My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:27 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
आतंकवाद निरोधक कानून को आरोपियों के वकीलों ने अस्पष्ट बताया

शिकागो। पिछले महीने नाटो सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रचार मुख्यालय पर हमले की साजिश रचने के लिए आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे तीन आरोपियों के वकीलों ने इलिनोइस राज्य के आतंकवाद निरोधक कानून की निंदा करते हुए इसे अस्पष्ट और तर्कहीन बताया है। मंगलवार को सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने संवाददाताओं को बताया कि अभियोजन पक्ष के वकीलों ने आरोपपत्र दिखाने से मना कर दिया। समझा जाता है कि इस आरोपपत्र में मामले का विस्तृत ब्यौरा है। अभी तक अमेरिका में इन तीनों आरोपियों के मामले को छोड़कर अधिकांशत: मामलों की सुनवाई संघीय वकीलों द्वारा की जाती रही है। 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार, इन तीनों पर इलिनोइस के कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। बचाव पक्ष के वकील थॉमस डर्किन ने कहा कि इलिनोइस राज्य के कानून का प्रयोग न किए जाने के कुछ कारण रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून अस्पष्ट है और मधुमक्खी के एक छत्ते को नुकसान पहुंचाने पर भी आतंकवाद के आरोप लगाए जा सकते हैं। अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि औपचारिक आरोपपत्र तैयार न होने के कारण उसे वह बचाव पक्ष के वकीलों को नहीं दिखा सके। लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत न होने की बात कही। इन तीनों पर पुलिस स्टेशनों पर हमले की साजिश रचने का भी आरोप है। तीनों आरोपियों ब्रायन चर्च (20), जेरेड चेज (24) और ब्रेंट विंसेंट बेटर्ली (24) पर आतंकी हमले की साजिश रचने, आतंकवाद को समर्थन देने और विस्फोटक सामग्री रखने का आरोप लगाया गया है। अगर इन तीनों पर यह सारे आरोप साबित हो जाते हैं तो इन्हें अधिकतम 85 साल तक की सजा हो सकती है।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:27 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
इटली को राहत पैकेज की जरूरत नहीं पड़ेगी: मोंटी

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने कहा है कि उनके देश को आर्थिक ऋण संकट से बाहर निकलने के लिए बेलआउट (आर्थिक राहत पैकेज) की जरूरत नहीं पड़ेगी। अनुमान जताया जा रहा है कि रोम सहायता के लिए दबाव बना सकता है। इटली के मीडिया की खबरों के मुताबिक, मोंटी ने जर्मनी के सरकारी रेडियो एआरडी से कहा कि भविष्य में भी इटली को यूरोपीय वित्तीय स्थिरता कोष से सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूरोपीय संघ के पूर्व आयुक्त मोंटी ने बाजार तथा वित्तीय पर्यवेक्षकों से अपील की कि पुराने दृष्टिकोण अथवा पूर्वाग्रह के साथ इसे न देखा जाए। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि पहले इटली की स्थिति अलग थी लेकिन अब वह दूसरे यूरोपीय देशों के मुकाबले अधिक अनुशासित है। उन्होंने कहा कि हमारा देश वित्तीय योगदान के जरिए यूनान, पुर्तगाल, आयरलैंड और अब स्पेन की मदद कर रहा है। बाजार में तनाव की स्थिति होने की वजह से फिलहाल इटली को अत्यंत उच्च दर पर ब्याज चुकाना पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:27 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पोलैंड में छिड़े संघर्ष में 15 घायल

वॉरसा। पोलैंड और रूस के बीच फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले और मैच के दौरान प्रशंसकों और पुलिस के बीच संघर्ष छिड़ने के कारण 15 व्यक्ति घायल हो गए जबकि 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मैच से पहले पोलैंड की राजधानी में छिट-पुट हिंसा के बाद पुलिस ने प्रशंसकों की एक भीड़ पर रबर की गोलियां चलाई। प्रशंसकों ने पुलिस पर बोतलें और पत्थरों से केन्द्रीय वॉरसॉ में हमला किया था जहां पर 75,000 लोग विशाल पर्दे पर मैच देख रहे थे। यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा। घायल होने वालों में पुलिस का एक अधिकारी भी है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। लगभग 5,000 रूसी प्रशंसकों ने रूस दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी का जश्न मनाने के लिए नेशनल स्टेडियम की तरफ मार्च निकाला। घटना को उकसावे के रूप में देखा गया। दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब रहे हैं। शीत युद्ध के दौरान मास्को ने पोलैंड पर दशकों तक नियंत्रण रखा था। कई पोलैंडवासियों का विचार है कि अधिकारियों को ऐतिहासिक जख्मों को देखते हुए वॉरसॉ में रूसियों को समूह में निकालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:28 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
नौका डूबने से हैती के 11 नागरिकों की मौत, 12 लापता

मियामी। बहामास के तट पर क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नौका के डूबने से मरे, हैती के 11 नागरिकों के शव गोताखोरों ने खोज लिए हैं। बारह यात्रियों का अभी पता नहीं चल पाया है। हैती के राष्ट्रपति मिशेल मार्टेली ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा है कि मृतकों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हैती से रवाना हुई 26 फीट की इस नौका में क्षमता से अधिक, 28 यात्री थे। ग्रांड बहामा के फ्रीपोर्ट में रॉयल बहामास पुलिस की प्रवक्ता लोरेटा मैकी ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी हैं। जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि यह नौका हैती से कब रवाना हुई। जीवित बचे लोगों ने बताया कि रविवार को उत्तरी बहामास के अबैको द्वीप से रवाना होने के करीब तीन या चार घंटे बाद यह नौका डूब गई। प्रवक्ता के अनुसार, नौका में सवार प्रवासी फ्लोरिडा जा रहे थे। जीवित बचे लोगों से बहामास में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:28 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मैक्सिको के पूर्व में 14 शव मिले

मैक्सिको। पूर्वी मैक्सिको में स्थित वेराक्रूज राज्य में एक ट्रक में कम से कम 14 व्यक्तियों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर शव मिले हैं वहां मादक द्रव्यों का कारोबार करने वालों के बीच अक्सर हिंसा होती रहती है। राज्य के अभियोजन कार्यालय के एक बयान के अनुसार, सोमवार को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति से फोन पर सूचना मिलने पर मंगलवार को जब जांच शुरू की गई तो तमौलिपास राज्य की सीमा से लगने वाले शहर तुक्सपान में एक ट्रक में शव मिले। बयान के अनुसार, फॉरेन्सिक विशेषज्ञों ने जांच के बाद कहा कि शव 14 व्यक्तियों के हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि मृतकों की उम्र करीब 20 साल थी और सभी पुरूष थे। समीप ही मिले संदेश से पता चलता है कि इस घटना का सम्बंध मादक द्रव्यों के जेटास गिरोह से है। उत्तरी सीमावर्ती राज्य तमौलिपास जेटास गिरोह का गढ़ माना जाता है और दूसरे गिरोहों से उसकी अक्सर झड़पें होती रहती हैं।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:29 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पुनर्निर्वाचन के लिए शावेज ने इस बार समाजवाद की योजना बनाई

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अपने देश में समाजवाद लाने की योजना बनाई है और कैंसर से जूझने के बीच वह छह वर्ष के अगले कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सरकारी अखबार सीसीएस में मंगलवार को शावेज के 23 पन्नों का ‘बोलीवीरियन सोशलिस्ट’ प्रस्ताव को छापा गया। चुनाव अधिकारियों को सोमवार को दिखाने के बाद इसे आनलाइन कर दिया गया। दस्तावेज में विस्तृत लक्ष्यों को बताया गया है जैसे ‘21वीं सदी के बोलीवारियन सोशलिज्म का गठन’ जबकि सूअर पालन व तेल उत्खनन आदि पर भी योजना का खुलासा है। शावेज के प्रस्ताव में कहा गया है कि इसका उद्देश्य सत्ता में बोलीवारियन क्रांति को मजबूत एवं नियत करना है। सात अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के लिए नामांकन एवं ओजस्वी भाषण देने के बाद 57 वर्षीय राष्ट्रपति के समर्थकों ने सोमवार को सड़कों पर नृत्य किया और गाने गाए।

Dark Saint Alaick 14-06-2012 11:29 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ईरान करे आईएईए के साथ पूर्ण सहयोग : भारत

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने कहा है कि ईरान को विश्व बिरादरी में इस विश्वास की बहाली के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का पूर्ण सहयोग करना चाहिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के कार्यवाहक स्थाई प्रतिनिधि मंजीव सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली हमेशा इस बात का समर्थन करती रही है कि सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय संधियों के अनुरूप शांतिपूर्ण उदे्दश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल का अधिकार है। पुरी ने यहां सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1737 पर कहा कि ईरान को विश्व बिरादरी में इस विश्वास की बहाली के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का पूर्ण सहयोग करना चाहिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रकृति का है। यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम बंद नहीं करने पर इसी प्रस्ताव के तहत ईरान पर प्रतिबंध लगाए गए थे। पश्चिमी देशों को संदेह है कि असैन्य परमाणु कार्यक्रम के बहाने ईरान परमाणु बम बनाना चाहता है, लेकिन ईरान बार-बार इससे इनकार करता रहा है। पुरी ने उम्मीद जताई कि आईएईए के साथ ईरान के सहयोग से तेहरान के परमाणु कार्यक्रम से सम्बंधित लंबित तकनीकी मुद्दों का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान होगा। उन्होंने कहा कि आईएईए निदेशक के तेहरान दौरे तथा सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों और जर्मनी तथा ईरान के बीच इस्तांबुल एवं बगदाद में हुई वार्ता सहित ईरान-आईएईए के बीच संवाद का भारत स्वागत करता है । पुरी ने कहा कि हमारा मानना है कि यह बातचीत जारी रहनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि सम्बंधित पक्ष अगले हफ्ते मॉस्को में होने वाली अगले दौर की वार्ता में प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ईरानी परमाणु मुद्दे से सम्बंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के कार्यान्वयन का समर्थन करता है। पुरी ने कहा कि हालांकि, इन प्रस्तावों को कार्यान्वित करते हुए यह आवश्यक है कि ऐसे सभी प्रयास किए जाने चाहिए जिससे वैध व्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों पर असर नहीं पड़े।

Dark Saint Alaick 15-06-2012 10:05 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मेहदी हसन जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

नई दिल्ली। गजल सम्राट मेहदी हसन को भावभीनी शृद्धांजलि देते हुए बुधवार को भारत और पाकिस्तान के मशहूर फनकारों ने कहा कि उनके जाने से संगीत की दुनिया में ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। हसन से तालीम लेने वाले गायक तलत अजीज ने कहा कि मेरे लिए तो यह व्यक्तिगत नुकसान है। मैं उनका शागिर्द था। मंैने उनके साथ काफी समय बिताया है। मेरे लिए वह स्टार थे। उनके इंतकाल पर कुछ कहने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं है। वह गजल की दुनिया का नगीना थे। कोई दूसरा मेहदी हसन पैदा नहीं होगा। पाकिस्तानी सूफी गायिका आबिदा परवीन ने कहा कि वह हमेशा कहते थे कि मैं सुर देख सकता हूं। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी। वह महान थे। ऐसे फनकार कभी-कभी ही पैदा होते हैं। पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि वह हर किसी के प्रेरणास्रोत थे। मेहदी हसन अपने आप में एक संस्थान थे। मैं अभी भी इस खबर को पचा नहीं पा रहा हूं कि वह नहीं रहे। जिला खान ने कहा कि मुझे उतना ही दुख है जितना अपने पिता के जाने पर हुआ था। वह कितने महान फनकार थे। वह गजल गायिकी के शहंशाह थे। दिवंगत जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा ने कहा कि हर किसी ने उनके संगीत, तकनीक और गाने की शैली से सीखा था। मैं उनसे मिली थी और वह हमेशा हौसलाअफजाई करते थे। वयोवृद्ध संगीतकार प्यारेलाल ने कहा कि यह बहुत बुरी खबर है। वह महान गायक ही नहीं बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे। मुझे याद है कि अस्सी के दशक में मेरे घर में उनका कन्सर्ट हुआ था। मुझे पता था कि वह बीमार हैं लेकिन मैं उनके जल्दी ठीक होने ही दुआ कर रहा था। वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। ग्रैमी पुरस्कार विजेता मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। गजल गायिकी के एक दौर का अंत हो गया। उनकी गजलें पेचीदा नहीं होती थी और आम आदमी भी समझ सकता था। उनकी उर्दू इतनी अच्छी थी कि गायिकी और मधुर हो जाती थी। अनुपम खेर ने कहा कि मेरे पसंदीदा गजल गायक मेहदी हसन नहीं रहे। छात्र जीवन में उन्हें सुनने के लिए पाकिस्तान दूतावास के बाहर धक्के खाए थे। निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि गजल शहंशाह नहीं रहे। मेहदी हसन की कमी बहुत खलेगी। गायिका श्रेया घोषाल ने कहा कि मेहदी हसन साहब नहीं रहे। कई दिलों के जज्बादों को जुबां देने वाली आवाज खामोश हो गई।

Dark Saint Alaick 15-06-2012 10:06 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अरूणाचल प्रदेश में चौथा बौद्ध केंद्र स्थापित

इटानगर। बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाद अरूणाचल प्रदेश ऐसा चौथा राज्य है जहां पूर्ण बौद्ध केंद्र की स्थापना की गई है। यहां करीब 13 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म में आस्था रखती है। पश्चिम कामेंग जिले के दाहुंग में स्थित केंद्रीय हिमालयी सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान अब पूरी तरह केंद्रीय संस्थान बन गया है। यह जानकारी इसके संस्थापक सोना गोंत्से रिनपोंछे ने दी। यहां के अधिकतर लोग तिब्बती बौद्ध धर्म में आस्था रखते हैं। रिनपोंछे ने 2000 में संस्थान की स्थापना की थी और 26 मई 2010 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी थी। इसकी अनुमानित लागत नौ करोड़ रुपए थी और वार्षिक खर्च 124.86 लाख रुपए था। रिनपोंछे ने कहा कि यह केंद्र सरकार के 97 लाख रुपए के अनुदान से शुरू हुआ और तब से बौद्ध धर्म पर शिक्षा देने के लिए जो स्थान रिक्त था, यह उसकी पूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से कहा था कि पूर्वोत्तर में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोगों की जनसंख्या देखते हुए इस तरह के संस्थान की जरूरत है।

Dark Saint Alaick 15-06-2012 10:07 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सपा सरकार बसपा राज के भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी, भाजपा का आरोप

लखनउ! भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि बसपा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा करके सत्तारुढ हुई सपा सरकार अब भ्रष्टाचार के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चुनाव के वक्त सपा प्रमुख ने जनता से वायदा किया था कि सरकार बनने पर बसपा राज में हुए घपले-घोटालों की जांच के लिए आयोग गठित किया जायेगा, लेकिन शायद मुख्यमंत्री अपने वादे को भूल गये है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आवास पर 86 करोड़ रुपये अनाप-शनाप ढंग से खर्च कराये, तो फिर सरकार जांच से क्यों पीछे हट रही है और वो भी तब जबकि इस पूरे प्रकरण का खुलासा वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा दाखिल की गयी आरटीआई के माध्यम से हुआ। पाठक ने कहा यह पहला मामला नहीं है, जिसमें सरकार बसपा राज में हुए घोटालों की जांच से मुकरी हो। बसपा सरकार के समय हुए चीनी मिल घोटालों की जांच से भी सपा सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने प्रदेश में निजी कंपनियों के साथ बिजली घर लगाने को लेकर करार की अवधि बढाये जाने के निर्णय पर भी सपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि किसके हितों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार निजी कंपनियों के लिए जमीन, पानी और कोयले का इंतजाम कर रही है, जबकि एमओयू के हिसाब से इन सबका इंतजाम निजी कंपनियों को ही करना था।


All times are GMT +5. The time now is 09:59 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.