की तैयारी की जा रही है। सरकारी आपदा निगरानी परिषद ने नवीनतम जानकारी देते हुए कहा कि उष्णकटिबंधीय तूफान वाशी की लपेट में आकर अब तक 957 लोग मारे गए और 49 लापता हैं। सप्ताहांत में मिनदनाओ के दक्षिणी द्वीप और इससे लगे क्षेत्रों पर तूफान ने कहर बरपाया था। दक्षिणी फिलीपींस के कागायन डे ओरो और इगन बंदरगाह शहर इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कागायन में 579 लोग मारे गए, वहीं इगन में 270 लोग मारे गए। आपदा परिषद के प्रमुख बेनीतो रामोस ने बताया कि मृतक संख्या बढ रही है। तूफान लोगों को अपने साथ बहाकर ले गया था उनके शव पहले तीन दिनों तक समुद्र के पानी के भीतर पड़े रहे और अब ये समुद्र की सतह पर तैरते पाए जा रहे हैं। वाशी तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ गया, अचानक बाढ आई और भूस्खलन हुए जिससे क्षेत्र के निवासी आश्चर्य में पड़ गए। कागायन और इगन के प्रशासन ने बताया कि वो स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और जोरदार बदबू की समस्या को देखते हुए अज्ञात शवों को सामूहिक रूप से दफनाने की तैयारी की रहे हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो अक्यीनो क्षति और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए इन दोनों शहरों का दौरा करने वाले हैं।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:50 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने की मिस्र में हिंसा की निंदा

जिनेवा ! संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने मिस्र की ‘क्रूर हिंसा’ की निंदा की और काहिरा में विरोध प्रदर्शनों के दमन को ‘अमानवीय कृत्य’ करार दिया है। मिस्र के सुरक्षा बलों और सैन्य शासन की समाप्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार चौथे दिन संघर्ष जारी रहा। खबर है कि इस संघर्ष में मरने वाले लोगों की संख्या बढ 12 हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं। इस हिंसा की संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी निंदा की है। पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पद से हटाए जाने के लगभग एक साल के बाद हुए चुनाव में इस्लाम समर्थकों को बढत मिल रही है। पिल्लै ने कल कहा कि जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हैं और उन पर कू्ररता से हमला किया जा रहा है। यह पूरी तरह से चौंकाने वाला है। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘लोग जमीन पर बेहोश पड़े हैं और उनके सर तथा शरीर पर डंडों से प्रहार किया जा रहा है। इस अमानवीय कृत्य को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’

Dark Saint Alaick 20-12-2011 05:54 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अमेरिका, जापान के बीच है मजबूत और जीवंत साझेदारी : हिलेरी


वाशिंगटन ! अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने जापान के साथ अपने रिश्ते को एशिया प्रशांत क्षेत्र में सामरिक भागीदारी में मील का पत्थर बताया है जिसने क्षेत्रीय सुरक्षा को बहाल रखने में मदद की है । अमेरिका की यात्रा पर आए विदेश मंत्री कोइचिरो गेंबा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा, ‘‘जापान और अमेरिका के बीच मजबूत और जीवंत साझेदारी है । हमारा गठजोड़ क्षेत्रीय सुरक्षा को बरकरार रखने में मदद करता है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सामरिक भागेदारी के लिए मील का पत्थर है ।’’ विदेश मंत्री के तौर पर गेंबा की यह अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा है । दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया, म्यांमा, चीन और अफगानिस्तान सहित द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की ।


All times are GMT +5. The time now is 08:38 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.