My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 20-12-2011 06:54 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अदालती कार्रवाई को बाधित किए गए बगैर मोबाइल का इस्तेमाल अवमानना नहीं: अदालत

मदुरै। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने कहा है कि अदालत में मोबाइल को साइलेंट करके रखने और अदालती कार्रवाई को बाधित किए बगैर एसएमएस देखना एवं जवाब देना अवमानना के अपराध में नहीं आता है। न्यायाधीश के. चंद्रू ने वकील के नीलमगम की ओर से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में एक राजस्व मंडलीय अधिकारी दुर्गामूर्ति को अदालत के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल करने के मामले में दंडित करने की मांग की गई थी। अदालत ने कहा कि इस तरह की हरकत को न्यायिक प्रशासन की कार्यप्रणाली में बाधा डालना नहीं कहा जा सकता।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 06:55 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
तत्काल बुकिंग मामले पर रेलवे को नोटिस

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने तत्काल टिकट की बुकिंग के नियमों में किए गए कुछ बदलावों के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रेलवे अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। शहर के एक वकील एस. श्रीनिवास नारायण ने जनहित याचिका दायर की थी। मुख्य न्यायाधीश एम. वाई. इकबाल और न्यायमूर्ति टी. एस. सिवगननम की खंडपीठ ने रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किया। नारायणन ने बीते 11 नवंबर को रेलवे की ओर से तत्काल के नियमों में बदलाव को लेकर जारी किए परिपत्र को चुनौती दी थी।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 06:58 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अमेरिका की निगाह अब नौकरियों पर
कॉल सेंटर विधेयक संसद में पेश, राजनीतिक दल एकमत नहीं

ह्यूस्टन। अमेरिका में अब उन कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है, जो विदेशों में अपने कॉल सेंटर चला रही हैं। इसके पीछे अमेरिकी सरकार का मकसद नौकरियों के अवसर विदेशों में जाने से रोकना है। इस विधेयक को लेकर राजनीतिक दल एकमत नहीं है। विधेयक में उन कंपनियों को जो विदेशों में कॉल सेंटर चलाएंगी संघीय सरकार की तरफ से कर्ज पर गारंटी नहीं दी जाएगी। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में ‘कॉल सेंटर वर्कर एण्ड कंज्यूमर प्रॉटक्शन एक्ट’ नामक विधेयक पेश किया गया। विधेयक रिपब्लिकन सांसद टिम बिशप और डेविड मैककिनले ने यह विधेयक पेश किया है। इसमें प्रावधान है कि अपने कॉल सेंटर विदेश में स्थानांतरित करने वाली कंपनियां संघीय सरकार से अनुदान या गारंटी शुदा ऋण पाने की पात्र नहीं रह जाएगी। विधेयक को अमेरिका से नौकरियां भारत जैसे देशों को स्थानांतरित होने पर काबू पाने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है। बिशप ने कहा कि आउट सोर्सिंग हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अभिशाप है और यही कारण है कि हम बेरोजगारी दर को नीचे लाने के लिए जूझ रहे हैं।

हफिंगटन पोस्ट के अनुसार इस संरक्षणवादी कानून के तहत अमेरिका की बड़ी कंपनियों (कॉरपोरेशन) के लिए विदेशों में काम कर रहे ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों को अपने कार्य स्थल की जानकारी देनी होगी। उन्हें कॉल करने वाले को उसकी कॉल वापस अमेरिका स्थित कॉल सेंटर में स्थानांतरित करने का विकल्प भी देना होगा। इसके तहत श्रम मंत्री को उन नियोक्ताओं की सूची भी रखनी होगी, जिनके कॉल सेंटर विदेश में है। कंपनियों को कॉल सेंटर विदेश में स्थानांतरित करने से पहले 120 दिन का नोटिस देना होगा। विधेयक को अमेरिकी कॉल सेंटर में काम करने वाले डेढ़ लाख कर्मचारियों के संगठन ‘कम्युनिकेशंस वर्कर्स आॅफ अमेरिका (सीडब्ल्यूए)’ का मजबूत समर्थन प्राप्त है। सीडब्ल्यूए की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कंपनियों के लिए विदेशों में काम कर रहे कॉल सेंटर सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा हैं, क्योंकि इनमें धोखाधड़ी रोकने के लिए उचित सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। इसमें भारत सहित विभिन्न देशों में काम कर रहे कॉल सेंटर का जिक्र किया गया है।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 07:00 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
राष्ट्रपति हुईं युद्धपोत पर सवार, की नौसैनिक बेड़े की समीक्षा

मुंबई ! सुखोई विमान और युद्धक टैंक के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज देश के भारी भरकम नौसैनिक बेड़े की समीक्षा के लिए पहली बार एक युद्धपोत की सवारी की। प्रतिष्ठित समुद्री कमांडो से चाक चौबंद नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुभद्रा पर सवार राष्ट्रपति ‘10वें राष्ट्रपति नौसैनिक बेड़े की समीक्षा’ के तहत 81 जहाजों और 44 विमानों के बेड़े की समीक्षा कर रही हैं । नौसैनिक टोपी पहनकर पाटिल युद्धपोत पर विशेष तौर पर तैयार किए गए मंच पर नौसैनिक प्रतीक को प्रदर्शित कर रही छतरी के नीचे बैठीं। राष्ट्रपति के साथ रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, तीनों सेना के प्रमुखों सहित चार कबीना मंत्री भी हैं। 150 जवानों के सलामी गारद का निरीक्षण करने और 21 तोपों की सलामी के साथ सशस्त्र सेना की सर्वोच्च कमांडर पाटिल ने सुबह 9 बजे समीक्षा की शुरूआत की। सलामी के जवाब में पाटिल ने खड़े होकर सभी जहाजों को सलामी दी।
पाटिल ने पनडुब्बीरोधी गश्ती युद्धपोत आईएनएस अग्र से अपनी समीक्षा शुरू की । नाविकों ने अपनी टोपियों को उतारकर अपने सर्वोच्च कमांडर का अभिवादन किया और ‘राष्ट्रपति की जय’ के नारे लगाए। तीन घंटे की इस यात्रा में बेड़े की समीक्षा के बाद नौसेना युद्धक, निगरानी और परिवहन विमानों को उड़ाकर अपनी वायु क्षमता का संक्षिप्त प्रदर्शन करेगी। पाटिल ने इससे पहले सुखोई युद्धक विमान और सेना के युद्धक टैंक पर सवार होकर इतिहास रचा था।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 07:08 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सेक्स के लिए गर्लफ्रेंड को अगवा करने वाले व्यक्ति की याचिका खारिज


मेलबर्न ! अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने के लिए उसे अगवा करने और बाद में छद्म तरीके से भारतीय का भेष धरकर भारत फरार हो जाने वाले एक व्यक्ति की याचिका आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने ठुकरा दी। अपने खिलाफ लगे दोष और जेल की सजा के खिलाफ जुलियन मथियास बुचवल्ड की दायर याचिका विक्टोरिया की एक अपीलीय अदालत ने ठुकरा दी है। जमानत के बाद भारतीय बनकर वह भारत फरार हो गया था। अदालत ने कहा कि बुचवल्ड ने पुलिस को दो बयान दिए और इन घटनाओं के लिए उसकी स्वीकारोक्ति ‘बिल्कुल अविश्वसनीय’ है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, बुचवल्ड ने अपने बाल रंगे और पीली त्वचा का रंग गहरा बनाकर एक तस्वीर खिंचवाई और उसे अपने वास्तविक पासपोर्ट पर लगा दिया। बुचवल्ड आस्ट्रेलिया के बाद जर्मनी जाने की योजना बना रहा था, जहां उसके संबंधी रहते हैं। इसके लिए उसने भारत से होकर जाने वाले मार्ग को चुना, लेकिन भारत में अधिकारियों के सामने उसके इस छद्म रूप की कलई उतर गयी। वहां पर उसे हिरासत में ले लिया गया और उसे सिंगापुर भेज दिया गया। बाद में उसे आस्ट्रेलिया प्रत्यर्पित कर दिया गया। बुचवल्ड पर सेक्स के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को अगवा करने का आरोप है।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 07:13 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
भारतीय महिलाओं की तुर्की पर जोरदार जीत

मार्डिन (तुर्की)! कोनेरू हंपी की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने यहां विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौरे में तुर्की पर 3-5, 0-5 से जीत दर्ज करके चौथा स्थान हासिल कर लिया।

कुब्रा ओजतुर्क ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर तानिया सचदेव को बराबरी पर रोककर भारत को क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। अन्य तीन बोर्ड पर भारतीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

चीन ने अच्छी वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से जबकि रूस ने उक्रेन को 3-1 से हराया। अब चीन, रूस और जार्जिया संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। जार्जिया ने आर्मेनिया को 2-5, 1-5 से हराया।

दस दौर की बाजियों वाले इस टूर्नामेंट में अब जबकि सात दौर की बाजियां होनी बाकी हैं तब चीन, रूस और जार्जिया के चार-चार मैच प्वाइंट, जबकि भारत के तीन मैच प्वाइंट हैं। आर्मेनिया और वियतनाम के दो-दो जबकि उक्रेन का केवल एक मैच प्वाइंट है।

हंपी ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए यिल्ट्ज बेतुल केमरे को हराया। हंपी ने शुरू से ही रानी की तरफ से दबाव बनाना शुरू किया तथा नियमित अदला-बदली के बाद भारतीय खिलाड़ी ने आखिर में आसान जीत दर्ज की। हंपी की जीत से पहले पदमिनी राउत ने केरदलान चेमहान और सौम्या स्वामिनाथन ने इब्रू कापलान को हराया।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 07:44 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
रूस में गीता पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास पूर्णत: बेहूदा हरकत है : सरकार

नयी दिल्ली ! रूस में कुछ तत्वों द्वारा भगवत गीता पर प्रतिबंध लगाए जाने के प्रयासों को सरकार ने पूर्णत: बेहूदा हरकत बताते हुए आज विश्वास जताया कि इस मित्र देश की सरकार इस मामले के समाधान की दिशा में उचित कदम उठाएगी। भगवत गीता को ‘उग्रवादी साहित्य’ बता कर रूस के साइबेरिया की एक अदालत में इसे प्रतिबंधित करने संबंधी मामले की संसद में कल कड़ी भर्त्सना के बाद विदेश मामलों के मंत्री एस एम कृष्णा ने आज लोकसभ में दिए बयान में कहा कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और रूस सरकार के साथ इसे उच्च स्तर पर उठाया गया है। कृष्णा ने कहा कि रूस की स्थानीय अदालत में भगवत गीता के बारे में की गयी यह शिकायत ‘‘किसी अज्ञानी या भटके हुए निहित स्वार्थो से प्रेरित व्यक्तियों द्वारा किया गया काम लगता होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह शिकायत पूरी तरह निरर्थक है, फिर भी हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और भारतीय दूतावास इस कानूनी मामले का गहरी नजर रखे हुए है। इस मुद्दे पर सदस्यों की भावना से सरकार को पूरी तरह सबद्ध करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हमारे रूसी मित्र, जो हमरी सभ्यता के मूल्यों एवं सांस्कृतिक संवेदनशीलता को समझते हैं, इस मसले का उपयुक्त समाधान कर लेंगे।’’ सरकार के जवाब पर संतोष जताते हुए सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उसका स्वागत किया। मंत्री के बयान के बाद विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सुझाव दिया कि भगवत गीता को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित कर दिया जाए जिससे किसी भी देश को इसका अपमान करने की जुर्रत नहीं हो। कृष्णा ने कहा कि गीता किसी अज्ञानी अथवा भटके हुए व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले घटिया दुष्प्रचार अथवा हमलों से काफी उपर है।
सरकार की ओर से दिए बयान में कहा गया कि जून 2011 में इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से ही मास्को स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी तथा हमारे राजदूत इस्कान के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ नियमित संपर्क में हैं। इस्कान के प्रतिनिधियों को सलाह दी गई है कि वे इस भ्रामक शिकायत का विरोध करने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाएं। कृष्णा ने बताया कि इस मामले को भारत स्थित रूस के राजदूत अलेक्जैण्डर कदाकिन के साथ भी उठाया गया है, जो स्वयं विख्यात भारत विज्ञानी हैं। कदाकिन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भगवत गीता भारत तथा विश्व के लोगों के लिए ज्ञान का महान स्रोत है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि रूस धर्मनिरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मो का सम्मान किया जाता है। विदेश मंत्री ने बताया कि रूस की स्थानीय अदालत में जिस पुस्तक के बारे में शिकायत की गई है वह इस्कान के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद द्वारा दिए गए प्रवचनों के अनुवाद ‘भगवद गीता यथा स्वरूप’ प्रकाशन के तीसरे रूसी संस्करण का रूसी अनुवाद है। इसके कुछ भागों को ‘उग्रवादी विचारधारा’ से संबंधित बताते हुए साइबेरिया की अदालत में इसे प्रतिबंधित करने की याचिका दायर की गई है। अदालत को गुजरे सोमावार को इस पर फैसला देना था लेकिन उसने अब निर्णय को 28 दिसंबर तक टाल दिया है। अदालत ने रूस के कुछ भारत विज्ञानियों और विशेषज्ञों तथा मानवाधिकार संस्थाओं की राय सुनने के बाद ऐसा किया है।

Dark Saint Alaick 20-12-2011 11:24 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
आस्कर पुरस्कार के लिए प्राथमिक दौर में डैम 999 के जगह बनाने से बेहद खुश हैं सोहन राय

चेन्नई ! विवादास्पद फिल्म डैम 999 को उन 265 फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है जो साल 2011 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आस्कर का खिताब जीतने की दौड़ में होंगे। इस खबर के आने के बाद से फिल्म के निर्देशक सोहन राय बेहद खुश हैं।

राय ने इंडोनेशिया से फोन पर बताया, ‘‘मैं वाकई बेहद खुश हूं कि उसने प्राथमिक दौर में जगह बना ली है। (अंत में) उसके लिए बहुत अच्छा मौका है। निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छी अनुभूति है। हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए। यह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए मान्यता है क्योंकि फिल्म में सिर्फ भारतीय क्र्यू हैं।’’

तमिलनाडु सरकार ने विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ‘डैम 999’ के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने के बाद राज्य में प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें एक बांध के टूटने को दिखाया गया है। राजनैतिक दलों का दावा है कि यह मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर आधारित है जिसपर तमिलनाडु और केरल विवाद में उलझे हैं।

Dark Saint Alaick 21-12-2011 03:52 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
प्रदर्शनकारी महिलाओं को पीटे जाने पर मिस्र की सेना ने खेद जताया

काहिरा ! मिस्र की सेना ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को बुरी तरह पीटे जाने पर गहरा अफसोस जताया है। काहिरा में सैन्य विरोधी प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को सुरक्षा बलों द्वारा बुरी तरह से पीटे जाने संबंधी फुटेज को लेकर लगातार पांचवे दिन भी रोष का माहौल है।

सत्तारूढ जनरलों के उस समय शर्मिन्दगी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब महिला प्रदर्शनकारियों को पीटे जाने, घसीटने और उनके कपड़े खींच कर निकालने संबंधी फुटेज दिखाये गये। उन्होंने इस घटना के लिए अफसोस व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हालांकि, देश के फोरेंसिक प्रमुख द्वारा जारी रिपोर्ट से जनरलों की विश्वसनीयता पर उस समय प्रश्न चिह्न लग गया जब फोरेन्सिक प्रमुख ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान मारे गये अधिकतर लोगों की मौत का कारण गोली लगना है। इसके बावजूद सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी किए जाने का खंडन किया है।

कल यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद ने संसद के बाहर और कैबिनेट में, हाल ही में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई ज्यादती पर अफसोस जताया है। फेसबुक पर सेना की आधिकारिक साइट पर कहा गया है कि सेना महिलाओं के प्रदर्शन के अधिकारों का सम्मान करती है और हिंसा के दोषी लोगों के खिलाफ सभी तरह की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick 21-12-2011 03:54 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मिस्र अपने नागरिकों के अधिकारों का सम्मान और रक्षा करे : अमेरिका


वॉशिंगटन ! मिस्र में लगातार हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए व्हाइट हाउस ने वहां के सुरक्षा बलों से अपनी जनता के सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा करने को कहा।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मिस्र में हिंसा को लेकर हम बहुत चिंतित हैं। हम फिर से दोहराते हैं कि मिस्र के सुरक्षा बलों को अपने सभी नागरिकों के, शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति और एकत्र होने से लेकर हर तरह के सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा करना चाहिए।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘मिस्र के प्रशासन को चाहिए कि जो लोग सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें उसके लिए जवाबदेह ठहराया जाए, चाहे वह सुरक्षा बल ही क्यों न हों।’’ कार्नी ने कहा कि अमेरिका मिस्र में लोकतंत्र के लिए सत्ता हस्तांतरण को समर्थन जारी रखेगा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि मिस्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के प्रति पूरी तरह संयंम बरते। उन्होंने कहा कि जो लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने दिया जाना चाहिए।


All times are GMT +5. The time now is 06:18 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.